झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 827 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, जे-गुरुजी एप भी किया लांच
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के 827 माध्यमिक शिक्षकों को मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए जे-गुरुजी एप को भी लांच किया।
अब जे-गुरुजी एप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकते है। इस एप में कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने की भी व्यवस्था है। गलत उत्तर की व्याख्या करने और सही उत्तर देने की भी व्यवस्था की गयी है। बच्चे एप से स्कूल के बाद घर में ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।
इस मौके सीएम हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी, विभागीय सचिव के रवि कुमार, के साथ निदेशक स्कूली शिक्षा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं उस परिवार से आता हूं, जो कभी झुक नहीं सकता, चाहे कितना भी परेशान कर लो। जिस दिन से हमारी सरकार बनी, विपक्ष द्वारा काम करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है। पर हमलोग अपना काम करते जा रहे है। हमें ऐसी व्यवस्था मिली कि उसे सुधारने में ही लगे हैं। सरकार को अस्थिर करने की हर कोशिश हुई। फिर भी हम आगे बढ़ रहे हैं।
सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 साल में पहली बार जीपीएससी की नियुक्ति नियमावली बनाई गई। अब नियुक्ति की दौड़ शुरू हो रही है। अभी तक हमारी सरकार कई नियुक्तियां दे चुकी है। आज सभी 60 साल तक के लोगों को पेंशन भी मिल रहा है। हमने ओल्ड पेंशन देने का काम किया। देश में कहीं भी कोई बच्चा सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ सकता है, यह काम हमने किया। हम नहीं कहते कि हमने सब समस्या दूर कर दी है, मगर अब शुरुआत हो चुका है।
पिछली सरकारों ने 20 साल में पूरे सिस्टम को ही ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी ने भी अपने विचार रखे।
Oct 17 2023, 14:24