lucknow

Nov 15 2023, 12:35

आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकी गिरफ्तार

लखननऊ । यूपी एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान राकिब इमाम, नवेद सिद्दीकी, मो. नोमान और मो. नाजिम के रूप में हुई है। एटीएस ने राकिब इमाम को अलीगढ़ से और बाकी अन्य तीन आतंकियों को संभल से धरदबोचा गया है। बता दें यूपी एटीएस की टीम ने बीते दिनों अलीगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े 2 सेल्फ रेडिकलाइज्ड आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने छत्तीसगढ़ से वजीहउद्दीन को दबोचा था। इसी क्रम में चार अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है।

देश व प्रदेश में बड़ी घटना कारित करने का रच रहे थे षडयंत्र

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे और हिंसात्मक आतंकी जिहाद कर देश की चुनी गयी सरकार को पलटकर शरीया का कानून लागू करने के लिए आईएसआईएस के आतंकी साहित्य को अपनी जैसी मानसिकता वाले लोगों में वितरित कर उन्हे अपने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहे थे और इस कार्य में वो गोपनीय तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर और छुपकर गोपनीय ठिकानों पर लोगो को आतंकी जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आतंकी जेहाद के लिए ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे थे। ये लोग देश व प्रदेश में किसी बड़ी घटना को कारित करने का देश विरोधी षड्यंत्र कर रहे थे।

एसएएमयू की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के आये संपर्क में

ये सभी अभियुक्त अलीगढ़ के छात्र संगठन एसएएमयू(स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए और उसी की आड़ में नए लोगों को आईएसआईएस से जोड़ने का कार्य करते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगणों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन सभी की आतंकी पृष्ठभूमि, आतंकी गतिविधियों में इनके सहयोगियों और उनकी आतंकी कार्रवाहियों के सम्बंध में विवेचना जारी है।29 वर्षीय राकिब इमाम अंसारी भदोही जिले का रहने वाला है जो इस वक्त अलीगढ़ में रह रहा था। राकिब के पास से मोबाइल फोन और आईएसआईएस से जुड़ा साहित्य बरमाद हुआ है।

इनके पास से जेहादी साहित्य हुआ बरामद

राकिब ने एएमयू से बीटेक और एमटेक किया है। 23 साल का नवेद सिद्दीकी संभल का रहने वाला है, उसके पास से भी मोबाइल और जेहादी साहित्य बरामद हुआ है। नवेद एएमयू से बीएससी कर रहा था।संभल के रहने वाले 27 वर्षीय मो. नोमान ने भी एमयू से स्नातक किया है। उसके पास से मोबाइल और पेन ड्राइव मिला है। संभल के ही 33 वर्षीय मो. नाजिम के पास से 2 मोबाइल और आतंकी प्रोपेगैंडा साहित्य संकलित एक पेनड्राइव बरामद किया है। मो. नाजिम ने स्नातक किया है। साथ ही, नोमान और अन्य के माध्यम से एएमयू के आईएसआई मॉड्यूल से सक्रिय तौर पर जुड़े होने की भी जानकारी मिली है।

lucknow

Nov 15 2023, 12:33

गैंगस्टर एक्ट में वांछित पचीस हजार का इनामिया गिरफ्तार ,साथियों के साथ मिलकर लूट, हत्या, मारपीट एवं पशु तस्करी की घटना को देता था अंजाम

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव को जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद चन्दौली में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचपेडवा अण्डरपास के पास मौजूद है।

यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पचपेडवा अण्डरपास के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पर पहुंचकर विजेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि विजेन्द्र यादव का अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों का अंजाम देता है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत दुधारी पुल के पास दिन दहाडे़ सब्जी व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित किया गया था।

इसी तरह थाना सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में एक किराना व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना की गयी थी। यह वर्तमान में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी में लिप्त हो गया था और यह वाराणसी के आस-पास से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर बिहार में ले जाकर बेच दिया करता है। इसको प्रति चक्कर लगभग 20-25 हजार रूपये पशु तस्करी से प्राप्त हो जाता है। इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर पर मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था। इसी मुकदमें में इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विजेन्द्र यादव को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Nov 15 2023, 12:32

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर

लखनऊ । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर अखिल भारत महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने पहुंचे। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य व सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की। फिर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर हजरतगंज थाने पहुंचे। उन लोगों का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी सनातन धर्म का अपमान, हिंदू देवी-देवताओं, रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। महंत राजूदास पर भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हमला बोला था। उनके इस बयान से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गईमहासभा के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है।

जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर को तहरीर देने के बाद हिंदू महासभा के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।

lucknow

Nov 14 2023, 19:23

टीपी नगर में गंदे नाले में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला युवक का शव

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में स्थित एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को नाले से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर निवासी बीर प्रताप सिंह सरोजनीनगर के न्यू गुडौरा में अपनी बहन के साथ रहता था।जिसका शव दोपहर करीब बारह बजे टीपी नगर स्थित एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक युवक शराब के नशे में नाले में गिर गया।जिससे उसकी नाले में गिरने से मौत हो गई।

lucknow

Nov 14 2023, 19:22

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को कई बार बेचने का आरोप , मुकदमा दर्ज

लखनऊ। थाना नाका के दुगांवा स्थित रानी गंज कच्ची भुइया देवी मंदिर निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने एक प्लाट वीरेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी गांधी नगर तेलीबाग में खरीदा था, जो निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बीती उनतीस मार्च दो हजार उन्नीस में दस्ता वेज संख्या 1530 उप निबंधक 8498 पर बैनामा है और मेरे विक्रेता विरेंद्र कुमार द्वारा भूखंड का इकरारनामा बीते बीस जुलाई दो हजार अठारह को दस्तावेज संख्या 833 पर उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर ,लखनऊ में पंजीकृत है।

इस बैनामा में विक्रेता द्वारा राम चंद्र व राम सागर पुत्र गण सूरजबली निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई द्वारा कूट रचित दस्तावेज फर्जी का लाभ अर्जित करते हुए एक ही भूखंड को दोबारा गौरव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बृंदावन कालोनी थाना पीजीआई लखनऊ को विक्रय कर दिया, जो उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बारह जनवरी तेईस को दस्ता वेज संख्या सात सौ चार पर पंजीकृत है।

इस कूट रचित दस्तावेज में रामू पुत्र बद्री निवासी खुजौली लखनऊ व सुरेंद्र कुमार निवासी चिरैया बाग ने समान रूप से अपराध किया है।

यह लोग कूट रचित दस्तावेज तैयार करने , धोखाधड़ी करने व लाभ अर्जित करने में भागीदार है। सभी मोबाइल नंबर अंकित है। पीड़ित ने जब इस मामले में पूछा तो मार पीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी भी दी ।

lucknow

Nov 14 2023, 19:15

मीसा में खेल मंत्री करेंगे कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन,कई प्रदेशों की टीमें होंगी खेल में शामिल

लखनऊ। गोसाईगंज के मीसा गांव में बुधवार को खेल मंत्री राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट में कई प्रदेशों की कबड्डी टीमें खेलेंगी।

बुधवार को गोसाईगंज के मीसा गांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को तैयारियां जारी रही।

16 नवंबर को खेल का समापन होगा।गोसाईगंज के मीसा गांव में बाबा जुगनू दास मेले में कई सालों से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में अब दूसरे प्रदेशों के भी खिलाड़ी शामिल होने लगे हैं।

टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि मीसा गांव का टूर्नामेंट अब महाकुंभ बन गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। यहां खेलने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई प्रदेशों की टीमें पहुंचेंगी।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख दस हजार रूपये, उप विजेता को इक्यावन हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को इक्कीस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी दिए जायेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 नवंबर को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव करेंगे।

उद्घाटन अवसर पर विधायक अमरेश कुमार रावत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राम निवास यादव तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो गई है।

lucknow

Nov 14 2023, 18:59

देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर

लखनऊ । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर अखिल भारत महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने पहुंचे। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य व सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की। फिर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर हजरतगंज थाने पहुंचे। उन लोगों का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी सनातन धर्म का अपमान, हिंदू देवी-देवताओं, रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। महंत राजूदास पर भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हमला बोला था।

उन लोगों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। महासभा के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर को तहरीर देने के बाद हिंदू महासभा के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।

हाल ही में इस बयान पर हुआ था विवाद

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।

lucknow

Nov 14 2023, 18:48

उल्लास से मनाया गया ज्योति पर्व

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रोशनी का पर्व दीपावली पर शहर वासियों ने दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से हर्षो उल्लास के साथ दीपावली मनाई। इसी क्रम में गोसाईगंज क्षेत्र में भी उल्लास पूर्वक मनाया गया। घरों को दीपों से सजाया गया। बच्चों ने पटाखों का आनंद लिया।

 मंगलवार को गोवर्धन पूजा की गई।दीपावली में लोगो ने लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना की। धनतेरस से शुरू हुए दीपों के पर्व की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दीपों से सजाया गया। बिजली की लाइट के साथ ही मिट्टी के दियों से भी घरों को रोशन किया गया।

किसानों ने खेतो में भी पूजा की और कुओं तथा घूरों पर भी दिए जलाए गए। बड़ों के साथ बच्चों ने आतशबाजी का खूब आनंद लिया। अनार और मस्ताब के साथ ही ऊपर उड़ते पैराशूट बच्चों को खूब पसंद आए। मंगलवार को घरों में गोवर्धन की पूजा की गई। घरों के बाहर गोबर से बनी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। 

गोवर्धन के पास मूसल रखकर पूजा करने के साथ ही खीर पूड़ी का भोग भी लगाया गया। उसके बाद प्रसाद वितरित हुआ। पुलिस ने बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार दीपावली में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही रही।

lucknow

Nov 14 2023, 18:48

पराली जलाने की घटनाओं पर योगी सरकार अलर्ट मोड पर

लखनऊ, 14 नवंबर। सर्दियों में पराली जलाने के कारण होने वाले पॉल्यूशन को लेकर योगी सरकार सजग है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरू से तैयारी की गई है। किसी भी सूरत में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ सरकार ने किसानों में निशुल्क बायोडीकम्पोजर का वितरण किया है तो वहीं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे हैं।

17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य

मुख्य सचिव के समक्ष पराली प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग के प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि एकल कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। अब तक 44,363 एकल कृषि यंत्र वितरित किए जा चुके हैं। 2023-24 में 4439 एकल कृषि यंत्र की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वहीं एफपीओ सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत मद में अब तक कुल 7621 फार्म वितरित किए जा चुके हैं। 2023-24 में 296 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गत वर्ष 1322250 बायोडीकम्पोजर वितरित किए गए हैं, जबकि 2023-24 में 17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। 2023-24 में अब तक 166600 बायोडीकम्पोजर पूर्ति प्रक्रिया में है।

विभिन्न विभागों का लिया जा रहा सहयोग

इसके अलावा जनपद स्तर पर गन्ना, बेसिक शिक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं परिवहन, कृषि जैसे विभाग के अधिकारियों में समन्वय करके प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। जनपद में या निकटवर्ती जनपद में स्थापित फसल अवशेष आधारित इकाइयों का प्रचार-प्रसार करके उनमें पराली की आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम, न्याय पंचायत, विकास खंड, तहसील, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

lucknow

Nov 14 2023, 18:47

गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का इस्कॉन मंदिर में हुआ आयोजन

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी(इस्कॉन)मंदिर लखनऊ में 14 नवंबर दिन मंगलवार को मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी के द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया एवं क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि हुआ।

कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद(अन्नकूट भण्डारा)के साथ हुआ। मंदिर में आए हुए भक्तों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

गोवर्धन कथा में भक्ति करुणामयी वनमाली स्वामी जी महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने 7 कोस के गोवर्धन को 7 वर्ष की उम्र में 7 दिन के लिए अपनी उंगली पर उठाया था और भगवान ने यह संदेश दिया कि इंद्र एवं सभी देवताओं की उपासना न करके भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि भगवान हमको हमारे पूर्व में किये गए दुष्कर्मों एवं पाप कर्मों से मुक्ति दिला सकते हैं और कोई देवी देवता हमेँ इससे मुक्ति नहीं दिला सकते और यशोदा मइया एवं नन्द बाबा ने बताया कि अगर पूजा करनी है तो गाय, ब्राम्हणों एवं गिरिराज गोवर्धन की पूजा करो।

अंत में मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी सभी लोगों से अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र एवं गीता के पाठ का स्वाध्याय करने के लिए कहा, जिससे जनमानस का कल्याण होगा। साथ ही साथ उपस्थित पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।