इजराइल-हमास युद्ध होगा और ज्यादा खतरनाक, जंग में रूस के वैगनर ग्रुप की एंट्री, हिज्बुल्ला को दे रहा है घातक मिसाइल सिस्टम
#russia_wagner_group_sets_to_deliver_air_defence_system_to_hezbollah
![]()
इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए जंग को एक महीने पूरे होने वाले हैं। 7 अक्टूबर को इज़राइल ने हमास पर युद्ध की घोषणा की थी। जिसके बाद से दोनों तरफ से भीषण युद्ध लड़ा जा रहा है। एक तरफ इजराइल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही है तो, हमास भी पीछे हटता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच जंग और खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। दरअसल अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रूस के वैगनर ग्रुप की भी जंग में एंट्री हो गई है। जिसके बाद ये आशंका है कि यह लड़ाई और लंबी खिंच सकती है।
अमेरिकी खुफिया विभाग को पता चला है कि लेबनानी मिलिशिया समूह की इजरायल के साथ झड़प के बाद रूस का वैगनर समूह हिजबुल्लाह को एक वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली देने की तैयारी कर रहा है।न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में वॉल स्ट्रीट का हवाला देते हुए बताया गया है कि अमेरिकी अधिकारी वर्तमान में SA-22 की संभावित डिलीवरी पर वैगनर ग्रुप और लेबनान के हमास-समर्थक मिलिशिया के बीच चर्चा की निगरानी कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर ग्रुप हिजबुल्ला को एसए-22 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी कर सकता है। यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों और बंदूक की मदद से हवाई हमलों से निपटने में बेहद कारगर है। एसए-22 सिस्टम को पेंटासिर-एस1 के नाम से भी जाना जाता है। इसे एक ट्रक पर तैनात किया जा सकता है और इस हथियार से आराम से जमीन से हवा में मौजूद एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, अभी हिजबुल्ला को एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी होनी है लेकिन वैगनर और हिजबुल्ला के लोग फिलहाल सीरिया में मौजूद हैं और जल्द ही इस सौदे को लेकर सहमति बन सकती है। अभी तक यह साफ नहीं है कि इस एयर डिफेंस का इस्तेमाल हिजबुल्ला के लड़ाकों द्वारा किया जाएगा या फिर इसे हमास के बचाव के लिए गाजा पट्टी भेजा जाएगा।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि अगर हिज्बुल्ला के पास अगर यह मिसाइल सिस्टम आ गया तो वह उसे गाजा में मौजूद हमास आतंकियों को भी दे सकता है।इतना ही नहीं, अगर हिज्बुल्ला इस मिसाइल सिस्टम को एक्टीवेट करता है, तो वह इजरायली F-16 और F-35 फाइटर जेट्स को मारकर गिरा सकता है।
Nov 03 2023, 14:27