गिरिडीह:युवक 2 बच्चों की मां को भगा ले गया,सास ने पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीह:एक युवक द्वारा एक दो बच्चों की मां को भगा ले जाने के मामले में महिला के सास ने पुलिस से गुहार लगाई है।इधर अपनी मां से बिछड़ जाने पर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

जिले में गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसान ग्राम निवासी महिला लिलवा देवी पत्नी छत्रधारी पासी ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर अपने बहु को लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है।

आवेदन में कहा गया कि 28 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे इनकी बहु अंजलि देवी पत्नी स्व सुनील पासी घर से शौचक्रिया आदि के लिए बाहर निकली थी। तभी गांव के युवक मो साबिर पुत्र स्व रोजन मियां उनकी बहु को मोटर साइकिल पर बैठा कर ले कर फरार हो गया। लिखा कि उक्त युवक के परिजन को जब इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि आपको जो करना है आप कर लीजिए, वो लड़का घर से बाहर है।

आवेदन में लिखा कि उनकी बहु का एक पुत्र और एक पुत्री है, दोनों बच्चें अपनी मां के लिए काफी विलाप कर रहे हैं।

उन्होंने गावां पुलिस से अपनी बहु को बरामद करने और जांच पड़ताल कर आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गिरिडीह:भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत


गिरिडीह:जिले में भेलवाघाटी थाना के प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव की सोमवार की अहले सुबह हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। 

बताया जाता है कि घटना के दौरान चौकी प्रभारी को बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि 58 वर्षीय चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव बिहार के अरवल जिले के रहने वाले थे।वे गिरिडीह के भेलवाघाटी के चौकी प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक स्व यादव के पार्थिव शरीर को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई।

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सी.बी.एस.ई जोनल हॉकी टूर्नामेंट की तीन दिवसीय खेल संपन्न,विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी ने भाग लिया

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सी.बी.एस.ई जोनल हॉकी टूर्नामेंट की तीन दिवसीय खेल का सफलतापूर्ण समापन हुआ.

 इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और अन्य राज्यों से आए हुए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस उत्सव में छात्रों ने अपनी प्रतिस्पर्धा और उत्साह से अपनी अद्वितीयता साबित की. टूर्नामेंट के नतीजे में, ब्यॉज कैटेगरी में सनबीम स्कूल, बलिया ने स्वर्ण पदक जीता, सैनिक पब्लिक स्कूल, नालंदा ने रजत पदक जीता और खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज और जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया ने कांस्य पदक जीता. गर्ल्स कैटेगरी में, डी.ए.वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ ने स्वर्ण पदक जीता, बाबा काधेरा सिंह विद्या मंदिर, मथुरा ने रजत पदक जीता, और दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना और आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर ने कांस्य पदक जीता. 

टूर्नामेंट के आखिरी दिन के अवसर पर, सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सलूजा, निदेशक तरंजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, और जोरावर सिंह सलूजा ने टूर्नामेंट के आयोजन में सम्मिलित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

गिरिडीह:आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने किया लाखों की परिसंपतियों का वितरण,2 महिलाओं को मिले बोलेरो वाहन


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित हुए।

मौके पर टुंडी विधायक मथुरा महतो व गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने विभिन्न विभागों के तहत लाखो की परिसंपत्ति का वितरण किया गया वहीं 32 मांझी आवास,झाहेर थान आदि का लोकार्पण किया।

इस दौरान देवरी व बिरनी की दो महिलाओं को कल्याण विभाग से बोलेरो वाहन का भी वितरण किया गया।इसके अलावे छात्रवृति,रोजगार ऋण, पशुपालन विभाग में तहत कबूतर आदि का वितरण किया गया।

 मंत्री चम्पई सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को उत्तम राज्य बनाने का प्रयास किया है।भाजपा ने जब उन्हें सत्ता सौंपा तो खजाना खाली था और सामने कोरोना जैसी महामारी थी, इसके बाद भी झारखंड में काफी विकास हुआ।उन्होंने सरकार की कई योजनाओं को गिनाया।

साथ ही पीरटांड़ में जल्द ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ करने का वादा किया।उन्होंने विपक्षी पार्टी भाजपा पर ओरहार करते हुए कहा कि राज्य में ज्यादा दिन तक भाजपा राज चलाई है।जो केवल यहां की जनता को ठगने का काम किया है।हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना के बाद केवल विकास ही विकास किया है।कोरोना में प्रवासी मजदूर को भी जहाज से लाने का काम किया।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ही आवेदन आया और उस पर काम हुआ।पीरटांड़ व टुंडी इलाका झारखंड आंदोलन का संचालन क्षेत्र है।इसलिए इस क्षेत्र का अधिक विकास किया जा रहा है।

कहा कि आज से संकल्प के साथ पीरटांड़ को संवारना है।बीजेपी ने झारखंड की खनिज संपदा का दुरुपयोग किया गया। पर अब बढियां स्कूल खुल रहा है।झारखंड के उद्देश्य को पूर्ण किया जा रहा है।पीरटांड़ में32 मांझी हाउस बन रहा है।झाहेरथान बन रहा है।उन्होंने आदिवासी के धर्म स्थल को सुरक्षित करते हुए सभी धर्म स्थल को सुरक्षित का वादा किया।इसी मंच पर उपस्थित टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि वे आज ही मंत्री को पीरटांड़ की असलियत से अवगत कराया और झारखंड आंदोलन में पीरटांड़ टुंडी की भूमिका से भी परिचय कराया।सदर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में वे पीरटांड़ का खूब विकास कर रहे हैं।

गिरिडीह:81 किमी डहरे सोहराय परब की तैयारी को लेकर बैठक,कुड़मियों को छलने का आरोप लगा वृहद आंदोलन की तैयारी


गिरिडीह:कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में 5 नवंबर को होने वाली डहरे सोहराय परब की तैयारी को लेकर आज रविवार को गिरिडीह के डुमरी स्थित जामतारा पंचायत सचिवालय में मंच से जुड़े प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई।

 जिसकी अध्यक्षता धनेश्वर विद्यार्थी ने किया।संचालन जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू ने किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 5 नवंबर को धनबाद के बरवड्डा से बगोदर तक 81 किलोमीटर तक डहरे सोहराय परब का आयोजन किया जाना है। जिसमें 81अखरा शामिल होंगे।कहा कि कुड़मी की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है, लेकिन सरकार मात्र 7 लाख ही बता रही है, इसलिए हम सभी कुड़मी को सरकार के विरोध में खड़े होने की जरुरत है।कहा कि सरकार हम कुड़मियों को छलने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बैठक में धनबाद से निरस्त महतो, सासंद प्रतिनिधि छक्कन महतो,सुरेश महतो,सन्तोष महतो,बालदेव महतो,कर्म चन्द महतो,सोहन महतो, खिरोधर महतो,दुलारचंद महतो,प्रेमचंद महतो मुखिया जागेश्वर महतो,बीएन महतो,सहदेव महतो,महेंद्र महतो,

मुनीलाल महतो,छत्रधारी महतो,नीरज कुमार,घनश्याम महतो,लालचंद महतो आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

अपडेट: गिरिडीह: इसरी के पंपू तालाब से अज्ञात युवक का शव बरामद,पुलिस ने बाहर निकलवा कर कब्जे में लिया

गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार पंपु तालाब में स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। 

घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना निमियाघाट थाना को दी गई।जिसके बाद निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि शव पानी के अंदर डूबा हुआ था।जबकि घटनास्थक के निकट तालाब के पास पत्थर की चट्टान पर एक पैंट, टी-शर्ट, ब्लू रंग का हवाई चप्पल और साबुन के टुकड़े, बेल्ट सहित रखे हुए थे। 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस तालाब के निकट लोग स्नान करने कपड़ा धोने इत्यादि कार्यों के लिए पहुंचते हैं।संभावना व्यक्त की जा रही है कि नहाने के लिए जाने पर वह गहरे तालाब में डूब गया होगा।

बता दें कि उक्त पम्पू तालाब पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा में प्रवाहित नाले के पानी से सराबोर रहता है।पास में ही पंजाबी टोला,जबकि दूसरी ओर इसरी बाजार का प्रेम नगर अवस्थित है।बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को निकाले जाने के बाद पहुंचे भीड़ में से किसी के भी द्वारा उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी।मृतक की उम्र लगभग तीस साल बताई जाती है।

फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर निमियाघाट थाना ले गई।

गिरिडीह:तालाब में डूब जाने से युवक की हुई मौत,शिनाख्त नहीं हुई,शव पानी के अंदर है।


गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार पंपु तालाब में स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। 

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। घटना की सूचना निमियाघाट थाना को दे दी गई है। बताया जाता है कि शव पानी के अंदर डूबा हुआ है। तालाब के निकट पत्थर पर किसी व्यक्ति के पैंट, टी-शर्ट, ब्लू रंग का हवाई चप्पल और साबुन के टुकड़े, बेल्ट सहित रखे हुए हैं। निमियाघाट पुलिस के पहुंचने की प्रतीक्षा लोगों द्वारा की जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस तालाब के निकट लोग स्नान करने कपड़ा धोने इत्यादि कार्यों से पहुंचते हैं।

गिरिडीह:इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी की नयी कार्यकारिणी समिति का चुनाव 17 दिसंबर को होगी,निर्वाचन कार्यक्रम हुई जारी


गिरिडीह:उपायुक्त-सह-अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि नई रेडक्रॉस सोसाईटी नियमावली-2009 के अनुरूप 10 (दस) सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु दिनांक 17.12.2023 को रेडक्रॉस सोसाईटी भवन, गिरिडीह में निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार आमसभा एवं आवश्यकतानुसार One member One Vote के आधार पर चुनाव कराया जायेगा। 

चुनाव निष्पक्ष हो, इसके लिए गेट पर आवश्यक पहचान पत्र (यथा मतदाता पहचान पत्र / पेनकार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश के अनुरूप अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र ) दिखाने पर ही सदस्यों को प्रवेश कराने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। उक्त निर्वाचन हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह रिटर्निंग ऑफिसर होंगे एवं निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियाँ अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह के कार्यालय से सम्पादित की जायेगी तथा निर्वाचन की स्थिति में रेडक्रॉस सोसाईटी भवन (सर्कस मैदान के समीप) में होगी। 

● निर्वाचन का कार्यक्रम:-

1. वोटर लिस्ट का प्रदर्शन:- दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 01 दिसम्बर 2023 तक अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह के सूचना पट एवं जिला के वेबसाईट पर प्रदर्शित रहेगा। 

2. नाम निर्देशन की तिथि:- 02 दिसम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक 10:00 बजे पूर्वाहन से 05 बजे अपराहन तक (अवकाश के दिन छोड़कर)

3. नाम वापसी की तिथि:- 07 दिसम्बर 2023 (03:00 बजे अपराह्न तक।

4. नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा एवं निर्वाचन हेतु अंतिम सूची का प्रकाशन:- 08 दिसम्बर 2023 को 11:00 बजे पूर्वाह्न। 

5. मतदान की तिथि:- 17 दिसम्बर 2023 (रविवार) पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 02 बजे तक। 

6. मतगणना की तिथि:- 17 दिसम्बर 2023 को 03:00 बजे अपराह्न से।

गिरिडीह:पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन,चोरी हुए 10 बाइक सहित 8 गिरफ्तार



  


गिरिडीह: पुलिस ने बाइक चोर के एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए 8 को चोरों दबोचा।जबकि उनके द्वारा चुराए गए 10 बाइक बरामद किए गए।पुलिस को यह सफलता बगोदर सरिया, गावां एवं तिसरी थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी उपरांत प्राप्त हुई ।

बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के बाद मिली।बाइक चोरो में सरिया के केसवारी निवासी कमर

राजा,पावापुरी निवासी सुरेश यादव, मेघानिया

निवासी राजेश रविदास, ठाकुरबाड़ी निवासी

भूषण कुमार मंडल, सरिया के चंद्रमारनी निवासी विशाल कुमार पांडेय शामिल हैं।गिरोह के इन सदस्यों से पुलिस ने विभिन्न

कंपनियों के चोरी की हुईं चार बाइक बरामद किए।

साथ ही जिले की गावां थाना पुलिस ने गावां, तिसरी और आस-पास के स्थानों में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।बता दें कि पिछले दिनों जिले के पीरटांड़ के पालगंज से भी एक बाइक की चोरी कर ली गई थी।

गिरिडीह:हाथियों ने बगोदर के सुगीटांड में मचाया उत्पात,1 घर को तोड़ा,फसलों को पहुंचाया नुकसान


गिरिडीह:जिले में बगोदर के ग्रामीण सुदूरवर्ती इलाकों में एक फिर हाथियों के झुण्ड ने उत्पात मचाया है।उत्पात मचाते हुए हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को ध्वस्त कर दिया।जिससे लोग दहशत में हैं।

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला सुगीटांड में हाथियों के झुण्ड ने उत्पात मचाते हुए सुरेश यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया । साथ ही लगभग दो एकड में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों ने गाँव के बगल जंगल में शरण ले रखा है। जबकि शाम ढलते ही हाथियों का झुण्ड गाँव के नजदीक आ जाता है । 

इससे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। तो दूसरी तरफ फसलों को नष्ट करने से लोगों में नाराजगी भी है। हेसला के पंचायत समिति प्रतिनिधि अमजद खान ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मिल हालत का जायजा लिया। 

उन्होने कहा कि जो भी किसान का नुकसान हुआ है, सभी गरीब परिवार से आते हैं।उन्होंने आपदा विभाग से हाथियों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है।इधर सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र महतो ने गाँव में देर रात तक युवाओं के साथ पहरा भी दिया। हाथियों का झुण्ड नहर के किनारे जंगल में शरण लिए है जिससे लोग दहशत में हैं।