समाधान दिवस में फरियादी को लेखपाल ने जड़ा थप्पड़, पुलिस ने कर दिया धारा 151 में चालान
गोरखपुर- गीडा थाना मुख्यालय पर शनिवार को समाधान दिवस के दौरान गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती ने थाना दिवस पर अपनी जमीन का मामला लेकर पहुंचा था। वही मौजूद हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय से जमीनी विवाद के मामले में उलझ गए, जिस पर लेखपाल ने फरियादी को ही थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद अन्य लेखपाल और पुलिसकर्मियों ने दोनों लोगों को बीच बचाव करके मामले को शांत कराया ।इसी बीच एसडीएम के आदेश पर गीडा एस ओ ने फरियादी का चालान कर दिया।
बताते चले कि गीडा थाना के कैली गांव के चक्रवर्ती पुत्र अदालती जो मकान बनवा रहे थे, और उसके बगल में परती जमीन थी, जिसमें उन्होंने पिलर गडवा दिया था, मौके पर हल्का लेखपाल जाकर उस अवैध निर्माण को गिरवाए थे। इसी बात को लेकर के हल्का लेखपाल और फरियादी और लेखपाल से वाद विवाद हो गया। जिसको लेकर शनिवार को गीडा थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर ही मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक लेखपाल ने फरियादी को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। मामले को समझने के बाद उल्टे ही गीडा पुलिस ने फरियादी का ही चालान कर दिया।
इस संबंध में हल्का लेखपाल कृष्णानंद पांडेय ने बताया की जमीन के संबंध में विवाद था। फरियादी अक्सर उनसे उलझता रहता था । शनिवार को थाने पर पुलिस कर्मियों के सामने भी वह उलझ गया ।जिससे पुलिस ने उसे दंडित किया।गीडा एस ओ रतन कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन के संबंध में विवाद था ,फरियादी लेखपाल से मारपीट पर उतर आया जिसकी वजह से धारा 151 में उसका चालान कर दिया गया ।
Oct 14 2023, 20:30