गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में विषपान से मृत हुई महिला के पति की भी हो गई मौत

गिरिडीह: ऋण अदायगी के दबाव में चार दिन पूर्व हुई आत्महत्या के मामले में पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया।अपनी पत्नी की मौत का दुख वह झेल नहीं सका और उसकी आज मृत्यु हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने घर परिवार को चलाने के साथ एक महिला ने ऋण लिया था।जिसकी वापसी के दबाव में आकर उसके द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना हुई थी।बताते हैं कि एक 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने बीते 09 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला के मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी की भी मौत हो गई। 

बताया गया कि पत्नी की मौत से उसे गहरा सदमा पहुंचा है और उसने दम तोड़ दिया। पति पत्नी दोनों के निधन से पूरा परिवार बिखर गया है।

विदित हो कि 9 अक्टूबर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिये गए लोन वापसी के दबाव में आकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली की रहने वाली 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी थी। पत्नी की मौत के दो दिन बाद 11 अक्टूबर को उसके पति बबलू अंसारी ने भी दम तोड़ दिया।

इधर पत्नी के बाद पति की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। माले नेता राजेश यादव ने घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों का लोन माफ कर रही है। लेकिन गरीब परिवार लोन वापसी के दबाव में प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। 

उन्होंने सरकार से लोन वापस नहीं कर पाने वाले गरीब परिवारों का लोन माफी की मांग की। साथ ही प्रशासन से पीडित परिवार के भरण पोषण के समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं जैबुन की आत्महत्या मामले में बेंगाबाद थाना में लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

गिरिडीह:रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक,एसीबी धनबाद ने की कार्रवाई


गिरिडीह: एसीबी ने पेंशन दिलाने के एवज में रिश्वत लेते एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है।यह गिरफ्तारी एसीबी धनबाद की टीम ने की है। गिरफ्तार आरोपी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी है।

लिपिक मिथिलेश गौतम को दबोचने के लिए धनबाद एसीबी के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे थे।टीम ने रंगे हाथ आरोपी क्लर्क को दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी क्लर्क मिथिलेश गौतम गांडेय के स्कूल से रिटायर्ड टीचर अजय सिंह से उनके सेवा निवृति के पावना का भुगतान के नाम पर 20 हजार की मांग कर रहा था। जबकि रिटायर्ड टीचर अजय सिंह के भुगतान को लेकर पहले से कुछ जांच किया जा रहा था।

गिरिडीह: ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग युवक की हुई मौत

गिरिडीह;शुक्रवार सुबह करीब 08 बजे के आसपास यहां कोडरमा - महेशमुण्डा ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।

खबर भेजे जाने तक घटना के कारण की जानकारी नही मिल पाई थी।तो वहीं मृतक की पहचान करहरबारी पंचायत के नरेन्द्रपुर भेलवाटीलहा के मंसूर मियां के पुत्र आबिद अंसारी के रूप में किया गया है,जो दिव्यांग थे।

घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया शब्बीर आलम घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दिया।जिसके बाद पचम्बा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मुखिया शब्बीर आलम ने इस घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मानव का जीवन अमूल्य है और इस तरह की घटना होते किसी की नजर पड़े तो उसे रोकने का प्रयास करनी चाहिए साथ ही हर मानव को अपनी जीवन के महत्ता को समझना चाहिए।

गिरिडीह:न्यूज चैनल के संवाददाता,संपादक समेत कईयों पर मामला दर्ज,अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित करने का आरोप


गिरिडीह:एक न्यूज चैनल के संपादक और एक संवाददाता पर कोयला माफिया से मिलकर गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, छवि धुमिल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 12 अक्टूबर को निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया है।मामला थाना प्रभारी साधन कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई। 

अपने बयान में थाना प्रभारी ने कहा है कि 8 अक्टुबर को नौ बजे जब वे थाना में सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी समय सोशल मीडिया में न्यूज 11 भारत का एक विडियो मेरे मोबाइल पर आया, जब मैने उस विडियो को खोल कर देखा तो उसमें न्यूज 11 भारत का समाचार प्रसारित किया जा रहा था। जिसमें तोपचांची, राजगंज जीटी रोड पर अवैध कोयला लदा सैकड़ों ट्रक 4-5 दिनों से आगे जाने के इंतजार में खड़ा रहने की बात दिखाई जा रही थी। 

इस समाचार में चैनल के स्थानीय संवाददाता राजू प्रसाद एक अन्जान व्यक्ति से प्रायोजित ढंग से संवाद कर रहे हैं कि गिरिडीह पुलिस पैसा की मांग कर रही है,जब तक बात नहीं बन जाती सैकड़ो कोयला लदा ट्रक आगे नहीं जायेगी। 

बयान में कहा है कि चैनल के स्थानीय संवाददाता, एक प्रायोजित अनजान व्यक्ति, चैनल के संपादक एवं कोयला माफिया से मिलकर एक षडयंत्र के तहत गिरिडीह पुलिस को बदनाम करने, इसकी छवि धुमिल करने एवं गलत दबाब डालने का काम किया गया है, ताकि गिरिडीह पुलिस के द्वारा अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को बाधित किया जा सके। 

इस मामले में पुलिस ने चैनल के संवाददाता राजू प्रसाद, संपादक, प्रायोजित अन्जान व्यक्ति, एवं प्रयोजित तरीके से विडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।इस संबंध में कांड संख्या 84/2023 भादवि की धारा 186, 500,501,502,503, 120बी के तहत दर्ज किया गया है।

गिरिडीह:जिला नियोजनालय द्वारा श्रम कल्याण केंद्र परिसर में रोजगार मेला का आयोजन,68 अभ्यर्थियों को मिले रोजगार के अवसर

गिरिडीह:आज जिला नियोजनालय गिरिडीह के तत्वावधान में अरघाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 523 रिक्तियों के साथ चार प्रतिष्ठानों ने भाग लिया।

जिसमें से तीन प्रतिष्ठान जैसे बालमुकुंद स्पंज और आयरन प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति कॉनकास्ट एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड और फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकैडमी गिरिडीह जिला के थे।जबकि एक प्रतिष्ठान सुजुकी मोटर्स गुजरात प्लांट हेतु उपस्थित थे।

इस रोजगार मेला में बीई /बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रेजुएट ,मैट्रिक सभी तरह के शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पद हेतु यथा इंजीनियर,ट्रेनी ,टेक्नीशियन, अप्रेंटिस एवं फैसिलिटेटर व शिक्षक आदि पद हेतु रोजगार के अवसर मौजूद थे। जिनकी सैलरी रुपए 9000 से लेकर रुपए 21500 प्रति माह तक थी। रोजगार मेला में 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी गिरिडीह, श्री प्रत्यूष शेखर के द्वारा बताया गया कि बालमुकुंद स्पंज ने कुल 11 अभ्यर्थियों को चयनित किया। स्वाति कॉनकास्ट ने कुल 18 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। वहीं फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकादमी ने 29 अभ्यर्थियों को फैसिलिटेटर के रूप में शॉर्ट लिस्ट किया है। जबकि सुजुकी मोटर्स ने कुल 10 अभ्यर्थियों को चयन की अगली प्रक्रिया हेतु शॉर्ट लिस्ट किया है। इस प्रकार आयोजित रोजगार मेला में कुल 68 अभ्यर्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए। जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 व नियमावली 2022 के अधिनियमित होने के पश्चात गिरिडीह जिला स्थित प्रतिष्ठान अपनी रिक्तियां जिला नियोजनालय गिरिडीह में समय के साथ प्रेषित कर रहे हैं एवं परिणामत: गिरिडीह जिला में इस तरह का रोजगार मेला हर माह में 1 से 2 की संख्या में आयोजित किया जाएगा और प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवा- युवतियों को स्थानीय रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने गिरिडीह जिला स्थित सभी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वह अपनी ज्यादा से ज्यादा रिक्तियां जिला नियोजनालय को प्रेषित करें एवं स्थानीय युवा- युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करें ताकि उक्त अधिनियम का अनुपालन संपूर्ण जिला में पूर्ण रूपेण किया जा सके। इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जिला नियोजनालय के कर्मी श्री कुमार अनिरुद्ध, श्री सुमित एवं प्रमोद का अहम योगदान रहा।

गिरिडीह:राशन नहीं देने पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का लाइसेंस हुआ निलंबित

गिरिडीह:जिले में जन वितरण प्रणाली अंतर्गत कार्ड धारकों को कम दिए जाने की शिकायतों के बीच एक अनुज्ञप्ति धारक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।मामला जिले के गांडेय प्रखंड का है।

इस संबंध में बताया जाता है कि प्रखण्ड चंपापुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता नारायण मुर्मू अनुज्ञप्ति संख्या 01/91 के विरूद्ध स्थानीय उपभोक्ताओं ने डीएसओ के आवेदन देते हुए तीन महीने का राशन गबन करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद डीएसओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को तीन महीने का अनाज गबन करने वाले डीलर के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि गांडेय चंपापुर के उपभोक्ताओं ने डीलर नारायण मुर्मू पर जुलाई,अगस्त और सितंबर का अनाज वितरण नहीं करने की शिकायत की थी। जिसके आलोक में विभाग की ओर से उक्त डीलर को स्पष्टीकरण जारी किया गया था। मगर उसने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा।

जिसके बाद प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी गाण्डेय की अनुशंसा पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उसके लाईसेंस को निलंबित कर दिया। साथ ही सभी संबंधित कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेता नूरी स्वयं सहायता समूह के साथ संबद्ध कर दिया गया है।

गिरिडीह:करंट लगने से बिजली कर्मी का निधन; अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

गिरिडीह:जिले में बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मंढाला निवासी विजय महतो के पुत्र मुकेश महतो का 11 अक्टूबर की शाम बिजली खंभा पर कार्य करने के दौरान अचानक विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बगोदर पूर्व विधायक श्री नागेंद्र महतो को ख़बर मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर बिजली विभाग संबंधित पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाकर पदाधिकारियों से वार्ता कर पांच लाख और बकाया पेमेंट सहित पीड़ित परिवार के आश्रितों को नौकरी देने पर सहमति बनी थी।पूर्व विधायक मौके पर रात करीब 11.15 तक पूरे पांच घंटे मौजूद रहे।

फिलहाल 3 लाख रु का चेक विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को मिल गया है। आज गिरिडीह से पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक श्री नागेंद्र महतो ने उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीबलाल महतो,उप मुखिया देवांति देवी, पूर्व मुखिया कंचन देवी,मनोज महतो, टहल महतो, तुलसी महतो, कैलाश महतो हरिशंकर महतो, करण महतो, मित्रजीत महतो भुनेश्वर महतो, भागीरथ महतो कार्तिक महतो,युगल महतो सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

गिरिडीह:नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी कर रहे पीड़िता को ब्लैक मेल

गिरिडीह:महिला को नशीले पदार्थ खिला बेहोश कर दुष्कर्म करने के दो आरोपी गांव में घूम रहे खुले आम।

घटना अगस्त, 2022 की बताई जाती है।बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के एक गांव की महिला को नशीले पदार्थ खिला बेहोश कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

साथ ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर महिला को ब्‍लैकमेल कर पैसे-गहनेऐंठ लिए थे।

महिला को जब होश आया, तो वह अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। तब पता चला कि उक्त लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपितों ने बेहोशी हालत में उसका वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद आरोपित वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे।

दुष्कर्म करने के साथ-साथ उससे दो-तीन लाख के जेवरात व रुपये भी ले लिए। अब उक्त लोग जमीन हड़पने के लिए जमीन की कागजात मांग रहे हैं।

महिला ने कहा कि पति व स्वजनों को बताने और मुकदमा करने पर पूरे परिवार को जान से मारकरv फेंक देने की धमकी दी गई है।

बताते हैं कि उसके दो बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं दो आरोपित भी रहते हैं। डर है कि कहीं वहीं पर पुत्रों के साथ उक्त आरोपित कोई घटना को अंजाम न दे दे। आरोपितों ने छोटे पुत्र को शराब पीने की लत भी लगा दी है।

आरोपित का कहना है कि हम लोग जो कहते हैं, वही करोगी तो ठीक है। अभी छोटा बेटा को शराब पीने की आदत लगाई है। आगे जान से भी मार देंगे। पति अपने काम से घर से बाहर रहते हैं। छोटा पुत्र स्कूल पढ़ने जाता है। घर पर अकेली होने के कारण आरोपित दुष्कर्म करते हैं।

आरोपितों की हरकत से परेशान होने के बाद अपने पति को डरते हुए घटना की जानकारी दी। उसके बाद पति के साथ l थाना जाकर प्राथमिकी लिखवाई।बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो निवासी मंसूर अंसारी, वकील अंसारी व इसराइल अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी लिखवाई गई है।मामले को लेकर महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरिडीह: ऑटो और स्कूटी की टक्कर में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर


गिरिडीह: जिले में गावां- सतगावां मुख्य पथ प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप ऑटो और स्कूटी की हुई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को गावां सीएचसी ले जाया गया।

 जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गावां निवासी शंकर राम उम्र 40 साल पिता शिव राम अपने स्कूटी पर सवार होकर हरला से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से स्कूटी की टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार उक्त व्यक्ति और ऑटो पर बैठा कोनी निवासी मुखदेव यादव उम्र 25 साल पिता रिखदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

गिरिडीह: भाड़े के मकान को खाली कराने को लेकर टिकैत परिवार बैठा धरना पर

गिरिडीह: जिले में प्रखंड के गावां बाजार स्थित काली मंडा के सामने गावां टिकैत परिवार भाड़े पर दिए घर को खाली कराने को लेकर घर के बाहर धरना पर बैठ गए। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 

धरनास्थल पर मकान पर कब्जे करने वाले व्यक्ति के विरोध मे लोग कई बातें बोल रहे थे।

इस संबंध में टिकैत परिवार के पप्पू सिंह ने कहा कि गावां निवासी रविंद्र स्वर्णकार को दुकान खोलने के लिए किराए पर मकान दिया था। लेकिन कुछ दिन के बाद वह बोलने लगा कि मेरे पास घर का पेपर है और इसका ऑनलाइन रशीद भी अंचल कार्यलय से कट रहा है। जिसकी शिकायत अंचल कार्यालय और थाना को भी किया गया,लेकिन अभी तक घर खाली नहीं किया गया है। 

कहा कि तीन दिन पहले बगल के एक दुकान में उक्त व्यक्ति के द्वारा ताला लगा दिया गया है। जिसके बाद आज पूरा परिवार घर के बाहर धरना पर बैठे हैं। कहा जब तक प्रशासन घर नहीं खाली करायेगा तब तक पूरा परिवार धरना पर बैठे रहेंगे। कहा कि यह मेरी पुस्तैनी जमीन है, जिसका सारा कागजात मेरे पास है।

वहीं सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अभिनाश रंजन धरना स्थल पर पहुंच कर धरना पर बैठे टिकैत परिवार से मुलाकात कर कहा कि मामले को लेकर पूरी कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दें, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।धरनास्थल पर पूरा परिवार सुबह से ही बैठे हुए हैं।वहीं सुरक्षा के दृष्टि से धरना स्थल पर पुलिस बल के कई जवान तैनात किए गए।