Gaya

Nov 04 2023, 18:19

टनकुप्पा प्रखंड के दो पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के दो पंचायत टनकुप्पा एवं भेटौरा में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में डीएम शामिल होकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किए। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। 

डीएम ने प्रखंड की जनता को बताए कि कौशल विकास योजना के तहत छात्रो को उच्च शिक्षा पाने के लिए स्टूडेंट क्रिकेट कार्ड के तहत 12 करोड़ रुपये छात्र छात्राओं के लिए आवंटित की है।

 इसका लाभ छात्र ले। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है। जीविका की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि जीविका से सफल सहयोग से अशिक्षित महिलाएं हस्ताक्षर करना सीख गई है। हक और अधिकार को जान गई है। अब समाज मे महिलाएं विकसित हो रही है। 

पंचायत की जनता ने नारायनपुर बांध निर्माण, नल जल, पेयजल, सिचाई, शिक्षा, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अवगत कराया। होने की जानकारी दी गई। 

डीएम ने अधिकारी एवं कर्मी से योजनाओ की सही जानकारी उपलब्ध नही कराने पर नराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाए। भेटौरा पंचायत में भी ग्रामीणों को योजनाओ की जानकारी दी गई। साथ हीं ग्रामीणों ने प्रमुख समस्या के बारे में डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी सभी समस्याओं का हल करने का अश्वाशन दिए।

 डीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगा मिलेट्स कि खेती को देखे और जानकारी लिए। ग्रामीणों ने नलजल योजना, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार लाने की मांग किया। मुखिया अनिता देवी ने तीन प्राथमिक विद्यालय एवं दो सड़क बनाने का मांग की।

 कार्यक्रम में डीडीसी विनोद दुहन, डीपीआरओ राजीव कुमार, प्रमुख चिंकी कुमारी, बीडीओ अलीशा कुमारी, एएसपी रवीस कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, जिला उद्योग केंद्र महानिदेशक जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग सहायक अभियंता मो. असलम, टनकुप्पा मुखिया सुनीता कुमारी, भेटौरा मुखिया अनिता देवी, मंटु सिंह, दिलीप यादव, उमेश दास, महेंद्र दास, संजय पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

Gaya

Nov 04 2023, 17:39

राष्ट्रीय पासी संगठन के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल से लिखित ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया गया

गया: बिहार सरकार के द्वारा जाती गणना जो प्रकाशित किया गया है उसमें पासी समाज को कम गणना दिखाया गया है।

 जिसका विरोध स्वरूप राष्ट्रीय पासी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल से लिखित ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया गया इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार कुछ जातियों को कम गणना दिखाकर राजनीति रूप से कमजोर आँकने के लिए यह गणना जारी किया गया है इस गणना का पासी समाज विरोध करता है जबकि 2022 में पासी समाज की जनसंख्या लगभग 40 लाख का आंकड़ा लगभग था लेकिन 2023 के गणना में काफी कम दिखाया गया है। 

आज के प्रतिनिधि मंडल में पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, नरेश चौधरी,संजय चौधरी, राजू चौधरी,जितेंद कुमार, फूली कुमारी, सुनीता देवी,निशा कुमारी, मंजू देवी, सुमित कुमार,श्रीकांत कुमार, उदय चौधरी, बबिता देवी ,देवलाल चौधरी, सहित अन्य लोग शामिल हुए हैं।

Gaya

Nov 04 2023, 15:12

एमयू के इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट में जीबीएम काॅलेज की शानदार प्रतिभागिता, छात्रा निशा भारती को प्रथम तथा सोनी कुमारी को तृतीय स्थान

गया: गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्रा निशा भारती तथा सोनी कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट 2023 में क्रमशः प्रथम तथा तृतीय स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रौशन किया है।

सभी विजेताओं को ट्रॉफीज, मेडेल्स तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि गत शुक्रवार दिनांक 3 नवंबर को कॉलेज की छात्राएँ इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में भाग लेने खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय एवं शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में दाउदनगर कॉलेज गयी थीं, जहाँ छात्राओं की प्रतिभागिता अत्यंत प्रशंसनीय रही। 

छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप गौतम बुद्ध महिला कॉलेज को इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में रनर्स ट्राफी प्राप्त हुई है। आगामी सोमवार को छात्राएँ इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2023 में भाग लेने राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद जायेंगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Nov 04 2023, 10:13

डेंगू से निपटने के लिए लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं मेयर-डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी व कई पार्षद, पांच वार्डो में फॉगिंग का अभियान युद्ध स्तर पर चला

गया। डेंगू मच्छर के प्रकोप से शहरी क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए नगर निगम पूरी तरह अलर्ट है। यही कारण है कि लगातार निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव इसके खात्मा के लिए सड़कों पर है।

गया शहर के पांच वार्डो 38 से 42 तक में फॉगिंग का युद्ध स्तर पर अभियान चला। पिताहमहेश्वर से शुरू हुई अभियान कोयरीबारी, नादरागंज, नवागढी, चांदचौरा, विष्णुपद मंदिर, टिल्हा धर्मशाला सहित कई विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत फॉगिंग हुई। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव खुद आधुनिक फागिंग मशीन का रिमोट लेकर उसे संचालित करते भी दिखे। नगर निगम द्वारा किए जा रहे लगातार युद्ध स्तर पर फॉगिंग अभियान का सकारात्मक असर भी दिखने लगा है। गया में अब डेंगू का प्रभाव कम होने लगा है। 

फॉगिंग के युद्धस्तर पर चल रहे अभियान को लेकर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव के समर्पित भावना को लेकर लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से कोरोना काल में इन लोगों ने काम किया था। ठीक उसी तरह से डेंगू के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो कि एक बड़ा कदम है। आमतौर पर प्रतिनिधि सड़कों पर जल्दी नहीं आते हैं, लेकिन यहां के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रोज सड़कों पर आकर खुद फॉगिंग का अभियान संचालित कर रहे हैं। 

वहीं, इधर पत्रकारों को संबोधित करते मेयर ने कहा कि आज अभियान का पांचवें दिन हमलोगों ने पांच वार्डों में दर्जनों से ज्यादा फॉगिंग गाड़ियों, इसके आधुनिक मशीन और छोटी फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कराई गई। साथ नालियों और जलजमाव जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का भी छिड़काव किया गया है। यह अभियान अभी लगातार चलेगा। वहीं स्टैंडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अभियान को और तेज कर दिया गया है। सड़को के बन्द नालियों के अंदर तक फॉगिंग और विभिन्न प्रकार के केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है एक सप्ताह के अंदर हम डेंगू पर पूरी तरह नियंत्रण कर लेंगे। लोग डरे नहीं, बल्कि सतर्क रहें। गया नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा गंभीर और कृत संकल्पित है। उस दौरान मौके पर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, डिम्पल कुमार, सिटी मैनेजर मो. आसिफ, पप्पू कुमार, सफाई मुख्य पर्यवेक्षक चन्द्र मोहन उर्फ चिंटू सहित अन्य मौजूद थे।

Gaya

Nov 04 2023, 10:08

शेरघाटी की रहने वाली बुशरा कौशर नीट की परीक्षा में की सफलता हासिल, डाक्टर बनने का हसरत हुआ पूरा

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर की रहने वाली एक बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बदौलत स्थानीय शहर ही नही बल्कि क्षेत्र के नाम रौशन की है। ऐसा नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है और अब डाक्टर की पढाई करेगी।

नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली बुशरा कौशर स्थानीय शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी मशहूर समाजसेवी व कलाकार व पत्रकार इमरान अली की सबसे छोटी बिटिया है। विदित हो कि समाजसेवी इमरान अली की तीन बेटियां क्रमशः अनम इमरान, सादिया एमाला एवं बुशरा कौशर है। बुशरा कौशर बहनों में छोटी है। सभी बहनों की बचपन से ही डाक्टर बनने की इच्छा थी। वर्ष 2018 में बुशरा कौशर की सबसे बड़ी बहन अनम इमरान का दाखिला देश की टॉप टेन की आहर्ता रखने वाली संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई थी। जबकी दूसरी बहन सादिया एमाला ने वर्ष-2019 में कोलकाता स्थित महेश भट्टाचार्या होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में दाखिला ली थी। जो आखिरी वर्ष की पढाई कर रही है।

ज्ञात हो कि तीनों बहनों का तालुक मध्यम वर्गीय परिवार से है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल करने में कामयाब हुई। इन तीनों बहनो का सपना डाक्टर बनने की ही नही, बल्कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने की भी है।बुशरा कौशर की सफलता पर परिवार वालों को लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। जान ले कि बुशरा कौशर जहीर तृष्णा मेमोरियल स्कूल की स्थापना वक्त की पहली छात्रा रही है। तीसरी क्लास से दसवीं की पढाई डीएवी शेरघाटी में पूरी की और दसवी बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुई। इसी दौरान अंतर विद्यालय स्लोगन लिखित प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर बनी। 

जिसके लिए जिसे पटना स्थित सायंस भवन में आयोजित समारोह में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बतौर पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किये थे।बारहवीं की पढ़ाई परम ज्ञान निकेतन में पूरी की। जहां जिसे 74 फीसदी से अधिक अकं प्राप्त हुए। जिसने अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रही।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 04 2023, 07:55

पटना सिटी में भूकंप के झटके किए गए महसूस

Manish patna 

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से पटना सिटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए वही भूकंप के झटके लगभग 20 से 25 सेकंड तक रहा.

औरंगाबाद में भी 2बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है

Gaya

Nov 03 2023, 21:33

शेरघाटी में बैंक से पैसे की निकासी कर खरीदने लगे सामान, उचक्का ने एक अधेड़ से 10 हजार की कर दिया साफ

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर में जरूरत के सामान खरीदने आये एक अधेड़ से 10 हजार रुपए की उचक्का कर फरार हो गया। घटना आज दोपहर के वक्त गोलाबाजार में स्थित एक दुकान में लहसून की खरीदारी करने के प्रयास के दौरान घटी।

बताया जाता है पीडित ज्योंही खरीदने के मकसद से झूका ही था। उक्त दौरान उचक्का मौका देख कुर्ते की उपरी जेब में रखे पैसे पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित अधेड प्रखंड इलाके के गांव ढ़ाव-रामपुर का रहने वाला था। जिसने अपनी पहचान लखराज यादव के तौर पर बताया। पूछे जाने पर बताया कुछ देर पहले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शेरघाटी 10 हजार की निकासी की थी।दुकान में जरूरत के सामान की खरीदरी करने पहुंचा था। उस दौरान एक उचक्के ने पैसा निकाल ली और भागने में कामयाब हो गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 03 2023, 21:29

शेरघाटी में बैंक से पैसे की निकासी कर खरीदने लगे सामान, उचक्का ने एक अधेड़ से 10 हजार की कर दिया साफ

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर में जरूरत के सामान खरीदने आये एक अधेड़ से 10 हजार रुपए की उचक्का कर फरार हो गया। घटना आज दोपहर के वक्त गोलाबाजार में स्थित एक दुकान में लहसून की खरीदारी करने के प्रयास के दौरान घटी।

बताया जाता है पीडित ज्योंही खरीदने के मकसद से झूका ही था। उक्त दौरान उचक्का मौका देख कुर्ते की उपरी जेब में रखे पैसे पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित अधेड प्रखंड इलाके के गांव ढ़ाव-रामपुर का रहने वाला था। जिसने अपनी पहचान लखराज यादव के तौर पर बताया। पूछे जाने पर बताया कुछ देर पहले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शेरघाटी 10 हजार की निकासी की थी।दुकान में जरूरत के सामान की खरीदरी करने पहुंचा था। उस दौरान एक उचक्के ने पैसा निकाल ली और भागने में कामयाब हो गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 03 2023, 21:17

चांकद थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में चांकद थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वादिनी के द्वारा चाकन्द थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में बीए पार्ट 2 की छात्रा हूं और प्रतिदिन कॉलेज आने के क्रम में मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर के द्वारा रास्ते में छेड़छाड़ एवं अश्लील बातें किया करता था 

और जबरदस्ती शादी करने की बात करता था। इसके बाद तंग आकर चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला को दर्ज कराये जिसके बाद थाना में कांड संख्या 363/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को अभिलंब गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज आरोपी मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर को घर से गिरफ्तार किया गया है जिसे थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Gaya

Nov 03 2023, 21:14

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने आमस में 4 विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, उपस्थिति कम रहने पर लगाई फटकार

गया/आमस। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को गया जिला के आमस प्रखंड क्षेत्र के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। केके पाठक को आमस पहुंचने की खबर मिलते ही सभी विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

के.के पाठक सबसे पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय सुग्गी पहुंचे। यहां इन्होंने खुद शौचालय की साफ सफाई देखा। क्लास में पढ़ रही छात्राओं से पुस्तक पढ़वाया। यहां सभी छात्राओं ने पुस्तक पढ़ जिसके बाद उन्होंने छात्रों की प्रशंसा किया। क्लास रूम में पंखा नहीं चल रहा था जिस पर उन्होंने छात्राओं से पूछा कि पंखा चलता है या नहीं। छात्रों ने कहा कि पंखा नहीं चल रहा है जिसके बाद केके पाठक ने प्रधानाध्यापक को इसे जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। यहां के बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। विद्यालय की वार्डन से जब छात्रों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में 100 का नामांकन है लेकिन सिर्फ अभी 52 छात्राएं उपस्थित हैं। वार्डन की बात सुनकर उन्होंने कहा की अगर छात्राएं नहीं आ रही हैं तो दूसरी छात्राओं का नामांकन करें। निरीक्षण के दौरान वह प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका विद्यालय आमस और उच्च विद्यालय आमस पहुंचे।

प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति को देखकर उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उच्च विद्यालय आमस पहुंचे तो यहां की व्यवस्था देखकर वह आग बगुला हो गए। विद्यालय में सभी 14 शिक्षक उपस्थित थे। लेकिन वर्ग 9 और 10 में एक छात्र भी उपस्थिति नहीं थे। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा अगर विद्यार्थी उपस्थित नहीं है। तो आप लोग विद्यालय में क्या करते है।बच्चे उपाथित नहीं है तो आपलोग नौकरी करने के लायक नहीं है।वहीं आमस हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान अनियमिता बरतने के वीडियो देख आग बबूला होते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक को सस्पेंड करने तथा सीनियर शिक्षक को प्रभार देने को निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।