डेढ़ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

नालंदा : जिले की लहेरी थाना पुलिस ने आज रविवार को लहेड़ी थाना क्षेत्र के राजगीर मोड़ के पास एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान संतोष कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता साकिन्द्र प्रसाद, निवासी गांधी चौक ताजपुर, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, वर्तमान निवासी संतनगर, थाना परवलपुर, जिला नालंदा के रूप में हुई है। 

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कीपुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर बिहार शरीफ शहर में प्रवेश करने वाला है। 

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने राजगीर मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। 

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह समस्तीपुर से गांजा लेकर बिहार शरीफ में सप्लाई करने जा रहा था। उसके पास से 1.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

तस्कर के खिलाफ लहेरी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। 

वही इस अभियान में लहेरी थाना पुलिस के पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार ततमा, परि.पुलिस अवर निरीक्षक काजल कुमारी मौजूद थे।

नालंदा से राज

नालंदा - गला रेतकर युवक की हत्या , सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर बदली थी किस्मत

 रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोसंदी गांव में सुप्तावस्था में गला रेतकर युवक की हत्या किए जाने की सनसनी घटना घटी है। 

मृतक स्व जतन तांती का 19 वर्षीय पुत्र हराधन कुमार है । 

युवक अपनी बहन के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर और ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाता था ।

युवक की बहन ने बताया कि बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी । इसके बाद घर चलाने के लिए गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई करता था। पिछले दो तीन साल से सोशल मीडिया पर पर रिल्स बनाने का भी काम करता था। सोशल मीडिया पर ज्यादा फेमस होने के कारण ही बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दिया । 

रहुई थाना के अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। युवक सोशल मीडिया पर रील्स बनाता था । हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा - बिहारशरीफ में शूटिंग हुए मूवी कोट नालंदा समेत देशभर 170 सिनेमा घरों में हुई रिलीज

संजय मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आयेंगे नजर 

बिहारशरीफ जैसे छोटे जगहों पर साल 2019 में शूटिंग हुई हिंदी मूवी कोर्ट आज नालंदा समेत देश के 170 सिनेमाघर में रिलीज की गई । फिल्म के लेखक और निर्माता बिहारशरीफ निवासी कुमार अभिषेक और पिन्नू सिंह है। 

 फिल्म रिलीज होने के मौके पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बॉलीवुड फिल्म "कोट", बिहार में बनी बिहार के लोगों की फिल्म है. इसमें संजय मिश्रा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म की शूटिंग बिहारशरीफ के बैगनाबाद, खंदकपर, रामचंद्रपुर, तुंगी, झिंगनगर, नाला रोड, डिजनीलैंड, बड़ी पहाड़ी, अलीनगर इत्यादि लोकेशनों पर हुई. फिल्म की शूटिंग लगभग 45 दिन तक हुई. फिल्म में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी गेस्ट एपियरेंस में नजर आएं हैं. 

उन्होंने कहा कि बिहारी होने की वजह से बिहार की कहानी और बिहार के कलाकारों को लेकर हमने एक अच्छे सब्जेक्ट की फिल्म बनाने की कोशिश है. फिल्म में मशूहर अभिनेता संजय मिश्रा और नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह मुख्य भूमिका में हैं.

 विवान शाह ने फिल्म में संजय मिश्रा के बेटे की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्देशक अक्षय दित्ती ने निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म 'कोट' बिहार के एक छोटे से गांव के लड़के की कहानी है, जिसका नाम माधव है. माधव दलित समुदाय का लड़का है, जिसके पिता सुअर पालते हैं. लेकिन माधव के सपने बहुत बड़े हैं.

 उसके बड़े सपने तब और बढ़ जाते हैं जब उसके गांव में कुछ अप्रवासी भारतीय आते हैं. वह उसकी वेश भूषा से आकर्षित होता है. और इसी बीच माधव को प्यार भी हो जाता है. अपने प्यार को पाने के लिए वह भी कोट के सपने देखता है और फिर शुरू होती है, उसे पाने की जद्दोजहद. क्या माधव का सपना सच होता है? इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश है फिल्म 'कोट'.

नशा खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

नालंदा - नशा देकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को तीन युवकों के द्वारा एकंगरसराय थाना क्षेत्र से सूरज कुमार की ई रिक्शा चालक किराए पर मुखिया बुक किया। 

यात्रा के दौरान बाजार के पास ढाबा पर भोजन करने के नाम पर अभियुक्तों द्वारा ई रिक्शा चालक सूरज कुमार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे नशे की हालत में अजनौरा नूरसराय रोड़ के सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करते हुए 6000 नगद और ई रिक्शा लूट लिया। 

घटना की सूचना मिलने पर तुरंत हिलसा थाना में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। 

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया ई रिक्शा में लगे जीपीएस के आधार पर इस मामले को 24 घंटे के अंदर ही उद्वेदन करते हुए बाढ़ थाना क्षेत्र से अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। 

गहराई से पूछताछ करने पर और भी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एकंगरसराय थाना का दो राजगीर थाना का दो नूरसराय थाना का एक ई रिक्शा और तीन मोबाइल को बरामद किया गया है। कुल छह अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए है।

नालंदा से राज

नालंदा मे संदिग्ध परिस्थित मे युवक की मौत, परिजनो ने दोस्तों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

नालंदा : जिले में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनो का कहना है कि युवक को घर से बुलाकर ले गया और मृतक को शराब में ज़हर देकर पिलाया और घर पहुंचा कर घर वालों को धमकी दिया कि अगर ज़्यादा बोलोगे तो तुम्हारा भी हत्या कर देंगे। 

मामला सिलाव थाना क्षेत्र के सिलावडीह गांव का है। मृतक की जीतू साव (25) पिता संजय साव के रूप में किया गया है। 

मृतक के पिता संजय साव ने बताया कि उनका मृतक पुत्र जीतू साव प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. 15 दिन पूर्व घर लौटा था और आरोपी पंकज रावांगी पिता पप्पू सिंह से पूरानी दोस्ती थी. हत्या से एक दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों के बीच मारपीट हुआ और उसके दूसरे दिन वही लोग घर से बुलाकर ले गया उसके बाद वापस नहीं लौटा। 

जब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो देर शाम को घर पहुंचाया. उसी वक़्त किसी परिचित की मौत बो गई तो पिता वहां चले गए. जब वहां से लौटकर पिता घर पहुंचे तो सुबह युवक को उठाने गए लेकिन उठा ही नहीं आनन फानन में उसे घर के लोग अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

वहीं, घटना के संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का कारण स्पष्ठ हो पाएगा फिल्हाल युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

नालंदा से राज

नालंदा - दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला से रुपए से भरा बैग झपटकर हुआ फरार

परबलपुर थाना इलाके के धनावा गांव के समीप दिनदहाड़े बदमाश ने एक महिला से बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया । 

धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी ने बताया कि परवलपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए 1 लाख रुपए निकालकर घर लौट रही थी । इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर बाइक पर सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गया । घटना के बाद वह चीखती चिल्लाती रही पर किसी ने उनकी मदद नहीं की । इस कारण बदमाश बड़े आसानी से वहां से फरार हो गया। 

थानाध्यक्ष अबू तालिब ने बताया कि महिला द्वारा 1 लाख छीन लिए जाने की बात बताई जा रही है । आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया है । साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है । ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों युवक बैंक से ही महिला का पीछा कर रहा था । धनावा गांव के समीप मौका पाकर रुपए लेकर फरार हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकली गई साइकिल रैली

नालंदा : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज बुधवार को श्रम कल्याण मैदान से ज़िला समाहरणालय तक आमजनो को महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाने के लिए ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस रीना सिन्हा के द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। 

इस अवसर पर रैली के माध्यम से बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सशक्तिकरण, और सामाजिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास किया गया। 

इस रैली के माध्यम से बालिकाओं के महत्व को बढ़ावा देते हुए समाज को उनके समर्थन के लिए संदेश दिया गया ।

बालिकाओं को सामर्थ बनाने का है प्रयास:

ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नालंदा, रीना सिन्हा द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओं के प्रति शिक्षा, सशक्तिकरण के लिए समाज में उनके प्रति विशेष महत्व दिया जाता हैं। बालिका दिवस हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हर बालिका को समर्थ बनाने के लिए संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए समाज को प्रेरित करने का प्रयास किया जाता है। 

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम , ज़िला मिशन समन्वयक राजीव कुमार, केस वर्कर संजय कुमार , लैंगिक विशेषज्ञ पूजा क़ुमारी, पार्टनर एजेंसी सी3 के प्रिंस कुमार तथा सेव द चिल्ड्रेन के समन्वयक उपस्थित थे।

नालंदा से राज

बीड़ी श्रमिक अस्पताल में चोरी की नीयत से घुसे दो बच्चे गए पकड़े, नशे के शौक को पूरा करने के लिए करते है यह काम

नालंदा - दीपनगर थाना क्षेत्र के वियवानी स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल में इन दिनों चोरों का आतंक कायम है। आए दिन अस्पताल में पसरे सन्नाटा का चोर फायदा उठाकर अल्मुनियम की वस्तुएं व जंग लग रहे मशीनों के पार्ट पुर्जे चोरी की जा रही है। 

आज मंगलवार की अल सुबह तकरीबन छह बजे एक बार फिर चोरों ने गार्ड की अनुपस्थिति में अस्पताल के एक कमरे में लगी अल्युमिनियम की वस्तुओं को कबाड रहा था। इसी बीच आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों की इन चोरों पर नजर पड़ी तत्पश्चात शोर मचाते हुए इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन व 112 नम्बर की गश्ती पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़ा गया दोनों चोर विधि-विरुद्ध बालक है। बता दें कि शहर में इनदिनों छोटी उम्र के बालक स्मैक, गांजा, सुलेशन व अन्य समानों को नशा के लिए उपयोग कर रहे हैं। इन लोगों के पास नशा करने के लिए पैसे नहीं होते तो छोटी-मोटी चोरी कर अपने शौक को पूरा करते हैं। 

अस्पताल के सीएमओ पी के दास ने बताया कि इतने बड़े क्षेत्र में फैले इस अस्पताल की सुरक्षा के लिए एकमात्र गार्ड है जिस पर सम्पूर्ण सुरक्षा का भार है। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त नहीं रहने के कारण आए दिन चोर अस्पताल के भीतर घुस कर समान की चोरी कर लेते हैं। अधिकांश खिड़कियों के लोहे व पुरानी रखी मशीनों का पार्ट पूर्जा चोरी कर रहा है। इस बाबत कई बार विभागीय पदाधिकारी व थाने को सूचना दी गई पर आज तक कुछ नहीं हुआ। 

दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पकड़े गए दोनों विधि विरुद्ध बालक के नशेड़ी होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपतिजनक हालत में पकड़ा, किया यह काम

नालंदा : जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में प्रेमी जोड़ा आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जिसके बार ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी। 

बताया जा रहा है कि चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी युवक पिछले कई महीनों से मई गांव स्थित ननिहाल में रहकर जेवर बनाने का काम करता था।

इस दौरान उसकी मुलाकात स्थानीय बाजार की एक लड़की से हुई। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद युवक निश्चलगंज में काम करने लगा। प्रेमिका उसके संपर्क में थी।

रात में युवक के ननिहाल के सभी सदस्य घर से बाहर गए थे। तब वह प्रेमिका को घर बुला लिया। पड़ोसियों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। 

इसके बाद सूचना पाकर पुलिस आ गई। दोनों को थाना ले जाया गया। जहां दोनों ने साथ रहने की बात कही। फिर ग्रामीणों ने उनकी मंदिर में शादी करवा दी।

नालंदा से राज

यातायात पुलिस और स्थानीय थाना द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में झरझरिया चालकों ने शहर में किया मार्च, समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

नालंदा : यातायात पुलिस और स्थानीय थाना द्वारा परेशान किए जाने के विरोध मे भाकपा माले के बैनर तले इंजन रिक्शा ठेला चालक संघ के सदस्यों ने शहर में मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में इंजन रिक्शा ठेला चालक संघ के लोग शामिल हुए । 

शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से पैदल मार्च निकलकर भैसासुर होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा। जहां जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन संघ के पदाधिकारी के द्वारा सौंपा गया। 

इंजन रिक्शा ठेला चालक संघ के जिलाध्यक्ष पाल बिहारी लाल ने कहा कि इंजन रिक्शा ठेला चालको को तंग नहीं किया जाए और इनके निर्वाध परिचालन की व्यवस्था की जाए। जो भी कानून व्यवस्था में संशोधन करना है वह किया जाए लेकिन इनके रोजी रोजगार पर आफत नहीं लाया जाए। 

वहीँ जिला सचिव किशोर साव ने कहा कि झरझरिया चालक अपनी पूंजी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अपने रोजगार का प्रबंध किए है। वर्तमान समय में कहीं भी इंजन रिक्शा ठेला चालक को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाता है और दिनभर उनकी गाड़ी को जप्त कर शाम में बांड भरकर छोड़ा दिया जाता है। 

क्या इंजन ठेला चालक कोई अपराधी है। इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है और विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है।

नालंदा से राज