गया टाउन विधायक डॉ0 प्रेम कुमार ने पिता महेश्वर, फल्गु नदी समेत कई घाटों का किये निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर क्या बोले विधायक पढ़िए
गया। गया शहर के टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने छठ महापर्व की तैयारी में जिला प्रशासन के द्वारा किए गए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पिता महेश्वर फल्गु नदी समेत कई घाटों का निरीक्षण किए हैं।
इस दौरान विधायक डॉ0 प्रेम कुमार ने अत: सलिला फल्गु नदी में गंदगी का अंबार देख प्रशासन पर नाराज़गी जाहिर किया और कहा कि जिला प्रशासन को छठ महापर्व में साफ-सफाई की अच्छी तरीके से व्यवस्थाएं करानी चाहिए, लेकिन निरीक्षण में हमने देखा कि कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि भविष्य में फल्गु नदी में कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाए और प्रचार-प्रसार करा कर सूचना पट लगाया जाए ताकि लोग जागरुक हो। नगर निगम के द्वारा साफ सफाई भी कराई भी जाती है लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा फेंके जाने से गन्दगी का अंबार लगा जाती है।
बिहार के लोग देश के कहीं भी कोने-कौने में रहते हैं लेकिन छठ महापर्व के मौके पर वह घर वापस आते हैं। विधायक ने कहा कि नगर निगम के द्वारा जितने घाटों पर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है उसका हमने जानकारी मांगे हैं जो भी कमियां रहेगी उसे पूरा करायेंगे। विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने दम से दूरभाष पर बात कर सुझाव दिया कि गयाजी रबर डैम के संग्रहित जल को छोड़ने से आगे के विभिन्न घाटों पर छठ भारतीयों को स्नान करने में और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में काफी सहूलियत होगी।
साथ ही साथ घाटों पर रौशनी, घाटों की सफाई, आवागमन की बेहतर सुविधा एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था करने का सुझाव दिए। इस मौके पर शिवनारायण हरि यादव, देंवनन्द पासवान, विकास कुमार, धीरू कुमार, सुरेन्द्र यादव, दीपक राय, पंकज लोहानी, अमित पासवान, टिंकू गोस्वामी, रवि पासवान, मनीष गुप्ता, सुनील रवीरदास, भोला वर्मा, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, बबलू चंद्रवंशी, विक्की कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, मुन्ना प्रसाद, बंटी वर्मा, पुकार सिंह, विनय सिंह, गौरव सिन्हा, मुकेश चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद विष्णु कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Nov 16 2023, 09:37