मीसा में खेल मंत्री करेंगे कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन,कई प्रदेशों की टीमें होंगी खेल में शामिल
लखनऊ। गोसाईगंज के मीसा गांव में बुधवार को खेल मंत्री राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट में कई प्रदेशों की कबड्डी टीमें खेलेंगी।
बुधवार को गोसाईगंज के मीसा गांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को तैयारियां जारी रही।
16 नवंबर को खेल का समापन होगा।गोसाईगंज के मीसा गांव में बाबा जुगनू दास मेले में कई सालों से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में अब दूसरे प्रदेशों के भी खिलाड़ी शामिल होने लगे हैं।
टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि मीसा गांव का टूर्नामेंट अब महाकुंभ बन गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। यहां खेलने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई प्रदेशों की टीमें पहुंचेंगी।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख दस हजार रूपये, उप विजेता को इक्यावन हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को इक्कीस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी दिए जायेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 नवंबर को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर विधायक अमरेश कुमार रावत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राम निवास यादव तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो गई है।
Nov 14 2023, 19:22