शकूराबाद दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, संरक्षक और अध्यक्ष पद पर इनका हुआ चुनाव

जहानाबाद- जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के सबसे बड़ा बाजार शकूराबाद में आकर्षक पंडाल के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। इसका निर्णय नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा घेजन मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में बैठक कर किया गया। 

इस बैठक में सभी दुर्गा पूजा समितियां के द्वारा कलश स्थापना एवं पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रसाद को दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, योगेंद्र कुमार को सचिव एवं बबलू कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रेमचंद, पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद एवं नारायण जी को समिति के मुख्य संरक्षक के रूप में निर्वाचित किए गए

         

पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि इस बार 7500 वर्ग फीट में दुर्गा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कमेटी के द्वारा शकूराबाद दुर्गा स्थान के पास भी 4000 वर्ग फीट में पंडाल के साथ प्रतिमा का स्थापना किया जा रहा है। 

कलश स्थापना के साथ दुर्गा पाठ प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद सप्तमी के दिन संध्याकालीन में बेल के बली की प्रथा को संपन्न कराई जाएगी। पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का पट खोल दिया जाएगा ताकि सभी श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। नवमी के दिन विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है

       

उन्होंने बताया कि रघुनाथगंज सप्त मंदिर स्थित दुर्गा माता के प्रतिमा को भी वस्त्र एवं श्रृंगार से सजाया जाएगा। रघुनाथगंज सत्यदेव मंदिर को भी दूधिया रोशनी एवं तोरण द्वार से सजाया जाएगा।

कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए पर्याप्त रोशनी एवं सुरक्षा के ख्याल से युवा सदस्यों की तैनाती की जाएगी। 

इस वर्ष 3 दिन के मेले का आयोजन किया गया है इस मेले में मिठाई की दुकान, खिलौने की दुकान, पूजा सामग्री एवं नारियल के साथ फूल -पत्ते एवं सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री का सामान की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है|

इस बार शकूराबाद में दुर्गा मां के दर्शन करने के लिए 50000 से ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है| इसकी तैयारी पूरी जोश एवं उल्लास के साथ सभी कार्यकर्ता के द्वारा किया जा रहा है।

इस बैठक में अध्यक्ष सुनील प्रसाद के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य चंदन कुमार, रिंकू कुमार ,पवन कुमार, गोलू शर्मा ,भोला कुमार ,राकेश कुमार के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

एबीवीपी हुलासगंज इकाई की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा,नगर अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा एवं नगर मंत्री बिट्टू कुमार को बनाया गया

जहानाबाद- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुलासगंज इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

जिसमें नगर अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा एवं नगर मंत्री बिट्टू कुमार को बनाया गया। 

संगठन की नई इकाई की घोषणा के पूर्व छात्र_छात्राओं को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं। 

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एबिविप के हुलासगंज नगर अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में लड़ाई लड़ने वाले एकमात्र ऐसा छात्र संगठन हैं ,जो देश के लिए हमेशा खड़ा रहे है। 

नगर मंत्री बिट्टू कुमार ने कहा कि छात्र छात्रओं की समस्याओं को मुखर आवाज देने की जरूरत है । क्योंकि पद पर बैठे हुए लोग शोषक की भांति कार्य कर रहे है । 

जिला संयोजक गोपाल शर्मा एवं जहानाबाद नगर मंत्री शुभांकर कुमार ने कहा कि नई इकाई यहाँ की मूल समस्याओं को लेकर  जोरदार आंदोलन करेगी क्योंकि महाविद्यालय में छात्र हितों की अनदेखी हो रही हैं । 

के पी एस महाविद्यालय इकाई में कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार एवं कॉलेज मंत्री राहुल कुमार, कॉलेज सह मंत्री प्रह्लाद कुमार, प्रिंस कुमार। हुलासगंज नगर इकाई की नई इकाई में नगर अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा एवं नगर मंत्री बिट्टू कुमार को बनाया गया। 

उपाध्यक्ष सत्यम कुमार ,नगर सह मंत्री दीपक पासवान ,आजाद कुमार , कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार , एस एफ एस प्रमुख ऋषभ कुमार , एस एफ डि प्रमुख सुमन तिवारी ,रुद्र कुमार,सुधांशु कुमार्ब,मोनू कुमार ,प्रियांशु कुमार आदि को बनाया गया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

मोटर दुर्घटना मामले में जिला जज ने पीड़ित परिवार को दिया दस लाख का चेक

जहानाबाद - जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने मोटर दुर्घटना वाद में मृतक के पत्नी ज्ञानती देवी को दस लाख रुपए राशि का चेक प्रदान किया! 

इस संबंध में अधिवक्ता सुशील कुमार ने बताया कि 5 अगस्त 2021को ग्राम कुमाहरू बिगहा निवासी सत्येंद्र यादव मसौढ़ी रोड से जहानाबाद अपने दो दोस्तों के साथ घर आ रहे थे, उसी क्रम में सत्येंद्र यादव की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आती हुई ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे सत्येंद्र यादव के मौके पर मृत्यु हो गई थी । जिसको लेकर मोटर दुर्घटना वाद दाखिल किया गया था। जिस ट्रक गाड़ी से दुर्घटना में मृत्यु हुई थी वह गाड़ी रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी से विमित थी।  

मामला न्यायालय से होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में गया। जहाँ दोनों पक्षों के बीच दस लाख रुपए राशि पर समझौता हुआ और उसी समझौता राशि को रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मृतक क़ी पत्नी को चेक के माध्यम से दिया गया।  

जिला जज ने मृतक की पत्नी को सलाह दिया कि तीनों बच्चों के नाम पर एक एक लाख रुपए बैंक में फिक्स डिपाजिट के तौर पर रखें और बाकी शेष पैसे को सही ढंग से उपयोग में लाएं, जीविकोपार्जन के लिए कोई व्यवसाय करें , और कुछ रकम भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

जहानाबाद से वरुण कुमार

एन एस एस इकाई द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का किया गया भव्य आयोजन

जहानाबाद - स्थानीय एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का भव्य आयोजन कॉलेज की एन एस एस इकाई द्वारा किया गया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के  प्राचार्य प्रोo (डॉo) अरुण कुमार रजक द्वारा चावल एवं मिट्टी को अमृत कलश में डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने घर से लाए गए चावल एवं मिट्टी को बारी-बारी से अमृत कलश में रखा।  

महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को प्रोo (डॉo) उमाशंकर सिंह ने पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई एवं झंडातोलण स्थल पर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में कलश यात्रा निकाली। कॉलेज प्रागण में प्राचार्य एवं स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में डॉo अख्तर रोमानी, डॉo एनपी सिंह, डॉo शशिधर गुप्ता, डॉo बबलू कुमार, डॉo ज्योतिर्मय , डॉo राजकुमार मिश्रा, डॉo अनिल कुमार सिंह, चंदन कुमार, डॉ0प्रमिला कुमारी, सत्येंद्र कुमार सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षकेतर कर्मियों में शशि भूषण सिंह, रास नारायण भगत, राजीव नयन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार,राजीव कुमार सिंह, विकाश कुमार, अलबेला कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, मोहम्मद सिराज, सुनील कुमार मेहता, आजाद कुमार, चंदन कुमार, मोहम्मद समीम एवं स्वयं सेवक में सुरजीत कुमार, विक्की कुमार, ऋषि कुमार, सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित हुए।  

अमृत कलश से संबंधित कार्यक्रम का सुसंचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एस.एस.कॉलेज परिसर में मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष कब्बड्डी टूर्नामेंट की हुई शुरूआत, प्रभारी प्राचार्य ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : आज एस. एस. कॉलेज परिसर में मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष कब्बड्डी टूर्नामेंट शुरू हो गया। दो दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने किया। 

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन को अनुशासित और संयमित कर सकारात्मकता और आत्मविश्वास से भर देता है। 

उन्होंने आगे कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खेल का विशेष महत्व तो है ही ,यह हमें मानसिक और चारित्रिक दृढ़ता भी प्रदान करता है।

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ए.एम. कॉलेज, गया ने आर.एल.एस.वाई कॉलेज , औरंगाबाद  को 15 अंकों के अंतर से हराया। 

वहीं दूसरे लीग मुकाबले में मेजबान टीम ने एस.एन.एस. कॉलेज, टिकारी को 28 अंकों के भारी अंतर से हराया।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा , क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष डॉ०विनोद कुमार रॉय, डॉ० इमरान अरशद , सुनील कुमार सिंह , सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी , विवेक मोहन , रामजीवन पासवान , अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार , शिवनंदन साव आदि शामिल रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

बिजली चोरी के खिलाफ हुई छापेमारी में सात लोग बिजली चोरी करते धराए

जहानाबाद - बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का जिले भर में छापेमारी अभियान जारी है। विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के नेवारी टोला बहोरा बीघा,नेवारी टोला बंगला पर आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगों मे सलाम राइन पर 125670 ललिता देवी पर 31219 उपेन्द्र कुमार पर 8734 बालकेश्वर यादव पर 23062 संतोष कुमार पर 43373 सामग्या कुमार पर 22061 एवं कृष्णा यादव पर 16636 रुपए का जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।

जहानाबाद से वरुण कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारायणपुर पंचायत में "जनसंवाद कार्यक्रम" का हुआ आयोजन, लोगो को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी*

जहानाबाद - जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत में "जनसंवाद कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारायणपुर मुखिया श्री नवीन कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं निदेशक डीआरडीए को पौधा देकर अभिवादन किया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवं उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फीडबैक देने की अपील की गई। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा नारायणपुर ग्रामवासियों को आज माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों से पंचायत सरकार भवन, नारायणपुर के निर्माण का वर्चुअल मोड से शिलान्यास होने की जानकारी भी साझा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से अपने अनुभवों को साझा करने का अनुरोध करते हुए, बताया गया कि उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों और प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित किया जाना है। इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह जन संवाद कार्यक्रम एक पहल और प्रयास है कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आपसे समन्वय एवं निरंतर संवाद स्थापित किया जा सके।

उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएँ यथा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण विभाग,जीविका आदि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। 

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के काउंटर बनाए गए थे जिस पर ग्रामीणों को बारी-बारी से जानकारी दी जा रही थी। इस अवसर पर नारायण युवा कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अन्य सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर तथा राजस्व पदाधिकारी रतनी फरीदपुर, पंचायत के मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आम जनता/ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

*5 नवंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले जदयू के भीम संवाद के तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

जहानाबाद - जदयू जिला कार्यालय में अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष धनन्जय दास की अध्यक्षता में 5 नवंबर 2023 को पटना में वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होने वाले भीम संवाद के तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष जुगेश दास ने किया।

इस बैठक के मुख्य अतिथि सह जहानाबाद प्रभारी पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम ने शिरकत की। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अम्बेडकर जी के सपनो को साकार करने का किया। इनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इनके विचारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम राव अम्बेडकर जी के सपने को साकार करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने एससी एसटी वर्गो को पंचायती राज व्यवस्था में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण दिया गया। अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण हेतु बजट वर्ष 2022में बढ़कर 1729 करोड़ हो गया। जीविका के तहत दस लाख से अधिक स्वय सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रदेश सचिव डॉ निरंजन कुमार अंबेडकर ने कहा कि एससी एसटी के के छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवम् आवश्यकता की हेतु एक हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के सभी 40 पुलिस जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष थानों की स्थापना की गई है।सतत जीविकोपर्जन योजना के तहत 60 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अमित कुमार उर्फ पम्मु,दिलीप कुशवाहा, जुदागी मांझी,अवधेश दास,चंदन दास,श्यामदेव चंद्रवंशी,प्रताप किशुन, फेकन चौधरी,गौरव कुमार,मुरारी यादव मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद एस.एस. कॉलेज फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

जहानाबाद - एस.एस. कॉलेज के राजकुमारी सभागार में समारोह पूर्वक एम.एससी. जन्तु विज्ञान के सत्र 2018-20 के फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को सेकंड सेमेस्टर 2019-21 के छात्र -छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दी। इस फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० प्रवीण दीपक ने छात्र -छात्राओं के सुखद भावी जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ० बालभगवान शर्मा ने कहा कि छात्र -छात्राओं को भविष्य की चुनौतियां के लिए सदैव तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि छात्र -छात्राओं के लिए जीवन की वास्तविक पारी अब शुरू होने वाली है, जब वे जीवन की अनेक नई चुनौतियों से साक्षात्कार करेंगे। ऐसे में उनकी मानसिक व चारित्रिक दृढ़ता उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर फाइनल ईयर के कई छात्र -छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय में गुज़ारे लम्हों को भावुक मन से याद किया और अपने-अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देने वालों में में डॉ० अरुण कुमार, डॉ० इमरान अरशद , अनिल कुमार द्विवेदी, विवेक मोहन आदि शामिल रहे।

छात्र -छात्राओं के उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच हुए इस कार्यक्रम का संचालन सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा स्वाति कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जन्तु विज्ञान विभाग के प्रयोग प्रदर्शक सुनील कुमार ने किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर कोरमा में की गई समीक्षा बैठक:– डॉ कश्यप।

जहानाबाद 12 अक्टूबर 2023, कोरमा, (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जहानाबाद जिले के कोरमा गांव में गौतम कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) के अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठों का संयुक्त समीक्षा बैठक ,संगठन का विस्तार सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ इंदु कश्यप लोजपा (रा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) शामिल हुई। डॉ कश्यप ने कहा कि हमारी पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया और श्री चिराग पासवान के विचारों को हर घर पहुंचाना अति आवश्यक है। ताकि बिहार में तेजी से विकास हो सके।

श्री पासवान जी के विचारों से प्रभावित होकर भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण किए सभी लोगों को पार्टी के तरफ से बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) पार्टी के कमलेश यादव,( प्रदेश उपाध्यक्ष), निरंजन कुमार (जिला अध्यक्ष) संसदीय बोर्ड,अरविंद शर्मा (जिला उपाध्यक्ष) संसदीय बोर्ड,भार्गव भद्र, पिंटू

कुशवाहा, कुंदन कुमार (किसान प्रकोष्ठ), अभिराम पासवान (प्रधान महासचिव) चिकित्सा प्रकोष्ठ, रेनू देवी (महिला प्रकोष्ठ), देवेंद्र चौधरी (मुखिया) लरसा पंचायत, सुनील चौधरी (उप मुखिया) लरसा पंचायत, शेष नारायण ,सुरेन्द्र शर्मा पप्पू दास (प्रखंड अध्यक्ष) व सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार