गैंगस्टर एक्ट में वांछित पचीस हजार का इनामिया गिरफ्तार ,साथियों के साथ मिलकर लूट, हत्या, मारपीट एवं पशु तस्करी की घटना को देता था अंजाम
लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव को जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद चन्दौली में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचपेडवा अण्डरपास के पास मौजूद है।
यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पचपेडवा अण्डरपास के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पर पहुंचकर विजेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि विजेन्द्र यादव का अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों का अंजाम देता है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत दुधारी पुल के पास दिन दहाडे़ सब्जी व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित किया गया था।
इसी तरह थाना सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में एक किराना व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना की गयी थी। यह वर्तमान में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी में लिप्त हो गया था और यह वाराणसी के आस-पास से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर बिहार में ले जाकर बेच दिया करता है। इसको प्रति चक्कर लगभग 20-25 हजार रूपये पशु तस्करी से प्राप्त हो जाता है। इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर पर मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था। इसी मुकदमें में इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विजेन्द्र यादव को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Nov 15 2023, 12:35