गया में दूध लाने गई महिला के साथ छेड़खानी, मौके पर पहुंचे अधिवक्ता पति को मारपीट कर किया घायल
गया : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली अधिवक्ता की पत्नी दूध लाने को गई थी. इसी क्रम में एक दबंग अपराधिक प्रवृत्ति का रहा शख्स फब्तियां कसने लगा और छेड़खानी की.
अधिवक्ता की पत्नी ने इसका विरोध किया और इसकी जानकारी अपने पति को दी. जानकारी मिलने के बाद पति मौके पर पहुंचे. पति के मौके पर पहुंचते ही आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी. इस मारपीट में उनके चेहरे पर चोटें आई है.
घटना के बाद पीङिता अधिवक्ता की पत्नी के द्वारा सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की गई है. हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है.
इतना ही नहीं दबंग शख्स ने केस करने पर जान मारने को भी धमकाया है.
इस संबंध में पीड़ित महिला के अधिवक्ता पति ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी दूध लाने को गई थी. इसी क्रम में फब्तियां कसते हुए उसके साथ छेड़खानी की गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
मारपीट करने वाला युवक सिविल लाइन थाना अंतर्गत दिग्घी तालाब का रहने वाला अर्जुन प्रसाद है, जो की अपराधिक प्रवृत्ति का है. वह कई कांडों में आरोपित है. वहीं किसी मामले में तिहाड़ जेल में सजा काटकर भी आया है. उससे हमारी जान को भी खतरा है.
बताया कि वह मांग करते हैं कि इस तरह के अपराधी के खिलाफ त्वरित तौर पर कार्रवाई की जाए. यह भी बताया कि पुलिस घटना की जानकारी के बाद इंक्वायरी को पहुंची, तो लोगों ने पुलिस को बताया कि इस तरह की घटना हुई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपित अर्जुन प्रसाद जो पूरी तरह से दबंग है, वह अब भी हमें धमकियां दे रहा है और केस करने पर जान मारने को धमका रहा है. इस मामले को लेकर हमारी पत्नी के द्वारा सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत प्राथमिकी के लिए दी गई है.
इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना अंतर्गत की रहने वाली एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
गया से मनीष कुमार
Oct 25 2023, 09:35