वर्ल्ड कप 2023: वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल क्रिकेट मैच आज, क्या भारतीय टीम जीत के साथ बदलेगी इतिहास
#ind_vs_nz_wc_2023_semi_final_match
![]()
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में आज मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा।वनडे विश्व कप के इतिहास में ये दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ रही हैं। 2019 वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
इस बार भारत की कोशिश चार साल पुरानी हार का बदला लेकर जीत हासिल करने और घरेलू जमीन पर फाइनल खेलने की होगी।हालांकि, कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल करना भारतीय टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। विपक्षी टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कभी भी मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं।सेमी फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में चल रहा है। कीवी टीम उन्हें जिस क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दे रही है, वो उस क्रम पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं।उनकी मौजूदा फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में वह न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं सभी बल्लेबाजों के लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
भारतीय टीम के पास भी खिलाड़ियों की कमी नहीं है।इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी नौ मुकाबले जीते और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।एक बार फिर इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के केंद्र में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही रहेंगे।बस इन दोनों खिलाड़ियों को कीवियों पर हमला बोलना है और फाइनल का टिकट हासिल करना है। इसके लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को बस एक काम नहीं करना है- और वो है वर्ल्ड कप के नॉक-आउट मुकाबलों में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्डस को ना याद करन।
दरअसल, वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स अच्छे नहीं रहे हैं। विराट कोहली हो या फिर रोहित शर्मा इन दोनों महान बल्लेबाजों के बल्ले से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रन नहीं निकलते हैं। विराट कोहली की जाए तो मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। विराट कोहली भारत के लिए लकी भी हैं क्योंकि इनके क्रिकेट कैरियर की शुरुआत के बाद से ही टीम इंडिया हर बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। लेकिन विराट कोहली का बल्ला सेमीफाइनल में उनका साथ छोड़ जाता है। विराट ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसमें वो सिर्फ 9 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक रन निकला। 2019 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली सिर्फ 1 रन ही बना पाए।
रोहित शर्मा का हाल भी सेमीफाइनल में विराट कोहली जैसा ही है। रोहित शर्मा ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत तो अच्छी की। हालांकि वो अपनी पारी को 34 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए। 2019 में तो रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए।
Nov 15 2023, 10:42