Ranchi

Oct 15 2023, 13:07

रांची :राजधानी में बालू माफिया पर नकेल,अनगड़ा पुलिस ने देर रात बालू लदे पांच हाइवा किया जब्त

राँची अनगड़ा. वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के सहयोग से अनगड़ा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात एक बजे अवैध परिवहन करते बालू लदे पांच हाइवा को जब्त किया.

 हाइवा को अनगड़ा थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने रांची- मुरी मार्ग में बरवादाग के पास से पकड़ा. पुलिस ने हाइवा संख्या जेएच 10 बीबी 4003, जेएच 01 डीपी 3008, जेएच 01 सीवाई 6793, जेएच 19 सी 0329 व जेएच 01 4103 को जब्त किया है. थानेदार दिलेश्वर कुमार ने बताया कि रांची -मुरी मार्ग से बालू के अवैध परिवहन की मिली सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया. 

अनगड़ा थाना पुलिस की इस कारवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Ranchi

Oct 15 2023, 12:50

रांची के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में गंगायात्री पीयूष पाठक जी गंगा आरती की तरह मां दुर्गा की दिव्य आरती करेंगे

राँची: नवरात्रि के पावन अवसर पर रांची के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा समितियों के सहयोग से गंगायात्री पीयूष पाठक जी गंगा आरती की तरह मां दुर्गा की दिव्य आरती करेंगे. साथ ही नदियों तालाबों की स्वच्छता व निर्मलता एवं पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए माता के भक्तों से आग्रह भी करेंगे. 

विदित हो 17 वर्षीय गंगायात्री पीयूष पाठक जी झारखंड में नदियों तलाबों के स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए जलाशयों के तट पर बनारस की तरह गंगा आरती करते हैं. 

उन्होनें तमाम पर्यावरण प्रेमी एवं धर्मनुरागी माताएं बहनों एवं बन्धुओं से आग्रह किये हैं कि नवरात्रि में अपने नजदीकी पूजा पंडालो में मां दुर्गा की दिव्य आरती का दर्शन कर पुण्य के भागी बनें.

Ranchi

Oct 15 2023, 12:48

कलश स्थापना के साथ आज से दुर्गा पूजा शुरू,भक्ति और श्रद्धा का माहौल, बच्चे हैं खुश

झारखंड डेस्क: आज से दुर्गापूजा शुरु हो गया। कुछ जगहों पर तैयारी पूरी हो गयी तो कुछ जगहों पर दुर्गापूजा समिति के लोग पूजा में जुट गये हैं. 

कलश स्थापना के साथ ही आज से दुर्गापूजा की शुरुआत होगी. राँची, जमशेदपुर, धनबाद सहित राज्य के हर हिस्सा में जगह- जगह आकर्षक पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर है.

 शक्ति की देवी मां दुर्गा का आवाहन सुबह से ही शुभारंभ हो गयी. अब नौ दिनों तक माता दुर्गा का मंत्र उच्चारण के साथ-साथ चंडीपाठ भी होगा. मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

 हर क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा होती है, जिसमें राज्य के सभी पूजा स्थलों में मां का दुर्गा मंडप बनाया गया है मंत्रोंच्चारण के साथ पूजा यहां पूजा होगी.

9 दिनों तक चलने वाली यह पूजा श्रद्धा और आस्था का पर्व है।हर घर में पूजा और भक्ति का माहौल है। बच्चे खुश हैं कि उन्हें नए कपड़े और मेला घूमने का मौका मिलेगा।

Ranchi

Oct 14 2023, 13:00

आज पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य झामुमो कार्यालय करेंगे घेराव


रांची. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य शनिवार को झारखंड मुक्ति मोरचा का केंद्रीय कैंप कार्यालय का घेराव करेगा. शनिवार को स्वयंसेवकों के आंदोलन का 100 दिन हो जायेगा. संघ 99 दिनों से राजभवन के सामने धरना दे रहा है. संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि हमलोग पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

 शनिवार को सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हरमू मैदान में 12 बजे तक एकजुट हो जायेंगे. वहीं से झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कार्यालय की ओर घेराव करने बढ़ेंगे. इसमें हजारों की संख्या में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्य शामिल होंगे.

Ranchi

Oct 14 2023, 12:58

अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आज महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा


रांची. अग्रवाल सभा के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. वहीं 15 अक्तूबर को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, संयोजक सज्जन पाड़िया व प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि शनिवार को दोपहर तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी.

 यह शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगी. 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सुबह 6:30 बजे अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण होगा. सुबह 10:30 बजे अग्रसेन भवन में हवन, कुलदेवी का पूजन व प्रसाद वितरण होगा.

 तीन बजे महाराजा अग्रसेन भवन में वार्षिकोत्सव, जयंती समारोह सभा, प्रतिभा प्रोत्साहन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा. शाम सात बजे प्रसाद व सहभोज होगा. समारोह के मुख्य अतिथि महालेखाकार राजकुमार अग्रवाल व मुख्य वक्ता उद्योगपति पुनीत कुमार पोद्दार होंगे.

Ranchi

Oct 14 2023, 12:51

नशा उन्मुलन कार्यक्रम के तहत मादक द्रव्य पदार्थ के रोकथाम हेतु आश्रम विधालय,भेलवारा में कार्यशाला का आयोजन

नशा उन्मूलन कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नशे के प्रभावों को कम करना और समाज को नशामुक्त बनाना है। 

इसके तहत विभिन्न प्रकार के शिक्षा, उपचार,सामाजिक समर्थन एवं जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में आज शानिवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम विधालय, भेलवारा ने अध्ययनरत छात्रों के बीच मादक द्रव्य पदार्थ के रोकथाम से संबंधित जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को इस लत से दूर रहने की नसीहत दी।

Ranchi

Oct 13 2023, 19:54

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्व- त्यौहार में सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली-पानी, की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें

रांची:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व समेत अन्य पर्व -त्योहारों के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। जिसमे राज्य के आलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी शामिल हुए। 

बता दे कि इससे पहले झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में भी मीटिंग कर विधि व्यवस्था को लेकर 10 पॉइंट्स पर चर्चा की थी। सभी जिलों से फीडबैक लिया गया था। उनकी रिपोर्ट को डीजीपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखी गई। राज्यभर में पर्व-त्योहार के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर यह उच्च स्तरीय मीटिंग रखी गई थी।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसका खास ध्यान रखें इससे राज्य सरकार की छवि पर असर होता है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए । सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। पर्व त्योहार के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरते। विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं नहीं हो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें।

सीएम हेमंत सोरेन ने बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सभी हाई मास्ट औऱ स्ट्रीट लाइट्स दो दिनों के अंदर दुरुस्त हो जानी चाहिए । उन्होंने जिलों के उपायुक्त से कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखें, ताकि किसी कारण से पावर कट होता है तो हाई मास्ट लाइट को तुरंत चालू किया जा सके। बेहतर होगा कि इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था रखें। 

हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि आप पूजा समितियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े और उन्हें पूजा के दौरान प्रदूषण नहीं हो, इसके लिए जागरूक करें। आप यह भी योजना बनाएं कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो पूजा समिति सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Ranchi

Oct 13 2023, 18:39

सीएम हेमंत सोरेन ने महिला एशियाई चैंपियनशिप 2023 के ट्रॉफी का किया, चैंपियनशिप की शुभंकर बनी “जूही”


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 के इन्वेंट मैस्कॉट जूही और ट्रॉफी का अनावरण किया। 27 अक्टूबर से रांची के मेजबानी में इस चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है जो 5 नवंबर तक चलेगा। 

इस मौके पर एफआईएच अध्यक्ष दातो तैय्यब इकराम, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप तिर्की, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन जैसे कई लोग शामिल थे। अगर खिलाड़ियों की बात करें तो सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के अलावा कई हॉकी खिलाड़ी इस समारोह में शामिल हुए।

इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा पांच देश जापान, कोरिया, मलेशिया, चीन और थाईलैंड हिस्सा लेंगे। बता दे की भारतीय महिला टीम ने 2016 में यह एशियाई चैंपियनशिप टूर्नामेंट का खिताब जीता था और 2018 में उपविजेता रही थी। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबला रांची के मराग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से राज्य में खेल जगत का एक नया इतिहास का आगाज होगा। यह पहला मौका है जब इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन झारखण्ड में किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सिर्फ खेल,आप के हुनर को तराशने और एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का काम हम करेंगे। 

झारखंड के रांची में हो रहे इस चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलीमां टेटे और निक्की प्रधान ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे खेलों का आयोजन झारखंड में भी हो रहा है हम अपनी पिछली गलतियों को देखते हुए इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और हम चाहेंगे कि यह ट्रॉफी जीते जिससे कि यह ट्रॉफी यही के यही रह जाए।

Ranchi

Oct 12 2023, 21:14

सीएम हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय एवं ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय एवं ओलम्पिक खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को सम्मान राशि भेंटकर सम्मानित किया। राज्य में पहली बार खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के सम्मान में हुआ इतना बड़ा आयोजन।

मुख्यमंत्री द्वारा इस समारोह में 19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों एवं 52 प्रशिक्षकों के बीच लगभग 5 करोड़ रुपए की सम्मान राशि पुरस्कार स्वरूप वितरण की गई।

सीएमश हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची में आयोजित "खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मान राशि वितरण समारोह" को संबोधित करते हुए कि अब सरकार यह परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है कि आने वाले दिनों में देश का कोई भी खेल बिना झारखंड के खिलाड़ियों के पूरा न हो। हर खेल में हमारे झारखंड के युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में देश और राज्य का नाम रोशन करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि आज झारखंड के खिलाड़ी उत्साहित होकर खेल के प्रति अपने आप को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी खिलाड़ियों के इस प्रयास को हम यूं ही जाया नहीं होने देंगे।आपके हुनर को तराशने और एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की हर कोशिश हमारी सरकार करेगी। मैं स्वयं खेल के प्रति अपनी पैनी नजर बनाए रखता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में जो जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो पाया, जो गाड़ी बिल्कुल थम सी गई थी। हमारे खिलाड़ियों को समझ में नहीं आता था कि खेलते हुए हमारा भविष्य क्या होगा? खिलाड़ियों की ऐसी सभी चिन्ताओं को हमारी सरकार ने दूर करने का ईमानदार प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि आप चिंता न करें, आप खेल की दिशा में आगे बढ़े। आपके भविष्य की चिन्ता हमारी सरकार करेगी। आपका पूरा जीवन कैसे सुरक्षित हो, इसकी पूरी गारंटी के साथ आपको आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं उनके प्रशिक्षकों को भी आगे बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार करेगी।

Ranchi

Oct 12 2023, 11:34

*विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई*

राँची: विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाइकोर्ट ने नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच करनेवाले सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य की रिपोर्ट मांगी है. विधानसभा को यह रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है. हाइकोर्ट ने सात दिनों के अंदर विधानसभा सचिव को जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. 

इधर नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले में विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट के अध्ययन व उसके कानूनी पहलू पर सुझाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था. विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट फिलहाल न्यायिक आयोग के पास है. विधानसभा ने न्यायिक आयोग से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बुधवार शाम तक यह रिपोर्ट विधानसभा नहीं पहुंची थी. विधानसभा सचिवालय ने मंत्रिमंडलीय सचिवालय को भी पत्र लिख कर इस रिपोर्ट को उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. 

लेकिन राज्य सरकार ने विधानसभा को साफ कह दिया कि वह इस रिपोर्ट को न्यायिक आयोग से मांग ले. यह विधानसभा का मामला है.