दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के तहत समाहरणालय भवन के तल कोष्ठ में नवनिर्मित स्तनपान कक्षा-सह-चेंजिंग रूम का हुआ उद्घाटन*

*

 

गिरिडीह:समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत गिरिडीह में शुक्रवार को माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालनार्थ नया समाहरणालय भवन गिरिडीह के तल - कोष्ठ में नवनिर्मित स्तनपान कक्षा-सह-चेंजिंग रूम का उद्घाटन आज जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के करकमलों द्वारा किया गया। 

जिसके तहत समाहरणालय भवन के अंतर्गत कार्य करने वाले महिला पदाधिकारी, महिला कर्मचारीगण एवं समाहरणालय भवन के अंतर्गत आने वाले सभी धात्री महिलाएं इसका लाभ ले सके। उच्च न्यायालय द्वारा पोषण में सुधार हेतु विभिन्न कार्यालय एवम सार्वजनिक स्थलों पर स्तनपान कक्ष बनाने का आदेश प्राप्त है। जिससे जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान ,6 माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान एवं 6 माह बाद ऊपरी आहार के साथ-साथ 2 साल तक स्तनपान को बढ़ावा दिया जा सके। 

नवनिर्मित स्तनपान कक्ष-सह- चेंजिंग रूम उद्घाटन कार्यक्रम में नगर आयुक्त, गिरिडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गिरीडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरीडीह, जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह, एडीपी सर्वशिक्षा अभियान गिरिडीह, जिला पंचायतीराज गिरिडीह, जेएमएम के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिडीह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शहरी एवं सदर गिरिडीह, बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सभी कर्मचारी मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

गिरिडीह: सुरक्षा कारणों से टाल दिया गया धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम

गिरिडीह: एक ओर जहां जहां बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई थी। वहीं देर शाम भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने यहां एक होटल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दो व तीन नवंबर को गिरिडीह में आहूत

बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से टाल दिया गया है।

यहां बता दें कि इस कार्यक्रम को

लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही थी। लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थता जतायी इसके कारण निर्धारित तिथि में कार्यक्रम नहीं हो पायेगा। कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का दरबार उदनाबाद में आहूत

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण अब नये सिरे से तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

इधर बताया जा रहा है कि संभवतः यह कार्यक्रम अब अगले वर्ष जनवरी में किए जाने पर विचार किया जाएगा।

गिरिडीह:मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के साथ ली सेल्फी

गिरिडीह:मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक दावा-आपत्ति अवधि निर्धारित है।

 इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन

 पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं BLO का उत्साहवर्धन करने के निमित्त 32-गिरिडीह स्थित बूथ संख्या 38 एवं 39 सर जे. सी. बोस बालिका उच्च विद्यालय विजिट कर उपस्थित BLO संग सेल्फी लिया तथा उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में आप सभी बीएलओ की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

 साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक मतदाता सूची में अपना निबंधन, सुधार एवं पुनरीक्षण अवश्य करवाएं। सभी पात्र नागरिक, जो 1 अक्टूबर 2024 को या पहले 18 वर्ष के हो जायेंगे, फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में पंजीकरण करायें। साथ ही साथ उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा विभिन्न पंजी की जांच की। 

इसके अलावा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हैशटैग को सफल बनाने हेतु जिले सभी वरीय अधिकारियों समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने अपने-अपने बीएलओ के साथ सेल्फी अभियान में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने हेतु अपना सहयोग दिया और बीएलओ का उत्साहवर्धन किया। साथ ही निर्वाचन प्रणाली में बीएलओ की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गिरिडीह संभावित आगमन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

गिरिडीह:आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गिरिडीह संभावित आगमन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन समिति के संचालक, श्री विनोद सिन्हा ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख की संख्या में भीड़ होने की संभावना है।

साथ ही लगभग 100 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। उनके साथ 1500 स्वयंसेवक भी रहेंगे। सभी को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पूरे कार्यक्रम में 10 ड्रोन, 10 वीडियो कैमरा और 15 फोटोग्राफर के द्वारा संचालन किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में पानी टैंकर और शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि संभावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कंट्रोल रूम को दुरुस्त रखेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे।

साथ ही सोशल मीडिया, पेयजल, बिजली, आवासन, शौचालय, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन कैमरा, कार्यक्रम को वीडियोग्राफी, क्यूआरटी, अग्निशमन, एंबुलेंस, वाटर कैलन आदि अन्य मूलभूत सुविधाएं की भी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि सड़क पर जितने भी अतिक्रमण है, उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूरे कार्यक्रम स्थल में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे ताकि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर बनी रहेगी। साथ ही आयोजन समिति के संचालक जिला प्रशासन के संपर्क में रहेंगे ताकि सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित हो सकें। इसके अलावा दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम की निगरानी की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रहेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पर्याप्त संख्या में पारा मेडिकल कर्मी/चिकित्सकों को अलर्ट रखेंगे और दवाओं की उपलब्धता रखेंगे ताकि विकट परिस्थितियों से निपटा जा सकें।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाबा बागेश्वर के संभावित आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त कर लें। साथ ही जहां से उनका रोड शो होगा, उन रूटलाइन का अवलोकन कर लेंगे। इसके अलावा उन्होंने आयोजन समिति के संचालक को निर्देश दिया कि वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे कार्यक्रम का क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं समेत 11 सदस्यीय टीम का संचालन करेंगें। साथ ही साथ कंट्रोल रूम का भी गठन होगा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्विलांस टीम रहेगी, फोर्स की ब्रीफिंग की जायेगी। ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सकें।

बैठक में उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी ईआरओ व सभी एईआरओ की बैठक संपन्न

गिरिडीह:आज समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरांत एजेण्डा के अनुरूप समीक्षा करते हुए निम्न बिन्दुओं के संबंध में निर्देश दिया गया।

ब्लैक & व्हाईट पुअर इमेज फोटोग्राफ का रिप्लेसमेंट की समीक्षा गई एवं निर्देश दिया गया कि अविलंब फोटो का प्रतिस्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। दिनांक 01.01.2024 की अर्हता पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन 2024 के आधार पर विधानसभावार/प्रखण्डवार प्रपत्र 6 प्राप्त करने के लक्ष्य की जानकारी दी गई। साथ ही पीवीसी इपिक कार्ड का वितरण कार्य का समीक्षा प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।

दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त किया जाना एवं निस्तारण:

चूंकि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं निस्तारण की अवधि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26.12.2023 के पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है। इस निर्मित सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया जाय कि वे मतदाताओं से दावा / आपत्ति प्रपत्र प्राप्त कर रखेंगे एवं इआरओ नेट में दावा / आपत्ति के निस्तारण प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रपत्रों का निस्तारण विधिवत् करना सुनिश्चित करेंगे।

वैसे अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जो निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण एनएलएमटी / एसएलएमटी / डीएलएमटी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, उन्हें चिन्हित किया जाना हैं ताकि जिला स्तर में इनका सहयोग लिया जा सके।

बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी आरओ, सभी एईआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

(झा.डेस्क)

गिरिडीह :गांडेय थाना के झरगट्टा गांव में एक विवाहिता की 

संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

 जानकारी के अनुसार मृतका झरगट्टा निवासी पप्पू यादव की पत्नी है।मृतका का नाम सबिता कुमारी है। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे में मृतका के भाई नंदू कुमार ने बताया की उनकी बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। कई बार इसे लेकर पंचायत भी हो चुकी थी।

 बीती रात फोन आया और उनकी बहन ने बताया की ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। फिर कुछ देर के बाद फोन आया और ससुराल वाले ने बताया की बहन को अस्पताल लाया गया है। 

सूचना मिलने के बाद जब अस्पताल पहुंचे तो देखा की उनकी बहन की मौत हो चुकी थी। बताया की ससुरालवालों ने उनकी बहन को मारपीट कर हत्या कर दी है। बताया की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।

गिरिडीह: अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को दी विदाई, प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन


गिरिडीह: पंद्रह अक्टूबर से चले आ रहे शारदीय नवरात्र हालांकि विजयादशमी को ही संपन्न हो गया।मंडपों में स्थापित शक्ति की देवी माता दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने विसर्जन कर दिया।जबकि जिले में कई जगहों पर विसर्जन आज किए गए।

इस दौरान परंपरागत तरीके से शहर के बरगंडा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, गांधी चौक की बड़की मईया, छोटकी मईया को हजारों भक्तों की भीड़ कंधे पर लेकर नगर भ्रमण के लिए निकली। नगर भ्रमण के बाद बरगंडा विश्वनाथ मंदिर की प्रतिमा को शहर के सुंदर तालाब में विसर्जन किया गया।

भक्तों के बीच बड़की मईया और छोटकी मईया के नाम से प्रसिद्ध शहर के प्रमुख मंडपों में एक शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी काली मंडा में विजया दशमी के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां की प्रतिमा को कांधे पर लेकर नंगे पाव शहर भ्रमण करते हुए विसर्जन के लिए बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब ले गये। युं कहा जाये कि श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी काली मंडा सहित मां की विदाई की सबसे रोचक दृष्य शहर के आधा दर्जन मंडपों में देखने को मिली। जहां दशकों पुराने परंपरा के अनुसार माता की प्रतिमा को कांधे पर ले जाने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी। शाम ढलते ही श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी दुर्गा मंडप की प्रतिमा को भक्तो की भीड़ कांधे पर लेकर निकले और शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब पहुंचे। दोनो प्रतिमा कुछ दूरी के अंतराल में साथ-साथ चल रही थी।

इधर शहर के सुंदर तालाब में ही बरगंडा के सार्वजनिक दुर्गा मंडप की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। तय समय पर भक्तों की भीड़ कांधे पर लिए निकली। जय दुर्गे के जयकारे के साथ शहर भ्रमण करते हुए सुंदर तालाब पहुंची, जहां विधि विधान के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं शाम ढलते ही उपनगरी पचम्बा के पचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप की प्रतिमा को इसी परंपरा के तहत भक्तो की भीड़ दुर्गा मंडप से कांधे पर लेकर निकले और जयकारे लगाते हुए पचम्बा के बुढवाहार तालाब पहुंची। जहां आरती के बाद माता को नम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा विसर्जन किया।

 

वहीं अन्य प्रखंडों में भी शारदीय नवरात्र के समापन के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन कर दिए गए।इस दौरान स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की चौकसी देखी गई।

गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ/ रोजगार सेवक को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाभुकों को किस्त का भुगतान स-समय करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

इसके अलावा उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन करने को कहा ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा आईएएस प्रशिक्षु, वीसी के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बीपीओ, रोजगार सेवक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: अपनी बहन का शव ले जा रहे दो भाईयों की हुई दर्दनाक मौत, एंबुलेंस ने एनएच19 पर ट्रक को मारी टक्कर


गिरिडीह: अपनी मृत बहन का शव अपने पैतृक गांव ले जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना गिरीडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र की है।

थाना क्षेत्र के हेठ नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मंगलवार की शाम शव ले जा रहे एम्बुलेंस और ट्रक की हुई टक्कर में एंबुलेंस में बैठे दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया निवासी मो इस्लाम की पत्नी मोबिना का निधन प बंगाल के आसनसोल में हो गया था।जिसके बाद मृतका का शव एम्बुलेंस में लेकर उसका पति,भाई मो नदीम व मो शमीम और एक संबंधी कोलकाता निवासी मो शहनवाज गया जा रहे थे।इसी क्रम में हेठ नगर के समीप एम्बुलेंस ने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे जा घुसा। इस दुर्घटना में मो इस्लाम, मो नदीम, मो शमीम, मो शहनवाज और एम्बुलेंस चालक कृष्णा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।काफी मशक्कत के बाद घायलों को एम्बुलेंस से निकाल कर रांगामाटी के क्षितिज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।जबकि दोनों भाइयों नदीम और शमीम की मौत हो गई।

गिरिडीह:मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ निवासी ग्रामीण मजदूर की सड़क हादसे में गुजरात में हुई मौत,गांव में मातम

गिरिडीह:जिले के मधुवन थाना क्षेत्र अंतर्गत धावाटांड के बरमसिया के मजदूर की गुजरात के जामनगर में 22 अक्टूबर की रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मधुवन थाना क्षेत्र के नावाटांड के बरमसिया निवासी स्व रघु मिस्त्री के करीब 40 वर्षीय पुत्र मनोज मिस्त्री गुजरात के जामनगर में सामान खरीदने बाजार गया था।तभी बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। 

इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनो और गांव वालो में कोहराम मच गया । मृतक मनोज मिस्त्री गुजरात में प्लांट में मजदूर के रूप में कार्यरत था।मृतक घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे पुत्री सरिता कुमारी(21),सविता कुमारी और पुत्र राजेश मिस्त्री को छोड़ गया। वहीं घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके।

इधर भाजयुमो नेता दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों के सहायतार्थ मुआवजा हेतु कंपनी प्रबंधन से बातचीत की जा रही है।जिसके बाद ही मृतक का शव उनके पैतृक गांव लाया जा सकेगा।