उत्तरकाशी टनल हादसा: 40 जानों को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाया गया ऑक्सीजन और खाना पानी

#uttarkashi_tunnel_collapse

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सुरंग के अंदर 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। गनीमत है कि अंदर फंसे करीब 40 मजदूर सुरक्षित हैं।उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई है। इस बीच उत्तराखंड के सीएम धामी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

सीएम धामी ने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि उत्तरकाशी टनल से मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली कई मशीनें बुलाई गईं हैं, जिनकी मदद से टनल से मलबा हटाने का काम चल रहा है। लेकिन, टनल में लगातार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सभी को सकुशल बाहर निकालना है। इसके लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के निर्देश पर सभी एक्सपर्ट और एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा तड़के अचानक टूट गया जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए। टनल हादसे को 24 घंटों से ज्यादा हो चुका है 60 मीटर के मलबे को काट दिया है और 30-35 मीटर का मलबा रह गया। मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। निर्माणाधीन सुरंग में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही इसी पाइप लाइन से कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक खाना और पानी भेजा गया है। 

एनडीआरएफ की टीमों का कहना है कि अंदर फंसे मजदूरों को खाना और पानी दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि आज शाम तक वे मलबे को तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाल लेंगे। हम फंसे हुए श्रमिकों को कुछ चिप्स और पानी देने में कामयाब रहे हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि श्रमिक सुरक्षित स्थिति में हैं। एनडीआरएफ के सहायक कमांडर कर्मवीर सिंह भंडारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, हमें उम्मीद है कि आज शाम तक हम मलबे को तोड़ देंगे और घटनास्थल तक पहुंच जाएंगे। फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए। उस हिस्से में प्लास्टर का काम पूरा नहीं हुआ था, यही कारण है कि सुरंग ढह गई। 

बता दें कि चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोलगांव के बीच राज्य की सबसे लंबी (4.5 किमी) सुरंग बनाई जा रही है। जिसमें अब करीब 500 मीटर हिस्सा ही सुरंग के आर-पार होने के लिए बचा है। दिन-रात दो शिफ्ट में मजदूर इस सुरंग का निर्माण कार्य कर रहे हैं। शनिवार रात आठ बजे शिफ्ट शुरू हुई थी। जिसमें 40 से 50 मजदूर काम पर गए थे। यह शिफ्ट रविवार को बड़ी दीपावली के दिन सुबह 8 बजे खत्म होने वाली थी। जिसके बाद सभी मजदूर दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए उत्साहित थे। लेकिन इससे पहले ही सुबह करीब पांच बजे सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूट गया। पहले धीरे-धीरे मलबा गिरा। जिसे सभी ने हल्के में लिया। फिर अचानक भारी मात्रा में मलबा आया और सुरंग बंद हो गई। इस दौरान 3-4 मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन अन्य सुरंग के अंदर ही फंस गई। जिनकी 40 के करीब बताई जा रही है।

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा, बोले- कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है

#chhattisgarhelectionnarendramodiattacks_congress

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं। अब दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर शोर से हो रहा है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मुंगेली में जनसभा को संबोधित किया।मुंगेली में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि तीन दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं। 

कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण में ही कांग्रेस पस्त हो गई है। उन्होंने हार मान ली है। यहां कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पांच साल लूटने वाले कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है। आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए।

वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है -पीएम मोदी

जनसभा में हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, ओबीसी और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। ‘गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।

कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही-पीएम मोदी

मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी आपको हर संकट से मुक्ति दिलाना चाहता है, आपका जीवन सुधारना चाहता है, आपको ले जाना चाहता है, इसीलिए कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। कांग्रेस की नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते अनेक महीनों से मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है। गाली तो गाली, कांग्रेस डंके की चोट पर अदालत के कहने के बावजूद भी माफी मांगने से इनकार कर रही है। ये इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस ओबीसी से कितनी नफरत करती है।

महादेव एप पर बघेल को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव एप पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के गणित बाजो को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को इसमें कितना पैसा मिला है। दिल्ली दरबार मे कितना पैसा दिया है। एक एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओ ने ऊपर कितने पैसे पहुचाये है यह सच भी सामने आना चाहिए। यहां तो इससे सम्बंधित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। पीएससी घोटाला पर बोले प्रधानमंत्री पिछले दरवाजे से कितने लोगो का चयन हुआ है। कांग्रेस के गणित बाजो को बताना चाहिए,नौजवानों के साथ जो छल हुआ है वह किसके इशारे पर हुआ।

मोदी की गारंटी दुहराई-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करती है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो सरकार जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।

दिवाली पर ब्रिटिश पीएम सुनक से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, दिया ये खास तोहफा

#s_jaishankar_meets_uk_pm_rishi_sunak_gifts_virat_kohli_signed_bat

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दिवाली के मौके पर यूनाइडेट किंगडम की यात्रा पर थे। यहां एस जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई। जयशंकर ने यूके के भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को यहां डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली पर चाय के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर की मेजबानी की। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने उन्हें खास दिवाली गिफ्ट भी दी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं, और उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया।

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारत और ब्रिटेन मौजूदा समय के दौरान संबंधों को नए सिरे से मजबूत करने में सक्रिय हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री सुनक और उनकी पत्नी को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि एस जयशंकर इस समय यूके की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे और 15 नवंबर को अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उनका कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी है, विदेश मंत्रालय ने पहले एक विज्ञप्ति में कहा था, यह देखते हुए कि दोनों देशों ने 2021 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी शुरू की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत और ब्रिटेन एक मधुर और संपन्न संबंध साझा करते हैं। 2021 में भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 के साथ शुरू की गई थी।

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी भारतीय टीम, जानें वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

#semifinal_at_wankhede_stadium_india_vs_new_zealand_world_cup_2023

भारतीय टीम ने लगातार 9 मैच जीतकर शानदार फॉर्म के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े मैच में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की लीग स्टेज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी 9 मैच जीत लिए। अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया। टूर्नामेंट के हर मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वही न्यूजीलैंड, जिसने पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ही बाहर किया था।

टू्र्नामेंट के नियमों के मुताबिक, लीग मैचों की समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया का मुकाबला चौथे नंबर पर रही न्यूजीलैंड टीम से होगा। यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 15 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

यह 8वीं बार होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल रही होगी। 13 वर्ल्ड कप में 8 बार सेमीफाइनल खेलना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि बीते वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की सफलता का प्रतिशत कम रहा है। पिछले 7 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया महज 3 मुकाबले जीत पाई है और 4 मैचों में उसे हारकर बाहर होना पड़ा है। यानी जीत का प्रतिशत 43 ही है।

बुधवार 15 नवंबर को वानखेडे स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने 12 साल पहले वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस बार ये मैदान खिताब की दिशा में एक अहम कदम होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने वानखेडे में एक मैच खेला भी था, जिसमें 2011 की ही रनर-अप श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर ढेर कर 302 रन से जीत दर्ज की थी। उस प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया मजबूत दावेदार है लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं है।

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने आज तक एक भी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं जीता है।1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पहली बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीता था। 4 साल बाद हुए वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर खिताब के दावेदार के रूप में उतरा लेकिन उसका सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया। इंग्लैंड ने वानखेडे में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 35 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।2 साल बाद नेहरू कप का सेमीफाइनल वानखेडे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।2016 में वेस्टइंडीज टीम ने एक बार फिर भारत को सेमीफाइनल में हराया। टूर्नामेंट था टी20 वर्ल्ड कप और स्टेडियम था वानखेडे। आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत ने आज तक वानखेडे स्टेडियम में किसी भी फॉर्मेट में खेले गए सेमीफाइनल मैच को नहीं जीता है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बात करें तो भारत अभी तक एक बार सेमीफाइनल जीता है और एक बार हार मिली है।

पटाखों पर था बैन, फिर भी खूब हुई आतिशबाजी, अब दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ धुआं-धुआं

#delhi_ncr_after_diwali_know_today_aqi

देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद एक बार फिर एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में दीपावकी के बाद की सुबह यानी सोमवार को सुबह होते ही धुंए की चादर देखने को मिली। दिल्ली में प्रदूषण ने बीते कई दिनों से हालात खराब कर रखी है। बीते दिनों हुई बारिश ने राजधानी को प्रदूषण से थोड़ी राहत तो दी लेकिन अब दिवाली के बाद क्षेत्र की आबो हवा एक बार फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर फिर से धुआं दिखाई पड़ने लगा है।दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। शाम ढलते ही धूम धड़ाका शुरू हुआ और देर रात तक लोग सड़कों पर आतिशबाजी करते रहे। इससे रविवार की देर रात को ही वातावरण धुआं धुआं हो गया। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबित, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि बहुत से इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 है। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन्स में AQI 500 के पार दर्ज किया गया है।सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के दृश्यों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। इस कारण लोगों को एक बार फिर से घर से बाहर निकलने और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। कई जगह प्रदूषण बढ़ने से लोगों ने आंख में जलन और सांस लेने में तकलीफ की भी शिकायत की।

शुक्रवार को हुई बारिश और शनिवार को चली तेज हवाओं के चलते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा में काफी सुधार दर्ज किया गया था। रविवार की सुबह हवा की गुणवत्ता सुधरकर AQI 200 के आसपास तक पहुंच गई थी। ऐसा बीते आठ 8 में पहली बार था, जब दिल्ली की हवा इतनी साफ मिली थी, लेकिन जैसे ही शाम हुई और लोगों ने दिवाली के दीये जलाने के बाद आतिशबाजी शुरू की, दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब हो गई।

दिवाली पर पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, बोले- जहां आप, वहीं मेरा त्योहार

डेस्क: हर साल की तरह पीएम मोदी दिवाली का त्योहार मनाने देश के वीर जवानों के बीच पहुंचे हैं। पीएम ने आज सुबह ट्वीट कर के जानकारी दी कि वह दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सैनिकों के बीच आए हैं। पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तब तक सुरक्षित है जब तक कि हिमालय जैसै जांबांज सैनिक सीमा पर तैनात हैं। 

अयोध्या वह है जहां भारतीय सेना के जवान 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर साल हमारे सेना के जवानों के साथ आता हूं और दिवाली मनाता हूं। ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या वह है जहां भगवान राम हैं, लेकिन मेरे लिए, जहां भारतीय सेना के जवान हैं, वह स्थान किसी मंदिर से कम नहीं। पीएम ने बताया कि मैंने पिछले 30-35 वर्षों से कोई दिवाली नहीं मनाई, जब मैं आप लोगों के साथ नहीं था। जब मैं पीएम या सीएम नहीं था, तब भी दिवाली का त्योहार मनाने के लिए किसी न किसी सीमावर्ती क्षेत्र में जाता था। 

भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें

पीएम मोदी ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि क्या ऐसा कोई मसला है, जिसका समाधान हमारे जांबाजों ने नहीं दिया हो? पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि आज दुनिया के हालात को देखते हुए भारत से उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें। हम देश में शांति का माहौल बना रहे हैं। इसमें देश और आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह दृढ़ और अडिग खड़ी है।

गर्व से भरा अनुभव- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है। त्योहारों में अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है। हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रौशन करते हैं।

ओवैसी ने कांग्रेस को दिया नया नाम, कहा- 'आरएसएस अन्ना'

डेस्क: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य भर में चुनाव प्रचार हो रहा है। इसी बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हैदराबाद में एक रैली के दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला। ओवैसी ने कांग्रेस को 'आरएसएस अन्ना' कह कर बुलाया। उन्होंने कहा कि ये लोग नया हैदराबाद बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग डेवलपमेंट के नाम पर घरों को बर्बाद कर देंगे लेकिन हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। वहीं चुनाव की मतगणना 03 दिसंबर को होगी। 

यहां तोड़फोड़ कर टूरिस्ट प्लेस बनाना चाहती है कांग्रेस

बता दें कि एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बाखबर करना चाहता हूं, मैं आपको समझा रहा हूं और बोल रहा हूं। ये कांग्रेस पार्टी का जो सदन है, इसको आज से एक नया नाम दे रहा हूं। इसका नया नाम 'आरएसएस अन्ना' है। इन्होंने (कांग्रेस) अभी ऐलान किया है कि शहर-ए-हैदराबाद में एक नया शहर बनाएंगे। हैदराबाद डिक्लरेशन करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि जो शख्स आरएसएस से आया है वो हमारे इस इलाके को वीरान करना चाहता है और यहां पर तोड़फोड़ करना चाहता है, इसको सिर्फ टूरिस्ट प्लेस बनाना चाहता है। 

डेवलपमेंट के नाम पर घरों को बर्बाद करने की नहीं देंगे इजाजत

आगे उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस अन्ना से कह रहा हूं, खबरदार अगर तुम आंख उठाकर भी इस तरफ देखोगे तो हम खामोश बैठने वाले नहीं हैं। तुम कह रहे हो कि जिस तरह तुम्हारा सियासी लीडर नायडू अमरावती बनाया था, तुम्हारी पूरी बुरी नजर हमारे इस इलाके पर है। हैदराबाद के पार्लियामेंट इलाके में डेवलपमेंट हो रहा है, होता रहेगा। मगर डेवलपमेंट के नाम पर तुम हमारे घरों को बर्बाद करोगे, इसकी इजाजत हम कभी नहीं देंगे। यकीनन मजलिस पूरी ताकत के साथ ऐसे लोगों को जो हमारे इस इलाके को ललचाई हुई नजर से देखते हैं कि कैसे यहां पर नुकसान पहुंचाया जाए। हम इसकी इजाजत नहीं देंगे।

यूपी : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का अलौकिक नजारा

दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली पर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का अलौकिक नजारा देखने को मिला। इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बना गया। दीपोत्सव पर अयोध्या की छटा बेहद निराली थी।

रामलला भी इस दौरान अपने अलग रंग में दिखे। इस आयोजन के लिए रामलला के लिए बेहद विशेष पोशाक तैयार की गई थी। ये पोशाक गुलाबी रंग की है और इसमे गोटे की सिलाई है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शनिवार की शाम राम की पैड़ी पर 22 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किये गये।

यह दीपोत्सव ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक विश्व कीर्तिमान है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या ने नया कीर्तिमान बनाते हुए दीपोत्सव 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्वलित किए। पिछले वर्ष 2022 में प्रज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग छह लाख 47 हजार अधिक रही। ड्रोन से की गई दीपों की गणना के उपरांत दीपोत्सव ने नया कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया है।

दीप प्रज्वलन का नियत समय शुरू होते ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ के जाप के साथ एक-एक कर 22.23 लाख दीप जलाए गए। पूरी अयोध्या ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी. वर्ष 2022 में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र दिया था।

इससे पहले राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को शिलान्यास करने वह अयोध्या पहुंचे थे। अब अगले वर्ष 22 जनवरी को मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

शराब के ठेके की तरह फिल्म 'टाइगर 3' की लाइन में लगे लोग, देखें वायरल वीडियो

डेस्क: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 12 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों के बाहर लाइन में लगे हुए हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया गया है। यह वीडियो झारखंड का है। 

यहां सिनेमाघरों के बाहर टाइगर 3 की रिलीज पर भारी संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं। वहीं दूसरे क्लिप में एक दर्शक कहता है कि मैं 70 किमी दूर लोहरदगा से फिल्म देखने आया हूं। सलमान खान की दीवानगी ऐसी। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं और अब टाइगर 3 देखने जा रहा हूं। 

सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी लाइन

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का यह सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान टाइगर की भूमिका में हैं। वहीं जोया की भूमिका में कैटरीना कैफ हैं। वहीं विलेन की भूमिका में इमरान हाशमी हैं। इस फिल्म की दीवानगी केवल रांची ही नहीं बल्कि देशभर में देखने को मिल रही है। राजस्थान के जयपुर में भी लोग भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे।

सत्ता में आए तो सबसे पहले अग्निवीर योजना करेंगे बंद, समाजवादी प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने किया दावा

 समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अग्न‍िवीर योजना को लेकर बड़ा दावा किया। उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता में आए तो इस योजना को खत्‍म कर देंगे। अखिलेश ने कहा कि 2024 के घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी इसे शामिल करेगी। 

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची नाम के बच्‍चे का सातवां जन्‍मदिन मनाने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने ये दावा किया। अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह संवदेनहीन है। अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि हम सत्‍ता में आए तो ये योजना खत्‍म करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में अग्निवीर को बड़ा मु्द्दा बनाने का संकेत देते हुए अखिलेश ने कहा कि इसे समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। 

अखिलेश यादव ने नोटबंदी योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्‍होंने आरोप लगाया कि 15 लाख करोड़ के कॉरपोरेट फ्राड की भरपाई के लिये नोट बन्दी लाई गई। अखिलेश ने नोटबन्दी के दौरान बैंक लाइन के दौरान पैदा हुए 6 साल के खजांची का जन्मदिन उसे लड्डू खिला कर मनाया। इस मौके पर केक भी काटा गया। अखिलेश ने नोटबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पहले दो हजार रुपए के नोट छापे फिर बंद कर दिए। अब शादी में ड्रोन उड़ते देखता हूं तो लगता है कि वो हजार के चिप वाले नोट देख रहा हूं। 

डायल-112 की महिला कर्मियों की सैलरी डबल करने का वादा 

अखिलेश ने डायल-112 की महिला कर्मियों की सैलरी डबल करने का वादा किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की सरकार संवेदनहीन है। सपा की सरकार में इस सेवा को शुरू करने से पहले काफी रिसर्च की गई थी। हमने न्यूयॉर्क की टेक्नोलॉजी देखी। इसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस सेवा को खास तौर पर डेवलप किया गया।

अखिलेश ने प्रोफेसर वेंकट को धन्यवाद दिया कि उन्होंने दुनिया के कई देशों की पुलिस का काम देखा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने टेंडर देकर कंपनी को बदल दिया। डायल-112 में तैनात महिला कर्मियों को ऐसे ही बेसहारा छोड़ दिया गया। क्या सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि तीन या छह हजार तक सैलरी बढ़ा दें। प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो इनकी सैलरी डबल की जाएगी।