Gaya

Nov 14 2023, 21:58

वाहन अनियंत्रित होकर पलटी : शेरघाटी में सड़क हादसे में एक शख्स की घटनास्थल पर हुई मौत

गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर के नया बाजार इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत मौके पर हो गई।

हादसा आज संध्या वक्त भरोसा मार्केट के समीप हुई। जहां सड़क किनारे खड़े एक शख्स पर तेज रफ्तार टोटो नामक तीन पहिया सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

वाहन के छज्जे पर प्लाई यूड लदी थी। जिसके जद्द में जान चली गई। मृतक की पहचान स्थानीय शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण की कारवाई मै जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 14 2023, 20:00

नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा बोलने पर लोजपा रामविलास पार्टी के सैकड़ो महिलाओं ने जलाया पुतला

गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर तुम-तड़ाक किये जाने पर लोजपा पार्टी (रामविलास) के सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग किया है। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व लोजपा (रामविलास) पार्टी के महिला जिलाध्यक्ष मीना देवी ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर पर चप्पल मार कर विरोध जताया और बिहार में राज्यपाल शासन लगाने की मांग किया है।

इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यही वजह है कि वह विधानसभा में महिलाओं के सामने इस तरह की बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनका मानसिक संतुलन हो गया है तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। दिमाग से पागल भी हो गए हैं और उम्र में भी उनका ज्यादा हो गया है। इसलिए उनको बिहार के गद्दी को छोड़कर अब इस्तीफा दे देना चाहिए और दूसरे को मौका मिलना चाहिए।

Gaya

Nov 14 2023, 20:00

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पिता महेश्वर, मल्लाह टोली एवं ब्राह्मणी छठ घाट का किया स्थल निरीक्षण

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पिता महेश्वर, मल्लाह टोली एवं ब्राह्मणी छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। पिता महेश्वर में कुंड निर्माण का कार्य चल रहा था। पिता महेश्वर घाट के निरीक्षण के क्रम में पिता महेश्वर तालाब को अच्छे से सफाई कराने एवं फिटीकिरी डाल कर पानी के सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

तालाब में लगे अरेटर को भी लगातार चलवाने का निर्देश दिया गया। पिता महेश्वर घाट की ओर जाने वाले तीन स्थानों पर पहुंच पथ का समतलीकरण कराने हेतु कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह को निर्देश दिया गया। कुंड का निर्माण एवं अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। मल्लाह टोली घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को पहुंच पथ में पाए गए गड्ढे को अविलंब समतलीकरण कराने तथा पार पथ का अविलंब निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। आवश्यक कुंड निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। वहां पर उपस्थित वार्ड निरीक्षक एवं जमादार को दो दिनों में घाट की अच्छी एवं सम्पूर्ण सफाई करा लेने का निर्देश दिया गया। 

पुनः निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर जमादार के विरुद्ध कारवाई किया जाएगा। ब्राह्मणी घाट के निरीक्षण के क्रम में धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता को नाली का निर्माण कल तक समाप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। पार पथ को और चौड़ा करने का निर्देश दिया गया, आवश्यक कुंड का निर्माण कराने एवं और अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्री संजय सिन्हा, वार्ड पार्षद, कनीय अभियंता एवं सफाई के वार्ड निरीक्षक एवं जमादार मौजूद थे। उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर द्वारा केंदुई घाट, पॉलीटेक्निक घाट, झारखंडी घाट, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक द्वारा धोबिया घाट, बिंदेश्वरी घाट, महादेव घाट एवं सीढ़िया घाट का स्थल निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित रहकर कार्य कराया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।

Gaya

Nov 14 2023, 10:46

*दीपावली एवं छठ के अवसर पर और 16 जोड़ी चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें*

हाजीपुर-दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेल के लिए और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे। 

2.गाड़ी सं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते)-- गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे ।

4. गाड़ी सं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 18 होंगे। 

5. गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे । 

6. गाड़ी सं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) - गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) - गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

12. गाड़ी सं. 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे   श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे। ।

13. गाड़ी सं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे । 

14. गाड़ी सं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 ;(बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

15. गाड़ी सं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

16. गाड़ी सं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

Gaya

Nov 14 2023, 08:03

गया के केदारनाथ मार्केट में लगी भीषम आग, दुकानदारों में मचा अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर पाया काबू

गया। बिहार के गया में केदारनाथ मार्केट में भीषम आग लग गई है। भीषम आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का महौल बना गया। 

दरअसल बता दे कि दीपावली पर्व में आसमान में उड़ने वाले आग के बैलून-गुब्बारे केदारनाथ मार्केट में आकर गिर गई जिससे केदारनाथ मार्केट में आग लग गयी और देखते ही देखते आग भीषम रूप ले लिया। 

आग लगने की इसकी जानकारी केदारनाथ मार्केट के दुकानदारों को हुई तो वह तुरंत पहुंचे और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और लगे भीषम आज को बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बताया जाता है कि लगी भीषम आग में ज्यादा जान-माल की नुकसान नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..

Gaya

Nov 13 2023, 17:50

जिलाधिकारी ने काली पूजा मूर्ति विसर्जन एवं विभिन्न तालाबों एव नदियों में किये गए व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में काली पूजा मूर्ति विसर्जन एव छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न तालाबो एव नदियों में किये गए व्यवस्थाओ के संबंध में बैठक किया। बैठक में बताया गया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 85 लाइसेंस काली पूजा के अवसर पर दिए गए हैं। ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर हाल में शत प्रतिशत मूर्ति का विसर्जन 14 नवंबर तक करवा दें।

जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पर्व प्रारंभ होगा, इसे ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के सभी छठ घाटों का हर हाल में भौतिक सत्यापन कर ले। यदि कहीं किसी घाट पर सामान्य से ज्यादा गहरा या आने जाने का रास्ता बिल्कुल खराब रहने पर, वैसी स्थिति में संबंधित घाटों को खतरनाक घाट घोषित करते हुए प्रतिबंधित करें एवं बैरिकेडिंग करवाये। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के बीच प्रचार करवाये की वह संबंधित घाट प्रतिबंधित घाट है।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को यह भी कहा कि बालू खनन के कारण यदि किसी नदी में सामान्य से ज्यादा गड्ढा खोदा गया है या गड्ढे में पानी जमा है, तो उन संबंधित स्थान पर अपर समाहर्ता आपदा एव जिला खनन पदाधिकारी से समन्वय कर गड्ढो को भरवाना या उस स्थान को पूरी मजबूती से बैरिकेडिंग कराकर लाल झंडा एवं फ्लेक्स के माध्यम से खतरा एवं अन्य प्रचार प्रसार करवाये ताकि आम जनता उस प्रतिबंध क्षेत्र नहीं जा सके। सभी अंचल अधिकारियों को कहा कि छठ पर्व के अवसर पर यदि आपके क्षेत्र किसी गोताकोर की आवश्यकता है तो उसकी सूची हर हाल में आपदा कार्यालय को उपलब्ध करावे।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर संध्या अर्घ्य एवं सुबह अर्घ्य देने वाले छठ व्रती के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं का भीड़ सूर्यकुंड तालाब पर काफी संख्या में रहता है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुंड में काफी भीड़ रहने के कारण गया जिला वासियों से अपील किया जाता है कि सूर्यकुंड के साथ-साथ अन्य घाटों को सभी व्यवस्था युक्त बनाया गया है। देवघाट एवं फल्गु घाटों का भी प्रयोग किया जाए। ऐसा पाया जाता है कि सूर्यकुंड में ही लोग जाने का इच्छा रखते हैं, जिसके वजह से एंट्री पॉइंट पर भीड़ का काफी दबाव हो जाता है, जिससे लोगों को कोई भी घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सावधानी के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से अपील है कि सूर्यकुंड में भीड़ की क्षमता भरने के बाद देवघाट एवं अन्य फल्गु घाट का उपयोग किया जाए। सूर्य कुंड की क्षमता सीमित है। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 13 2023, 16:43

राजस्व विभाग के कार्यों की जिलाधिकारी ने की मासिक समीक्षा बैठक, हल्का वार कैंप लगाकर आधार से लिंक कराने का निर्देश

गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हल्का वार कैंप लगाकर आधार से लिंक करवाये। 

छठ पर्व के अवसर पर अधिकांश लोग अपने घर पर छुट्टियां मनाने आते हैं। इस दौरान अच्छा विकल्प है कि आसानी से आधार लिंक किया जा सकता है। उन्होंने छठ पर्व तक सभी राजस्व कर्मचारी को हल्का वार लगातार कैंप करवाने का निर्देश दिए। आधार लिंक का मुख्य उद्देश्य यह है कि उनके जमीन के कागजात के साथ कोई अन्य व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे के जमीन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो संबंधित जमीन के मालिक के पास एसएमएस के माध्यम से उन्हें महत्वपूर्ण मैसेज के सहारे अलर्ट आएगा। 

जिलाधिकारी ने जिले के सभी भूमि मालिकों से अपील किया है कि छठ पर्व के पहले अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारी या राजस्व कर्मचारी से समन्वय कर आधार लिंक का कार्य करवा ले। आधार लिंक होने से आपके जमाबंदी को और सुरक्षित रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति आपके जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ करेगा तो सीधे आपके मोबाइल के माध्यम से एसएमएस आएगा।

आधार लिंक में डोभी, खिजरसराय, टनकुप्पा ने काफी अच्छा प्रगति हासिल किया है। उसी प्रकार अन्य सभी अंचलों में प्रगति की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के लोगों को आधार सीडिंग के लिए लगातार जागरूकता करवाने का निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन म्यूटेशन पेंडिंग की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में कोई भी म्यूटेशन का आवेदन लंबित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करावे साथ ही यह भी निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य सुनिश्चित करावे।

उन्होंने सभी भूमि सुधार उपसहार्ता को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ सभी अंचल कार्यालय का हर माह हल्कावार निरीक्षण एवं कागजातों का जांच करें। सरकारी भूमि के अतिक्रमण के संबंध में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन के अतिक्रमण हटवाने में तेजी लावे। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को कहा कि महादलित शेड योजना के तहत 500 से अधिक महादलित आबादी वाले टोले में महादलित शेड योजना के तहत शेड निर्माण किया जाना है। इसके लिए अपने क्षेत्र के उन महादलित बस्तियों की सूची निश्चित रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध करावे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में अधिकांश मामले जमीन से संबंधित प्राप्त होते हैं। उन सभी मामलों को संबंधित आंचल में भेजा जाता है। उन संबंधित सभी मामलों को पूरी अच्छी तरह से सुनवाई कर नियमानुसार मामलों का समाधान करवाये, बिना कारण आवेदनों को पेंडिंग ना रखें। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी एव सभी राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya

Nov 12 2023, 21:12

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ न कुछ है परेशानी, जारी हो मेडिकल बुलेटिन, दलित है इसलिए ऐसा हुआ : संतोष कुमार सुमन

गया। बिहार के गया में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जहां जोरदार हमला बोला है, वहीं सीएम का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की भी मांग की है. कहा है कि वे हमारे मुख्यमंत्री हैं और यह हमारा दायित्व है कि हमारे बिहार के मुख्यमंत्री को मेडिकल चेकअप मिले, जैसा कि हाल में दो बयानों के बाद उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए मेडिकल बुलेट में जारी किए जाने की जरूरत है.

उनके साथ करीबी क्या कर रहे नहीं पता पर अब मेडिकल बुलेटिन जारी होना जरूरी 

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीबी क्या कर रहे हैं. यह उन्हें नहीं पता, लेकिन जिस तरह से वह व्यवहार कर रहे हैं, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें मेडिकल चेकअप की जरूरत है, साथी मेडिकल बुलेट भी जारी हो, ऐसा वे मांग करते हैं.

कुछ न कुछ परेशानी है 

संतोष कुमार सुमन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ न कुछ परेशानी है. पूरे देश -राज्य ने देखा है, कि पहले उन्होंने महिलाओं का अपमान किया और फिर उसके बाद जीतन राम मांझी को तुम तङाक करते हुए अपमानित किया. उन्होंने जीतन राम मांझी पर नहीं बल्कि पूरे दलित पर हमला बोला है.

आहत हैं जीतन राम मांझी 

संतोष सुमन ने कहा कि इस तरह की स्थिति से जीतन राम मांंझी जी आहत हैं. वे बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं और यह दुर्भाग्य की बात है, मांझी कैरियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इस तरह का व्यवहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. मांझी का व्यक्तित्व अलग रहा है, लेकिन हाल में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए व्यवहार से वे आहत हुए हैं. वहीं, लगातार विधानसभा में दो बार मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा कही गई बातें बहुत कुछ कह रही है. बता रहा है कि सीएम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें कुछ न कुछ परेशानी है और ऐसे में उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो

दलित है इसलिए ऐसा हुआ, दूसरे के साथ होता तो लाठी लेकर खङे हो गए होते

कहा कि जीतन मांझी दलित है, इसलिए ऐसा हुआ. यदि दूसरे के साथ होता तो लाठी लेकर नीतीश कुमार खदेड़े गए होते. कहा की भाषा की मर्यादा होती है. यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ उन्होंने जो अपमानजनक बयान विधानसभा में दिया था, उन्होंने उसे माफ कर दिया था, सोचा था कि गलती हो गई होगी, लेकिन फिर अगले दिन विधानसभा में उन्होंने जीतन राम मांंझी को तुम तङाक किया, तो यह पुष्टि हुआ कि वह गड़बड़ा गए हैं.

Gaya

Nov 12 2023, 20:18

भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने पूर्व सीएम से मुलाकात कर विष्णु चरण चिन्ह देकर दीपावली की बधाई दी

गया। बिहार के गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता सह राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज उर्फ मनीष

मिश्रा ने गोदावरी स्थित पूर्व सीएम के आवास पर जीतन राम मांझी से मुलाकात कर विष्णु चरण चिन्ह और पूर्व मंत्री संतोष

कुमार मांझी को शॉल उठाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दिया। इस दौरान राजनीतिक को लेकर चर्चा भी की गई।

Gaya

Nov 12 2023, 19:00

*बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

गया – जिले की अतरी थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार है जो नवादा जिले के रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक मोबाइल बरामद किया गया है. इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अतरी थाना की पुलिस जब गस्ती कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ ग्राम टिकरा चक मोड़ के पास बैठा हुआ है. 

सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जब पुलिस पहुंची तो देखकर व्यक्ति छुपने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम प्रिंस कुमार बताया. जब पकड़ा गया व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ एक देशी पिस्तौल और एक मोबाइल बरामद किया गया। 

जिसके बाद पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और कांड संख्या 501/2023 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गया से मनीष कुमार