शेरघाटी की रहने वाली बुशरा कौशर नीट की परीक्षा में की सफलता हासिल, डाक्टर बनने का हसरत हुआ पूरा
गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर की रहने वाली एक बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बदौलत स्थानीय शहर ही नही बल्कि क्षेत्र के नाम रौशन की है। ऐसा नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है और अब डाक्टर की पढाई करेगी।
नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली बुशरा कौशर स्थानीय शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी मशहूर समाजसेवी व कलाकार व पत्रकार इमरान अली की सबसे छोटी बिटिया है। विदित हो कि समाजसेवी इमरान अली की तीन बेटियां क्रमशः अनम इमरान, सादिया एमाला एवं बुशरा कौशर है। बुशरा कौशर बहनों में छोटी है। सभी बहनों की बचपन से ही डाक्टर बनने की इच्छा थी। वर्ष 2018 में बुशरा कौशर की सबसे बड़ी बहन अनम इमरान का दाखिला देश की टॉप टेन की आहर्ता रखने वाली संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई थी। जबकी दूसरी बहन सादिया एमाला ने वर्ष-2019 में कोलकाता स्थित महेश भट्टाचार्या होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में दाखिला ली थी। जो आखिरी वर्ष की पढाई कर रही है।
ज्ञात हो कि तीनों बहनों का तालुक मध्यम वर्गीय परिवार से है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल करने में कामयाब हुई। इन तीनों बहनो का सपना डाक्टर बनने की ही नही, बल्कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने की भी है।बुशरा कौशर की सफलता पर परिवार वालों को लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। जान ले कि बुशरा कौशर जहीर तृष्णा मेमोरियल स्कूल की स्थापना वक्त की पहली छात्रा रही है। तीसरी क्लास से दसवीं की पढाई डीएवी शेरघाटी में पूरी की और दसवी बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुई। इसी दौरान अंतर विद्यालय स्लोगन लिखित प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर बनी।
जिसके लिए जिसे पटना स्थित सायंस भवन में आयोजित समारोह में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बतौर पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किये थे।बारहवीं की पढ़ाई परम ज्ञान निकेतन में पूरी की। जहां जिसे 74 फीसदी से अधिक अकं प्राप्त हुए। जिसने अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रही।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Nov 04 2023, 10:13