बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय एकता के लिए सीआरपीएफ की महिलाओं द्वारा निकाली गई बाइक रैली
गया - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा भारत के तीन अलग-अलग दिशाओं से, दक्षिण में कन्याकुमारी,उत्तर में श्रीनगर और पूर्व में शिलांग से लेकर एकता नगर केवडीया (गुजरात) तक महिला मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित किए गए।यह रैली 5 अक्टूबर 2023 को शिलांग,मेघालय से चला था तथा असम,पश्चिम बंगाल, बिहार,उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से होते हुए दिनांक 31अक्टूबर 2023 को एकता नगर गुजरात पहुंचेगी।इसमें कुल 60 मोटरसाइकिल चालक शामिल हैं जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर थानेश्वरी बोरादोला द्वारा कि जा रही है।
प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह रैली देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए एकता दिवस के अवसर पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकत्रित होने वाली है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रचार प्रचार करना तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है। इसी क्रम में यह रैली सीआरपीएफ के राजगीर कैंप से चलकर दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को गया शहर से होते हुए शाम 8:30 बजे गया जिला स्थित 205 कोबरा वाहिनी मुख्यालय बरवाडीह बाराचट्टी पहुंची।
रास्ते में इस रैली अभियान दल का डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया, सेनसन्स वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों तथा आम नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों से रैली में शामिल महिला कर्मियों ने अपना अनुभव भी साझा किया।
इस मौके पर 205 कोबरा वाहिनी पहुंचने पर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिदेशक विमल कुमार बिष्ट, व 205 कोबरा वाहिनी के कमांडेंट कैलाश सर के साथ-साथ सभी अधिकारी एवं जवानों ने अपार हर्ष के साथ इनका स्वागत किया। अभियान दल के स्वागत के लिए सीआरपीएफ के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित थे।
उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। यह दस्तक कोबरा वाहिनी परिषद में ही विश्राम के पश्चात आगे सुबह औरंगाबाद से होते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
Oct 13 2023, 19:21