कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को कई बार बेचने का आरोप , मुकदमा दर्ज
लखनऊ। थाना नाका के दुगांवा स्थित रानी गंज कच्ची भुइया देवी मंदिर निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने एक प्लाट वीरेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी गांधी नगर तेलीबाग में खरीदा था, जो निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बीती उनतीस मार्च दो हजार उन्नीस में दस्ता वेज संख्या 1530 उप निबंधक 8498 पर बैनामा है और मेरे विक्रेता विरेंद्र कुमार द्वारा भूखंड का इकरारनामा बीते बीस जुलाई दो हजार अठारह को दस्तावेज संख्या 833 पर उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर ,लखनऊ में पंजीकृत है।
इस बैनामा में विक्रेता द्वारा राम चंद्र व राम सागर पुत्र गण सूरजबली निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई द्वारा कूट रचित दस्तावेज फर्जी का लाभ अर्जित करते हुए एक ही भूखंड को दोबारा गौरव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बृंदावन कालोनी थाना पीजीआई लखनऊ को विक्रय कर दिया, जो उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बारह जनवरी तेईस को दस्ता वेज संख्या सात सौ चार पर पंजीकृत है।
इस कूट रचित दस्तावेज में रामू पुत्र बद्री निवासी खुजौली लखनऊ व सुरेंद्र कुमार निवासी चिरैया बाग ने समान रूप से अपराध किया है।
यह लोग कूट रचित दस्तावेज तैयार करने , धोखाधड़ी करने व लाभ अर्जित करने में भागीदार है। सभी मोबाइल नंबर अंकित है। पीड़ित ने जब इस मामले में पूछा तो मार पीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी भी दी ।
Nov 14 2023, 19:23