मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में मांझी पर तू-तड़ाक किये जाने पर मचा सियासी बवाल, नीतीश के पोस्टर पर चप्पल मार कर जताया विरोध
गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में महिलाओं के ऊपर अमर्यादित भाषा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर तू-तड़ाक किये जाने पर सियासी बवाल मचा हुआ है।
गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी के नेतृत्व में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर विधानसभा में तू-तड़ाक किये जाने पर गांधी मैदान से सैकड़ो की संख्या में विरोध प्रदर्शन निकाला गया, और कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर जमकर प्रदर्शन की गई। इस दौरान हम पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर पर चप्पल मार कर विरोध जताया।
इस मौके पर हम के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यही वजह है कि वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं। कहा कि यदि उनका मानसिक संतुलन हो गया है तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। इस संबंध में भी राष्ट्रपति राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि उन्हें अभिलंब मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
वहीं, नेताओं ने यह भी कहा कि इसकी मेडिकल जांच होनी चाहिए। यदि मेडिकल जांच होती है और उसमें कोई बीमारी नहीं आती है तो फिर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति इस तरह की बातें को नहीं बोल सकता है। वही, हम पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है तो हम लोग चंदा करके इलाज कराएंगे। विरोध प्रदर्शन में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंजेड़ी-भंगेड़ी और नशेड़ी के नारे लगाए गए। मौके पर नंदलाल मांझी, रोमित कुमार, दिवाकर कुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम प्रसाद समित के लोग शामिल रहे।
गया से मनीष कुमार
Nov 10 2023, 18:34