हर बिहारी को मिले हक: लोजपा चिराग पासवान का संकल्प यात्रा पहुंचा गया, बूथ स्तर पर 10-10 नए कार्यकर्ता को जोड़ने पर जोर

गया। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के दौरान आज यह यात्रा गया पहुंचा, जहां गया के संग्रहालय भवन में कार्यकर्ताओं के साथ सभा किया गया। सभा में बिहारी फर्स्ट पार्टी के सिद्धांत को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों में 10-10 नए कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जोड़ने की बात कही गई।

साथ ही संगठन अब तक जिले में किस स्तर पर पहुंचा और आगे क्या करना होगा इस पर एक नई रूपरेखा भी तय की गई जिसे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया गया। इस संकल्प यात्रा में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी शामिल हुए जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि जिले में संगठन की मजबूती के लिए समीक्षा बैठक के तहत अभियान के तौर पर शिद्दत के साथ काम किया जा रहा है। गया में चौथे चरण के तहत पार्टी के पदाधिकारी गया पहुंचे हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सिद्धांतों को साकार करने में जुटे हैं बिहारी फर्स्ट के सपनों को साकार करना है ताकि बिहार के लोगों को बिहार में उनका हक मिले।

शेरघाटी में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर तौर पर जख्मी

गया/शेरघाटी। शनिवार को शेरघाटी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर तौर पर जख्मी हो गयी। हादसा तकरीबन दो पहर के वक्त प्रखंड क्षेत्र के गांव गोपालपुर में घटित हुई।

जहां एक बाईकर ने पास से गुजर रही बेदमिया देवी पति स्व0 देवधारी चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें महिला गंभीर तौर पर जख्मी हो गयी। जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला के कमर के हिस्से में टूट हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिसे रेफर किया गया है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास का हुआ शुभारंभ, पठन-पाठन रहना व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा दिए जायेंगे नि:शुल्क

गया। गया शहर के बाईपास स्थित महावीर कॉलेज के समीप गयाजी सेवा भारती द्वारा समाज के वंचित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल, गया के पूर्व सांसद रामजी माँझी, एवं विद्या भारती के सचिव रमेन्द्र रॉय के द्वारा सामूहिक रूप से की गई। इस दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ के मौके पर गया जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल 197 बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया। जिसमें से चयनित 25 बच्चों को गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास में रखा जाएगा एवं उनके पठन-पाठन रहने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। 

आज के कार्यक्रम में शिव कैलाश डालमिया, अनील स्वामी, देवनाथ मेहरवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, डॉ मनीष पंकज मिश्रा, देवव्रत भदानी, अनील कुमार, आनंद गोयनका, डॉ प्रदीप दास, संजय कुमार, विजय सिंह, राहुल दता, बिक्की बरनवाल, रंजन गुप्ता, राजेश कुमार, रुद्रनारायण, कुन्दन प्रकाश, प्रेम प्रकाश पवन, अजय राज, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, रूपेश वर्मा,अभाविप के मंतोष सुमन, अनिरुद्ध सेन, अजित, रंजीत, आयुष, रीता वर्णवाल, ममता , भारती वर्णवाल, प्रियदर्शनी, संगीता वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

शेरघाटी में मतदान से वंचित नागरिक अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम कराये दर्ज: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का ऐलान किया गया। जिसका आदेश उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के अलावा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने दिये है। जिसके आलोक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण 2024 कार्य को लेकर चालू माह के 26 तारीख से दिसम्बर माह के 9 तारीख तक का समय मुक़र्रर की गई है।

जिसको लेकर चालू माह के 28 एवं 29 तारीख के अलावा नवम्बर माह के 25 एवं 26 तारीख को विशेष कम्पेन चलाने को लेकर समय का ऐलान किया गया है। साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि कम्पेन अनुमंडल क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्र में चलाई जायेगी। जिसके तहत सभी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित मतदान केन्द्रो के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक कागजात क्रमशः प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ मौजूद रहेगे।

जहां वैसे नागरिकं जिनकी आयु दिनाकं1/12024,1/4/2024,1/7/2024 के अलावा 1/10/2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हो। वैसे नागरिक अपने सबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क कर प्रपत्र 6 के द्वारा अपने नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कर सकते है। इसके अलावा वंचित नागरिक व मतदाता बीएलओ के समक्ष अपनी दावा एवं आपत्ति प्रपत्र भी देकर व पेश कर सकते है। इसके अतिरिक्त वोटर आईडी में संलग्न खराब हो चुकी फोटो को बदलने को लेकर भी प्रपत्र लियें जायेगें।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डोभी पुलिस ने छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में 5 आरोपी को दबोचा

गया। गया जिले के डोभी थाना की पुलिस ने छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में राजकुमार मांझी, बिट्टू मांझी, महेंद्र मांझी, जोगी मांझी और राजेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डोभी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि डोभी थाना में कांड संख्या 666/2023 में दर्ज प्राथमिकी आरोपी रवि कुमार आया हुआ है जिसके बाद डोभी थाना की पुलिस ने आरोपी रवि कुमार के घर पर छापामारी करने पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे लोग अचानक पुलिस पर हमला कर दिया था जिसके बाद इस संबंध में डोभी थाना में कांड संख्या 1047/23 दर्ज आगे की कार्रवाई की गई है और इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

गया। गया जिले के पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोपी साजन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचानपुर बाजार में अंबेडकर चौक के पास मिठाई दुकान में एक सूमो गाड़ी टकरा गई है। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एक युवक को पकड़ा गया, जिसके मुंह से शराब पीने की बदबू आ रही थी। इसके बाद उसे पकड़ कर थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर उक्त युवक को छुड़ा लिया गया और वहां से सभी भाग निकले।

इस तरह के सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया और पंचानपुर ओपी थाना में कांड संख्या 647/2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। इस दौरान इस कांड में संलिप्त आरोपियों को अभिलंब गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज आरोपी साजन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में शेष अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मगध मोटर्स में न्यू नेक्सोन व नेक्सोन इलेक्ट्रिक की नई कार की हुई लॉन्चिंग

गया। गया-डोभी मार्ग पर टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप मगध मोटर्स में न्यू नेक्सोन कार की लॉन्चिन डॉ डीके सहाय आईएमए अध्यक्ष और डॉ नीरज कुमार सीनियर फिजिशियन के द्वारा की गई। लॉन्चिंग मौके पर उपस्थित डॉ डीके सहाय एवं डॉ नीरज कुमार एवं मगध मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर लॉन्चिंग की बधाई दी।

इस मौके पर मगध मोटर्स के जेनरल मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि न्यू नेक्सोन नए सेगमेंट में अनेको बेहतरीन फिचर्स के साथ आती है। साथ ही न्यू नेक्सोन इलेक्ट्रिक कार का भी लॉन्च किया गया। नेक्सोन इलेक्ट्रिक में पहली बार व्हीकल से व्हीकल चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है जो एकबार चार्ज होने पर 465 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

वही, लॉन्चिंग मौके पर डॉ डीके सहाय ने मगध मोटर्स के डायरेक्टर सहित कर्मचारियों को शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर मगध मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह, जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार, मगध मोटर्स के समस्त कार्यकर्ता एवं कई बैंकों के अधिकारी एवं गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

किर्गिस्तान के पूर्व पीएम की बेटी का ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में हुआ स्वागत

गया। किर्गिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कुबनीचबेक जुमालिएव की बेटी डॉक्टर पारिजात झोलडोसेवा ने शेरघाटी शहर के ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में छात्र-छात्राओं से मिलकर अपना अनुभव साझा किया। पारिजात ने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण करने विदेश जाते हैं आपके शहर से या आपके जिले से लोग भी अध्ययन ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने उदाहरण में बताया कि मेडिकल शिक्षा हमारे देश में इतनी सस्ती है की आप कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने अपनी बात विस्तार से बताई एजुकेशन टाइम्स वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर चले स्वागत समारोह की अध्यक्षता ग्लोबल इंग्लिश सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान ने किया। इस अवसर पर अमिताभ अकादमी के डायरेक्टर अमिताभ भारद्वाज, जावेद आलम,अनुज कुमार, एंटी करप्शन के स्टेट ब्यूरो अविनाश सिंह साइंस करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सैयद इकबाल, डॉक्टर मतिउर्रह्मान आदि उपस्थित रहे।

आए हुए सभी अतिथियों का ग्लोबल इंग्लिश सेंटर की ओर से बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारत में पर्यटन के उद्देश्य से पहुंची विदेशी महिला ने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण विदेश जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल शिक्षा उनके देश में इतनी सस्ती है कि विदेश के स्टूडेंट आसानी से आकर्षित हो जाते हैं।

इस अवसर पर उक्त संस्था से अरशद खान, कन्हैया सिंह,निखत परवीन, शाहीन परवीन, नूरी नाजरा, अंजली गुप्ता, काशिफ खान, अरमान खान, महजबी परवीन, अंजली शर्मा, सपना कश्यप आदि छात्राओं ने फूल की वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

ई-किसान भवन डोभी में रवि महाअभियान का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

गया/डोभी। डोभी के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित ई किसान भवन डोभी में रवि महा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता ने किया। रवि महा अभियान का शुभारंभ सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद, नावाडीह पंचायत समिति सदस्य सुरेश प्रसाद, जदयू नेता विजय वर्मा,आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, जिला कृषि परामर्शी सुदामा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शुभारंभ के बाद सभी उपस्थित माननीय को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित रवि फसल के आगाज पर अपनी बातों को उपस्थित कृषकों के बीच रखा गया। रवि महाअभियान के दौरान कृषि क्षेत्र में प्रखंड में उत्कृष्ट कार्य को लेकर किसानो की सराहना भी किया गया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने कृषि को लेकर अपने विचार रखे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता ने बताया 99 किसानों को चना, 11 किसानों को सरसो बांट दिया गया। वहीं 80 किसानों को मक्का, 96 किसानों को मसूर का बीज वितरण किया जाना है।

इस दौरान कृषि परामर्शी ने किसानों को मडुआ, मकई सहित अन्य जलवायु परिवर्तन फसल की विस्तृत जानकारी दिए। चना की बीज कम किसानों के बीच वितरण को लेकर काफी देर तक हल्ला हंगामा भी होते रहा। काफी देर बाद मामले की शांति के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रवीन कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य रघु यादव, गुड्डू यादव, उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद, बजौरा पंचायत के मुखिया भुई यादव, घोडाघाट मुखिया पति बाढ़ो यादव, विधायक प्रतिनिधि सोमनाथ केशरी, अजय कुमार मिश्र, सरपंच दिनेश सिंह, सहित काफी संख्या में किसान भी मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

चेरकी थाना दरोगा के हिटलर शाही पर भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गया – जिले के चेरकी दरोगा के हिटलर शाही पर गया पुलिस पर सवाल खड़ा होता दिख रहा है। चेरकी दरोगा ने 16 अक्टूबर को वाहन जाच के दौरान गुरुआ के दो पत्रकार के साथ बदसलूकी कर गाली गलौज करते हुए जबरन थाना लेजाकर बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।

जिसके विरुद्ध मे भीम आर्मी के बैनर तले गया पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को गया में पुलिस प्रशासन के विरोध में घंटो प्रदर्शन किया गया। भीम आर्मी और पत्रकारों ने मुंह में काला पट्टी लगाकर गया पुलिस प्रशासन पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है। इस मामले में पीड़ित पत्रकार के द्वारा गया एससी एसटी थाना और बोधगया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास लिखित आवेदन देकर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का गुहार लगाया गया लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अभीतक कोई करवाई नहीं किया गया है।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि लगभग 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभीतक इस मामले को पुलिस गंभीरता से जाच नहीं कर रही है। भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने गया जिला पदाधिकारी त्याग राजन से मिलकर चेरकी दरोगा को निलंबित करने और उसपर अभिलंब मुकदमा दर्ज करने का मांग पर अड़े हुए हैं। जिसे लेकर भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। 

भीम आर्मी एवं पत्रकार के टीमों ने साफ कहा है कि अगर चेरकी दरोगा को निलंबित नहीं किया गया और उसपर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हमलोग प्रतिरोध मार्च आगे भी जारी रखेंगे। इस मामले में पीड़ित पत्रकार रंजीत कुमार ने बताया कि अगर हमे न्याय नही मिली तो हम आत्मदाह करलेंगे।

आजाद समाज पार्टी के गया जिला अध्यक्ष सौरभ राज ने बताया कि पुलिस प्रशासन के इस रवैया से पत्रकार बंधु नाखुश नजर आ रहे हैं इस तरह की घटना पत्रकार के साथ नहीं होनी चाहिए उन्होंने आगे कहां की पुलिस और पत्रकार के बीच एक अच्छा तालमेल से लोगों का कल्याण होता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस घटना का पुलिस निष्पक्षता से अभिलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का काम करेगी। इस मौके पर भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार