lucknow

Nov 07 2023, 21:10

पूर्व राज्यपाल राम नाइक जी को आंबेडकर रत्न सम्मान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को आज राजभवन में आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । सदस्य विधान परिषद एवं आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा लालजी प्रसाद निर्मल एवं सचिव अमरनाथ प्रजापति ने सम्मान के तौर पर उन्हें डा. आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की ।

डा. निर्मल ने बताया कि आंबेडकर और दलितों से विशेष लगाव के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया है ।इस अवसर पर पी सी चौधरी और सर्वेश पाटिल भी उपस्थित रहे ।

lucknow

Nov 07 2023, 19:51

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी त्योहारों के दृष्टिगत जायजा लेने पहुंचे सरोजनीनगर फायर स्टेशन , मचा हड़कंप

लखनऊ। रोबोट पद्धति पर काम कर रहे मंगेश कुमार मुख्य शमन अधिकारी सरोजनीनगर लखनऊ के फायर स्टेशन पर त्योहारों के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लेने अचानक पहुच गए ।

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के पहुंचने पर अग्निशमन केन्द्र सरोजनीनगर के कर्मियों में सुबह सुबह तब हलचल मच गयी , जब उन्होंने फायर स्टेशन पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ पहुंचे। उन्होने प्रभारी अग्निशमन केन्द्र के साथ साथ सभी कर्मियों को बुलाकर दीपावली त्योहार के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरतने के निर्देष दियें और क्षेत्र में लगने वाली अस्थायी आतिशबाजी के स्थलों की भी जानकारी ली और वहां विशेष सावधानी बरतने के लिए प्रभारी अग्निशमन केन्द्र को निदेर्षित किया। इसके साथ-साथ उन्होने अग्निशमन केन्द्र पर पूर्व से आये स्काई पब्लिक स्कूल के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को दीपावली पर पटाखें चलाते समय रखी जाने वाली सावधनियों में जैसे-छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में ही चलाने दे।

आग लगने की दशा में पानी की बाल्टी और फायर ब्लैंकेट तैयार रखे। पटाखा जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खडे रहे।पटाखे बंद बाक्स या मटके मे रखकर न चलाये।ढीले ढाले कपडे पहन कर न जलाये।राकेट टाइप के पटाखे किसी के भी घर में आग लगा सकते है। उन्हे इस्तेमाल न करे आदि सर्तकताओं का प्रैक्टिकल ली फायरमैन मुकेश कुमार भदौरिया द्वारा कराकर हर छोटे छोटे पहलुओ पर जानकारी देते हुए 112 सेवा के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी ।

lucknow

Nov 07 2023, 19:50

बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट देने के लिये एकमुश्त समाधान योजना,कल से मिलेगा छूट का लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बिलम्बित भुगतान अधिभार (सरचार्ज)में छूट देने के लिए एकबार फिर से एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) लागू कर दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। यह योजना 08 नवम्बर से सभी डिस्काम में लागू होगी। योजना का प्रथम चरण 8 से 30 नवम्बर तक रहेगा।

इस अवधि में पंजीकरण कराने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं द्वारा बकाया चुकाने पर सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगी।

ओटीएस में समस्त विद्युत भार वाले एलएमवी-1(घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को उनके सरचार्ज राशि पर अधिकतम छूट प्रदान की गयी है। उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की सुविधा मिल रही।

विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ताओं को भी एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी गई है। उन्हें उनके मूल बकाये और जुर्माने की राशि पर 65 प्रतिशत छूट का लाभ दिया गया है।

योजना के प्रथम चरण 8 से 30 नवम्बर तक पंजीकरण कराने पर एक किलोवाट तक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बकाये के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज में शत-प्रतिशत की छूट तथा 12 किश्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

योजना के तहत एक किलोवाट से अधिक भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को इस अवधि में पूर्ण बकाये पर 90 प्रतिशत की छूट 3 किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 6 किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 3 किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, 3 किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 3 किलोवाट से अधिक भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट तथा 3 किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इसी प्रकार निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस अवधि में पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

उपभोक्ताओं द्वारा किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम 3 डिफाल्ट की अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार 2 डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार 6 किश्तों के प्रकरण में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी। निजी नलकूप के उपभोक्ताओ को 31 मार्च 2023 तक एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर 2023 तक के देय सरचार्ज में छूट प्राप्त होगी।

उपभोक्ता इस अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर तथा वेबसाइट uppcl.org पर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते है।

उपभोक्ता पावर कारपोरेशन की वेबसाइट uppcl.org पर जाकर योजना के अन्तर्गत छूट के बाद देय राशि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। बिल पर लिखा खाता सं0 फीड करते ही उपभोक्ता को समस्त विवरण जिसमें देय धनराशि, मूल धनराशि, सरचार्ज में छूट, भुगतान हेतु राशि आदि परिलक्षित होगीं।

उपभोक्ता के बिल में यदि संशोधन आवश्यक है तो योजना अवधि में अपने क्षेत्र से सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता एवं एसडीओ कार्यालय अथवा ग्रामीण क्षेत्रो में सीएससी केन्द्रों पर जाकर अथवा स्वयं भी उप्रपाकालि की वेबसाइट uppcl.org के उपभोक्ता कार्नर-सेवा अनुरोध-बिल सुधार अनुरोध में जाकर स्वयं को रजिस्टर कर बिल संशोधन का अनुरोध दर्ज कर सकता है। उपभोक्ता स्वयं भी अपना संशोधित बिल वेबसाइट पर देख सकता है।

विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ता को देय निर्धारण राशि का 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के रूप में जमा कराना होगा। इसके पश्चात शेष राशि (छूट के बाद) को एकमुश्त अथवा 03 किश्तों में जमा कर सकेगा। इस दायरे में लिये नियमित विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ता आयेंगे, जिनके परिसर में चेकिंग के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध राजस्व निर्धारिण कर बिल निर्गत किया गया है। स्थाई रूप से विच्छेदित बकायेदारों के प्रकरण तथा विवादित एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मामलें भी समाधान हेतु अर्ह होगें। जिन उपभोक्ताओं के विरूद्ध आरसी निर्गत है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं को इस योजना का व्यापक लाभ देने के लिये योजना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क करके उन्हें लाभ दिलाया जाये। उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन के लिए अपने अपने क्षेत्रों में लगातार कैम्पों का भी आयोजन किया जाये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए छूट की एक बेहतर योजना लायी है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमा कर दे।

lucknow

Nov 07 2023, 19:09

स्कूली छात्र-छात्राओं ने देखी हर घर जल योजना से बदलते गांव की तस्वीर

लखनऊ। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से यूपी के गांव-गांव में आ रहे बदलाव को राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित गांवों में स्कूली बच्चों ने मंगलवार को करीब से देखा और परखा भी। हर घर तक पहुंच रहे नल कनेक्शन और स्वच्छ पीने का पानी मिलने से ग्रामीणों को होने वाले फायदे भी जाने। वो पाइप पेयजल परियोजना पर भी गए और यहां ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही सप्लाई की प्रक्रिया को देखा।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों को बूंद-बूंद जल बचाने के लिए प्रेरित भी किया गया। मौका था जल जीवन मिशन की ओर से आयोजित जल ज्ञान यात्रा का। इसमें नवोदय विद्यालय पिपरसंड व पीएम श्री केन्‍द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बिजनौर के 100 से अधिक छात्र शामिल हुए।

भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए लखनऊ के सरोजनीनगर में आयोजित जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल छात्र-छात्राओं को पीएम श्री केन्‍द्रीय विद्धालय सीआरपीएफ के प्रधानाचार्य आरके सिंह, नवोदय विद्धालय की प्रधानाचार्य साधना शुक्‍ला व योजना के जिला समन्वयक डॉ. हरपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं को सरोजनीनगर स्थित गोंदौली पेयजल परियोजना ले जाया गया।

यहां उनको ओवरहैड टैंक और पंप हाउस की कार्यप्रणाली समझाई गई। उनको क्‍लोरीनेशन रूम दिखाया गया। सप्लाई किए जाने से पहले पानी को कैसे शुद्ध किया जाता है ये भी दिखाया गया। ओवरहैंड टैंक देखने के बाद छात्रों ने गोदौली गांव का भी भ्रमण किया। एफटीके महिलाओं ने किट के जरिए छात्रों को जल गुणवत्‍ता की जांच भी करके दिखाई। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से बात की और पूछा कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से मिल रहे शुद्ध पेयजल ने उनके जीवन पर क्‍या प्रभाव डाला है। गांव की पुष्‍पलता ने बताया कि जब से नल से शुद्ध जल आना शुरू हुआ है, तब से गांव का रहन सहन बदल गया है। यहां पर बच्‍चे और बुजुर्ग कम बीमार पड़ते हैं। इसके अलावा गांव के बच्‍चे समय से स्‍कूल भी पहुंच जाते हैं।

स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह से लिया जल ज्ञान यात्रा में भाग

....कक्षा 11 के छात्र आदित्‍य सिंह जल जीवन मिशन की सरोजनीनगर स्थित गोंदौली पेयजल परियोजना देखकर हैरान थे। वह अपने सहपाठी अविरल से कह रहे थे कि क्‍या तुम्‍हें लगता है कि सौर उर्जा से संचालित इस ओवर हैड टैंक से 4.5 किलोमीटर के दायरे में फैले गांव के 392 ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल की सप्‍लाई की जा रही है। उनकी जिज्ञासा को शांत करते हुए वहां मौजूद जल निगम अधिकारी ने बताया कि सिर्फ 100 केएल का ओएचटी नहीं पंप हाउस, क्‍लोरीनेशन रूम में लगे पैनल व मशीनें भी सोलर से संचालित होती हैं। यह सुनकर छात्र बोल पड़े ये सच में सुखद है।

क्‍लोरीनयुक्‍त जल के फायदे जाने

जल ज्ञान यात्रा में छात्रों को क्‍लोरीनयुक्‍त जल के फायदे भी बताए गये। उन्‍हें बताया गया कि 100 केएल के ओवरहैड टैंक में 30 लीटर क्‍लोरीन मिलाई जाती है। जो पानी में मौजूद बैक्‍टीरिया व दूसरे हानिकारक तत्‍वों को खत्‍म करके ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करती है। गांव में दो टाइम पानी दिया जाता है। पंप हाउस में लगे इ‍लेक्ट्रिानिक पैनल से पानी की गुणवत्‍ता व सप्‍लाई पर नजर रखी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया आटोमेटिक है। खास बात यह है कि यह पूरी प्रकिया सौर उर्जा से संचालित की जाती है।

स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण की शपथ ली

स्‍वजन फाउंडेशन की ओर से बच्‍चों को नुक्‍कड़ नाटक व लोकगीत के जरिए जल संचयन की अहमियत बताई गई। छात्रों ने जल संरक्षण की शपथ भी ली।

lucknow

Nov 07 2023, 18:52

अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनो को दिव्यांग पेंशन योजना से जोड़े:मंत्री नरेन्द्र कश्यप

लखनऊ। अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य किया जाय। दिव्यांगजनो की प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाय। दिव्यांगजनो की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता एवं प्राथमिकता पर किया जाय। पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाय। अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए।

उक्त निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को दिये।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप मंगलवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगो को देने का कार्य किया जाय। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाय।

पिछडे वर्ग के युवाओं के कंप्यूटर प्रशिक्षण में शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि शादी अनुदान योजना के आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित कर योजना का लाभ दिया जाय। पिछडे वर्ग विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासो के मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति समय से दिलवाने पर जोर दिया गया।

मंत्री कश्यप ने कहा कि संचालित समेकित विद्यालयो के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षित करने का कार्य किया जाय। इसके अलावा निर्माणाधीन समेकित विद्यालयो का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय। उन्होंने डॉ. शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ तथा जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Nov 07 2023, 18:40

किशोर को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक ने बाइक से पीछा कर रहे दो युवको को रौंदा, हुई मौत

लखनऊ। गोहसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की साइड पटरी पर सोमवार की दोपहर टहल रहे किशोर को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी। दुर्घटना कर मौके से भागे ट्रक का पीछा कर युवको ने नगराम के बजगिहा पुल के पास ट्रक को ओवरटेक रोकने की कोशिश की तो चालक बाइक समेत दोनो को रौंदते हुये मौके से भाग निकला‌‌। दोनो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

दुर्घटना के बाद कुछ दूर पर स्थित पेट्रोल पम्प किनारे ट्रक को खड़ा कर चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने दोनों मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के रसूलपुर आशिक अली गांव निवासी सत्यवान(16वर्ष) सोमवार की दोपहर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की साइड पटरी पर पैदल जा रहा था तभी अचानक से पीछे से आये ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद वो सड़क पर गिर गया,उक्त दुर्घटना कुछ दूर पर बाइक से खड़े महेन्द्र उर्फ लल्लू (20वर्ष) निवासी रसूलपुर व उसके साथी रीतेश (22वर्ष) निवासी मलौली ने देखी तो दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिये बाइक से पीछा कर नगराम थाना क्षेत्र के बजगिहा पुल के पास बाइक आगे लाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने ट्रक रोकने की बजाय दोनो को रौदते हुये मौके से भाग निकला।

दुर्घटना में महेन्द्र व रीतेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद कु़छ दूर पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के किनारे ट्रक खड़ी कर चालक मौके से भाग निकला।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पीएम के लिये भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुटी में जुट गयी है। ट्रक की टक्कर से घायल सत्यवान का गंगागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।

नगराम इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया मृतको के परिजनों की तहरीर पर ट्रक समेत अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

lucknow

Nov 07 2023, 16:43

वेतन वृद्धि को लेकर यूपी-112 की महिला कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी, महिला कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया धक्का-मुक्की धमकी का आरोप

लखनऊ । अर्जुनगंज में शहीदपथ के पास पुलिस कंट्रोल रूम-112 मुख्यालय की छह सौ से अधिक आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर सोमवार दोपहर काम बंद कर दिया। इससे तमाम जिलों की सेवाएं बाधित हो गईं। महिला कर्मचारी नारेबाजी करते हुए दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई। महिला कर्मियों ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और लाठी चार्ज की धमकी देने आरोप लगाया है।

देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद पीएसी भी तैनात कर दी गई। मंगलवार तड़के सभी कर्मी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए चल पड़े। पुलिस कर्मियों से नोकझोक के बाद उन्हें रजमन बाजार पुलिस चौकी कैंट पर रोक लिया गया। पुलिस ने महिला कर्मियों को बस में भरकर इको गार्डन धरना स्थल पर छोड़ दिया गया।

पुलिस कंट्रोल रूम मुख्यालय 112 की सेवाओं को संचालित करने के लिए कुछ महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी हर्षिता कश्यप ने बताया कि सभी महिला कर्मी सात वर्ष से डायल-112 में 11 हजार रुपये वेतन में आउटसोर्सिंग पर नौकरी कर रही थी। अधिकारियों द्वारा उनके वेतन में वृद्धि कर 18 हजार रुपये करने का दावा किया गया था।

सालों बाद भी वेतन वृद्दि नहीं हुई। वेतन में वृद्धि की मांग की गई तो नौकरी से निकाले जाने की धमकी मिलने लगी। इससे आक्रोशित होकर वेतन वृद्दि की मांग को लेकर सभी धरने पर बैठी है। महिला कर्मियों ने बताया कि वह सात साल से टेक महिंद्रा कंपनी के माध्यम से 112 मुख्यालय का काम देख रही थीं। अब मुख्यालय ने वी-विन कंपनी को काम सौंप दिया है। वह सात साल से काम कर रही थीं जिसका मुख्यालय ने अबतक नियुक्तिपत्र नहीं दिया। स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी तरह की सेवाएं बाधित नहीं हुई है। नई कंपनी को काम दिया गया है। इससे जुड़ी अन्य समस्याओं के भी समाधान करवाया जा रहा है।

शौचालय तक का नहीं करने दे रहें इस्तेमाल, बंद कर दी लाइटें

घंटों से धरने पर बैठी तमाम महिला कर्मचारियों ने बताया कि यूपी-112 के पुलिस कर्मी उन्हें शौचालय तक का प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। बाहर लगी लाइटें भी बंद करा दी हैं। अंधेरे में महिलाएं बैठी हैं।

अधिकारी बोले बैठना है तो बैठो, कुछ नहीं होगा

एक अन्य महिला कर्मी पूजा सिंह ने बताया कि धरना खत्म करवाने एक बड़े अधिकारी पहुंचे। अधिकारी ने उनसे कहा कि धरने पर बैठना है तो बैठो। हमारे पास महिला पुलिसकर्मियों का बैकअप है, इसमें कुछ नहीं होगा। महिला कर्मी अंकिता ने बताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी। इसी तरह उनकी मांग जारी रहेगी।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि डायल-112 के महिला कर्मचारियों से बदसलूकी, लाठी चार्ज की धमकी के आरोप निराधार है। इन्हें मात्र सड़क पर जाने से रोका गया है। कुछ महिला कर्मचारियों ने समझदारी दिखाकर काम जारी रखा है। सभी के साथ धरना खत्म करवाने को लेकर बातचीत चल रही है।

lucknow

Nov 07 2023, 16:09

शोध छात्रा नजमा परवीन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर की पीएचडी, मोदी पर शोध करने वाली देश की पहली मुस्लिम महिला बन गई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा नजमा परवीन ने नरेंद्र मोदी पर पीएचडी की है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शोध करने वाली देश की पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं। उसके शोध का शीर्षक नरेंद्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्व : एक विश्लेषनात्मक अध्ययन (2014 के लोकसभा आम चुनाव के विशेष संदर्भ में) है। नजमा के शोध ने मोदी को राजनीति का महानायक बताया है।

छात्रा नजमा परवीन ने 2014 में नरेंद्र मोदी पर शोध करने के लिए प्रवेश लिया था। उस समय कई लोगों ने नजमा को हतोत्साहित किया कि वो मोदी पर पीएचडी न करें। मुस्लिम होने की वजह से भी कुछ लोग नहीं चाहते थे कि नजमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शोध करें। इन सबके बावजूद नजमा ने आठ साल में अपनी पीएचडी पूरी की। बीएचयू के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में पीएचडी पूरी हुई और बाह्य परीक्षक जामिया मिलिया इस्लामिया के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर मेहताब आलम रिजवी थे।

लल्लापुरा निवासी नजमा परवीन सामान्य बुनकर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। विशाल भारत संस्थान के सुभाष भवन में रहकर उन्होंने अध्ययन किया। नजमा ने विशाल भारत संस्थान से जुड़कर 17 वर्षों तक सेवा कार्य किया है। अब वो राजनीतिक दल भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

lucknow

Nov 07 2023, 12:29

एटीएस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार ,यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएस को इनके कब्जे से आईएसआईएस से जुड़ा साहित्य और प्रोपेगेंडा की सामग्री से भरी पेन ड्राइव बरामद किया है। दोनों आतंकियों से पूछताछ करने के बाद एटीएस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एटीएस का कहना है कि दोनों आतंकियों को जल्द ही कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।

यूपी एटीएस को विगत कई दिनों से आसूचना मिल रही थी कि कुछ लोग आईएसआईएस कि विचारधारा से प्रेरित होकर, आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ले चुके हैं और वे खिलाफत कायम करने के लिए देश विरोधी पंडयंत्र रच रहे हैं। ये लोग रेडिकलाइज्ड हैं और आईएसआईएस के अपने सीनीयर्स के निदेर्शों पर अपने जैसी वैचारिक धारणा रखने वाले हम खयालात लोगों को एक साथ जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे हैं। ये लोग अपने हैंडलर्स के निदेर्शों पर उत्तर प्रदेश मे कोई बड़ी घटना करने के लिए योजना बना रहे हैं। गहन विवेचना कर दोनों अभियुक्त अब्दुल्ला अर्सलान पुत्र मोइद्दीन ओझा निवासी आलमबाग भमौरा अलीगढ़ व माज बिन तारिक पुत्र मोहम्मद तारिक निवासी मंजरगढ़ी अलीगढ़ को पांच नवंबर को जनपद अलीगढ़ में अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

आईएसआईएस से जुड़ा साहित्या और प्रोपेगेंडा की सामग्री से भरी पेन ड्राइब किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास आईएसआईएस व आईक्यूआईएस से जुड़ा तमाम प्रिंटेड साहित्य व आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव बरामद हुई है। अभियुक्तों के पास से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मेमोरी से देश-विरोधी व आतंकी विचार धारा समर्थित कई ग्रुप पाए गए हैं। जिनमें आईएसआईएस आईक्यूआईएस के प्रतिबंधित साहित्य का आदान-प्रदान करना पाया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अभियुक्तों के पीसीआर के लिए न्यायालय के अनुरोध किया जा रहा है जिससे विस्तृत पूछताछ कर अभियुक्तों के नेटवर्क के संबंध में अधिक जानकारी की जा सके व इनके सहयोगियों को पकड़ा जा सके।

lucknow

Nov 07 2023, 12:24

दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान कहीं से भी विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतें प्राप्त नहीं होनी चाहिए: प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के वित्त एवं एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी विकल्पों पर कार्य किया जाए। जहां पर भी जाम की समस्या हो, वहां डिवाइडर, ग्रिल एवं डायवर्जन जो भी आवश्यक हो, इसके लिए प्रभावी कार्य किए जाएं। उन्होंने लखनऊ, बाराबंकी रोड का जिक्र करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन ट्रैफिक का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए इस पर लॉन्ग टर्म समाधान बनाए, इसके डिजाइन पर विशेष ध्यान दें। जिससे लंबे समय के लिए स्थाई समाधान निकल सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि जाम से तत्काल राहत दिलाने के लिए स्थलीय निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण विशेषकर मूवेबल अतिक्रमण को हटाया जाए। ट्रैफिक ड्राइवर्जन के साथ-साथ ई रिक्शा संचालन एवं स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। ओवरटेकिंग जाम का एक महत्वपूर्ण कारण है इस पर भी कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि 01 दिसंबर से अयोध्या की तरफ जाने वाली बसों का संचालन यदि कोई आपत्ति न हो तो अवध बस अड्डे से किया जाए।

प्रभारी मंत्री आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शहर में बिजली, पानी, सड़क एवं सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी को निर्बाध बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ साफ-सफाई एवं सुगम आवागमन उपलब्ध कराया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट, लो-वोल्टेज एवं बिजली कटौती संबंधी शिकायतें कहीं से भी प्राप्त न हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि बांस-बल्लियों पर लटक रहे तार एवं तारों के गुच्छे को रिप्लेस किया जाए। त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी आवश्यक मेंटेनेंस को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए रात्रि कालीन सर्वेक्षण करते हुए सभी प्रमुख मंदिरों, बाजारों एवं पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखी जाय। दीपावली एवं छठ पूजा के समय कहीं से भी विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतें प्राप्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए हर संभव प्रयास करते हुए ससमय कनेक्शन उपलब्ध कराएं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। कूड़ा उठान नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। शहर में कहीं भी कूड़ा ढेर की शिकायत किसी भी हाल में प्राप्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए। समय-समय पर सफाई के लिए अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराया जाए। सफाई बैंक की स्थापना की जाए, जिसमें सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ आवश्यक संसाधन की व्यवस्था हो, जिससे किसी भी परिस्थिति में उन्हें लगाकर अतिरिक्त सफाई का कार्य कराया जा सके।

सफाई कर्मचारी एवं सफाई के कार्यों में लगे हुए अन्य कर्मचारी के वेतन भुगतान समय से किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि कहीं भी जल जमाव की स्थिति पैदा न हो। जल जमाव से मच्छर एवं वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी को शुद्ध पेयजल की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित हो। कहीं से भी पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत प्राप्त न हो। स्ट्रीट लाइट एवं गड्ढा मुक्ति के कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए इसके लिए कार्य किया जाए। सड़कों पर होने वाले गड्ढों को शुरुआत में ही भर दिया जाए। इसके लिए रनिंग कॉन्ट्रैक्ट हो और सतत गड्ढा मुक्ति का कार्य संचालित किया जाए। विस्तारित क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए।

उक्त बैठक में विधायक लखनऊ उत्तर नीरज वोहरा,विधायक मोहनलालगंज अमरेश, मा विधायक मलिहाबाद जय देवी, मा विधायक बिकेटी योगेश शुक्ला,सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर, अपर पुलिस आयुक्त उपेन्द्र अग्रवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, मुख्य चिकित्साधिकार मनोज अग्रवाल व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।