पूर्व कांड के फरार चल पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया - जिले के बाराचट्टी पुलिस और मोहनपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह से पूर्व कांड के फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

बाराचट्टी पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रात्रि तेवारीचक से पूर्व कांड के फरार चल रहे एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त अशोक कुमार पिता बैजनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया है जबकि तेवारीचक से हीं पूर्व कांड के फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं मोहनपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहड़ी से पूर्व कांड के फरार चल रहे हैं। विजय ठाकुर को इनके घर से बीते रात्रि छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। वही, मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा से पूर्व कांड के महावीर कुमार और ग्राम बाराखार से वारंटी खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

आजाद हिंद युवा क्लब बिहरगाई के द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

गया - जिले के बांके बाजार प्रखंड के बिहरगाई आजाद हिंद युवा क्लब के द्वारा बुधवार को क्लास 6 से क्लास 12 th के छात्र-छात्राओं की परीक्षा फल परिणाम निकलने के बाद टेस्ट परीक्षा में अव्वल नंबर से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए आजाद हिंद युवा क्लब के द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के अलावा उनके साथ हम पार्टी के बांके बाजार प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान, जिला उपाध्यक्ष ऐकराम खान, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रूबी देवी, बिहरगाई जिला पार्षद बिंदु यादव, पंचायत समिति प्रमोद यादव, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण जनता एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर आजाद हिंद युवा क्लब के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही टेस्ट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बारी-बारी से मेडल देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

गया टाउन विधायक डॉ0 प्रेम कुमार ने पिता महेश्वर, फल्गु नदी समेत कई घाटों का किये निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर क्या बोले विधायक पढ़िए

गया। गया शहर के टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने छठ महापर्व की तैयारी में जिला प्रशासन के द्वारा किए गए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पिता महेश्वर फल्गु नदी समेत कई घाटों का निरीक्षण किए हैं।

इस दौरान विधायक डॉ0 प्रेम कुमार ने अत: सलिला फल्गु नदी में गंदगी का अंबार देख प्रशासन पर नाराज़गी जाहिर किया और कहा कि जिला प्रशासन को छठ महापर्व में साफ-सफाई की अच्छी तरीके से व्यवस्थाएं करानी चाहिए, लेकिन निरीक्षण में हमने देखा कि कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 

प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि भविष्य में फल्गु नदी में कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाए और प्रचार-प्रसार करा कर सूचना पट लगाया जाए ताकि लोग जागरुक हो। नगर निगम के द्वारा साफ सफाई भी कराई भी जाती है लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा फेंके जाने से गन्दगी का अंबार लगा जाती है। 

बिहार के लोग देश के कहीं भी कोने-कौने में रहते हैं लेकिन छठ महापर्व के मौके पर वह घर वापस आते हैं। विधायक ने कहा कि नगर निगम के द्वारा जितने घाटों पर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है उसका हमने जानकारी मांगे हैं जो भी कमियां रहेगी उसे पूरा करायेंगे। विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने दम से दूरभाष पर बात कर सुझाव दिया कि गयाजी रबर डैम के संग्रहित जल को छोड़ने से आगे के विभिन्न घाटों पर छठ भारतीयों को स्नान करने में और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में काफी सहूलियत होगी। 

साथ ही साथ घाटों पर रौशनी, घाटों की सफाई, आवागमन की बेहतर सुविधा एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था करने का सुझाव दिए। इस मौके पर शिवनारायण हरि यादव, देंवनन्द पासवान, विकास कुमार, धीरू कुमार, सुरेन्द्र यादव, दीपक राय, पंकज लोहानी, अमित पासवान, टिंकू गोस्वामी, रवि पासवान, मनीष गुप्ता, सुनील रवीरदास, भोला वर्मा, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, बबलू चंद्रवंशी, विक्की कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, मुन्ना प्रसाद, बंटी वर्मा, पुकार सिंह, विनय सिंह, गौरव सिन्हा, मुकेश चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद विष्णु कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पुलिस ने देशी राइफल के साथ 5 को दबोचा, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 3.47 लाख रुपए कैश लूट की हुई थी घटना

गया : बिहार के गया में इमामगंज थाना क्षेत्र से धनतेरस के एक दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 3.47 लाख रुपए कैश लूट की घटना मामले में एक नाबालिग समेत पांच की गिरफ्तारी की गई है. 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी राइफल बरामद किया गया और लूट की राशि में से 67 हजार 5 सौ रुपए की बरामदगी की गई। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में धनतेरस के एक दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 3.47 लाख रुपए कैश लूट की घटना हुई थी. हथियार के बल पर लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. 

इस घटना के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया गया था, जो कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही थी, इसी क्रम में पुलिस को एक अपराधी की सूचना मिली, तो उसकी गिरफ्तारी की गई और फिर पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया.

पुलिस की छापेमारी में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वहीं, चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. अपराधियों के निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने मैगरा थाना क्षेत्र से हथियार की बारामदगी की है इस हथियार को घटना में प्रयुक्त किया गया था. वही 3.47 लाख की लूट की राशि में से 67 हजार 5 सौ कैश की बरामदगी हुई है. लूटी गई मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस की टीम इस कांड में आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अपराधी ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ॠतिक कुमार की मां जिस फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हुई, उस कंपनी में वह पैसा जमा करती थी. अपनी मां के रुपए जमा करने को लेकर ऋतिक कुमार ने घटना करने का आईडिया लिया था और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 9 नवंबर को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था. फिलहाल पुलिस ने नाबालिक समेत कुल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है.

गया से मनीष कुमार

शराब पीकर महिला ने नेशनल हाईवे- 2 पर किया हंगामा: हंगामे के बाद नेशनल हाईवे पर घंटो सोती रही महिला, पुलिस सोती रही

गया/डोभी। गया में शराब पीकर नेशनल हाईवे के बीचों-बीच हाईवे पर पड़ी महिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

बिहार में पूर्ण शराबबंदीे होने के बावजूद भी एक महिला दारू पीकर डोभी थाना के सामने एन एच-2 बीच सड़क पर हंगामा करते-करते सो गई है। जब महिला को लोगों ने सड़क पर तमाशा करने से रोका तो वह गाली गलौज करने लगी। महिला का नशे में नेशनल हाईवे पर पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है‌। जिसे देखकर लोगों ने शराबबंदी अभियान को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं।

डोभी से वायरल हुआ वीडियो

शराब पीकर हंगामा करती महिला का वीडियो डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी एन एच-2 डोभी थाना के ठीक सामने से आया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि महिला शराब के नशे में पड़ी है।इस बीच जब महिला को हाईवे से हटने को रोका गया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया।

सड़क पर महिला ने किया जमकर हंगामा

नशे में रही हंगामा करने के बाद नेशनल हाईवे पर ही सो गई। उससे पहले हाईवे से हटने को लेकर समझाने गए लोगों पर पर चिल्लाने लगी थी।ऐसे में जब कुछ लोग नशे में धुत्त महिला को समझाने की कोशिश करने लगे तो वह हाथापाई भी करने लगी। महिला की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के हीं रहने वाली के रुप में बताया जा रहा है। जो शराब के नशे में धुत थी।कहा जा रहा है कि काफी देर हाईवे पर हंगामा करने के बाद महिला हाईवे के बीचों बीच पड़ गई है। जिससे किसी वाहन की चपेट में भी आ सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कुछ यूज़र ने कहा कि अगर किसी पुरुष ने ऐसा किया होता तो पुलिसवालों ने अब तक जेल में डाल दिया होता। एक यूज़र ने सवाल किया कि बिहार में अगर शराबबंदी है तो आखिर उसे शराब कब और कहां से मिली। शराब पीकर थाने के सामने ही हंगामा कर रही है जिसे पुलिस ने अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

जबकि इस घटना की जानकारी डोभी पुलिस को लोगो ने जानकारी भी देने का प्रयास किया परंतु, डोभी पुलिस द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

वाहन अनियंत्रित होकर पलटी : शेरघाटी में सड़क हादसे में एक शख्स की घटनास्थल पर हुई मौत

गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर के नया बाजार इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत मौके पर हो गई।

हादसा आज संध्या वक्त भरोसा मार्केट के समीप हुई। जहां सड़क किनारे खड़े एक शख्स पर तेज रफ्तार टोटो नामक तीन पहिया सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

वाहन के छज्जे पर प्लाई यूड लदी थी। जिसके जद्द में जान चली गई। मृतक की पहचान स्थानीय शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण की कारवाई मै जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा बोलने पर लोजपा रामविलास पार्टी के सैकड़ो महिलाओं ने जलाया पुतला

गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर तुम-तड़ाक किये जाने पर लोजपा पार्टी (रामविलास) के सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग किया है। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व लोजपा (रामविलास) पार्टी के महिला जिलाध्यक्ष मीना देवी ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर पर चप्पल मार कर विरोध जताया और बिहार में राज्यपाल शासन लगाने की मांग किया है।

इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यही वजह है कि वह विधानसभा में महिलाओं के सामने इस तरह की बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनका मानसिक संतुलन हो गया है तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। दिमाग से पागल भी हो गए हैं और उम्र में भी उनका ज्यादा हो गया है। इसलिए उनको बिहार के गद्दी को छोड़कर अब इस्तीफा दे देना चाहिए और दूसरे को मौका मिलना चाहिए।

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पिता महेश्वर, मल्लाह टोली एवं ब्राह्मणी छठ घाट का किया स्थल निरीक्षण

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पिता महेश्वर, मल्लाह टोली एवं ब्राह्मणी छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। पिता महेश्वर में कुंड निर्माण का कार्य चल रहा था। पिता महेश्वर घाट के निरीक्षण के क्रम में पिता महेश्वर तालाब को अच्छे से सफाई कराने एवं फिटीकिरी डाल कर पानी के सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

तालाब में लगे अरेटर को भी लगातार चलवाने का निर्देश दिया गया। पिता महेश्वर घाट की ओर जाने वाले तीन स्थानों पर पहुंच पथ का समतलीकरण कराने हेतु कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह को निर्देश दिया गया। कुंड का निर्माण एवं अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। मल्लाह टोली घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को पहुंच पथ में पाए गए गड्ढे को अविलंब समतलीकरण कराने तथा पार पथ का अविलंब निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। आवश्यक कुंड निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। वहां पर उपस्थित वार्ड निरीक्षक एवं जमादार को दो दिनों में घाट की अच्छी एवं सम्पूर्ण सफाई करा लेने का निर्देश दिया गया। 

पुनः निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर जमादार के विरुद्ध कारवाई किया जाएगा। ब्राह्मणी घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को नाली का निर्माण कल तक समाप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। पार पथ को और चौड़ा करने का निर्देश दिया गया, आवश्यक कुंड का निर्माण कराने एवं और अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्री संजय सिन्हा, वार्ड पार्षद, कनीय अभियंता एवं सफाई के वार्ड निरीक्षक एवं जमादार मौजूद थे। उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर द्वारा केंदुई घाट, पॉलीटेक्निक घाट, झारखंडी घाट, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक द्वारा धोबिया घाट, बिंदेश्वरी घाट, महादेव घाट एवं सीढ़िया घाट का स्थल निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित रहकर कार्य कराया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।

*दीपावली एवं छठ के अवसर पर और 16 जोड़ी चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें*

हाजीपुर-दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेल के लिए और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे। 

2.गाड़ी सं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते)-- गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे ।

4. गाड़ी सं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 18 होंगे। 

5. गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे । 

6. गाड़ी सं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) - गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) - गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

12. गाड़ी सं. 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे   श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे। ।

13. गाड़ी सं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे । 

14. गाड़ी सं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 ;(बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

15. गाड़ी सं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

16. गाड़ी सं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

गया के केदारनाथ मार्केट में लगी भीषम आग, दुकानदारों में मचा अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर पाया काबू

गया। बिहार के गया में केदारनाथ मार्केट में भीषम आग लग गई है। भीषम आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का महौल बना गया। 

दरअसल बता दे कि दीपावली पर्व में आसमान में उड़ने वाले आग के बैलून-गुब्बारे केदारनाथ मार्केट में आकर गिर गई जिससे केदारनाथ मार्केट में आग लग गयी और देखते ही देखते आग भीषम रूप ले लिया। 

आग लगने की इसकी जानकारी केदारनाथ मार्केट के दुकानदारों को हुई तो वह तुरंत पहुंचे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और लगे भीषम आज को बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बताया जाता है कि लगी भीषम आग में ज्यादा जान-माल की नुकसान नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..