नावाडीह एवं वारी पंचायत में किया गया कृषि चौपाल का आयोजन, काफी संख्या में जुटे किसान

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के करमौनी नावाडीह एवं वारी पंचायत में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद ने उद्यान की योजनाओं, सूचना सिंचाई, मशरूम उत्पादन, सब्जी पौधा एवं बागवानी के अनुदान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया व विस्तृत जानकारी दी गई।

कृषि विभाग की योजनाओं अनुदान पर बीज वितरण, कृषि यंत्र, छोटे किसानों के लिए छोटे यंत्र का उपयोग करने, पराली प्रबंधन, बीज उपचार, जीरो टिलेज से गेहूं की खेती, मोटे अनाज की खेती का उपयोग कर खाने में शामिल कर स्वास्थ्य पोषण के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधन विनोद चौधरी, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरुण रजक, सुनील कुमार मंडल, किसान सलाहकार रवि रंजन, पिंटू कुमार चौधरी और दोनों पंचायत के प्रगतिशील किसान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

..

..

सांप्रदायिकता के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में मस्जिद के अंदर घुसकर अन्य धर्म का लगाया था धार्मिक नारा

गया - बिहार के गया में खिजरसराय थाना की पुलिस ने सांप्रदायिक मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मसूर, अखिलेश कुमार उर्फ कारा यादव और रिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी इरशाद अंसारी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके ही गांव के मोहम्मद मसूर शराब के नशे में दो अन्य लोगों के साथ गांव के मस्जिद गेट के अंदर घुसकर अन्य धर्म का धार्मिक नारा लगाया गया था। इस संबंध में खिजरसराय थाना में कांड संख्या 428/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया 

और इस कांड में संलिप्त आरोपियों को अभिलंब गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद खिजरसराय थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

दीपोत्सव के मौके पर श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन : युवा जदयू जिलाध्यक्ष हुए शामिल

गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में रंगोली बनाया गया एवं कृत्रिम झालरों से सजाया गया साथ ही दीप जलाए गए।

साथ ही एक दिया हमारे उन वीर अमर शहीदों के नाम जलाया गया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने अमर वीर शहीदों के लिए एक दिया जलाया।

मुख्य अतिथि युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव के पहुंचने पर सबसे पहले विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया। वही इस मौके पर उपस्थित युवा जदयू के जिला महासचिव आशीष पटेल, आराध्या टाइल्स शॉप के प्रोपराइटर लक्ष्मण नारायण बहेति, श्रीराम प्रसाद को भी विद्यालय के प्राचार्य पूनम सिन्हा ने अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के उपरांत पिछले दिनों संपन्न हुए अर्धवार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं बैच देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

वहीं स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने हाथों से बनाये कलात्मक दिये मुख्य अतिथि को भेंट किया। इस मौके पर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि इस विद्यालय के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित की जाती है वह अच्छी पहल है। अपने लिए तो सभी जीते हैं और कार्य करते हैं लेकिन इस मौके पर उन शहीदों को याद करना बड़ी बात है। उन जैसे वीर जवानों की वजह से ही आज हम सुरक्षित माहौल में सांस ले रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूँ। इस विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने अपने हांथों से जो दिये बनाये उनसे अपने घरों को सुंदर ढंग से सजाएं।

खुशनुमा माहौल में दीपावली बनाएं। वहीं स्कूल प्राचार्या पूनम सिन्हा ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में अपने संस्कृति अपने पर्व त्योहारो के साथ देश की रक्षा में तैनात वीर योद्धाओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित होती है। श्रीमति सिन्हा ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सुरक्षित माहौल में दीपोत्सव मनाने की सलाह दी। इस मौके पर बच्चों के बीच टॉफ़ी आदि का वितरण भी किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..

मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में "सेफ दिवाली-ग्रीन दिवाली" के थीम पर "दीपोत्सव" का आयोजन, प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संकल्प

गया। गया शहर के कुजापी स्थित मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी के तत्वाधान में विद्यालय परिसर में "सेफ दिवाली-ग्रीन दिवाली" के थीम पर "दीपोत्सव" का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि प्रदूषण रहित दिवाली मनायेगें।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी के साथ स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन व सचिव तमकनत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय का प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली पर सभी को सामाजिक कुरुतियों को दूर करने का प्रण लेना चाहिए। इस उत्सव के दौरान दिवा, अलीजा, यश, स्वरा, गोलू, आरव, जानह्वी, अफसरी आदि ने विद्यालय में रंगोली, दीया सजाओ प्रतियोगिता, कैंडिल सज्जा में शौर्य और बिना पटाखे की दिवाली सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विद्यालय के शिक्षक प्रभु प्रजापति ने दिवाली का महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सोनाली अंजली, निशी कुमारी, शहनाज, अनामिका कुमारी, स्मिता कुमारी, बिरेंद्र, सुधीर कुमार, सुदांशु प्रकाश, शशिकांत समेत कई शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..

..

..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में मांझी पर तू-तड़ाक किये जाने पर मचा सियासी बवाल, नीतीश के पोस्टर पर चप्पल मार कर जताया विरोध

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर तू-तड़ाक किये जाने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। 

गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी के नेतृत्व में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर विधानसभा में तू-तड़ाक किये जाने पर गांधी मैदान से सैकड़ो की संख्या में विरोध प्रदर्शन निकाला गया, और कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर जमकर प्रदर्शन की गई। इस दौरान हम पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर पर चप्पल मार कर विरोध जताया।

इस मौके पर हम के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यही वजह है कि वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं। कहा कि यदि उनका मानसिक संतुलन हो गया है तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। इस संबंध में भी राष्ट्रपति राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि उन्हें अभिलंब मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। 

वहीं, नेताओं ने यह भी कहा कि इसकी मेडिकल जांच होनी चाहिए। यदि मेडिकल जांच होती है और उसमें कोई बीमारी नहीं आती है तो फिर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति इस तरह की बातें को नहीं बोल सकता है। वही, हम पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है तो हम लोग चंदा करके इलाज कराएंगे। विरोध प्रदर्शन में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंजेड़ी-भंगेड़ी और नशेड़ी के नारे लगाए गए। मौके पर नंदलाल मांझी, रोमित कुमार, दिवाकर कुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम प्रसाद समित के लोग शामिल रहे।

गया से मनीष कुमार

अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर गम्हरिया में भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा को लेकर सैकड़ो किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया


गया - अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले गुरुवार के दिन अमृतसर दिल्ली कोलकाता कॉरिडोर गम्हरिया में भूमि अधिग्रहण को लेकर सैकड़ो किसानों ने प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मसौधा गांव के निवासी नारायण यादव ने किया। धरना प्रदर्शन विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर किया गया। इस दौरान खरांटी पंचायत के सैकड़ो किसान मौजूद रहे। किसानों ने इस दौरान बताया डोभी प्रखंड के खरांटी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया में भूमि अधिग्रहण किया है। भूमि अधिग्रहण न सिर्फ रैयती जमीन बल्कि पर्चाधारी किसानों एवं सैकड़ो वर्षों से बसे गरीबों के जमीन का भी अधिग्रहण किया है। 

लेकिन अब तक अधिग्रहित जमीन का न तो मुआवजा दिया गया है और ना ही पर्चाधारी किसानों एवं बसे हुए गरीबों को आवास के लायक अन्य स्थानों पर जमीन ही दिया गया है। 

धरना प्रदर्शन के दौरान सरपंच जयराम यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि अनिल यादव, चांद बाबा, राम लखन यादव, उमेश यादव, पवन कुमार, नरेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव सहित सैकड़ो किसान मौके पर मौजूद दिखे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

गया में ट्रेन से उतरकर घर जा रहे सरकारी शिक्षक की फुट ओवरब्रिज पर अपराधियों ने सिर में सटाकर मारी गोली, घटनास्थल पर शिक्षक ने तोड़ा दम

गया। बिहार के गया में बड़ी वारदात हुई है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीफ की टीम हरकत में आई. मामले को लेकर रेल प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

औरंगाबाद में पोस्टेड सरकारी शिक्षक की गया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गया जंक्शन पर इसवारदात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है, कि शिक्षक सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे थे. गया जंक्शन पर उतरकर सात नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज के समीप पहुंचे. प्लेटफार्म संख्या 7 से फुट ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे, कि अपराधियों ने घेर लिया और फिर सिर में सटाकर गोली मार दी. जिस तरह से शिक्षक को गोली मारी गई है, उससे अपराधियों की मंशा साफ थी, कि हर हाल में हत्या की वारदात को अंजाम देने ही वे पहुंचे थे. है यही वजह रही कि एकदम से सिर में सटाकर शिक्षक को गोली मारी गई. सर में गोली लगते ही मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले नरेंद्र कुमार 45 वर्ष के रूप में की गई है. नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी स्कूल में पोस्टेड बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे.

वहीं, घटना का पता चलते ही जीआरपी, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, जीआरपी की टीम ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी के द्वारा इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवर ब्रिज के समीप हुई इस तरह की वारदात के बाद कई थानों की पुलिस और गया के सिटी डीएसपी पारस साहू भी मौके पर पहुंचे थे. पारस साहू ने बताया कि अपराधियों द्वारा नजदीक से गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पता चला है कि मृतक नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी शिक्षक के रूप में पोस्टेड थे. फिलहाल मामले में रेल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई थानों की पुलिस मिलकर मामले में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए कार्रवाई कर रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब-दलितों का किए अपमान, मानसिक संतुलन खो गये : ई. नंदलाल मांझी

गया। जिस तरह से आज सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गरीबों-दलितों के नेता जीतन राम मांझी के ऊपर जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की गई है तुम तडाक किया गया है। यह संसदीय भाषा कभी नहीं हो सकते।

नीतीश कुमार ने जिस तरह का भाषा का प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री के लिए किया है वह कहीं से भी क्षम्य नहीं है। नीतीश कुमार के डूबती नैया को जीतन राम मांझी ने 2014 में पार लगाया है। ये बातें पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा.

मालूम हो कि नीतीश कुमार से पहले 1980 में ही यह विधानसभा सदन के सदस्य हो चुके थे। साथ ही साथ 1966 के गया कॉलेज गया के उत्तीर्ण विद्यार्थी रहे हैं और गरीबी में भी रहकर राजनीति के सर्वोत्तम शिखर पर गए हैं

और जिस तरह से आज सदन में सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री को अभद्र भाषा बोले हैं तुम तडाक शब्द का प्रयोग किए हैं आज असंसदीय शब्द कहा है उसके लिए पूरे बिहार सहित भारत के गरीब दलित परिवार उनको कभी माफ नहीं करेगा और पार्टी मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगती है।

कल अश्लीलता की प्रतिष्ठा करते हुए महिलाओं की बेज्जती की और आज पूरे सदन में सबसे वरिष्ठ और दलितों के नेता जीतन राम मांझी की बेज्जती की है।

यह बर्दाश्त से बाहर है उनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, नहीं तो केंद्र सरकार हस्तक्षेप करते हुए सरकार को भंग करें।

महाबोधि मंदिर में वार्षिक पूजाओं का हुआ आगाज: पूरी तरह स्वस्थ्य है पवित्र बोधिवृक्ष, बौद्ध भिक्षुओं का कठिन चीवर दान का होगा आयोजन

गया/बोधगया। विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर एवं बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू होते ही विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं का आगमन काफी उत्सुकता के साथ देखने को मिल रहा है। महाबोधि मंदिर परिसर में दिन-प्रतिदिन विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं का परिदर्शन में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले छः दिनों में देशी-विदेशी लगभग 42388 पुरूष श्रद्धालु एवं 34609 महिला श्रद्धालुओं द्वारा परिभ्रमण किया गया है।

आगामी दिनों में दिनांक 12.11.2023 को महबोधि मंदिर के बौद्ध भिक्षुओं द्वारा कठिन चीवर दान का आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद दिनांक 13, 14, 16, 20, 22 नवम्बर को विभिन्न मंदिर एवं वियतनाम, कोरिया, श्रीलंका के श्रद्धालुओं का कठिन चीवर दान, Chanting Seela Programe का आयोजन होने जा रहा है।

दिसम्बर 2023 के शुरूआत में Light Buddha Dharma Foundation, USA के द्वारा 18th International Tipitaka Chanting Ceremony का आयोजन 2 to 12 दिसम्बर 2023 को होने जा रहा है। इसमें लगभग 9-10 देशों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

इसके बाद दिनांक 15 to 21 दिसम्बर 2023 को Kagyu Monlam Chenmo पूजा का आयोजन होना है। दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को वियतनाम के श्रद्धालुओं द्वारा एक दिन का पूजा किया जाना है।

20 दिसम्बर 2023 को महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र में महामहिम दलाई लामाजी के द्वारा International Sangha Forum का आयोजन किया जायगा, इसके मुख्य अतिथि के रूप बिहार के मुख्यमंत्री होंगें, इसमें लगभग 2500 लोग 30 देशों यथा, श्रीलंका, थाईलैण्ड जापान, कोरिया, वियतनाम, आदि देश के श्रद्धालु भाग लेंगें।

दलाई लामाजी द्वारा दिनांक 23 December 2023 को दलाई लामाजी द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर में International Sangha Forum-2023 के समापन के अवसर पर संबोधन करेंगें। बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में भी दलाई लामाजी द्वारा 3 दिनों के लिए Teaching का आयोजन दिनांक 30, 31 एवं 1 जनवरी 2024 को किया जायगा।

दिसम्बर माह में महाबोधि मंदिर में कुल 7 पूजाओं का आयोजन होगी। जनवरी माह में 6 पूजा फरवरी में 4 पूजा एवं मार्च में पूजा का आयोजन हेतु पूजा कैलेण्डर BTMC द्वारा जारी किया गया है। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ( भारत सरकार के दो वैज्ञानिकों द्वारा दिनांक 1-3 नवम्बर 2023 को पवित्र बोधिवृक्ष की जाँच हेतु परिभ्रमण हुआ जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि यह पूरी तरह से स्वस्थ एवं किसी प्रकार की बीमारी नहीं है और किसी प्रकार की दवा की आवश्यकता नहीं है। इनके द्वारा बताया गया कि वैसी शाखाऐं जहाँ पर कट प्वाईंट है, उनके माध्यम से किसी तरह के कीट प्रवेश न कर सके इसके चौवटिया पेस्ट लगाकर उन्हें बंद किया गया है, जिससे शाखाऐं स्वस्थ्य रह सके ।

बोधिवृक्ष की शाखा को सपोर्ट के लिए एक पोल लगाया गया है ताकि वृक्ष को नुकसान न हो। बोधिवृक्ष की नियमित जाँच FRI के वैज्ञानिकों डॉ० संतन वर्थवाल एवं शैलेश पांडे के साथ किया गया। इस कार्य के समय BTMC सचिव डा० महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ० अरविन्द कुमार सिंह, किरण लामा, भिक्षु प्रभारी भिक्षु चालिंदा एवं अन्य मौजूद रहे।

गया पुलिस ने लूट कांड के मामले में दो अपराधी को दबोचा, आभूषण दुकानदार से लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट कांड के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना में वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि अपने आभूषण का दुकान को बंद कर अबगीला से घर लौट रहे थे,

इसी दौरान पहले से घात लगाए चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा रोक कर गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए नगद रुपया, सोना दुकान का डायरी, एटीएम कार्ड एवं मोबाइल छीन लिया गया था।

लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 986/2023 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई. इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया,

जिसके बाद छापेमारी कर कारू सिंह उर्फ जितेश सिंह एवं छोटू कुमार उर्फ बौना को गिरफ्तार किया गया है। शेष इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।