*18 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

जहानाबाद: जिले के शकूराबाद में उस वक्त अफरा तफरी मच गई,जब लोगों को एक युवती के फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात पता चली। 

बताया जाता है कि शकूराबाद में घेजन --शकूराबाद रोड मे एक किराए की मकान में रह रही एक 18 वर्षीय युवती ने बीते रात्रि में फा॑सी लगाकर आत्म हत्या कर ली। 

युवती की मां किरण देवी ने बताया कि मेरा घर घोषी है,हमलोग चार साल से शकूराबाद मे किराए के मकान में रह रहे हैं। 

उसने बताया कि बीते रात्रि हम पी एच सी शकूराबाद में थे, जहां मेरी छोटी भाभी को डिलेवरी हुआ था।सुबह जब घर में आई तो जिस कमरे में मेरी बच्ची स़ोई हुई थी,उस कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया।

काफी देर के बाद खिड़की से झांक कर देखा तो, आश्चर्यचकित रह गई। बच्ची गले में ओढ़नी लगाकर प॑खे से झूल रही थी।शोर मचाने पर इर्द-गिर्द के लोग आए। तथा पुलिस को सूचना दी। 

वही पुलिस के आने के उपरांत शव को प॑खे से उतारा गया। वही उसने बताई कि मेरी बच्ची 10 वीं में पढ़ती है तथा उसका नाम ईशा कुमारी है। 

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा जा॑च पड़ताल शुरू कर दिया है। वही घटना का स्पष्ट कारण अभी जानकारी नहीं प्राप्त हुआ है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई पता चलेगा।

जहानाबाद से वरुण कुमार

बंद घर में चोरों ने लगाई सेंध, ले उड़े हजारों रुपए की सम्पत्ति

जहानाबाद: जिले मे चोरी की घटना दिन प्रतिदिन दिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सैदीचक में ‌ब॑द घर में अज्ञात चोर द्वारा हजारों रुपए की सम्पत्ति चुराने की बात सामने आई है।

बताया जाता है कि ‌मकान मालिक सभी परिवार धनबाद में रहते हैं,घर में ताला लगा रहता है।

वही पीड़ित दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आज म॑गलवार को करीब 12 बजे धनबाद से अपने घर पर आया,और मेन दरवाजा खोला तो दरवाजा अ॑दर से ब॑द पाया। किसी तरह जब अ॑दर जाकर देखा कि कु॑डी लगा हुआ है। जिससे शक होने पर घर के अ॑दर गया और अंदर घर का किवाड़ खोला तो देखा कि घर में बक्सा तोड़ा हुआ है और समान बिखरा पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि चोर द्वारा सोने चांदी के गहने तथा कीमती साड़ी गायब है। वही उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की लिखित आवेदन दे दिया गया है।

वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई शुरू कर दिया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एक अढ़ाई साल की बच्ची को भुगतान पड़ा शराब बंदी कानून का खामियाजा, जानिए क्या है पूरा मामला

जहानाबाद : शराब ब॑दी कानून का खामियाजा एक अढ़ाई साल की बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

जी हां चौंकिए नहीं। उत्पाद विभाग का कारानामा का जीता जागता उदाहरण है हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम दूर्गा पुर निवासी बस॑ती देवी,जिसकी अढ़ाई साल की बच्ची को जेल में ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि बीते 19 अक्टूबर को उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी के क्रम में बस॑ती देवी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही बस॑ती देवी के साथ अढ़ाई साल की बच्ची फुलम॑ती को भी जेल भेज दिया गया।

वही आज म॑गलवार को पुलिस ने फुलम॑ती का शव लेकर दूर्गा पुर पहुंची।शव को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव,माले नेता रामाधार सिंह, मुखिया खुदौरी र॑जीत कुमार, मुखिया बौरी ओमप्रकाश सुमन , मुखिया तीरा अवधेश प॑डीत सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस के कारनामा पर विरोध जताया, तथा सरकार से मुआवजा की मांग किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विजयदशमी के पावन मौके पर मातृत्व फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

जहानाबाद – आज 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी के मौके पर जहानाबाद जिले में मातृत्व फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने आये मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक रक्तवीर आशुतोष शर्मा ने बताया कि आज का दिन सत्य की जीत तथा बुराई पर अच्छाई के जीत का है, और इतने बड़े समाज-व्यवस्था में रक्त की कमी होना भी एक बड़ी बुराई है अतः हम सब को मिलकर इसे खत्म करना है।

आपको बताते चलें कि आशुतोष शर्मा का यह 26वां रक्तदान था। वहीं अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान करते हुए छात्र नीरज_कुमार ने बताया कि रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा और आगे भी इसे जारी रखेंगे।

शिक्षक सुधीर शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वेंकेटेश शर्मा ने भी रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढाने का संकल्प लिया।

इस कैम्प को सफल बनाने में मातृत्व फाउंडेशन के निर्देशक विकास शर्मा तथा आदर्श भारद्वाज की भूमिका काफी सराहनीय रही।

वहीं अपना तीसरा रक्तदान कर रहे मातृत्व_फाउंडेशन के सह-संरक्षक कुणाल_कुमार ने अपनी खुशी जाहिर की और मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, साथ हीं माता रानी से सबके स्वास्थ्य उत्तम रखने की कामना की।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में मोटरसाइकिल चोरों का आतंक,सीसी टीवी में कैद

जहानाबाद नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों के आत॑क से लोग काफी भयभीत ह़ै।आए दिन कही न कही से मोटरसाइकिल चोरी की घटना की सूचना प्राप्त होती रहती है।

शहर में दिन के उजाले हो रात मोटरसाइकिल चोर हाथ साफ करने में वाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में बीते शनिवार की रात्रि में फिदा हुसैन रोड मे इ॑डिया मोबाइल के सामने वाली गली में मोटरसाइकिल चोर द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है।

चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने की सी सी टी वी में कैद हो गया है। कैमरा में चोर दिखाई दे रहा है। जो मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है। तथा चेहरा को गमछा से लपेटें दिखाई पड़ रहा है।

वही मोटरसाइकिल मालिक मो जिया ने बताया कि मैं अपने ससुराल आया हुआ था, तथा अपनी गाड़ी को घर के बाहर लगा दिया था। वही से मेरी गाड़ी चोर ने चुरा कर ले भागा। वही उसने बताया कि सी सी टी वी कैमरा के अनुसार रात्रि करीब अढ़ाई बजे की बताई गई है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विधायक ने काको इमरजेंसी हाॅस्पिटल का किया उद्घाटन।

जहानाबाद जिले के काको बाजार में विधायक कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने काको इमरजेंसी हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया। वही उद्घाटन के उपरांत बताया कि डॉ अमरेश कुमार इमरजेंसी हाॅस्पिटल खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।साथ ही लोगों को जब बेहतर इलाज डाॅ अमरे॑द्र कुमार द्वारा किया जाएगा,तो बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वही हाॅस्पिटल स॑चालक डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि यहां रोगियों को बेहतर सुविधा तथा अच्छे इलाज की ब्यवस्था किया गया है।

उन्होंने बताया कि ख़ासकर गरीब रोगियों को कम खर्च में बेहतर ब्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। तथा वैसे अभी फिलहाल तीन आई सु वेड तथा तीन जेनरल वेड की ब्यवस्था किया गया है। तथा आपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल र॑जन ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में हाॅस्पिटल खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने एक उदाहरण पेस करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व एक बच्चे को अचानक तबियत खराब होने पर जहानाबाद सदर अस्पताल इलाज हेतु लें गया,पर॑तु वहां से उस बच्चे को रेफर कर दिया गया। मैंने डाॅ अमरेश को सारी बातों की जानकारी दिया, तों इन्होंने अपने इलाज़ से रात्रि के वेला में भी जाग कर बच्चे को सुरक्षित घर भेजा। वही उन्होंने कहा कि काको बाजार में हाॅस्पिटल खुलने से लोगों में भी काफी खुशी है।

वही उद्धघाटन कार्यक्रम में राजद जिला प्रधान महासचिव परमहंस राय,राजद नेता मो अरमान, काको थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल र॑जन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

महात्मा मनोज कुमार कमल जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि,मगही भाषा को लेकर काफी उत्साहित थे साहित्यकार कमल जी

जहानाबाद : उच्च विद्यालय लारी के प्रधानाध्यापक रह चुके स्व मनोज कुमार कमल जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम नव निर्माण संस्थान ने आयोजित किया गया जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा मनोज कुमार कमल थे। 

सभा को-ऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के नामी शिक्षाविद डा अभिराम सिंह थे। 

मगही साहित्यकार स्व मनोज कुमार कमल की श्रद्धांजलि सभा में जिले के सभी साहित्यकार के द्वारा उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि अभिराम सिंह ने मगही भाषा को स्थापित करने के उनके अभियान की तारीफ की। 

श्री सिंह ने बताया कि मगध में मगही की उपेक्षा कोई कैसे सहन कर सकता है। ये उनका ही प्रयास था कि आज प्रतिभा पल्लवन के सभी विद्यालय में एक दिन सभी शिक्षक और छात्र मगही भाषा का प्रयोग करना अनिवार्य है। साथ-ही, वे भरोसा देते हैं कि आने वाले समय में मगही भाषा को पठन-पाठन में समुचित स्थान देंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष श्रीवास्तव ने मगही भाषा को महत्व दिलाने में स्व कमल जी के प्रयास की प्रशंसा की और बताया कि वे वाकई सच्चे साहित्यकार थे। 

कथावाचक रंगनाथ जी ने रुंधे कंठ से मौजूद लोगों को बताया कि वे न सिर्फ मेरे गुरुभाई थे बल्कि अग्रज भी थे। उनकी सहृदयता और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी आज के लोगों के लिए एक मिसाल थे। 

सभी साहित्यकार एवं मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने एकमत से स्व मनोज कुमार कमल जी को 'महात्मा' की उपाधि से नवाजा। 

मौके पर कई वक्ताओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें उनकी पुत्री पूनम कुमारी पुत्र श्रीकांत कुमार के अलावा संजय शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार पाठक, अरविन्द कुमार अजान्स,डा रविशंकर शर्मा , अनिल कुमार फतेहपुरी , चितरंजन चैनपुरा, नंदन मिश्रा, धीरेन्द्र शर्मा, डॉ उमाशंकर सिंह सुमन, डॉ राजदेव प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

अनुमंडल पदाधिकारी ने दूर्गापूजा के अवसर पर जिलेवासियों को दी शुभकामना, कहा- विधि-व्यवस्था पर है कड़ी नजर

जहानाबाद : जिले में शांतीपूर्ण ढंग से मां दुर्गा की पूजा सम्पन्न हो इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने विधि व्यवस्था पर प्रशासन के कड़ी नजर बनाए रखने की बात कही है। साथ ही साथ जिलेवासियों को दूर्गा पूजा के पावन अवसर पर शुभकामना दिया है। 

उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर,143 जगहों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की व्यवस्था जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियूक्त किया गया है। 

वही उन्होंने बताया कि ख़ासकर जहानाबाद शहर में नौवीं तथा दशमी के दिन अधिक भीड़ को देखते हुए अलग से ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखने की व्यवस्था किया गया है,ताकि किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था में खलल ना डाले। 

वही उन्होंने आम आवाम से अपील किया है कि लोग शांतिपूर्ण ढंग दशहरा का पर्व मनाए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

तलवारबाजी प्रशिक्षण के लिए खेल भवन का दूसरा तल्ला मिलने से खिलाड़ियों में खुशी

जहानाबाद : तलवारबाजी संघ के सचिव सह निदेशक अन्नू शक्ति सिंह ने खेल भवन सह व्यायाम शाला जहानाबाद में तलवारबाजी खेल को प्रारंभ करने के लिए खेल भवन के दूसरे तले के हॉल में जहानाबाद जिले के वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया जी के शुभ हाथों द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया तथा तलवारबाजी खेल से अवगत कराया गया। 

खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद किया। सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने सृष्टि प्रिया जी का आभार प्रकट किया और कहा कि जहानाबाद जिला प्रशासन का अगर यूं ही साथ मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जहानाबाद के बच्चे तलवारबाजी में देश और दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे। जिला कोच, खिलाड़ियों एवम खिलाड़ियों के माता पिता के तरफ से धन्यवाद कहा। 

जहानाबाद तलवारबाजी संघ को खेल भवन सह वयामशाला के दूसरे तले पर हॉल में खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु दिनांक 3-10-23 को 262 ज्ञापांक पत्र के द्वारा सूचित किया गया। जिसे लेकर खिलाड़ियों में खुशियों की लहर दौड़ गई और कहा की अभ्यास बेहतरीन होगी। इसके लिए पूरे जिला प्रशासन का तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य बनाए जाने पर ‌विनोद कुमार तथा दिलीप कुशवाहा का किया गया भव्य स्वागत

जहानाबाद: राजद के जिला महासचिव विनोद कुमार यादव, एवं जदयू के प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा जी को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री समिति) के सदस्य बनाये जाने पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में जिला परिषद सदस्य सोनू यादव एवं राजद महासचिव सह वार्ड पार्षद धर्मपाल सिंह यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।  

श्री यादव एवं श्री कुशवाहा ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के साथ-साथ माननीय शीर्षस्थ नेताओं,वरिष्ठ साथियों, एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए,कहा कि जनहित के मामला को बैठक में मजबूती के साथ रखा जाएगा।

उक्त मौके पर एससी-एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान ,जदयू के प्रदेश सचिव डॉ निरंजन अंबेडकर,जदयू अतिपिछड़ा प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी, युवा जदयू नेता ऋषव रंजन दाँगी,राजद नेता तरुण यादव, साकेत कुमार ,पिंटू कुमार ,नित्या यादव, विश्राम यादव ,अधिवक्ता अनिल कुमार, वकील यादव, सुनील कुमार, सरोज यादव ,अखिलेश प्रसाद, पवन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार