खेलो झारखंड मे हजारीबाग जिले के स्कूली तैराको ने 24 मेडल जीता।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं तैराकी संघ के अध्यक्ष सहित कई खेल प्रेमियों ने किया सम्मानित
हज़ारीबाग: खेलो झारखंड अंतर्गत राज स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता 10 एवं 11 नवंबर को होटवार खेल गांव में आयोजित की गई थी। जिसमें झारखंड के कई जिलों के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए जिसमें हजारीबाग जिले के तैराकों ने 24 मेडल जीत कर हजारीबाग का नाम रोशन किया है।
इसके बाद हजारीबाग मे एकदिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार उपस्थित हुए। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले तैराकों में एंजेल्स हाई स्कूल हजारीबाग के छात्र अर्चित रंजन, उनमुक्त जैन, अनय अग्रवाल, निश्चय कुमार, अक्षय कुमार,आदित्य भूषण,
आयुष आदर्श दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के छात्र पियूष राणा, सास्वत दिवेदी, रूपम राज गुप्ता, श्रीयांशु कुमार,अमित कुमार ने 15 मेडल जीता है,और साथ ही राज्य स्तरिय विजेता सत्यम कुमार, गौरव कुमार, कुमार नीतीश, कुमार निधीस, हर्षित कुमार को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा की खेल में प्रतिभा रखने वाले हर खिलाड़ियों के साथ हम सभी खड़े हैं। आप सभी अपने लक्ष्य की और हमेशा केंद्रित रहिए।
मौके पर युवा समाजसेवी सह तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा की बच्चों ने मेडल जीत कर अपने शहर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। इन सभी पर हम सभी को काफी गर्व है हमें पूर्ण विश्वास है
आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे।
मौके पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा,सचिव प्रहलाद सिंह, सह सचिव मनु कुमार राना, मयंक जी,जया सिंह,कोच कौशल कुमार एवं गौरव कुमार जया सहाय रवि सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Nov 14 2023, 18:32