India

Nov 04 2023, 14:52

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर, जानें टीम को कैसे हो सकती है परैशानी

#world_cup_2023_team_india_allrounder_hardik_pandya_out_of_the_tournament

वर्ल्ड कप-2023 के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा उनकी जगह लेंगे। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर थे। हार्दिक पंड्या का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए तगड़ झटका है।

आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले 3 मुकाबले से टीम से बाहर चल रहे थे।चोट के कारण हार्दिक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेमीफाइनल तक टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपने पहले ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे। हार्दिक 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद 30 साल के हार्दिक को लेकर अभी अपडेट सामने आया है कि उन्हें उबरने में समय लगेगा। इसकी वजह से हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।

हार्दिक पांड्या ने किया ट्वीट

विश्व कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं विश्व कप से बाहर हो गया हूं, मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। इस बात को पचाना बहुत कठिन है। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। मेरी ओर से भारतीय टीम को शुभकामनाएं है। मुझे मिलने वाले प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह काफी अविश्वसनीय है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम सभी को गौरवान्वित करेंगी।

टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है

पांड्या के जाने से भारत को चैंपियन बनने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हार्दिक टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। वे बतौर ऑलराउंडर टीम का बैलेंस बनाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।लेकिन अब भारत को दिक्कत हो सकती है। वे फिनिशर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते थे। लेकिन अब भारत यह भूमिका सूर्यकुमार यादव को सौंप सकता है। टीम इंडिया की बैटिंग नंबर 6 तक ही सीमित होकर रह जाएगी। ऐसे में वह पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज नहीं चला तो दिक्कत बढ़ जाएगी।

बता दें कि भारतीय टीम के फिलहाल लीग राउंड के दो मैच बाकी हैं। भारत का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से है, जो कि रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा। विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।

India

Nov 04 2023, 11:52

राजनीति से संन्यास लेंगी वसुंधरा राजे? रैली में बेटे का भाषण सुनकर दिए संकेत

#vasundhararajescindiasaidshecantookretirementfrom_politics

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं।इस बीच सूबे में बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बनाने की मांग उनके समर्थन कर रहे हैं। ऐसे समय में वसुंधरा ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं।झालावाड़ में एक चुनाव प्रचार में उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने संबोधन किया। उससे वसुंधरा इतनी गदगद हुईं कि अपने संबोधन के समय उन्होंने महत्वपूर्ण संकेत दे दिए।

अपने नामांकन से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत देकर सबको चौका दिया।झालावाड़ की रैली में राजे ने अपने सांसद बेटे दुष्यंत का भाषण सुनने के बाद कहा, ‘मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।राजे ने आगे कहा, आप सभी ने उसे इतनी अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है कि मुझे उसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है।सभी विधायक यहां हैं और मुझे लगता है कि उन पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि वे अपने दम पर लोगों के लिए काम करेंगे।

वसुंधरा के बयान के क्या हैं मायने?

वसुंधरा राजे के बयान का मतलब समझें, उससे पहले एक पुरानी घटना का जिक्र करना जरूरी है। बात ज्यादा पुरानी नहीं है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में पीएम मोदी जोधपुर के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच दूरियां नजर आईं। जयपुर, चित्तौड़गढ़ के बाद यह तीसरा वाकया था, जब पीएम ने राजे को कोई तवज्जो नहीं दी। इससे सियासी हल्के में संदेश गया कि भाजपा राजस्थान में वसुंधरा राजे को साइडलाइन करते हुए चुनाव लड़ना चाहती है।यही वजह है कि राजस्थान में सीएम फेस कौन है, यह तय नहीं किया गया है। साफ संदेश दिया गया है कि राजस्थान में बीजेपी का चेहरा केवल कमल का फूल है।वसुंधरा राजे का नामांकन से पहले अपनी रिटायरमेंट को लेकर संकेत देना काफी गंभीर माना जा रहा है। 

आज नामांकन दाखिल करेंगी वसुंधरा

वसुंधरा राजे आज शनिवार को झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। । वहीं, उनके बेटे दुष्यंत लोकसभा में झालावाड़-बारां का प्रतिनिधित्व करते हैं।पांच बार सांसद और चार बार विधायक रहीं वसुंधरा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर लगातार मांग हो रही है। हालांकि बीजेपी ने ऐसा किया नहीं है जिसके बाद उनकी भूमिका को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को मतदान है और 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

India

Nov 04 2023, 11:26

पाकिस्तान में एयरबेस पर फिदायीन हमला, सेना का दावा-4 आतंकी ढेर

#pakistan_mianwali_airbase_terrorist_attack

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर शनिवार सुबह आतंकी हमले की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि कई आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद जिहादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है।पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकियों को मार गिराया है।इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है।

न्यूज साइट द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों और आत्मघातियों ने दीवार पर सीढ़ी लगाई।रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने बेस के दो परिसरों पर हमला किया है। इस दौरान बेस के अंदर खड़े कई विमानों को नष्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने एयरबेस की सुरक्षा में लगे एक टैंक को भी नष्ट कर दिया है। खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब चार आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आतंकियों की संख्या को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

इस घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है। हालांकि, इन वीडियोज की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से तीन को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया। हालांकि, तीन आतंकी अभी भी बेस पर ही छिपे हैं।

तहरीक-ए-जिहाद ने क्या कहा?

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है।तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम पाकिस्तानी एयरफोर्स पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमले में कई हमलावर शामिल थे। मियांवली एयरफोर्स बेस पर 9 मई को इमरान खान के समर्थकों ने तब हमला कर दिया था जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इमरान खान के समर्थकों ने बेस पर आगजनी की थी। गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने एक एयरक्राफ्ट को भी आग के हवाले कर दिया था। तहरीक-ए-जिहाद एक आतंकी संगठन है, जिसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। तहरीक-ए-जिहाद पहले चमन, बोलान, स्वात के क्षेत्र कबल और लकी मरूत में हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये संगठन कई हमलों में शामिल नहीं था मगर हमले की जिम्मेदारी ले ली। 

24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला

पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ हमला 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात है। बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में भी बम विस्फोट किया गया था। यहां पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में करीब 5 लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद प्रधानमंत्री अनवारुल हक कांकेर ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि आतंक के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।

India

Nov 04 2023, 10:43

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अबतक 128 लोगों की मौत, हजारों घायल

#earthquake_in_nepal_jajarkot_and_west_rukum

नेपाल में एक बार फिर तेज भूकंप से भारी तबाही मची है।6.4 की तीव्रता से आए भूकंप से नेपाल में भारी तबाही मची है। तक 128 लोगों की मौत की खबर है और 1000 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।नेपाल की न्यूज साइट काठमांडू पोस्ट के मुताबिक मारने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा क्षेत्र में था।

नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार रात नेपाल में आए भूकंप के बाद शनिवार सुबह 5 बजे ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, जाजरकोट के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि भूकंप के कारण यहां 34 लोग मारे गए हैं। उधर, जजारकोट के पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में करीब 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा और भी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।पश्चिमी रुकुम में भी भारी तबारी मची, जहां 62 लोगों की जान चली गई। कमोबेश 150 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घायल लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए।भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए।

India

Nov 03 2023, 20:08

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने हमास के समर्थन का किया एलान, कहा- हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं था

#hezbollahhassannasrallahbigannouncementsupportinghamas 

इजराइल-हमास युद्ध को एक महीने होने को हैं, लेकिन जंग है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है।इसी बीच हिज्बुल्ला ने इजराइल के लिए परेशानी बढ़ा रखी है। इस बीच ‘हिजबुल्लाह’ के नेता हसन नसरुल्लाह ने हमास का समर्थन करने का ऐलान कर इजराइल की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में बड़ा युद्ध हो रहा है, जो जिंदा हैं, उन्हें मारा जा रहा है। इजराइल की सरकार जालिम है।

नसरल्लाह ने कहा कि इस जंग में जो देश हमारे साथ खड़ें हैं, मैं उनका शुक्रिया करता हूं।उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि फिलिस्तीनी लोग 75 साल से ज्यादा समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों ये परेशानी काफी बढ़ गई है।इजराजल का क्रूर शासन फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है।बहुत सारे फिलिस्तीनियों को कैद किया गया है, जो इजरायल की जेलों में कैद हैं।

हमास के पास हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं था- नसरुल्लाह

हसन नसरुल्लाह ने लेबनान के बेरुत में बड़ी रैली की है।सभा में उन्होंने कहा कि अल अक्सा मस्जिद में शहीद हुए शहीदों के बारे में बात करेंगे। बात करना हमारा मकसद है। जंग में मारे गए लोगों के बारे में बात करूंगा। यह मारे गए लोगों के बारे में याद करने का समय है, जो मारे गए उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मारे गए लोगों पर बड़ा अत्यचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमास के पास हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं था।

फिलिस्तीन में सबसे बड़ा युद्ध चल रहा है- नसरुल्लाह

हसन नसरुल्लाह ने कहा कि कोई भी युद्ध इसे बड़ा युद्ध नहीं है, जो इस वक्त फिलिस्तीन में चल रहा है। फिलिस्तीन में सबसे बड़ा युद्ध चल रहा है।उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में जो हो रहा है कि वह बहुत की गलत हो रहा है। जो हो रहा है कि उस नफरत को बताने के लिए शब्द नहीं है।

कौन हैं नसरुल्लाह?

हसन नसरुल्लाह लेबनानी शिया इस्लामवादी समूह 'हिजबुल्लाह' के नेता हैं। उनका जन्म 18 अगस्त 1960 में एक शिया परिवार में हुआ था। 1975 में जब लेबनीज सिविल वॉर छिड़ा तो उनके परिवार को Bazourieh में जाकर बसना पड़ा। उस वक्त नसरुल्लाह 15 साल के थे। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही अमल मूवमेंट नाम का एक ग्रुप ज्वाइन किया जो एक लेबनानी शिया राजनीतिक समूह था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शुक्रवार को अपने अनुयायियों को संबोधित कर सकते हैं, जो इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद उनका पहला पब्लिक कमेंट होगा।

India

Nov 03 2023, 18:53

कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत, बोलीं- भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं

#kangana_ranaut_hints_to_contest_loksabha_election

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। अक्सर कंगना राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखतीं हैं। ऐसे में लोग उनके सियासत में एंट्री को लेकर सवाल करते हैं। अब बॉलीवुड की क्वीन ने खुद अपने राजनीतिक सफर को लेकर बड़ा दिया है। कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया है।

हाल ही में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक तेजस की कमाई ने कंगना को कुछ खास खुश नहीं किया है। फिल्म की रिलीज के बाद कंगना गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और द्वारकाधीश मंदिर में माथा भी टेका। कंगना रनौत ने इस दौरान मीडिया से बात की और बातों ही बातों में चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया।

दरअसल, यहां पत्रकारों ने उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह चुनाव लड़ सकती हैं।

India

Nov 03 2023, 16:23

सांप के जहर से कैसे करते हैं नशा? जिस केस में एल्विश यादव पर दर्ज हुई एफआईआर

#what_is_snake_venome_lvish_yadav_how_addictive_is

हेरोइन, कोकीन, मॉर्फिन का नशा करने वालों के बारे में तो सभी ने सुना है। अब देश में नशा करने का एक और तरीका खोज निकाला गया है। जिसे सांप के जहर का नशा कहते हैं। ऐसा नशा करने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा में बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर का नशा करने का आरोप लगा है।

बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगे हैं।इस संबंध में पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कहा गया है कि एल्विश यादव जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फार्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं।और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है।

अब सवाल उठता है कि आखिर सांप के काट लेने से शरीर में फैलने वाला जहर किसी की जान ले लेता है तो इसका नशा कैसे किया जा सकता है? स्नेक बाइट के बाद शरीर में कैसा बदलाव होता है?

पिछले कुछेक सालों में ऐसी रिपोर्टें सामने आती रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही हैं। द संडे गार्डियन ने कुछ समय पहले प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से बनी गोलियां या फिर सीधे सांप से कटवा नशा करने का चलन बढ़ा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोबरा के जहर का नशा दुनिया का सबसे बड़ा नशा है। पूरी दुनिया में कोबरा के जहर से नशा करने का ट्रेंड बढ़ने लगा है। इंडिया में यह ट्रेंड जोर पकड़ने लगा है, जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। सांपों और कोबरा की तस्करी के मामले और तस्करी करने वालों का पकड़ा जाना इसका उदाहरण है। साल 2017 में बिहार से 70 करोड़ रुपये का कोबरा का जहर मिल चुका है। कोबरा के जहर को पाउडर में बदला जाता है और फिर नशा किया जाता है।कोबरा के जहर से बने पाउडर को नशे के लिए ड्रिंक्स में मिलाया जाता है।

ऐसे मामलों से जुड़े लोगों का कहना है कि सांपों का जहर निकालने के बाद उसे अन्य तत्वों के साथ मिलाकर नशे के असर को हलक्का कर दिया है, ताकि यह जानलेवा न बन जाए। ये शराब, ड्रग्स जैसे दूसरे नशीले पदार्थों से भी ज्यादा प्रभाव डालने वाला होता है। जहर का इस्तेमाल करने वालों में तीन से चार हफ्तों तक अजीब सी खुशी, खुद को दुनिया से ऊपर समझने और अच्छी नींद आने जैसे लक्षण दिखते हैं।

चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था। इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और देखा कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है। खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। आपको बता दें, कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है।

India

Nov 03 2023, 15:43

सुप्रीम कोर्ट ने निलंबन मामले में आप सांसद राघव चड्ढा को दी सलाह, कहा-आप राज्यसभा चेयरमैन से माफी मांग लीजिए

#sc_asks_aap_mp_raghav_chadha_meet_jagdeep_dhankhar_and_tender_unconditional_apology

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा।शीर्ष अदालत ने कहा कि कथित तौर पर सदन में व्यवधान फैलाने के आरोप पर आप चेयरमैन से बिना शर्त माफी मांग लें।बता दें कि सदन में शोरशराबे के लिए चड्ढा को सभापति धनखड़ ने निलंबित कर दिया था।अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आप सासंद को आसान रास्ता अपनाने की सलाह दी है।मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को मुकर्रर की गई है।

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि चड्ढा पहली बार के सांसद हैं और राज्यसभा के युवा सदस्य हैं। चेयरपर्सन उनकी माफी को गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर एटॉर्नी जनरल वेंकटस्वामी ने कहा कि चूंकि मामला सदन का है तो चड्ढा को माफी राज्यसभा में ही मांगनी होगी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि इस मामले का सौहार्दपूर्वक समाधान हो जाएगा।

बता दें कि राज्यसभा से निलंबित सांसद राघव चड्ढा की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।पिछली सुनवाई में सीजेआई ने एजी से पूछा था कि इस तरह के अनिश्चितकालीन निलंबन का असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। विशेषाधिकार समिति के पास सदस्य को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की शक्ति कहां है? क्या इससे विशेषाधिकार का उल्लंघन होता है?

अगस्त में 5 सांसदों की बिना मंजूरी के बिना उनका नाम सिलेक्ट कमिटी के लिए प्रस्तावित करने के कारण राज्यसभा चेयरमैन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके अलावा राज्यसभा ने इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है, जहां अभी इसकी सुनवाई होनी है।

India

Nov 03 2023, 15:10

“हम नहीं चाहते कि सुप्रीम कोर्ट तारीख-पे-तारीख अदालत बने”, फिल्म ‘दामिनी’ के डायलॉग के जरिए वकीलों पर खूब बरसे सीजेआई

#cji_expressed_concern_over_postponement_of_hearing_of_cases

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने बार-बार स्थगन की वजह से अदालतों की कार्यवाही प्रभावित होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को वकीलों से स्थगन का अनुरोध न करने की अपील की और ये तक कह दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट को ‘तारीख-पे-तारीख’ अदालत नहीं बनने देना चाहते।सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकीलों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक कृपया स्थगन का अनुरोध नहीं करें।

चीफ जस्टिस ने सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म “दामिनी” के एक मशहूर डायलॉग का जिक्र किया, जिसमें अदालतों में स्थगन के इस चलन की आलोचना की गई थी।सीजेआई ने कहा कि हम ये नहीं चाहते कि ये अदालत तारीख पे तारीख कोर्ट बनकर रह जाए। उन्होंने वकीलों से कहा है कि जब जरूरी हो तो ही सुनवाई टालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ डेटा जुटाए हैं। इनके मुताबिक अगर सिर्फ आज की बात करें तो अभी तक 178 मुकदमों की सुनवाई को टालने की मांग की गई है। जबकि इसी साल सितंबर और अक्टूबर में कुल 3688 मामलों की सुनवाई टालने की मांग की गई थी।

ने वकीलों से आगे कहा कि सितंबर में 2361 मुकदमों में आगे की तारीख मांगी गई। अगर मैं आपको बताऊं तो हर दिन औसतन 59 मामले ऐसे आ रहे हैं। एक ओर मामलों को त्वरित आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है। दूसरी ओर, उन पर जल्द सुनवाई की मांग की जाती है, फिर उन्हें सूचीबद्ध किया जाता है और फिर उन्हें टाल दिया जाता है। मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जब तक वास्तव में आवश्यक न हो, सुनवाई टालने की मांग न करें।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब वकीलों की संस्थाओं की मदद से शीर्ष अदालत में मामला दायर होने के बाद नए मामलों को सूचीबद्ध करने में समय का अंतर काफी कम हो गया है। उन्होंने इस तथ्य पर अफसोस जताया कि पीठ के समक्ष मामले सूचीबद्ध होने के बाद वकील स्थगन का अनुरोध करते हैं और यह बाहरी दुनिया के लिए बहुत खराब संकेत देता है।

India

Nov 03 2023, 14:57

अपनी धार्मिक मान्यताओं को दूसरों पर थोपने के खिलाफ हैं जस्टिस चंद्रचूड़..! धर्मांतरण करने करने वालों के लिए 'नसीहत' है CJI का ये बयान

बीते कुछ सालों से देश में धर्मान्तरण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब तो हालात ये है कि, ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए बच्चों के ब्रेन वाश कर धर्मान्तरण कराया जा रहा है। इसका पूरा रैकेट ग़ाज़ियाबाद से पकड़ाया था। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड शाहनवाज़ खान उर्फ़ बद्दो को गिरफ्तार किया था, जिसने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 400 बच्चों का ब्रेनवाश किया था। इसके अलावा, प्यार का झांसा देकर, डरा-धमकाकर या अन्य तरीकों से भी दूसरों पर अपना विश्वास थोपने की कोशिशें होती रहती हैं। दरअसल, किसी के धर्मांतरण की पूरी सोच उस विचार से पैदा होती है, जिसमे दावा किया जाता है कि, ''मेरा ही विश्वास, या मेरा ही ईश्वर सत्य है, बाकी सब का गलत।'' एक बार को व्यक्ति ये भी मान सकता है कि, केवल मेरा ही विश्वास सही है, लेकिन फिर भी उसे अपनी इस सोच को किसी दूसरे पर थोपने की आज़ादी नहीं दी जा सकती। भारत में सदियों से यह मानना रहा है कि, सभी रास्ते ईश्वर को जाते हैं, भले ही उसको मानने वालों के पंथ अलग-अलग क्यों न हो। इसलिए भारत के प्राचीन ग्रंथों में कहीं भी 'धर्मांतरण' का जिक्र नहीं मिलता। लेकिन, अब देश में इसकी घटनाएं आम होने लगी हैं, तो इसपर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। क्योंकि, जब आप अपना विश्वास किसी पर थोपते हैं तो टकराव पैदा होता है, हो सकता है सामने वाले की भी अपने विश्वास में उतनी ही आस्था हो, जितनी आपकी है, इसलिए हर किसी को दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए। धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर देश के प्रमुख न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमे दूसरों पर अपना विश्वास थोपने वालों के लिए स्पष्ट संकेत है। 

सर्वोच्च न्यायालय के CJI वाई चंद्रचूड़ आध्यात्मिक और धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं। कई बार ये सवाल उठता है कि क्या देश के सर्वोच्च न्यायालय के सबसे ऊंचे पद पर आसीन न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के काम बीच उनकी धार्मिक मान्यताएं नहीं आतीं? बतौर जज उन्हें धर्म से संबंधित कई विवादित मामलों में भी निष्पक्ष रूप से सुनवाई कर तथ्यों के आधार पर फैसला सुनाना होता है, तो क्या ऐसे मामलों में उनका धर्म उन पर हावी होता है या फिर भारत का विश्वास ? जो कहता है जहां सत्य है, वहीं धर्म है। इस तरह के कई धार्मिक मामलों में वे जज रहे भी हैं और निष्पक्ष फैसला भी सुनाया है। डीवाई चंद्रचूड़ अपनी धार्मिक आस्था और काम के बीच किस तरह संतुलन बनाते हैं?

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक इंटरव्यू में इन सभी सवालों पर बात की है। जब उनसे पुछा गया कि क्या CJI चंद्रचूड़ किसी विशेष ईश्वर में आस्था रखते हैं? तो उन्होंने कहा कि, 'निःसंदेह, मेरे अपने पारिवारिक देवता हैं। मेरे पास अपना पारिवारिक पूजा कक्ष भी है, जिसमें महाराष्ट्र की विशिष्टता नज़र आती है। जब मैं प्रार्थना करता हूं, तो मुझे एक शाश्वत सर्वोच्च सत्ता की अनुभूति होती है, जो ब्रह्मांड की व्यवस्था और मानव की नियति को नियंत्रित करता है।' बता दें कि CJI चंद्रचूड़ कभी भी बिना प्रार्थना किए कभी घर से बाहर नहीं निकलते। उन्हें अपने अनुष्ठान में काफी समय भी लगता है। उनका मानना है कि ऐसा करने से उन्हें न सिर्फ आंतरिक शक्ति और शांति प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें इसका लाभ अपने कामकाजी जीवन में भी मिलता है। उन्हें जजों और वकीलों को अदालतों की भीड़ में, तमाम तरह के तर्क और दलीलें सुनकर निष्पक्ष रहकर काम करना पड़ता है। ऐसे में CJI चंद्रचूड़ सुबह-सुबह प्रार्थना के दौरान एकांत में जो वक़्त बिताते हैं, वह उन्हें पूरे दिन शांति और ऊर्जा की अनुभूति कराता है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ दो टूक शब्दों में कहते हैं कि वह अपनी धार्मिक मान्यताओं को किसी दूसरे पर थोपने के पक्ष में नहीं हैं। वह कहते हैं कि, 'किन्तु मैं अपनी धार्मिक मान्यताएं किसी दूसरे पर नहीं थोपता। मेरी धार्मिक मान्यताएं मेरे लिए अत्यंत व्यक्तिगत हैं। मेरे माता-पिता ने भी अपने धार्मिक विश्वास मुझ पर नहीं थोपे, और मैं भी अपने विश्वास किसी पर नहीं थोपता।' जहां तक काम के बीच में धर्म के आने का प्रश्न है, इस पर CJI चंद्रचूड़ कहते हैं कि, “मैं संविधान और उसके मूल्यों के प्रति समर्पित होकर अपना कार्य करता हूं। जब मैं एक न्यायाधीश के तौर पर काम करता हूं, तो मैं संविधान के मूल्यों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं आध्यात्मिकता के संबंध में अपने विचार अपने आसपास और यहाँ तक कि परिवार में भी किसी पर नहीं थोपता। उदाहरण के लिए मेरी पत्नी, पहाड़ों, नदियों, पेड़ों और पक्षियों की सुंदरता यानी 'प्रकृति' में सर्वोच्च सत्ता को देखती है। वह उस तरह की इंसान हैं, तो इसमें भी क्या हर्ज है।' बता दें कि, भारत में प्रकृति को ही मातृशक्ति मानकर पूजा जाता है, इसलिए हमारे यहाँ धरती को 'धरती माता' कहकर सम्मान देने का चलन रहा है। 

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ धार्मिक के साथ-साथ बहुत आध्यात्मिक भी हैं। उन्हें आध्यात्मिकता अपने पिता से विरासत में प्राप्त हुई है। उनके पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ को नींद न आने की समस्या थी। वह कई-कई दिनों तक सो नहीं पाते थे। ऐसे में वह ध्यान योग यानी मेडिटेशन की सहायता से ही वह शांति पाते थे। डीवाई चंद्रचूड़ तो यहां तक कहते हैं कि उनके पिता सिर्फ मेडिटेशन के कारण ही जीवित रहते थे।