नबीनगर के लोकप्रिय विधायक श्री विजय कुमार उर्फ़ डब्लू सिंह ने विधानसभा में किसानो की भूमि अधिग्रहण में मुआवजा की दुर्दशा के मुद्दे को उठाया
औरंगबाद: जिला के किसानों की भूमि अधिग्रहण में मुआवजा की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। पिछले एक वर्षों से भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से जूझ रहे धरती पुत्रों पर सियासत तो खूब हुई, लेकिन उनके जख्मों पर ऐसा मलहम लगाने की सार्थक कोशिश किसी ने भी नहीं की थी जिससे उनको हकीकत में राहत मिलती।
ऐसे विषम हालातों से गुजर रहे किसानों को नबीनगर के लोकप्रिय विधायक श्री विजय कुमार उर्फ़ डब्लू सिंह का साथ, समर्थन ही नहीं बल्कि उन्होंने विधानसभा में किसानो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उनकी आवाज को सदन में पंहुचा दिया है सदन में सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा की “औरंगाबाद जिलान्तर्गत निर्माणाधीन वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वें के लिए एन एच ए आई के द्वारा किसानो की अधिग्रहित भूमि की मुआवजा बाजार दर से काफी कम दिया जा रहा हैं जिससे उनमे असंतोष हैं । अतः मैं सारकार से बाजार दर पर मुआवजा दिलाने की माँगा कारता हूँ ।
समिति के प्रवक्ता विकाश कुमार सिंह ने प्रेस रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी और बाताया की धनतेरस खुशियों और समृधि का त्यौहार है, यह खबर धनतेरस के दिन सुनकर किसानो में ख़ुशी की लहर है और उन्हें अपने नेता पे पूर्ण भरोषा भी है की जब तक सरकार से हमारी मांगो को मनवा नहीं लिया जाता है तब तक संघर्ष अनवरत जारी रहेगा ।
ख़ुशी व्यक्त करने वाले समिति के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाण्डेय , सचिव रमाकांत पाण्डेय सतीश कुमार सिंह , रवि दुबे , राजन तिवारी , राजकुमार सिंह , वीरेन्द्र सिंह , अनूप कुमार सिंह आदि तथा समस्त किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी गण रहे ।
Nov 11 2023, 18:34