Gaya

Nov 08 2023, 17:54

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन

गया - अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गया महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा रामपुर मोड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर विधानसभा में अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ पुतला दहन किया. अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कल सदन में जिस तरह का बयान दिया है उससे महिलाएं और पुरा बिहार शर्मसार हुई हैं.

भारत की राजनीति में नीतीश कुमार जैसा अश्लील नेता आज तक नहीं देखा गया है जब शब्द कम पड़ जाएं तो नहीं बोलना चाहिए पर इस तरह का ब्यान देना मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है और लगता है कि संगत का रंगत चढ़ गया है. सीएम नीतीश कुमार का दिमाग का इलाज हो न हो पर आने वाले दिनों में जनता इलाज जरुर करेगा. उन्होंने अमर्यादित भाषा बोली जिससे बिहार कि छवी धूमिल हुई है बिहार कि सभी महिला उनकी बात सुनकर शर्मिंदा हो गई है. कुर्सी कुमार का दिमाग सही नहीं है और संतुलन खो दिया है रांची में इलाज कराने की जरूरत है साथ ही वो सीएम पद पर रहने लायक व्यक्ति नहीं हैं. 

वही, गया कॉलेज मंत्री साक्षी गीरी ने कहा कि सीएम ने पूरे बिहार के साथ साथ पूरे देश की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किया है. नीतीश कुमार जैसे छोटी सोच रखने वाले व्यक्ति को पुरे देश में विरोध होना चाहिए विधानसभा में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए इनकी सोच और जनसंख्या नियंत्रण पर ब्यान अनपढ़ की तरह है साथ ही बिहारवासियों को शर्मिन्दा होने पर मजबूर किया है नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए था और चेहरे को छुपा कर घर मे बंद हो जाना चाहिए.

इस मौके पर अभाविप बिहार प्रदेश सहमंत्री सुरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह, महानगर मंत्री विधायक कुमार, निवर्तमान महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, गया कॉलेज मंत्री साक्षी गिरी, अनुग्रह काॅलेज मंत्री प्रियांशु कुमारी, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज अध्यक्ष प्रगती मिश्रा, महानगर सह-मंत्री अंजली कुमार, लवली कुमारी, काजल कुमारी, आकृति किशोर, स्वीटी कुमारी, रौशनी कुमारी, रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी, गुडिया कुमारी, सिमरन कुमारी आदि ने विरोध में नारेबाजी कर पुतला फूंका।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 08 2023, 17:49

टनकुप्पा प्रखंड के रमनपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओ की जानकारी

गया - टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत के रमनपुर गांव में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद में अधिकारी से समस्या निराकरण के कराने के उद्देश्य से ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ किशल्य श्रीवास्तव, जीप उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव, मुखिया कंचन देवी ने दीपक प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर मुखिया ने सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी को फूल का बुके देकर सम्मानित की। जन संवाद में उपस्थित ग्रामीणों के आखों में अधिकारी से समस्या का निदान किए जाने की उम्मीद झलक रही थी। महिलाएं घर से बच्चों को लेकर उपस्थित हुई और डटी रही। एसडीओ ने सम्बोधन में ग्रामीणों से सरकार की योजनाओ की सरलता पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने आप सबो के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। आप सभी उसका लाभ ले और लोगो को दिलाने में सहायक बने। जीप उपाध्यक्ष डा. शीतल यादव ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी समस्या को अधिकारी एवं पदाधिकारी दरवाजे तक जाकर हल करेगी। बशर्ते इसके लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा। 

सोशल मीडिया का जमाना है। आप घर बैठे मोबाइल पर सभी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है। मुखिया कंचन देवी ने पंचायत की जनता से कही आपने हमे बहुमत देकर सेवा करने का अवसर दी है। जिसका मैं पालन करते हुए की गई वादा को पूरा कर रही हूं। आपकी जो भी समस्या है, हमे बतावे। उसका शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। 

पंचायत समिति सदस्य संतोष सागर ने जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने में मदद करने के लिए एसडीओ से कहा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कूल 36 आवेदन जमा दिए। जिसका निराकरण करने का अश्वाशन एसडीओ ने ग्रामीणों को दिए। 

कार्यक्रम में एसडीओ किशल्य श्रीवास्तव, बीडीओ संतोष राज, सीओ छोटेलाल पासवान, बीएओ, एमओ, पीओ, सीडीपीओ, जीविका, समाजसेवी उमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य संतोष सागर, लाल बाबू अलबेला, संजय सिंह, कैलाश यादव, शिवबालक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

Gaya

Nov 07 2023, 20:58

गया नगर निगम के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल वार्ता के बाद हुआ समाप्त

गया। गया नगर निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल वार्ता के बाद मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। यूनियन के नेताओं के साथ मेयर गणेश पासवान, स्टैडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के साथ हुई बैठक में यूनियन के नेताओं का हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

गया नगर निगम सभागार में देर शाम नगर प्रशासन एवं बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के नेताओं के बीच संतोषजनक बातचीत के बाद बुधवार से सफाई कार्य किया जाएगा। वार्ता के दौरान मेयर, स्टैडिंग कमेटी के सदस्य व नगर आयुक्त ने पार्षद द्वारा मारपीट के आरोप मामले को आपस में सुलह कराया। मौके पर यूनियन के अध्यक्ष देवनंदन, सत्येंद्र कुमार, कुमार जितेंद्र, रवि शंकर प्रसाद, वार्ड 38 के पार्षद मो. कलाम, वार्ड 28 के प्रतिनिधि राम लखन प्रसाद, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, प्रतिनिधि अबरार अहमद उर्फ भोला मियां आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Nov 07 2023, 20:57

पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर, थाना के सटे श्रीराम बीघा गांव के एक घर से लाखों की चोरी

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना से सटे श्रीराम बिगहा गांव में सोमवार की रात चोरो ने एक घर मे बिजली के पॉल के सहारे घुस कर नगद बारह हजार रुपये व जेबरात समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति को चुरा कर फरार हो गए। चोरी की घटना की भनक घर के सदस्यों को मंगलवार की सुबह में लगी। जब वे सो कर उठे।

ज्ञात हो कि श्रीराम बिगहा गांव गुरुआ थाना के बगल में स्थित है। इस गांव में गुरुआ विधायक,प्रमुख, पूर्व जिप अध्यक्ष,थाना का चौकीदार का भी घर है। इस गांव के गुंजन कुमार ने बताया कि गत रात्रि चोर बिजली का पॉल के सहारे उसके घर के छत पर चढ़ गए और सीढ़ी से घर के अंदर पहुँच गए। गुंजन ने बताया कि चोरो ने घर के एक कमरे में रखे बक्शा को तोड़ कर बक्शे में रखे नगद बारह हजार रुपये व जेबरात समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया। घटना की जानकारी उनलोगों को सुबह में तव लगी जब वे सो कर उठे।

स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इस घटना के पूर्व भी इस गांव में कुछ माह पहले एक अन्य घर मे भी घुस कर चोरो ने लाखों रुपये की संपति को चुरा लिया था। जिसका उद्भेदन पुलिस आज तक नही कर सकी। थाना के बगल के घर मे चोरी, अचरज की है बात श्रीराम बिगहा गांव के पूर्व उपमुखिया भोला यादव ने कहा कि थाना के बगल में स्थित घर मे चोरी होना काफी अचरज की बात है। इससे साफ होता है कि गुरुआ में अपराधियो, चोरो, बदमाशो का मनोबल काफी बढ़ गया है। यही बजह है कि चोर निडर होकर घटना को अंजाम देने में जुटे है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

Gaya

Nov 07 2023, 19:16

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का की निरीक्षण, दीं कई जरुरी निर्देश

गया - गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण की। इस मौके पर उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, नगर प्रबंधक आसिफ सेराज, नोडल पदाधिकारी सफाई शैलेंद्र सिन्हा, कनीय अभियंता एवं वार्ड निरीक्षक मौजूद रहे।

सिंगारा स्थान के निरीक्षण के दौरान अच्छी तरह से साफ-सफाई कराने एवं पहुंच पथ के गड्ढे को स्टोन डस्ट से भरवाने का निर्देश दिया गया। 

झारखंडी घाट के निरीक्षण के क्रम में नाली की सफाई कराने, अच्छी तरह से पहुंच पथ एवं घाट की सफाई कराने का निर्देश दी। सीताकुंड के निरीक्षण के क्रम में पानी की सफाई के लिए 05 मजदूर कल से प्रतिदिन लगाने का निर्देश दिए गए।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 07 2023, 19:04

रिश्ते का मामा ही 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर फिरौती की कर रहा था मांग, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते बच्चे को सकुशल किया बरामद

गया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शेरघाटी से अपह्त 4 बर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपह्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने त्वरित बड़ी कार्रवाई कर शेरघाटी से एक बालक का अपहरण कर फिरौती की माँग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है। गया पुलिस ने हंटरगंज पुलिस के सहयोग से बिना फिरौती के रकम दिए हुए सकुशल बरामद किया है और घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहरण कर फिरौती की माँग करने वाला आरोपी लालु कुमार है जो रिश्ते में मामा लगता है। 

बता दे कि 06 नवंबर 2023 को वादी शम्भु कुमार, पे० राज कुमार यादव, सा० मनसा विगहा टोला, निजिडीह, थाना शेरघाटी, जिला गया द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र को इनके ससुराल के रहने वाला लालु कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया जो इनके मोबाईल पर फोन करके 2.5 लाख रूपया की माँग कर रहा है, नही देने पर जान मार देने की बात बोल रहा है। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 1138/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। 

इस कांड को गंभीरता से लिया गया और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे थानाध्यक्ष शेरघाटी/डोभी एवं शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। 

उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करने पर पता चला कि इस कांड के अपहरणकर्ता वादी के चचेरे साला है, जो उक्त अपहृत बालक को अपने रिश्तेदार के यहाॅ चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ में छीपा कर रखे हुए है। ततपश्चात उक्त गठीत टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को प्राथमिकी दर्ज होने के 08 घंटे के अन्दर चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ से हंटरगंज पुलिस की मदद से अपहरणकर्ता लालु कुमार, पे० कैलू यादव उर्फ परशुराम यादव, सा० रसलपुर थाना गुरारू, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। 

पकड़ाये अपहरणकर्ता के निशानदेही पर इस कांड के अपहृत बालक को उक्त आरोपी के रिश्तेदार के घर से सकुशल बरामद किया गया। पकड़ाये आरोपी के पास से इस कांड में अपहृत बालक के पिता से जिस मोबाईल फोन के माध्यम से रूपया की माँग की जा रही थी, उस मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया है। 

पकड़ाये आरोपी ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मुझे रूपया की आवश्यकता थी, जिस वजह से मेरे द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पकड़ाये आरोपी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी तथा अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 07 2023, 15:36

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा डीएम को किया गया सम्मानित

गया : विश्व प्रशिद्ध पितृपक्ष मिला महासंगम 2023 में बड़ी संख्या में आए तीर्थयात्रियों की उसकी सेवा तथा कुशल निर्देशन के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस एम को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। 

जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं सेवाओं द्वारा इस साल प्रशंसनीय प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ. अनूप केडिया, सचिव डा कौशलेंद्र प्रताप, महासचिव आलोक नन्दन, पूर्व अध्यक्ष विपेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

ज़िलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ज़िले के सभी सामज सेवी और अधिक बढ़ चढ़ कर पितृपक्ष मेला अवधि में यात्रियों को पूरी सेवा भाव से मदद करे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

Gaya

Nov 06 2023, 21:54

बकसोती में बंद गुमटी से हजारों की चोरी: पीड़ित ने स्थानीय थाना में दिया आवेदन, चोरी में उपयोग किया गया ऑटो जप्त

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के सेवईचक गांव में एक बंद गुमटी से हजारो रुपए की चोरी की घटना सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना डोभी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया कुरकुरे, किराना सामान एक छोटी गुमटी से रविवार की रात्रि चोरों ने बंद गुमटी का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है।

इस घटना में हजारों रुपए की चोरी का अनुमान बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया चोर ऑटो से सवार होकर आए और दुकान का सारा सामान ऑटो में रख रहे थे। इस दौरान आसपास के लोग जाग गए और लोग हल्ला करने लगे। चोर ऑटो से भागने के क्रम में ऑटो असंतुलित हो गया। जिससे कुछ ही दूरी पर ऑटो असंतुलित होकर गेहूं के खेत में जा कर पलट गई। चोरों ने ऑटो को खेत से निकालने का प्रयास किया, परंतु ऑटो के नहीं निकलने पर चोरों ने हिम्मत हार गया।

इसके बाद ऑटो में रखा सामान सभी चोरों ने सर पर लादकर लेकर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पर डोभी पुलिस की गश्ती टीम स्थिति का जायजा लिया। अनियंत्रित ऑटो को डोभी पुलिस जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर ने चोरी का ऑटो ही प्रयोग इस घटना में किया होगा। ऑटो से पुलिस को एक नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है। डोभी पुलिस ने बताया नंबर प्लेट लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑटो मलिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। तत्पश्चात कारवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Nov 06 2023, 21:23

आरटीपीएस काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया जाता है जाति आवासीय आय प्रमाण को पत्र को लेकर ऑनलाइन, ग्रामीणों ने उगाही का लगाया आरोप

गया/डोभी। डोभी प्रखंड अंचल कार्यालय के प्रांगण में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पैसे लेकर जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीण पुरुषोत्तम कुमार,अजय यादव, संदीप कुमार, गंगाधर राव, नरोतम कुमार, तारकेश्वर यादव ने अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी अंजली शर्मा को एक लिखित आवेदन ग्रामीणों ने दिया है। 

ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में बताया है कि आरटीपीएस काउंटर से जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र ऑपरेटर कमलेश के द्वारा ऑनलाइन नहीं किया जाता है। इनके द्वारा कहा जाता है कि बाहर से ऑनलाइन कर ले, और जब चार, पांच सौ रुपए देने की बात कही जाती है तो, ऑपरेटर कमलेश द्वारा दो-तीन दिनों में प्रमाण पत्र निर्गत की जाने की बात कही जाती है।

इस मामले में राजस्व अधिकारी अंजली शर्मा ने बताई इस मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली है। रुपए की उगाही को लेकर संज्ञान में लिया गया है। जिला पदाधिकारी को सूचना दिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की बात कही जाएगी।

Gaya

Nov 06 2023, 20:47

शेरघाटी में लूटी गई वाहन, नगदी एवं लूट में प्रयुक्त चार पहिया वाहन समेत दो लूटेरे चढ़े़ पुलिस के हत्थे : एसडीपीओ

गया/शेरघाटी। बीते माह बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जयगीर मोड़ के समीप एक चार पहिया वाहन, मोबाइल समेत लाखों रूपये नगदी की हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट में संलिप्त दो लूटेरे समेत लूटी गई पैसे की एक बडा हिस्सा बरामद करने में कामयाब हुई है।

इस संबंध में एसडीपीओ शेरघाटी राज किशोर सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीते माह के 20 तारीख को श्रवण कुमार नामक शख्स की टोयोटा कम्पनी की गलेजा चार पहिया वाहन को अग्नेयात्र का भयोदन दिखा कर अपराधियों ने लूट की वारदात का अंजाम दिया था। लूट की वारदात बराचट्टी थाना इलाके के जयगीर मोड़ के समीप घटीत हुई थी।

वाहन की लूट के दौरान वाहन में रखे 2 लाख नगदी समेत एक मोबाइल हैंड सेट की भी लूट हुए थे। वारदात के दो दिन बाद लूट में प्रयुक्त दुपहिया वाहन मौके-ए-वरादात स्थल से बरामद हुए थे। जबकि इसी दिन चार पहिया वाहन चतरा जिले के चौपारण के समीप सड़क से बरामद हुए थे। तकनीकि अंनुसंधान एवं मैन्युअल आसूचना के आधार पर इस कांड का उद्वेदन करते हुए शेरघाटी थाना इलाके के गांव बीटी बिगहा निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर स्थानीय शहर के गोलाबाजार निवासी मंटू पुत्र शम्भू सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूट की गई रूपये मे से 1.30 लाख रूपये बरामद हुए है।