टनकुप्पा प्रखंड के रमनपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओ की जानकारी
गया - टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत के रमनपुर गांव में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद में अधिकारी से समस्या निराकरण के कराने के उद्देश्य से ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ किशल्य श्रीवास्तव, जीप उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव, मुखिया कंचन देवी ने दीपक प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर मुखिया ने सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी को फूल का बुके देकर सम्मानित की। जन संवाद में उपस्थित ग्रामीणों के आखों में अधिकारी से समस्या का निदान किए जाने की उम्मीद झलक रही थी। महिलाएं घर से बच्चों को लेकर उपस्थित हुई और डटी रही। एसडीओ ने सम्बोधन में ग्रामीणों से सरकार की योजनाओ की सरलता पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने आप सबो के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। आप सभी उसका लाभ ले और लोगो को दिलाने में सहायक बने। जीप उपाध्यक्ष डा. शीतल यादव ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी समस्या को अधिकारी एवं पदाधिकारी दरवाजे तक जाकर हल करेगी। बशर्ते इसके लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा।
सोशल मीडिया का जमाना है। आप घर बैठे मोबाइल पर सभी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है। मुखिया कंचन देवी ने पंचायत की जनता से कही आपने हमे बहुमत देकर सेवा करने का अवसर दी है। जिसका मैं पालन करते हुए की गई वादा को पूरा कर रही हूं। आपकी जो भी समस्या है, हमे बतावे। उसका शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य संतोष सागर ने जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने में मदद करने के लिए एसडीओ से कहा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कूल 36 आवेदन जमा दिए। जिसका निराकरण करने का अश्वाशन एसडीओ ने ग्रामीणों को दिए।
कार्यक्रम में एसडीओ किशल्य श्रीवास्तव, बीडीओ संतोष राज, सीओ छोटेलाल पासवान, बीएओ, एमओ, पीओ, सीडीपीओ, जीविका, समाजसेवी उमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य संतोष सागर, लाल बाबू अलबेला, संजय सिंह, कैलाश यादव, शिवबालक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार
Nov 08 2023, 17:54