तलवारबाजी प्रशिक्षण के लिए खेल भवन का दूसरा तल्ला मिलने से खिलाड़ियों में खुशी
जहानाबाद : तलवारबाजी संघ के सचिव सह निदेशक अन्नू शक्ति सिंह ने खेल भवन सह व्यायाम शाला जहानाबाद में तलवारबाजी खेल को प्रारंभ करने के लिए खेल भवन के दूसरे तले के हॉल में जहानाबाद जिले के वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया जी के शुभ हाथों द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया तथा तलवारबाजी खेल से अवगत कराया गया।
![]()
खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद किया। सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने सृष्टि प्रिया जी का आभार प्रकट किया और कहा कि जहानाबाद जिला प्रशासन का अगर यूं ही साथ मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जहानाबाद के बच्चे तलवारबाजी में देश और दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे। जिला कोच, खिलाड़ियों एवम खिलाड़ियों के माता पिता के तरफ से धन्यवाद कहा।
जहानाबाद तलवारबाजी संघ को खेल भवन सह वयामशाला के दूसरे तले पर हॉल में खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु दिनांक 3-10-23 को 262 ज्ञापांक पत्र के द्वारा सूचित किया गया। जिसे लेकर खिलाड़ियों में खुशियों की लहर दौड़ गई और कहा की अभ्यास बेहतरीन होगी। इसके लिए पूरे जिला प्रशासन का तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ।
जहानाबाद से बरुण कुमार






Oct 22 2023, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.0k