आशु प्रिया ने बढ़ाया हजारीबाग का मान, माधुरी दीक्षित के हाथों मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट आफ झारखंड का इंडो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड


हजारीबाग में फेमस बी ब्राउन ब्यूटी सालोन की संचालिका आशु प्रिया को सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बीते सप्ताह जयपुर में आयोजित इंडो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत इन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ झारखंड का खिताब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन जयपुर की प्रोडक्शन कंपनी लक्जरी डेस्टिनेशन के द्वारा आयोजित की गई थी जहां उनके साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। 

स्थानीय ओकनी मुहल्ले की रहने वाली आशु प्रिया ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने दादा राम प्रसाद को देते हुए उन्होंने बतलाया कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दादाजी के लगातार प्रोत्साहन से हूं अपने मेकअप गुरु अनुराग आर्य वर्धन को भी इन्होंने अपना सफलता का श्रेय दिया है जिनसे मुंबई में रह कर इन्होंने मेकअप की बारीकियां को सीखा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर एक साल पूर्व उन्होंने जैन पैट्रोल पंप के समीप बी ब्राउन ब्यूटी सालोन की स्थापना कि जहां मेकअप के साथ-साथ महिलाओं को मेकअप का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बना रही हैं। स्थानीय इंदिरा गांधी विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद इंटर साइंस कॉलेज से 12वीं एवं आनंद कॉलेज से अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा में स्नातक की डिग्री ली । 

इसके। पूर्व भी उनके बेहतरीन कार्यों के लिए इन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री एवं ब्राजील की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिशेल पाल्मा के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

इसकी सफलता पर हजारीबाग के तमाम प्रबुधजनों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।

17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता के लिए हजारीबाग के बालक एवं बालिका टीम बोकारो रवाना


हजारीबाग जिला खो खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, मनोज कुमार तकनीकी निदेशक समीर अंबास्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने झंडा दिखाकर टीम को बोकारो रवाना किया जहां दिनांक 15 से 17 नवंबर 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 उक्त अवसर पर जिला खो - खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल ने खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान करते हुए अपने संबोधन में उनका मनोबल बढ़ाने हेतु कहा कि आप सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें और अपने खेल से हजारीबाग का नाम रोशन करें ।

सचिव आलोक कुमार ने अपनी शुभकामना संदेश में बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें बेहतर से बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।

आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बैठक संपन्न, दिए गए आवश्यक निर्देश।

आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर असुरक्षित एवं गंभीर मतदान केंद्रों के चिह्नितकरण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई।

समाहरणालय सभागार बैठक में उपायुक्त ने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में सुरक्षित एवं गंभीर बूथों की मैपिंग थाना प्रभारी प्रखंड एवं अंचल अधिकारियों संयुक्त प्रतिवेदन 29 नवंबर तक अनिवार्य रूप से भेज दें।

प्रतिवेदन तैयार करने में मतदान केंद्रों एवं संबंधित क्षेत्र में पूर्व की घटनाओं एवं किसी भी अनुचित तरीके से मतदान को प्रभावित करने की संभावना के मद्देनजर तार्किक विश्लेषण के आधार पर आयोग के द्वारा निर्धारित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिवेदन तैयार करें।

इसके अलावे संक्षिप्त मतदाता पुर्ननिरीक्षण अभियान 2024 एवं संपन्न, घर-घर मतदाता सर्वेक्षण अभियान के आवेदनों को डिजिटलाइट करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में प्रपत्रों के निष्पादन की गति पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी AERO को निर्देशित किया। चुनाव के मामलों में ढिलाई नहीं बरतें। दैनिक कामकाज के साथ-साथ चुनाव कार्यो को भी समान महत्व दें। अपने लॉगिंग के पेंडिंग मामलों को तुरंत निपटाएं। BLO एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों की नियमित रूप से स्वयं मॉनिटरिंग करें।

मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से हटाने से पूर्व, पूरी तरह अस्वस्थ होकर प्रमाण पत्रों के आधार पर ही प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदाता सूची से मतदाता का नाम विलोपित करें।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी की उपस्थिति रही।

हज़ारीबाग : समाहणालय भवन में नवनिर्मित स्तनपान कक्ष का उपायुक्त ने किया उद्घाटन।


हज़ारीबाग: बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय द्वारा समाहरणालय भवन में नवनिर्मित स्तनपान कक्ष का उद्घाटन किया गया। 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्तनपान कक्ष बनाने का उद्देश्य समाहरणालय भवन में कार्यरत महिला पदाधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनता-दरबार एवं अन्य सरकारी कार्यों हेतु जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं के लिए अपने शिशू को स्तनपान कराने हेतु एक सुरक्षित एवं बेहत्तर परिवेश मुहैया कराया जाना है ताकि वे कार्य के दौरान भी अपने शिशू को नियमित रूप से स्तनपान करा सकें। 

मौके पर उपस्थित इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में विभागीय स्तर से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए फीडिंग रूम स्थापित किये जाने का निदेश दिया गया है। उक्त के आलोक में उपायुक्त महोदया के निर्देशानुसार समाहरणालय भवन में भू-तल एवं प्रथम तल में स्तनपान कक्ष का निर्माण कराया गया है। 

इससे समाहरणालय परिसर में कार्य करने वाली महिला पदाधिकारी एवं महिला कर्मचारीगण तथा समाहरणालय में विभिन्न कार्याें से आने वाली स्थानीय एवं ग्रामीण धात्री माताओं के लिए नवजात शिशु, 06 माह से 02 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान कराने में सुविधा होगी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थल एवं कार्यस्थल पर सुरक्षित स्थल मुहैया कराते हुए उन्हें 0-2 वर्ष के बच्चों को नियमित स्तनपान कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।

 साथ ही स्तनपान कक्ष को बच्चों के अनुरूप आकर्षक साज सज्जा सहित खिलौने की व्यवस्था के साथ बनाया गया कि है ताकि छोटे बच्चे भी अहलादित हो सकें। 

इस अवसर पर निवेदिता रॉय, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री संजय प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तथा समाहरणालय एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण सहित कई अन्य उपस्थित रहें।

हजारीबाग कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस पंचायत के मजदूर की सिरसी डामोडीह में संदेहास्पद मौत

मृतक की पत्नी ने पैसा मांगने पे करंट लगा कर मर देने का लगाया आरोप

हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस पंचायत के हारम कुरलूंगा निवासी मंटू तुर्की की कटकमदाग के ही सिरसी डामोडीह में संदेहास्पद मृत्यु हो गई है!तो वही परिजन करंट लगा कर मार देने का भी आरोप लगा रहे है । 

मृतक की पत्नी ने मीना लिंडा ने बताया कि वह डामोडीह निवासी मुबारक मिया के घर एक महीने से काम किया था!जिसकी मजदूरी मांगने वह ठेकेदार मुबारक मिया के घर गया था! परंतु वहा से खबर आया की बिजली की तार के चपेट में आने से उसकी मृत्य हो गई है । पत्नी ने करंट लगा कर मार देने का आरोप लगाया है ।

 मृतक के परिजनों ने कटकमदाग थाना में प्राथमिककी दर्ज भी कराया है !इसकी खबर कांग्रेस के नेता मुन्ना सिंह को लगी तो वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तथा उन्हीं के पहल के पश्चात पोस्टमार्टम किया गया! तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए गांव भेजा गया!वही उन्होंने प्रशासन से न्यायिक जांच कर उचित करवाई की मांग किये है तथा लेबर ऑफिस से एवम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बात कर मदद करने का आश्वासन दिये ! 

वही राष्ट्र आदिवासी छात्र संघ महासचिव विक्की कुमार धान ने आदिवासी मूलवासी के सरकार होने पर भी असुरक्षित महसूस करने के बात कहे!दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग किये!

परिवार वाले इंसाफ की गुहार लगा रहे है! क्योंकि मंटू तुर्की घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था! तथा अपने पीछे 2 छोटे बच्चे छोड़ कर दुनिया से चल बसा है.!जिसमें बेस पंचायत के ग्रामीण दुःख व्यक्त किये.

खेलो झारखंड मे हजारीबाग जिले के स्कूली तैराको ने 24 मेडल जीता।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं तैराकी संघ के अध्यक्ष सहित कई खेल प्रेमियों ने किया सम्मानित

हज़ारीबाग: खेलो झारखंड अंतर्गत राज स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता 10 एवं 11 नवंबर को होटवार खेल गांव में आयोजित की गई थी। जिसमें झारखंड के कई जिलों के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए जिसमें हजारीबाग जिले के तैराकों ने 24 मेडल जीत कर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। 

इसके बाद हजारीबाग मे एकदिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार उपस्थित हुए। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। 

सम्मानित होने वाले तैराकों में एंजेल्स हाई स्कूल हजारीबाग के छात्र अर्चित रंजन, उनमुक्त जैन, अनय अग्रवाल, निश्चय कुमार, अक्षय कुमार,आदित्य भूषण,

आयुष आदर्श दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के छात्र पियूष राणा, सास्वत दिवेदी, रूपम राज गुप्ता, श्रीयांशु कुमार,अमित कुमार ने 15 मेडल जीता है,और साथ ही राज्य स्तरिय विजेता सत्यम कुमार, गौरव कुमार, कुमार नीतीश, कुमार निधीस, हर्षित कुमार को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया 

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा की खेल में प्रतिभा रखने वाले हर खिलाड़ियों के साथ हम सभी खड़े हैं। आप सभी अपने लक्ष्य की और हमेशा केंद्रित रहिए।

मौके पर युवा समाजसेवी सह तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा की बच्चों ने मेडल जीत कर अपने शहर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। इन सभी पर हम सभी को काफी गर्व है हमें पूर्ण विश्वास है

आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे।

मौके पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा,सचिव प्रहलाद सिंह, सह सचिव मनु कुमार राना, मयंक जी,जया सिंह,कोच कौशल कुमार एवं गौरव कुमार जया सहाय रवि सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया अभियान, जांच हेतू सैंपल किये गए एकत्रित, ,नकली पनीर को भी किया गया नष्ट

हज़ारीबाग: दीपावली व आगामी त्यौहार को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जिसमें मेसर्स आशीर्वाद रेस्टोरेंट, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, मेसर्स जलपान स्वीट्स, मेसर्स मां शारदा मिष्ठान भंडार और मेसर्स फ्रंटियर बेकरी में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों आदि का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल भी संग्रह किया।

उन्होंने इन प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ कारोबार करने का निर्देश दिया।

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबार करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उचित लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर जांच के क्रम में मिलावटी पनीर बनाए जानें की सूचना पर तत्काल उसे तुरंत नष्ट कर दिया गया और सख्त चेतावनी देते हुए पुनः इस प्रकार के कार्य की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक मनीष जायसवाल ने छठ महाव्रतियों के बीच पहुंचकर भेंट कर रहें हैं पूजन साड़ी का सौगात


विधायक कार्यालय सभागार में भाजपा एससी मोर्चा और विधायक समर्थकों द्वारा पूजन साड़ी पैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इन कार्यकर्ताओं और समर्थकों का खुद विधायक मनीष जायसवाल ने साड़ी पैकिंग कार्य में जुटकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें इस नेक कार्य में सहयोग हेतु धन्यवाद भी दिया ।

इधर साड़ी पैकिंग अभियान में शामिल होने के उपरांत विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण अभियान का श्रीगणेश किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने दिनभर क्षेत्र का सघन दौरा किया और सैकड़ों साड़ी का वितरण किया। उन्होंने अपने इस अभियान की शुरूआत

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित मंडई कला अवस्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से करीब डेढ़ दर्जन छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण कर की। 

जिसके बाद ग्राम पंचायत मंडई खुर्द स्थित कुशवाहा भवन सभागार में 118 महाव्रतियों माता- बहनों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बहेरी में घर घर पहुंचकर और डमर चौक में वितरण शिविर लगाकर करीब 65 छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी भेंट किया गया। 

विधायक मनीष जायसवाल का यह पूजन साड़ी पाकर छठ महाव्रती माता बहनों के चेहरे पर अपनत्व भरा मुस्कान से उनका चेहरे खिल उठा और सभी ने छठ मईया और भगवान सूर्य से विधायक मनीष जायसवाल के यशस्वी होने की कामना भी की ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की पिछले साल से हमने एक प्रयास किया है की महापर्व छठ के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद छठ महाव्रतियों को जरूरी सामान उपलब्ध हो।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड सभागार में आहुत की गई विभागीय वैठक।


हज़ारीबाग: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। 

इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित कर अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति आय जन्म मृत्यु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित म्यूटेशन, लगान रसीद निर्गत करना, वनाधिकार पट्टा, 15 वें वित्त से संबंधित योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ केरेडारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड सभागार में प्रमुख सुनीता देवी, अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

प्रमुख ने उपस्थित पदाधिकारियों से सरकार की इस महात्वाकांक्षी जनकल्याणकारी अभियान को जनहित में सभी जरूरतमंद लोगों तक शिविर के माध्यम से सफलतापूर्वक पहूंचाने का निर्देश दिया।

आराभूषाई महुंवाई फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के महुंवाई मैदान में 15 दिनों बाद हुआ भव्य समापन


हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के आराभूषाई महुंवाई में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आज महुंवाई मैदान में इस टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया । इस टूर्नामेंट में टोटल 16 टीमों ने भाग लिया था ।इस फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हजारीबाग समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस टूर्नामेंट के किक व फीता काट कर किया उद्घाटन । 

इस टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के पुराने स्वरूप को जीवंत करने में इस क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है। 

उन्होंने खेल खिलाड़ियों के उत्थान में हरसंभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रगों में बसने वाला खेल है और इस खेल के प्रोत्साहन और प्रतियोगिता के अयोजन में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान अहम है। आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ने बताया कि इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होती है तो गांव अस्तर के खिलाडियों को एक अपना कला दिखाने के अवसर प्राप्त होती है और उन्होंने ने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा से आयोजित होती है और आगे भी होते रहेगी।इस टूर्नामेंट के सफल संचलित में रेफरी रऊफ अंसारी, सहनवाज,अशोक साव का अहम भूमिका रही है । आज का उद्घाटन मैच भलवारी बनाम लवाकुदर के बीच खेला गया जिस में बेहद ही रोमांचक मैच रहा अंतिम में पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिस में लवाकुदर 5 -- 2 से विजय हुआ। विजेता टीम को 20 हजार वा मेडल और रनर विजेता को 10 हजार और मेडल दे कर नवाजा गया।

मौके पे  भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रामचंद्र यादव आराभुषाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ,समाज सेवी सुभाष दांगी , संदीप मुंडा,लाखो उरांव,सुशील रजक, बिनोद राम, रविंद्र,सुशील वर्मा,खिरधोर यादव,कपिल दांगी,बिरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, सर्जन यादव, नागेश्वर सिंह,अकबर खान,एवं सेंकड़ों दर्जनों गणमान्य लोगो एंव सेंकड़ों खेल प्रेमी और दर्शकों लोग उपस्थित थे।