गिरिडीह:उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ट्रांसजेंडर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न...


गिरिडीह:आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ट्रांसजेंडर पर शिक्षा विभाग के सभी बीआरपी, स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड डाटा मैनेजर एवं एमपीडब्ल्यू का उन्मुखीकरण किया गया। 

जिसके तहत उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ट्रांसजेंडर की परिभाषा, धारा 6 अथवा धारा 7 के अंतर्गत पहचान प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन विवरण,पहचान पत्र जारी करने हेतु पद्धति, धारा 6 के अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्ति के लिए पहचान प्रमाण पत्र बनाने एवं उसके महत्व के बारे,लिंग परिवर्तित करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज साथ ही पद्धति,जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकृति प्राप्त करना, अस्पताल द्वारा जांच प्रतिवेदन की आवश्यकता,अपील का अधिकार एवं उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधी उपाय,शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा लाभ और स्वास्थ्य लाभ हेतु विस्तार से जानकारी दिया गया। इसके अलावा कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड व पहचान पत्र बनाने से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान कुल 07 ट्रांसजेंडर के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह:अनुमंडल पदाधिकारी,खोरी-महुआ की मध्यस्थता के बाद टिकैत परिवार का धरना हुआ समाप्त...

गिरिडीह: आज अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी-महुआ, श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक सप्ताह से चल रहे टिकैत परिवार द्वारा किए जा रहे धरना को लेकर प्रखंड कार्यालय,गांवा में दोनो पक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी की मध्यस्थता के उपरांत टिकैत परिवार का धरना समाप्त हुआ। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनो पक्षों को समझाया और धरना प्रदर्शन को शांत कराया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग और उपस्थिति में दोनो पक्षों की सहमति से हड़ताल समाप्त किया गया।

 उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री महेंद्र रविदास,अंचल अधिकारी श्री अविनाश कुमार रंजन,पूर्व विधायक श्री राजकुमार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार सिंह, 20सूत्री अध्यक्ष, श्री अजय कुमार सिंह व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गिरिडीह:स्कूली छात्र ने छात्रा का एडिटेड तश्वीर सोशल मीडिया पर किया वायरल,पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया


गिरिडीह:आज जिस तेजी से युवाओं में मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग का चलन बढ़ा है, इससे उनके व्यक्तित्व का भी ह्रास होता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।एक ऐसी ही घटना गिरिडीह में सामने आई है।

गिरिडीह शहर में एक स्कूली छात्रा की अश्लील तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया। तस्वीर वायरल होने की जानकारी परिजनों को मिली तो पीड़ित पक्ष पुलिस की शरण में पहुंचा।साइबर थाने में इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई।साथ ही आरोपी स्कूली छात्र को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया।

इस मामले में लड़की के फोटो को एडिट कर आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने इसकी शिकायत अपने अभिभावक से की।

जानकारी मिलने पर अभिभावक विद्यालय भी पहुंचे। यहां आरोपी की पूरी जानकारी इकट्ठा करते हुए इसकी लिखित शिकायत साइबर थाने को की गई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि आरोपी को बाल सुधार गृह भेजते हुए आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इस तरह के मामले से आस-पास के लोग स्तब्ध हैं।दोनों शहर के एक ही प्रतिष्ठित विद्यालय से हैं। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखने की आवश्यकता है।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के मौके पर सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में हुआ कार्यक्रम का आयोजन


गिरिडीह: आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के द्वारा +2उच्च विद्यालय गिरिडीह एवम जिला स्कूल, अजीडीह गिरिडीह में बच्चों के बीच राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान (बाल विवाह के विरुद्ध ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों और विद्यालय के शिक्षकगण को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाया गया और बाल विवाह को लेकर बच्चों को परामर्श दिया गया। 

इसके अलावा गिरिडीह जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी को बाल विवाह खत्म करने हेतु शपथ दिलाई गई। 

उक्त कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिन्हा, जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री जीतू कुमार, L.P.O श्री अहमद अली, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) श्री कामेश्वर कुमार, परामर्शदाता श्रीमती नीलम कुमारी,यूनिसेफ के गणौरी विश्वकर्मा,+2उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मनोज रजक ,जिला स्कूल अजीडीह गिरिडीह के प्रधानाध्याप श्री डेगन रविदास , शिक्षक पंकज कुमार, धर्मजय विश्वकर्मा, मेनाथ सेन, जहीन अख्तर, वीणा एक्का और सुनीता कुमारी आदि सम्मिलित हुए।

गिरिडीह:डुमरी प्रखंड के अतकी पंचायत में सहकारिता विभाग द्वारा एग्री स्मार्ट विलेज योजना के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


गिरिडीह: आज डुमरी प्रखंड के अटकी पंचायत के बरियारपुर गांव में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग ) के द्वारा एग्री स्मार्ट विलेज योजना अंतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी गई।

 पौधा संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा पौधों मे लगने वाले कीड़ों को नष्ट करने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही माननीय अतिथि के द्वारा 125 किसानों को रबी मौसम के लिए सब्जी का मिनी किट वितरण किया गया एवं किसानों को कृषि के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष, जिला कृषि पदाधिकारी गिरिडीह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी, स्थानीय मुखिया, पौधा संरक्षण पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (प्रक्षेत्र) गिरिडीह, BTM, ATM, एवं किसान गण मौजूद थे।

जिला समाज कल्याण विभाग के पोषण कार्यक्रम के तहत अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को ले समीक्षात्मक बैठक आयोजित


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

जिसमें शिक्षा विभाग के सभी बीआरपी (ब्लॉक रिसर्च पर्सन) और स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड डाटा प्रबंधक एवं एमपीडब्ल्यू (मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर) का जिला स्तर पर अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से पुनः उन्मुखीकरण किया गया। साथ ही इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

साथ ही सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एनीमिया क्या है?, इसके लक्षण एवं संकेत क्या है?, अनीमिया के रोकथाम के उपाय क्या-क्या हैं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सप्लाई, रिपोर्ट चैनल को सुदृढ़ीकरण हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनीमिया कार्यक्रम से संबंधित सप्लाई एवं प्रतिवेदन की स्थिति में सुधार हेतु रणनीति तय की गई एवं विभाग द्वारा सुधारात्मक कार्य हेतु सुझाव दिया गया। इसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह, डीपीएम एवं डीडीएम, गिरिडीह, राज्य समन्वयक, यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग रांची, झारखंड, जिला समन्वयक यूनिसेफ, गिरिडीह,पिरामल फाउंडेशन के टीम उपस्थित हुए।

गिरिडीह:उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ट्रांसजेंडर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न


गिरिडीह:आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ट्रांसजेंडर पर शिक्षा विभाग के सभी बीआरपी, स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड डाटा मैनेजर एवं एमपीडब्ल्यू का उन्मुखीकरण किया गया। 

जिसके तहत उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ट्रांसजेंडर की परिभाषा, धारा 6 अथवा धारा 7 के अंतर्गत पहचान प्रमाण पत्र जारी करना हेतु आवेदन विवरण, पहचान पत्र जारी करने हेतु पद्धति, धारा 6 के अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्ति के लिए पहचान प्रमाण पत्र बनाने एवं उसके महत्व के बारे,लिंग परिवर्तित करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज, पद्धति, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकृति प्राप्त करना, अस्पताल द्वारा जांच प्रतिवेदन की आवश्यकता,अपील का अधिकार एवं उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधी उपाय, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा लाभ और स्वास्थ्य लाभ हेतु विस्तार से जानकारी दिया गया।

गिरिडीह:आज से प्रारंभ हुए नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई


गिरिडीह: गिरिडीह शहर 

सहित पूरे जिले भर में आज से प्रारंभ हुए नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धापूर्वक पारंपरिक रूप से माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।शहर के पचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप में आज कलश स्थापना के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने अपने सर पर कलश रख कर नर्मदा धाम मंदिर से निकलकर मुख्य मार्ग से यात्रा करते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंडप पहुंची।

इस दौरान जय माता दी, जय माँ दुर्गे के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में भगवान शिव,आदिशक्ति भवानी की झांकी व बैंड बाजो के बीच कलश यात्रा निकाली गई ।

इस कार्यक्रम में माता के सभी भक्तगण और पूजा कमिटी के लोगो की भागेदारी रही।

इधर डूमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई।पहले दिन मां दुर्गा के पहले रूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की गई।वनांचल चौक के समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में पूजन अनुष्ठान संपन्न करा रहे मंटू पांडेय ने बताया कि 22 अक्टूबर को महाअष्टमी व 23 अक्टूबर को महानवमी की पूजा एवं हवन के साथ नवरात्र का समापन होगा।मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल के द्वारा नवरात्र के दौरान अखंड ज्योत का संकल्प किया गया है।दुर्गा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल संरक्षक 

धनेश्वर महतो,मनोज सिंह,केएन मोदी कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश राणा सचिव बिरेन्द्र कुमार सिन्हा उप सचिव प्रियरंजन जायसवाल व राजेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल सदस्य शंकर ठाकुर, रामचन्द्र मंडल,जगरनाथ ठाकुर बिट्टु भगत आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि सादगीपूर्ण तरीके से पूजा कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।

इस दौरान रामानन्द शर्मा,बिनोद विश्वकर्मा,बबलू अग्रवाल,झरीलाल महतो,

बोधी महतो,महेन्द्र महतो,बुटु गोप,अरुण जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय है। इसी तरह इसरी बाजार

हटियाटांड़,डुमरी,स्टेशन परिसर,चैनपुर,धावाटांड़,नगरी,निमियाघाट,लक्ष्मणटुंडा,तेलखारा,चंदनाडीह आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित दुर्गा मंडपों में समारोहपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं।

शक्ति व समृद्धि की देवी दुर्गे के भक्तजन श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर नवरात्र पूजा प्रारंभ की।इस दौरान पूरे नौ दिन फलाहार कर भक्त माता की पूजा अर्चना व देवी की स्तुति करते हैं।वहीं क्षेत्र की संबंधित पूजा कमिटी शांति व सौहार्द के साथ पूजा कराने में जूटे हुए हैं।वहीं सभी दुर्गा मंडपों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र दुर्गामय हो गया है।

गिरिडीह:समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय बाल कला प्रदर्शनी-सह-विक्रय मेला का आयोजन,डीसी व एसपी ने किया अवलोकन

गिरिडीह:आज समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय बाल कला प्रदर्शनी-सह-विक्रय मेला का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय बाल कला प्रदर्शनी-सह-विक्रय मेला का उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया एवं बच्चों द्वारा बनाये सामग्रियों का अवलोकन किया गया। 

साथ ही बच्चों द्वारा लगाई प्रदर्शनी में सामग्रियों की खरीदारी भी की गई। इस प्रदर्शनी में कई विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें चित्रों एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी, चित्रों एवं कलाकृतियों का जीवंत सृजन, चित्रों एवं कलाकृतियों का विक्रय, कला/शिल्प शिक्षकों द्वारा चित्रकला एवं शिल्प पर आने वाले बच्चों, सांस्कृतिक कार्यक्रम है। 

इस दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होने से बच्चों में कौशल का विकास होता है, जो उनकी पढ़ाई में काफी उपयोगी साबित होगी। इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों और इस प्रदर्शनी में सहयोग करने वाले अधिकारियों/कर्मियों की सराहना की। 

 

गौरतलब है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए झारखंड सरकार पहली बार राज्य में बाल कलाकार प्रदर्शनी आयोजित कर रही है। जिसके तहत 3 से 5 नवंबर तक रांची के आंध्र हाउस में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। इस तीन दिवसीय बाल कलाकार प्रदर्शनी में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ निजी स्कूलों के भी बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

गिरिडीह:भाजपाइयों ने ऊर्जा निगम लि के प्रबंधक निदेशक केके वर्मा का फूंका पुतला


गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले आज शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक केके वर्मा का पुतला दहन किया। 

इस संबंध में बताया गया कि भ्रष्ट विद्युत पदाधिकारी केके वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी पर टिप्पणी किया। इसी के विरोध में केके वर्मा का पुतला दहन किया गया। साथ ही हेमंत सरकार का भी जमकर विरोध किया गया। बताया गया कि सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने केके वर्मा को अच्छे ढंग से काम करने की बात कही थी। जिस पर उन्होंने टिप्पणी किया जो बर्दाश्त लायक नहीं है। भाजपाइयों ने एक सुर में हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि केके वर्मा के ऊपर कारवाई की जाए अन्यथा सड़क से सदन तक भाजपा आंदोलन करेगी। 

इस बाबत चुन्नुकांत ने बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह से घबरा चुकी है, जब कच्चा चिट्ठा खुलना शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री के अधिकारी अब टिप्पणी करना शुरू कर दिए हैं जो कतई बर्दाश्त लाइक नहीं है। भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार और आतंक व्याप्त पर है, आदरणीय प्रथम मुख्यमंत्री जी जब आवाज को उठा रहे हैं तो सरकार के इशारे पर अब टिप्पणी किया गया।मौके पर मौजूद अन्य भाजपाइयों ने कहा कि बिजली विभाग में जो टेंडर हुआ है उसमें घोटाला किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा गया। 

मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार,नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, शालिनी वेसिकियार शंभू विश्वकर्मा,आकाश सिंह,गौतम भदानी,आलोक केसरी,अमित आर्या,हरबिंद्र सिंह बग्गा नवीन सिन्हा अजय रंजन सिंह संजीत सिंह पप्पू महेश राम समेत कई भाजपाई मौजूद थे।