*चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत, कौशल विकास घोटाला केस में मिली अंतरिम जमानत, 52 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर*

#chandrababu_naidu_gets_relief_in_skill_development_scam_case

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने एपी राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने नायडू को बिगड़ते स्वास्थ्य के आधार पर चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है।हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू को 24 नवंबर तक के लिए जमानत दी गई है। उन्हें 24 नवंबर को सरेंडर करने के लिए कहा गया है। यह आदेश 52 दिनों से जेल में बंद 73 वर्षीय नेता के लिए बहुत बड़ी राहत है।

आदेश सुनाते हुए न्यायमूर्ति टी मल्लिकार्जुन राव ने मोतियाबिंद सर्जरी सहित उनके इलाज के लिए 28 नवंबर तक अंतरिम जमानत दे दी। अंतरिम जमानत कुछ शर्तों के तहत दी गई है।नायडू को एक लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। अदालत ने उनसे मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को प्रभावित नहीं करने और 29 नवंबर को आत्मसमर्पण करने को कहा।

चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास निगम से धन के दुरुपयोग के आरोप में वर्तमान में राजामहेंद्रवरम जेल में बंद हैं। आरोप है कि इस कथित घोटाले की वजह से राजकोष को 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।सीआईडी की जांच के मुताबिक 2015 में कौशल विकास निगम ने सीमेंस के साथ 3300 करोड़ रुपये का समझौता किया था। जिसके तहत लोगों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित किया जाना था। इस राशि में से 10 फीसद राज्य सरकार को अपने हिस्से के रूप में दिया जाना था। हालांकि सीमेंस ने अपना 90 फीसद योगदान नहीं दिया और इसके बजाए सरकारी फंड का इस्तेमाल किया।

सीआईडी ने 9 सितंबर को कौशल विकास घोटाले में नायडू को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हुआ था। वह फिलहाल राजमुंड्री सेंट्रल जेल में बंद हैं। विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट ने 9 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। टीडीपी सुप्रीमो ने आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। बाद में, उनके वकीलों ने जेल में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की।

औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म तेजस, 60 करोड़ की लागत से बनी लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 4 करोड़ 25 लाख रुपये

 कंगना रनौत की फिल्म तेजस और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। बावजूद इसके दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। सोमवार को आंकड़े और भी साफ हो गए कि किस फिल्म को हिट और किस फिल्म को फ्लॉप फिल्म का टैग दिया जाना चाहिए। कंगना रनौत की फिल्म सोमवार को धूल चाटती दिखी वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म अभी भी सम्मानजनक कमाई कर रही है

तेजस का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट

कंगना रनौत की फिल्म तेजस सोमवार को सिर्फ 50 लाख रुपये कमा पाई है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 3 लाख रुपये कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई महज एक करोड़ 20 लाख रुपये रही थी। इस तरह शुरुआती वीकेंड के बाद सोमवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। जो कि इसकी लागत के हिसाब से बहुत कम है।

12वीं फेल का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस

कंगना रनौत की फिल्म तेजस के बाद अब बात करें विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल के बारे में तो यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 11 लाख रुपये कमाए थे लेकिन हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया। शनिवार को फिल्म का बिजनेस 2 करोड़ 51 लाख रुपये रहा और रविवार को कमाई 3 करोड़ 12 लाख पहुंच गई। सोमवार की 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म की अभी तक की कुल लागत 7 करोड़ 84 लाख रुपये हो चुकी है।

 IMDb पर किस फिल्म का कैसा है हाल

बता दें कि दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े Sacnilk की रिपोर्ट के आधार पर हैं। बात करें IMDb रेटिंग की तो विधू विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल को IMDb पर 10 में से 9.3 रेटिंग मिली हुई है और कंगना रनौत की तेजस को 10 में से सिर्फ 7 स्टार मिले हैं। यानि बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस यहां भी पिछड़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से कंगना रनौत की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं और यही वजह है कि अब अपनी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वह थोड़ी खिसियाती नजर आई हैं।

'मेरी दादी, मेरी ताकत..', इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल ने दी श्रद्धांजलि, वरुण ने 'देश की मां बताकर किया नमन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं पुण्य तिथि पर याद करते हुए कहा कि वह उनकी ताकत का स्रोत हैं। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि, "मेरी ताकत, मेरी दादी! मैं हमेशा उस भारत की रक्षा करूंगा जिसके लिए आपने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। आपकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैं।"

कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी में शक्ति स्थल पर भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 39वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा कि वह वास्तव में 'राष्ट्रमाता' थीं। वरुण गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि, "मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सलाम, जो अद्वितीय साहस और संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता थीं।"

उन्होंने कहा, "कठिन निर्णय लेने के दृढ़ संकल्प के साथ-साथ आपमें मातृत्व की बहुत ही सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप वास्तव में 'देश की मां हैं।" राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शिता के साथ एक मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि, "श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके शहीदी दिवस पर याद कर रहा हूं। मैं उनसे पहली बार 1975 में एक छात्र नेता के रूप में मिला था जब प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हममें से दर्जनों लोगों के साथ अपने घर पर एक चर्चा बुलाई थी। दो महीने बाद मैं एक स्विस युवा पत्रिका के लिए उनका साक्षात्कार लेने में सक्षम हुआ। तिरुवनंतपुरम में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।"

IYC (भारतीय युवा कांग्रेस) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भी शक्ति स्थल राजघाट पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि, 19 नवंबर, 1917 को भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी, इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से 31 दिसंबर को अपनी हत्या अक्टूबर 1984 तक देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।

गुजरात को पीएम मोदी ने दी 5950 करोड़ की सौगात, बोले- जनता ने दी स्थिर सरकार, जिससे राज्यों को हुआ लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में जो तेजी से विकास दिख रहा है और दुनिया भर में इसकी सराहना हो रही है, वह जनता की ताकत के कारण है जिसने एक स्थिर सरकार दी है। पीएम मोदी, 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद गुजरात के मेहसाणा जिले के खेरालु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात ने अनुभव किया है कि कैसे लंबे समय तक चलने वाली स्थिर सरकार ने एक के बाद एक फैसले लेने में मदद की है, जिससे राज्य को लाभ हुआ है।

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जब वो संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने कहा कि, "देश में जो तेज विकास दिख रहा है और दुनिया में भारत की (तीव्र विकास के लिए) प्रशंसा हो रही है, उसके मूल में जनता की ताकत है, जिसने देश में एक स्थिर सरकार दी है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "हमने अनुभव किया है कि कैसे गुजरात में लंबे समय से चल रही स्थिर और बहुमत वाली सरकार ने हमें एक के बाद एक फैसले लेने में मदद की है।"

उन्होंने कहा, लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले कई वर्षों में शुरू की गई विकास की बड़ी परियोजनाओं और साहसी निर्णयों के पीछे और गुजरात के तेजी से विकास के पीछे जो मजबूत स्तंभ रखे गए हैं, वे ही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "और आप अपने नरेंद्र भाई को जानते हैं, आप मुझे प्रधानमंत्री के बजाय अपने नरेंद्र भाई के रूप में देखते हैं। और आप अपने नरेंद्र भाई को जानते हैं, वह एक बार जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं।"

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, छह हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

 

 उत्तराखंड में एक अक्टूबर, 2005 से पहले भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने नई पेंशन योजना में सम्मिलित इन कार्मिकों को पुरानी पेंशन का विकल्प देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। छह हजार से अधिक कार्मिक इससे लाभान्वित होंगे।

तय किया गया कि प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 2400 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की नीति के अंतर्गत सोलर वाटर हीटर संयंत्र लगाने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत अनुदान देने को हरी झंडी दिखा दी।

मंत्रिमंडल में लिया गया फैसला

सचिवालय में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कार्मिकों, उद्यमियों, युवाओं के हित के साथ ही वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर निर्णय लिए गए। मंत्रिमंडल के फैसलों को ब्रीफ करते हुए मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी केंद्र के तीन मार्च, 2023 के आदेश के अनुसार पुरानी पेंशन योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बनाई गई ये योजना

प्रदेश के सभी राजकीय विभागों में ऐसे कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिया जाएगा, जो एक अक्टूबर, 2005 या इससे पहले भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हुए थे। यानी नई पेंशन योजना लागू होने की तिथि से पहले भर्ती का विज्ञापन निकलने अथवा भर्ती प्रक्रिया अधिसूचित होने की स्थिति में भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। अभी ऐसे कार्मिक एक अक्टूबर, 2005 के बाद नियुक्ति पाने के कारण नई पेंशन योजना से आच्छादित हैं।

महासंघ की मांग पूरी

मंत्रिमंडल ने सचिवालय से इतर अधीनस्थ सरकारी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी भत्ते की व्यवस्था में संशोधन किया है। वर्ष 2011 के शासनादेश के अनुसार इन कर्मचारियों को दो वर्ष में ग्रीष्मकालीन और चार वर्ष में शीतकालीन वर्दी देने का प्रविधान है। चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ अनुमन्य वर्दी बाजार भाव से देने और सिलाई की दरों में वृद्धि करने की मांग कर रहा है। सरकार ने यह मांग पूरी कर दी। इन कर्मचारियों को अब वर्दी भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष 2400 रुपये मिलेंगे।

सोलर वाटर हीटर पर 50 प्रतिशत अनुदान

मंत्रिमंडल ने सोलर वाटर हीटर संयंत्र लगाने के लिए उपभोक्ताओं को अनुदान देने का निर्णय लिया। उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को वाटर हीटर संयंत्र लगाने पर 50 प्रतिशत और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वाटर हीटर की क्षमता के अनुसार प्रति लीटर पर 1.50 रुपये की छूट बिजली बिल में दी जाएगी।

मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले

प्रदेश के चार राजकीय विश्वविद्यालयों एवं 119 महाविद्यालयों में 123 योग प्रशिक्षकों की होगी तैनाती

गुप्तकाशी एवं कैंपटी को नगर पंचायत बनाने को स्वीकृति

राजाजी टाइगर रिजर्व कंजरवेशन फाउंडेशन के गठन को स्वीकृति

उत्तराखंड में नौले-धारे व नदियों को पुनर्जीवन देगा ‘सारा’-14

*राहुल गांधी का केन्द्र पर हमला, कहा- सरकार में अदानी नंबर-1, पीएम मोदी नंबर-दो, विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग पर भी घेरा*

#rahulgandhiattacksonmodigovtonoppositionleadersphonehacking

विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है, जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं की तरफ से मंगलवार सुबह दावा किया गया कि उनके फोन में सरकार-प्रायोजित हैकिंग से जुड़े चेतावनी संदेश आए। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग के आरोप को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।

राहुल का दावा कांग्रेस में कई लोगों को आया अलर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकार में नंबर-1 अदाणी

भाजपा इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है। राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अदाणी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है। सरकार में नंबर-1 अदाणी हैं, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और अमित शाह तीसरे पर। उन्होंने कहा कि अडानी को हमने घेर लिया है। हमने तोते को ऐसे पकड़ा है कि वो बचकर नहीं निकल सकता है। विपक्ष की नजर पिंजरे में बैठे तोते पर है।

देश का पैसा 3-4 लोगों को पकड़ा रहे हैं

राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता का ध्यान कभी इधर ले जाते हैं, कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत आती और गुस्सा आता है, जो आपका भविष्य है जो इस देश का धन है उसको उठाकर ये लोग ले जाते हैं। अडानी को हिंदुस्तान के पोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट दे दिया, सीबीआई ईडी का प्रयोग कर। इंफ्रा उनके हाथ में सीमेंट उनके हाथ में। पूरा का पूरा देश ये तीन-4 लोगों का पकड़ा रहे हैं। नुकसान देश के युवा का हो रहा है। ये आपको झूठे भविष्य का वादा करते हैं। आपका धन आपकी आंखों के सामने छीनकर ले जा रहे हैं। कम लोग हैं जो इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

सिर्फ सरकार बदलने से नहीं हटेंगे अडानी-राहुल गांधी*

इस दौरान पत्रकारों ने सवाल भी किए और पूछा कि आप कह रहे हैं कि ये मोदी सरकार नहीं अडानी सरकार है, ये सरकार कैसे बदलेगी? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, आईडिया है मेरे पास। सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं हट जाएंगे।समय आने पर बताऊंगा। इसकी दवाई देनी पड़ेगी।

महुआ मोइत्रा और पवन खेड़ा समेत कई विपक्षी नेताओं ने किया फोन हैकिंग का दावा, बोले-एप्पल ने किया अलर्ट

#indiaallianceleadersclaimreceivedapplealertonphonehackingattempt

विपक्ष के कई नेताओं ने अपने एप्पल फोन के हैक करने का दावा किया है। विपक्षी नेताओं ने दावा किया गया है कि उनके आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज आया है, मैसेज में ये बताया गया है कि उनके फोन को स्टेट स्पॉन्सर अटैकर टारगेट कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी है। इन नेताओं में शिव सेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और कांग्रेस के पवन खेड़ा ने एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है, 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं। अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं। यदि आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं। इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए।

इन नेताओं ने किया फैन हैकिंग के कोशिश का दावा

जिन नेताओं को एपल के जरिए अलर्ट भेजा गया है, उसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी अलर्ट भेजा गया है।

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?' टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एपल की तरफ से चेतावनी मिली है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना भी साथा है। समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बताया कि एपल के जरिए अखिलेश यादव को भी चेतावनी वाला मैसेज मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एपल थ्रेट नॉटिफिकेशन के जरिए मालूम चला कि मेरे फोन को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे शायराना अंदाज में कहा कि ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं।साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं।

*आप को आशंका, "अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को हो सकते हैं गिरफ्तार "*

#atishitargetedbjpandpmafteredsummonsto_kejriwal

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पेश होने के लिए कहा है। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।केजरीवाल को मिले समन के बाद आम आदमी पार्टी को अब उनकी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।आप ने दावा किया है कि ईडी केजरीवाल को पूछताछ वाले दिन यानी दो नवंबर को ही गिरफ्तार कर लेगी।

आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं-अतिशी

आप मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी होने पर कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी और जेल में डाल देगी। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं। 

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही-अतिशी

दिल्ली की कैबिनेट मंत्रीआतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार किया जाएगा। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हैं जो पीएम के खिलाफ बोलते और वो उन्हीं से डरते हैं।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली धमकी, पहले भी दो बार आ चुका है ई मेल

#mukesh_ambani_gets_third_death_threat_demand_400_crore

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को जान से मारने की तीसरी धमकी मिली है। उन्हें 3 दिन में तीसरी बार एक ही ईमेल अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने इस बार 400 करोड़ रुपये की मांग की है। इससे पहले दो बार मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। पहली बार मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी। इस बार आरोपी ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दी है।

आरोपी ने तीसरी बार के ईमेल में लिखा, 'अब रुपए बढ़कर 400 करोड़ हो गए हैं। अगर पुलिस मुझे ट्रैक नहीं कर सकती, तो गिरफ्तार भी नहीं कर सकती। इसलिए हमें तुम्हें मारने में कोई दिक्कत नहीं है, भले ही आपकी वर्तमान सुरक्षा कितनी भी अच्छी हो, लेकिन हमारा एकमात्र स्नाइपर तुम्हें मार सकता है।'

वहीं मुंबई पुलिस दोनों मेल के खंगालने में जुटी हुई है और भेजने वाले के लोकेशन का पता लगा रही है। पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से भेजे गए धमकी भरे मेल की जानकारी निकालने के लिए मदद मांगी है। कहा जा रहा है कि इसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का है और ये मेल से भेजी गई है। पुलिस का मानना है कि धमकी देने वाला किसी और देश से हो सकता है। यह गुमराह करने के लिए बेल्जियम के वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है।

बीते साल भी मिली थी धमकी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले, बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, ली एकता की शपथ

#pm_modi_pays_tributes_to_sardar_vallabhbhai_patel_at_statue_of_unity

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने केवड़िया में महान स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एकत की शपथ भी ली।

पीएम ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखी जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस की विभिन्‍न टुकड़ियां शामिल हुईं। परेड के मुख्‍य आकर्षणों में अन्‍य विशेषताओं के अतिरिक्‍त केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिलाबाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्‍य का प्रदर्शन शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।’ देश के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल देश ने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बता दें कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संरक्षण और इसे सुदृढ़ बनाए रखने की भावना कोऔर मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था।