सिकरीगंज में सड़क पर उड़ रही धूल के विरोध में फूटा आक्रोश चक्का जाम
गोरखपुर- क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।कार्यदायी संस्था यूपीडा की लापरवाही के कारण सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण सिकरीगंज गोरखपुर मुख्य मार्ग और क्षेत्र के कस्बे और बाजारों में काली मिट्टी और धूल के गुब्बारों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
बता दें कि महदेवां बाजार में बने यूपीडा के प्लांट पर आने जाने वाले डंफर और भारी वाहनों के कारण उड़ने वाली काली धूल से पूरे इलाके में काली धूल के कण और गुबार से स्थानीय लोग हलकान हैं। स्थानीय लोग बीते लंबे समय से दमा और चर्म रोग की समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। स्थिती बर्दाश्त से बाहर होने के कारण आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतरे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, और नारेबाजी करते हुए कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क पर धूल उड़ने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान मुख्य सड़क दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
स्थिती नियंत्रण के बाहर होती देख मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरीगंज मनीष कुमार यादव ने लोगों को समझाने का प्रयास किया किन्तु आक्रोशित भीड़ अड़ी रही। आखिरकार यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर से हैंड फ्री मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क निर्माण के दौरान सुबह दोपहर शाम और रात में सड़क पर पानी डालकर उड़ने वाली धूल को रोकने का आश्वासन दिया। जिसके बाद भीड़ को समझा बुझाकर हटाया गया, और आवागमन शुरू कराया गया।
Oct 14 2023, 20:32