गिरिडीह:भाजपाइयों ने ऊर्जा निगम लि के प्रबंधक निदेशक केके वर्मा का फूंका पुतला


गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले आज शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक केके वर्मा का पुतला दहन किया। 

इस संबंध में बताया गया कि भ्रष्ट विद्युत पदाधिकारी केके वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी पर टिप्पणी किया। इसी के विरोध में केके वर्मा का पुतला दहन किया गया। साथ ही हेमंत सरकार का भी जमकर विरोध किया गया। बताया गया कि सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने केके वर्मा को अच्छे ढंग से काम करने की बात कही थी। जिस पर उन्होंने टिप्पणी किया जो बर्दाश्त लायक नहीं है। भाजपाइयों ने एक सुर में हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि केके वर्मा के ऊपर कारवाई की जाए अन्यथा सड़क से सदन तक भाजपा आंदोलन करेगी। 

इस बाबत चुन्नुकांत ने बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह से घबरा चुकी है, जब कच्चा चिट्ठा खुलना शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री के अधिकारी अब टिप्पणी करना शुरू कर दिए हैं जो कतई बर्दाश्त लाइक नहीं है। भाजपा नेता विनय सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार और आतंक व्याप्त पर है, आदरणीय प्रथम मुख्यमंत्री जी जब आवाज को उठा रहे हैं तो सरकार के इशारे पर अब टिप्पणी किया गया।मौके पर मौजूद अन्य भाजपाइयों ने कहा कि बिजली विभाग में जो टेंडर हुआ है उसमें घोटाला किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा गया। 

मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार,नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, शालिनी वेसिकियार शंभू विश्वकर्मा,आकाश सिंह,गौतम भदानी,आलोक केसरी,अमित आर्या,हरबिंद्र सिंह बग्गा नवीन सिन्हा अजय रंजन सिंह संजीत सिंह पप्पू महेश राम समेत कई भाजपाई मौजूद थे।

गिरिडीह:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह, डीसी और सफाई कर्मियों के साथ की बैठक


गिरिडीह:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सबसे पहले निगम के सफाई कर्मियों के आवास गए और उनके दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली। उन्हे मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली, तो वेतन और मिलने वाले पेंशन को लेकर कई सफाई कर्मियों से बातचीत किया।

सफाई कर्मियों के अलग अलग इलाके का जायजा लेने के बाद आयोग के अध्यक्ष ने परिषदन भवन में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी,डीएसपी संजय राणा और कर्मचारी संघ के केदार हरिजन, लखन हरिजन सहित निगम के सभी सफाई कर्मी इस दौरान आयोग के अध्यक्ष एम वैंकटेशन के साथ बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में महिला सफाई कर्मी भी शामिल हुई। 

बंद कमरे में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इतने देर में एक के बाद एक कई सफाई कर्मियों से बातचीत की। जिसमे अधिकांश कर्मियो ने मुख्य रूप से वक्त पर वेतन नहीं मिलने की परेशानी बताई। जबकि निगम द्वारा कोई खास सुविधा नहीं दिए जाने की बात भी बताई गई। दो घंटे तक चले बैठक में आयोग के अध्यक्ष के समीप कुछ कर्मियो ने अपने परिवार के सदस्यो के बीमार होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हे कोई सरकारी सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इस पर अध्यक्ष ने डीसी और सिविल सर्जन को बीमारी से ग्रस्त सफाई कर्मी को आयुष्मान भव: स्वास्थ योजना से लाभ दिलाने का निर्देश दिया। 

जबकि कई आउट सोर्सिंग कर्मियो ने भी कमोबेश, बैठक में वक्त पर वेतन नहीं मिलने की परेशानी को बताया। आयोग के अध्यक्ष ने मौके पर कई सफाई कर्मियों के साथ साथ निगम के ग्रेड 4 कर्मियो से भी बातचीत किया। लेकिन मुद्दा मुख्य रूप से सफाई कर्मियों से जुड़ा ही रहा।

गिरिडीह:डुमरी अंचल अंतर्गत रांगामाटी में विवादित भूमि पर निषेधाज्ञा हुआ लागू


गिरिडीह:जिले के डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने डुमरी अंचल क्षेत्र अंतर्गत मौजा रांगामाटी खाता नंबर 112 प्लॉट 2310 रकवा 40 डीसमिल गैरमजरूआ खास भूमि पर क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मालिकाना हक जताने एवं गैरमजरुआ भूमि को बिक्री करने के उद्देश्य से धार्मिक झंडा लगाने का कार्य किये जाने की प्राप्त सूचना के आधार पर आज 14 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से अगले आदेश तक धारा 144 लगा दिया है, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

धारा 144 के दौरान उक्त विवादित भूमि पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे,विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का धार्मिक सामाजिक आयोजन आदि नहीं किया जाएगा,विवादित भूमि पर किसी भी धर्म का धार्मिक झंडा, पोस्टर,बैनर आदि लगाने हेतु प्रतिबंधित रहेगा,विवादित भूमि पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र अग्नि अस्त्र के साथ किसी भी व्यक्ति का उपस्थित रहना प्रतिबंधित रहेगा,विवादित भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य करने हेतु प्रतिबंत रहेगा।

इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध द.प्र.स की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि उक्त भूमि लंबे समय से विवादित रही है,जिस पर कतिपय लोगों के विरुद्ध संबंधित निमियाघाट में आवेदन भी दी जा चुकी है।जिसमें कई बार लड़ाई झगडे, तू तू मैं मैं आदि की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

गिरिडीह:झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा ने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत


गिरिडीह:शहर के साईं धाम मार्ग स्थित वर्णवाल सेवा सदन में वर्णवाल सेवा समिति द्वारा आज एक सम्मान समारोह का आयोजन कर झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष लखन वर्णवाल का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल वर्णवाल,इंद्रजीत लाल, सुरेश वर्णवाल,विजय वर्णवाल व प्रदीप वर्णवाल ने संयुक्त रूप से महाराज अहिबरन के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वर्णवाल सेवा समिति की ओर से की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल वर्णवाल को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।

मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल वर्णवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश के बंधुओ ने जिस भरोसे के साथ मुझे चुना है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, निर्धन एवं मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था, केंद्र में वर्णवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने का प्रयास आदि कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।

वहीं समिति के सचिव राजेंद्र लाल वर्णवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बोकारो में संपन्न हुआ था। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े गिरिडीह के लखन लाल वर्णवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 40 मतों से परास्त कर विजयी हासिल किया था। कहा कि लखन लाल वर्णवाल के अध्यक्ष बनने पर झारखंड प्रदेश में हर्ष का माहौल है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार वर्णवाल, संजय कुमार वर्णवाल, सत्यदेव लाल, विनय कुमार वर्णवाल, प्रवीण कुमार, राकेश रंजन, अजय कुमार, रितेश वर्णवाल आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:पुलिस ने भारी मात्रा में शराब फैक्ट्री को किया ध्वस्त,मिनी नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन


गिरिडीह:अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा आज विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले भर में अंग्रेजी और अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें राजधनवार के अस्पताल रोड से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब तैयार करने की सामग्री, पैकेट, रैपर ढक्कन, स्टिकर समेत अन्य सामग्री जब्त किया गया। वहीं मुफस्सिल थाना इलाके के गडरमा और अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया।

इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध महुआ शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री को पूरी तरह से ध्वस्त कर जावा महुआ और महुआ शराब को नष्ट किया है।

राज्य के सभी जिलों में त्योहारों के दौरान विधि- व्यवस्था की प्रशासनिक तैयारी को लेकर सीएम सोरेन ने की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक


गिरिडीह: आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों यथा दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश। साथ ही सभी हाई मास्क और स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से कहा- सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा और आगामी अन्य पर्व त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हों।

कहा गया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो, इसे सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें। इस क्रम में सारी प्रशासनिक तैयारियां समय पर सुनिश्चित कराएं। 

बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्त महोदय, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में विषपान से मृत हुई महिला के पति की भी हो गई मौत

गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में चार दिन पूर्व हुई आत्महत्या के मामले में पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया।अपनी पत्नी की मौत का दुख वह झेल नहीं सका और उसकी आज मृत्यु हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने घर परिवार को चलाने के साथ एक महिला ने ऋण लिया था।जिसकी वापसी के दबाव में आकर उसके द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना हुई थी।बताते हैं कि एक 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने बीते 09 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला के मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी की भी मौत हो गई। 

बताया गया कि पत्नी की मौत से उसे गहरा सदमा पहुंचा है और उसने दम तोड़ दिया। पति पत्नी दोनों के निधन से पूरा परिवार बिखर गया है।

विदित हो कि 9 अक्टूबर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिये गए लोन वापसी के दबाव में आकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली की रहने वाली 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी थी। पत्नी की मौत के दो दिन बाद 11 अक्टूबर को उसके पति बबलू अंसारी ने भी दम तोड़ दिया।

इधर पत्नी के बाद पति की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। माले नेता राजेश यादव ने घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों का लोन माफ कर रही है। लेकिन गरीब परिवार लोन वापसी के दबाव में प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। 

उन्होंने सरकार से लोन वापस नहीं कर पाने वाले गरीब परिवारों का लोन माफी की मांग की। साथ ही प्रशासन से पीडित परिवार के भरण पोषण के समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं जैबुन की आत्महत्या मामले में बेंगाबाद थाना में लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

गिरिडीह:रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक,एसीबी धनबाद ने की कार्रवाई


गिरिडीह: एसीबी ने पेंशन दिलाने के एवज में रिश्वत लेते एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है।यह गिरफ्तारी एसीबी धनबाद की टीम ने की है। गिरफ्तार आरोपी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी है।

लिपिक मिथिलेश गौतम को दबोचने के लिए धनबाद एसीबी के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे थे।टीम ने रंगे हाथ आरोपी क्लर्क को दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी क्लर्क मिथिलेश गौतम गांडेय के स्कूल से रिटायर्ड टीचर अजय सिंह से उनके सेवा निवृति के पावना का भुगतान के नाम पर 20 हजार की मांग कर रहा था। जबकि रिटायर्ड टीचर अजय सिंह के भुगतान को लेकर पहले से कुछ जांच किया जा रहा था।

गिरिडीह: ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग युवक की हुई मौत

गिरिडीह;शुक्रवार सुबह करीब 08 बजे के आसपास यहां कोडरमा - महेशमुण्डा ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।

खबर भेजे जाने तक घटना के कारण की जानकारी नही मिल पाई थी।तो वहीं मृतक की पहचान करहरबारी पंचायत के नरेन्द्रपुर भेलवाटीलहा के मंसूर मियां के पुत्र आबिद अंसारी के रूप में किया गया है,जो दिव्यांग थे।

घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया शब्बीर आलम घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दिया।जिसके बाद पचम्बा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मुखिया शब्बीर आलम ने इस घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मानव का जीवन अमूल्य है और इस तरह की घटना होते किसी की नजर पड़े तो उसे रोकने का प्रयास करनी चाहिए साथ ही हर मानव को अपनी जीवन के महत्ता को समझना चाहिए।

गिरिडीह:न्यूज चैनल के संवाददाता,संपादक समेत कईयों पर मामला दर्ज,अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित करने का आरोप


गिरिडीह:एक न्यूज चैनल के संपादक और एक संवाददाता पर कोयला माफिया से मिलकर गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, छवि धुमिल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 12 अक्टूबर को निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया है।मामला थाना प्रभारी साधन कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई। 

अपने बयान में थाना प्रभारी ने कहा है कि 8 अक्टुबर को नौ बजे जब वे थाना में सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी समय सोशल मीडिया में न्यूज 11 भारत का एक विडियो मेरे मोबाइल पर आया, जब मैने उस विडियो को खोल कर देखा तो उसमें न्यूज 11 भारत का समाचार प्रसारित किया जा रहा था। जिसमें तोपचांची, राजगंज जीटी रोड पर अवैध कोयला लदा सैकड़ों ट्रक 4-5 दिनों से आगे जाने के इंतजार में खड़ा रहने की बात दिखाई जा रही थी। 

इस समाचार में चैनल के स्थानीय संवाददाता राजू प्रसाद एक अन्जान व्यक्ति से प्रायोजित ढंग से संवाद कर रहे हैं कि गिरिडीह पुलिस पैसा की मांग कर रही है,जब तक बात नहीं बन जाती सैकड़ो कोयला लदा ट्रक आगे नहीं जायेगी। 

बयान में कहा है कि चैनल के स्थानीय संवाददाता, एक प्रायोजित अनजान व्यक्ति, चैनल के संपादक एवं कोयला माफिया से मिलकर एक षडयंत्र के तहत गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, इसकी छवि धुमिल करने एवं गलत दबाब डालने का काम किया गया है, ताकि गिरिडीह पुलिस के द्वारा अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित किया जा सके। 

इस मामले में पुलिस ने चैनल के संवाददाता राजू प्रसाद, संपादक, प्रायोजित अन्जान व्यक्ति, एवं प्रयोजित तरीके से विडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।इस संबंध में कांड संख्या 84/2023 भादवि की धारा 186, 500,501,502,503, 120बी के तहत दर्ज किया गया है।