गिरिडीह:आज से प्रारंभ हुए नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई
गिरिडीह: गिरिडीह शहर
सहित पूरे जिले भर में आज से प्रारंभ हुए नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धापूर्वक पारंपरिक रूप से माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।शहर के पचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप में आज कलश स्थापना के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने अपने सर पर कलश रख कर नर्मदा धाम मंदिर से निकलकर मुख्य मार्ग से यात्रा करते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंडप पहुंची।
इस दौरान जय माता दी, जय माँ दुर्गे के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में भगवान शिव,आदिशक्ति भवानी की झांकी व बैंड बाजो के बीच कलश यात्रा निकाली गई ।
इस कार्यक्रम में माता के सभी भक्तगण और पूजा कमिटी के लोगो की भागेदारी रही।
इधर डूमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई।पहले दिन मां दुर्गा के पहले रूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की गई।वनांचल चौक के समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में पूजन अनुष्ठान संपन्न करा रहे मंटू पांडेय ने बताया कि 22 अक्टूबर को महाअष्टमी व 23 अक्टूबर को महानवमी की पूजा एवं हवन के साथ नवरात्र का समापन होगा।मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल के द्वारा नवरात्र के दौरान अखंड ज्योत का संकल्प किया गया है।दुर्गा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल संरक्षक
धनेश्वर महतो,मनोज सिंह,केएन मोदी कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश राणा सचिव बिरेन्द्र कुमार सिन्हा उप सचिव प्रियरंजन जायसवाल व राजेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल सदस्य शंकर ठाकुर, रामचन्द्र मंडल,जगरनाथ ठाकुर बिट्टु भगत आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि सादगीपूर्ण तरीके से पूजा कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।
इस दौरान रामानन्द शर्मा,बिनोद विश्वकर्मा,बबलू अग्रवाल,झरीलाल महतो,
बोधी महतो,महेन्द्र महतो,बुटु गोप,अरुण जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय है। इसी तरह इसरी बाजार
हटियाटांड़,डुमरी,स्टेशन परिसर,चैनपुर,धावाटांड़,नगरी,निमियाघाट,लक्ष्मणटुंडा,तेलखारा,चंदनाडीह आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित दुर्गा मंडपों में समारोहपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं।
शक्ति व समृद्धि की देवी दुर्गे के भक्तजन श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर नवरात्र पूजा प्रारंभ की।इस दौरान पूरे नौ दिन फलाहार कर भक्त माता की पूजा अर्चना व देवी की स्तुति करते हैं।वहीं क्षेत्र की संबंधित पूजा कमिटी शांति व सौहार्द के साथ पूजा कराने में जूटे हुए हैं।वहीं सभी दुर्गा मंडपों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र दुर्गामय हो गया है।
Oct 17 2023, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k