देर रात तक डीएम एसपी ने पैदल घूम घूम कर मेले का लिया जायजा

दुर्गापूजा के नवमीं के मौके पर देर रात डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी ने घूम- घूम कर मेले का जायजा लिया । इस मौके डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेला में बेहतर इंतजाम किए गए हैं इसके कारण शहरवासी अपने बच्चों और दोस्तों के साथ मेले का आनंद ले रहे हैं । वहीं श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में विश्राम स्थल भी बनाया गया है जहां मेला देखने के बाद लोग आराम कर सकते हैं। दो दिनों में कई लोग इस विश्राम स्थल पर आराम कर थकान को दूर कर चुके हैं ।

एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि शहर में लोग मेले का आनंद उठा सके इसे लेकर पुख्ता ट्रैफिक प्लान बनाई गई है । जिसका सभी पालन कर रहें हैं । 2 बजे के बाद ई रिक्शा और चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है । जबकि बाइक या पैदल लोग मेला देख सकते हैं । कुछ लोग ट्रैफिक प्लान व डीजे को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं । ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । नवमी के मौके पर सड़कों पर मेला देखने वालों की काफी भीड़ देखी गई लोगों ने चाट पकौड़े का भी जमकर लुप्त उठाया ।

नालंदा - वार्ड पार्षद की घर गोलीबारी , बदमाशों ने कई राउंड किया फायरिंग

 बिहार थाना क्षेत्र इलाके के सालूगंज मोहल्ले में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद आरती कुमारी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलीबारी की।

गोलियों की आवाज को सुनकर वार्ड पार्षद समेत आसपास के लोग अपने घरों में दुबकने में ही भलाई समझी।

बदमाश दर्जनों की संख्या में थे। घटना के संबंध में वार्ड पार्षद आरती कुमारी ने बताया कि उसके पति श्रवण कुमार के साथ पूजा पंडाल में बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

जिसमें मारपीट की गई थी। इसी विवाद को लेकर वार्ड पार्षद आरती कुमारी बिहार थाना में एफआईआर दर्ज करने गई थी। एफआईआर की सूचना मिलने पर बदमाश उग्र हो गए और वार्ड पार्षद के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया घटना की सूचना पाकर

बिहार थाना पुलिस की टीम घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किया है और वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खाना खा रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पूजा पंडाल से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर जमकर हुआ हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

 नालंदा : इस बार राज्य सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रशासन सभी पूजा समितियां मे डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है। 

हालांकि शांति समिति की बैठक के दौरान भी डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी और सभी पूजा समिति के सदस्यों को गाइडलाइन के मुताबिक की बाजा बजाने का निर्देश दिया गया था। 

आज बिहार शरीफ के बारादारी इलाके में एक पूजा समिति के लगाए गए लाउडस्पीकर को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया एवं काम कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिसिया कार्रवाई से पूजा समिति के सदस्य नाराज हो गए और अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए गुरुवार की देर रात पूजा समिति के सदस्यों ने सभी पूजा पंडालो में घूम-घूम कर बिजली बंद करने की अपील किया। 

पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि जब प्रशासन के द्वारा बाजा बजाने पर पहुंच प्रतिबंध लगा दिया है तो हम लोग अपने-अपने पूजा पंडालो में बिजली भी गुल रखेंगे। 

सूचना मिलने पर बिहार शरीफ बीडीओ अंजन दत्ता,लहेरी थाना बिहार थाना पुलिस की टीम भैसासुर चौक पहुंचकर पूजा समिति के सदस्यों से बात की एवं मामले को शांत कराया। 

मौके पर मौजूद प्रशासन के द्वारा बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को हर हाल में पूजा समिति के सदस्यों को मनाना होगा।

नालंदा से राज

प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजन, निजी क्लिनिक में किया जमकर हंगामा

नालंदा - हिलसा थाना इलाके के योगीपुर मोड़ के समीप एक निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। प्रसूता के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी। परिजन के बिना सूचना के ही चिकित्सक ने महिला को पटना रेफर कर दिया। परिजन चिकित्सक व कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। हंगामा होते देखकर चिकित्सक व कर्मी मौके से क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया| हंगामा की सूचना पर हिलसा थाना पुलिस क्लिनिक पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर शव को लेकर थाना पहुंचे|

मृतका पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सोहपर गांव निवासी विजय कुमार की 22 वर्षीया पत्नी प्रीति कुमारी है। 

परिजन ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद प्रीति को क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। वहां चिकित्सक ने एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन लगते ही महिला बेसुध हो गयी। महिला के शरीर में कोई हरकत नहीं देखकर चिकित्सक ने परिजनों को बाहर जाने के लिए कहा। फिर महिला को ऑपरेशन के लिए ओटी रूम में ले गये। महिला को एक और इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों को बताये बिना महिला को एंबुलेंस से पटना भेज दिया। इसकी भनक परिजनों को लगी तो हंगामा करने लगें। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। एंबुलेंस चालक से सम्पर्क करने पर पता चला कि महिला की मौत हो चुकी थी। 

थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है | पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा | क्लिनिक संचालक के विरुद्ध आवेदन दिया गया है | मामले की जाँच की जा रही है|

नालंदा से राज

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

नालंदा - तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र के रूप में किया गया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकंगरसराय जहानाबाद मुख्य मार्ग पर चमरबीघा गांव के निकट एकंगरसराय की ओर से आ रहे नमक लदा एक अनियंत्रित ट्रक ने जहानाबाद की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया। जिसे युवक की मौत हो गई। 

बड़की धावा के ग्रामीणों का कहना है कि युवक मोटरसाइकिल पर गांव का ही एक और लड़का बैठा हुआ था जिसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही तेलहाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया । 

वही आक्रोशित ग्रामीणों ने जहानाबाद एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस सड़क जाम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी थोड़ी देर के लिए फंसे रहे।

नालंदा से राज

जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, एक की मौत, एक जख्मी

नालंदा : बिहार थाना क्षेत्र इलाके के डीडीसी आवास के समीप भूमि विवाद में चचेरे भाई को गोली मार दी। जिससे सिलाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र विनय कुमार उर्फ बिहारी की मौक पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गणेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के पीछे जमीन बंटवारा की बात सामने आ रही है। 

दरअसल भागनबीघा थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में दस कट्टा जमीन का विवाद दो गोतिया उमेश प्रसाद और सुरेश प्रसाद के बीच चल रहा था। आज इस जमीन के विवाद को लेकर अगवे हथियार से लैस होकर उमेश प्रसाद का पुत्र विनय कुमार उर्फ बिहारी, गणेश कुमार और मुन्ना कुमार डाक बंगला मोड़ डीडीसी आवास के समीप किराया के मकान में रह रहे दादा सोहराय यादव से मिलने आया। इसी दौरान सुरेश प्रसाद के पुत्र से शंभू सोनू श्याम किशोर से कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच गोलीबारी में विनय कुमार उर्फ बिहार और गणेश कुमार को गोली लग गई। जिससे विनय उर्फ बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गणेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक और बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है । कमरे से एक रिवाल्वर को बरामद किया गया है। 

गोलीबारी के बाद सुरेश प्रसाद का तीनों पुत्र खिड़की से कूद कर मौके से फरार हो गया । जिस घर में उसे गोली वाले की घटना को वारदात हुई है वह घर भी दरोगा का बताया जा रहा है।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि भूमि विवाद में गोलीबारी की घटना की बात बताई जा रही है । सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है । जख्मी युवक का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। 

नालंदा से राज

पति-पत्नी व दो बच्चों की हत्या मामले में 5 को उम्र कैद की सजा, एक साथ पूरे परिवार की हत्या से हिल गया था जिला

नालंदा - पति-पत्नी व दो बच्चों की हत्या के मामले में बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के एडीजे छह धीरज कुमार भास्कर ने पांच लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर से जुड़ा है।

5 अक्टूबर 2020 को पूरे परिवार की एक साथ हुए हत्या से पूरा जिला हिल गया था। कमरे से चारों की सड़ी-गली लाश बरामद की गयी थी। लोहे की रॉड, हथौड़ी व अन्य घातक हथियारों के वार से उनकी हत्या की गयी थी। घर में एक किरायेदार रहता था। उसे व पड़ोसियों को घटना की भनक तक नहीं लगी थी। जांच के बाद इस मामले में रिश्तेदारों पर ही जमीन हथियाने के लिए हत्या की बात सामने आया था | आरोपित विरेन पासवान उर्फ वीरेन्द्र, चंदन पासवान उर्फ टुनटुन, प्रदीप पासवान, महेन्द्र पासवान व रामप्रवेश पासवान भी पास का ही रहने वाले हैं।

एपीपी एसएम असलम ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखीबाघ गांव निवासीमृतक नेहा कुमारी के पिता प्रभुवन प्रसाद ने दो अक्टूबर 2020 को अपनी पुत्री को फोन किया था। फोन स्वीच ऑफ था। दो दिनों तक फोन करने का प्रयास करते रहे पर फ़ोन नहीं उठा। पांच अक्टूबर को वह सर्वोदय नगर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। घर से बदबू आ रही थी। जिसके बाद उन्होनें इसकी सूचना दीपनगर पुलिस को दिया|

पुलिस मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो दृश्य देख सब लोग सन्न रह गए | घर के अंदर कमरे में पुत्री नेहा कुमारी, दामाद रवि कुमार, नाती अहान व नतीनी जेना का खून से लथपथ सड़ा गला शव बरामद किया गया। जमीन हथियाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

नालंदा से राज

नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, गोली लगने से दो लोग घायल

नालंदा – जिले के बेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में बदमाशों को गोली चलाने से मना करना गांव के ही अधेड़ दिलीप प्रसाद को महंगा पड़ गया। दरअसल अरौत गांव में दूसरे गांव शाहबाजपुर के कुछ युवक का झुंड अपना वर्चस्व जमाने को लेकर गोलीबारी कर रहे थे। गोलीबारी करते देख गांव के ही किसान दिलीप प्रसाद ने इन युवकों को गोली चलाने से मना किया। इसके बाद अहले सुबह दालान में बैठे किसान को युवकों के झुंड ने गोली मार दी। जिससे किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

गोलियों की आवाज को सुन गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि गोली दोनों तरफ से चली जिससे युवकों के झुंड में श्रीनिवास कुमार को भी गोली लग गई। इस गोलीबारी घटना में कुल दो लोग जख्मी हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 घटना की जानकारी मिलने पर वेना थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और लावारिस अवस्था में दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है घटना के पीछे आपसी वर्चस्व की बात सामने आ रही है।

नालंदा से राज

स्कॉर्पियो में लगी आग, कूद कर ड्राइवर ने बचाई जान

नालंदा – जिले के दीपनगर थाना इलाके के रेलवे क्रॉसिंग वीजबन के समीप शॉर्ट सर्किट से स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही 112 आपातकालीन वाहन के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंच कर स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया । 

चालक ने बताया कि स्कॉर्पियो नवादा निवासी आर्मी जवान चंदन सिंह का है । गांव में एक व्यक्ति का तबियत खराब हो गया था। उसे बिहारशरीफ अस्पताल छोड़ कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलते देख वे गाड़ी को बीच सड़क खड़ा कर कूद गए। इसी बीच स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग की लपट तेज हो गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 पर दिया। सूचना मिलते ही 112 के पुलिस पदाधिकारी सीपाही गणेश पासवान ,चालक विभाष कुमार ठाकुर और महिला सीपाही सनुराधा कुमारी मौके पर पहुंच कर आग पर आग काबू पाया । हालांकि तब तक स्कॉर्पियो का बहुत हिस्सा जल गया । 

दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि वाहन में आग लगने की सूचना पर 112 आपातकालीन वाहन के पदाधिकारी और जवान मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाए । किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

नालंदा से राज

अंडरपास बनाने का विरोध करने के दौरान ग्रामीण ने पुलिस पर किया पथराव, 4 उपद्रवी गिरफ्तार

नालंदा - इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां भागनविधा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के पचासा गांव में अंडरपास निर्माण कार्य को रोकने के विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट और रोड़ेबाजी में तब्दील हो गई। निर्माण कार्य रोकने से मना करने पर ग्रामीण पुलिसकर्मियों पर उग्र हो गए और ग्रामीणों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस रोड़ेबाजी में चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है बंद पड़े कार्य को करवाने आए पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए। मौके की नजाकत को देखते हुए अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। 

दरअसल रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है। जिसको लेकर पचासा गांव के मोड़ के पास ग्रामीणों के द्वारा अंडरपास की मांग की गई थी। किसी कारण बस 6 महीना पूर्वी इस अंडरपास के का काम को रोक दिया गया था। जिसे पुन निर्माण कार्य शुरू किया गया था।जिसके बाद आज यह विवाद उत्पन्न हो गया। 

इस घटना से जुड़े एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे पुरस्कार में भी पथराव करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। ऐतियातन प्रशासन इलाके में कैंप कर रही है।

नालंदा से राज