जीबीएम कॉलेज में "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ समारोह का हुआ आयोजन

गया - गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार एवं एमयू, बोधगया से प्राप्त निर्देशानुसार "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ समारोह का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत छात्राओं ने अपने-अपने घरों से लायी मिट्टी को महाविद्यालय परिसर में स्थापित अमृत कलश में एकत्र किया।

छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी, कृति सिंह आनंद, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा ने भी अमृत कलश में श्रद्धासहित माटी डाली। तदोपरांत, सभी छात्राएँ महाविद्यालय परिसर के भीतर आयोजित अमृत कलश यात्रा में शामिल हुईं।

पंच प्रण शपथ समारोह में प्रधानाचार्य प्रो अशरफ़ के नेतृत्व में सभी फैकल्टीज एवं छात्राओं ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में अपनी ओर से यथासंभव योगदान देने हेतु सामूहिक शपथ ली। समस्त महाविद्यालय परिवार ने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा भारत की एकता सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा भारतीय नागरिक होने के दायित्वों को पूर्ण करने हेतु प्रण लिया। अमृत कलश यात्रा एवं शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा निकिता केसरी, हर्षिता मिश्रा, संध्या, मुस्कान, शिल्पा साहनी, प्रगति मिश्रा, रिशू, अंजली, जूही, तान्या, अवनि, अनू, रिशिका आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। माटी एकत्रीकरण तथा शपथ ग्रहण समारोह का समन्वयन तथा संयोजन कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने किया। 

कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि देश के विभिन्न घरों से एकत्रित यह मिट्टी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होगी तथा इन मिट्टियों से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गयाजी में पितृपक्ष मेला के दौरान पितृ दीपावली उत्सव मनाई गई: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग रहा, विष्णुपद मंदिर को फूलों सजाया गया

गया। धार्मिक शहर गयाजी में पितृपक्ष मेला के दौरान गुरुवार को पितृ दीपावली उत्सव मनाई गई. इस दौरान विष्णुपद मंदिर और फल्गु तट के देवघाट का अद्भुत नजारा देखने को मिला. आज देर संध्या देवघाट सहित पूरा मेला परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग रहा था. अपने पितरों को खुश करने के लिए इस तरह का उत्सव मनाने की पौराणिक परंपरा है.

ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर भी यहां पधारते हैं. 17 दिनों के इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु अपने पितरों को खुश करने के लिए पितृ दीपावाली का उत्सव मनाते हैं. इस दौरान पवित्र फल्गु नदी के तट पर दिए जलाए जाते हैं और फल्गु नदी में दीपदान करने की परंपरा है. इस संबंध में पंडित रामपुकार मिश्र और राकेश शास्त्री ने बताया कि गयाजी तीर्थ में अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए श्रद्धालु जब कदम रखते है तब उनके पूर्वजों की आत्मा खुश हो जाती है।

इसलिए कि उनके कुल का लोग उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए यहां पधारे है। यही वजह है कि यहां पितृ दीपावली मनाने की परंपरा है। उन्होंने बताया कि आज के दिन पिंडदानियों ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी सहित अन्य पितरों का दीपदान किया है और उनके नाम पर दीप जलाया है। ऐसा माना जाता है कि इस तरह का कर्मकांड करने से पितर खुश हो जाते है।

वहीं, हैदराबाद से आए श्रद्धालु शिव शंकर अग्रवाल ने बताया कि अपने पितरों को स्वर्ग का रास्ता प्रशस्त करने के लिए पितृ दीपावली मना रहे है ताकि उनके रास्ते में रोशनी कायम हो सकें। साथ ही हम अपने पितरों को यह भी संदेश दे रहे है कि आपके आशीर्वाद से हमलोग सभी प्रसन्नता पूर्वक जीवन जी रहे है। पिंडदान करने के बाद जाते-जाते आतिशबाजी कर हम यह संदेश दे रहे है कि आपकी संतान खुश है। आप लोग भी जहां रहे आपकी आत्मा को शांति मिलें, पितृ दीपावली का यही संदेश है।

महिला सशक्तीकरण को सशक्त करने को लेकर सीआरपीएफ की महिला मोटर साइकिल रैली यशस्विनी का भव्य स्वागत किया गया

गया/डोभी। केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के द्वारा भारत की 03 अलग अलग दिशाओं से, दक्षिण मे कन्याकुमारी, उत्तर में श्रीनगर और पूर्व में शिलांग से लेकर एकता नगर, केवडिया (गुजरात) तक महिला मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवम् राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित किए गये रैली का हिस्सा यह महिला मोटर साइकिल अभियान दल दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को शिलांग, मेघालय से चला था तथा आसाम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से होते हुए यह रैली दिनाक 31 अक्टूबर 2023 को एकता नगर गुजरात पहुंचेगी। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरूष एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सीआरपीएफ की यह महिला मोटर साइकिल रैली बल के विभिन्न स्तरों पर कार्यरत महिला कार्मिकों द्वारा संचालित एवं आयोजित किया गया है। इस अभियान दल में कुल 60 मोटर साइकिल चालक शामिल हैं जिसका नेतृत्व सब इन्सपेक्टर थानेश्वरी बोरदोला कर रही हैं।

यह रैली देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए एकता दिवस के अवसर पर स्टैच्यु ऑफ युनिटि पर एकत्रित होने वाली है। इस रैली का मुख्य उदेश्य देश वासियों में राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रचार करना तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है। इसी क्रम में यह रैली सीआरपीएफ के राजगीर कैम्प से चलकर गुरुवार को गया शहर से होते हुए 205 कोबरा वहिनी मुख्यालय बरवाडीह, बाराचट्टी पहुंची। रास्ते में इस रैली अभियान दल का डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया एवं सैमसन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भदेया के छात्र छात्राओं, आगंनवाड़ी के बच्चों तथा आम नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। 

उपस्थित लोगो से रैली में शामिल महिला कार्मिको ने अपना अनुभव भी साझा किया। 205 कोबरा वाहिनी पहुंचने पर सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरिक्षक श्री विमल कुमार बिष्ट व 205 कोबरा वहिनी के कमाण्डेन्ट श्री कैलाश के साथ-साथ सभी अधिकारी एवं जवानों ने अपार हर्ष के साथ इनका स्वागत किया। अभियान दल के स्वागत के लिए सीआरपीएफ के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। यह दस्ता कोबरा वहिनी परिसर में ही विश्राम के पश्चात् अगली सुबह औरंगाबाद से होते हुये अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

अफीम की खेती के लिए जंगल में हल जोत रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया जब्त

गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कदल बरसुदी जंगल में हल जोत रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने बुधवार को जब्त किया है इस संबंध में वनों क्षेत्र के पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिन्हा ने संवाददाता से दूरभाष पर बात

करते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अफीम की खेती के लिए कदल बरशुदी जंगल में हल जोत रहे स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है उक्त वाहन के इंजन नंबर के आधार पर वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मालूम हो कि बाराचट्टी प्रखंड के जंगली क्षेत्रों में अफीम की खेती को लेकर पिछले कई वर्षों से अफीम की खेती को लेकर काफी सुर्खियों में हमेशा रहा है और इस पर अब तक शासन प्रशासन के कितने प्रयास के बाद भी अफीम की खेती पर नहीं काबू पाया जा सका है

जो इसमें सबसे बड़ी सवाल है। इन क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा लेवन ग्रास की खेती को लेकर जागरूकता अभियान के तहत लेमनग्रास की खेती करायी जा रही है लेकिन फिर भी अफीम की खेती पर लोगों का झुकाव ज्यादा सुनने और देखने को मिल रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार इसकी स्थिति क्या रहती है। जानकारी के अनुसार अफीम की खेती अक्सर वन विभाग की जमीन पर हीं की जाती है ऐसे में कई सवाल निशानियाँ खड़ा करता है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका ने वेतनमान लागू करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन

गया/आमस। वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है। सभी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित केवाईपी सेंटर के निकट धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसके कारण आमस प्रखंड सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम-काज ठप हो गया है। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ के अध्यक्ष सुंदरता कुमारी ने कहा कि जब तक हमलोगो की मांगे पूरा नही होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

सभी सेविका सहायका ने नारे लगते हुए कही पांच हजार में दम नही बीस हजार से कम नही।विभिन्न गीत के माध्यम से सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में एकल अभियान संघ के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

गया/आमस। जिले के एकल अभियान संघ आमस के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत 100, 200 एवं 400 मीटर का दौड़ के साथ-साथ कब्बडी, लंबी कुद, ऊँची कूद एवं कुश्ती का प्रतियोगिता कराया गया।

जिसमे सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संघ प्रमुख एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनिल कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, अजित कुमार पाठक, माधुरी जयसवाल भाजपा उपाध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री चन्दन राज, तपेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

एकल अभियान के संभाग पदाधिकारी नंदू राम, आमस के संच प्रमुख सुरेश ठाकुर, अंचल अभियान प्रमुख सूर्यदेव यादव, दिलीप सिंह, अंचल व्यास प्रमुख रेखा देवी,अनीता देवी के द्वारा बच्चों को सम्बोधन एवं सभी सफल प्रतिभागी को पुरुस्कार वितरण किया गया। सभी खेल से तीन-तीन प्रतिभागी चयनित हुए। 

सफल प्रतिभागी में कंचन कुमारी, पवन कुमार, नितीश कुमार, निशा, प्रियंका, रागनी, रूपा, अंजलि, नेहा,प्रकाश, सुजीत, अंकित, मनु, कंचन समेत अन्य कई विधार्थी को पुरुस्कार दिया गया। वही, मौके पर बलिराम सिंह, पंकज प्रभात, नितेश पासवान, अनिल मांझी, शिवदयाल सिंह, उपेंद्र सिंह, संजय यादव, मुनीता देवी, प्रमिला देवी, नितम कुमारी, सरोज देवी, प्रियंका कुमारी, राजन्ति देवी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थें।

आमस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक, मूलभूत समस्याओं के बारे में हुई विचार-विमर्श

गया – जिले आमस प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति का बैठक आयोजित किया गया। जिसमे अस्पताल की मूलभूत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में डेंगू का दावा छिड़काव करने का निर्णय लिया है।

रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष डॉक्टर महेश कुमार ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोक थाम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के हरेक गांव में डेंगू के दावा छिड़काव करने,पीने के पानी के लिए आरो लगवाने, खराब पड़े बोर, फर्स सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर लेकर विशेष विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, डॉ रविकांत कुमार, डॉ नेसार अहमद, कुलेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, अहमद अंसारी, चिंता देवी, रामपुकार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शब्दाक्षर बिहार द्वारा ब्राह्मणी घाट पर पितृपक्ष पर निःशुल्क चाय सेवा एवं काव्यगोष्ठी का किया गया आयोजन

गया - राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की बिहार प्रदेश इकाई द्वारा शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ एवं शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-शब्दाक्षर बिहार की प्रदेश साहित्य मंत्री डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयुक्त समन्वयन एवं संयोजन में फल्गु तट पर अवस्थित ब्राह्मणी घाट पर पितृपक्ष मेला महासंगम में पधारे तीर्थयात्रियों के सेवार्थ एकदिवसीय निःशुल्क चाय सेवा शिविर लगाया गया। श्री पद्मनाभ एवं डॉ रश्मि के नेतृत्व में शब्दाक्षर के सभी पदाधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चाय एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया। साथ ही, इस अवसर पर पितृपक्ष के मद्देनज़र शब्दाक्षर काव्यगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। 

काव्यगोष्ठी में शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र 'पद्मनाभ', शब्दाक्षर जहानाबाद की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन, शब्दाक्षर जहानाबाद के उपाध्यक्ष महेश कुमार मिश्र मधुकर, शब्दाक्षर गया के सदस्य प्यारचन्द कुमार मोहन, शब्दाक्षर जहानाबाद की नवनियुक्त जिला साहित्य मंत्री सुप्रिया गुप्ता व आमंत्रित अन्य कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। 

डॉ रश्मि ने अपनी स्वरचित कविता "धन्य फल्गु की धार, धन्य है गयाधाम की धरा महान। धन्य विष्णुपद, धन्य पूर्वजों के प्रति श्रद्धामय सम्मान। धन्य कामना मोक्ष-प्राप्ति की, धन्य आत्मउन्नति हित ज्ञान। धन्य महालय पक्ष, धन्य याचक को दिया गया शुभ दान। धन्य महासंगम विराट, सत्कर्मों का यह शुचि मेला। धन्य-धन्य, है धन्य-धन्य, यह पितृपक्ष की शुभ वेला" द्वारा अंतःसलिला फल्गु एवं मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर आयोजित पितृपक्ष मेला महासंगम के प्रति अपनी श्रद्धाभावनाएँ निवेदित कीं। 

पी. के. मोहन ने "पितृपक्ष की वेला में हम फल्गु तट पर आये हैं, तीर्थयात्रियों की सेवा में पलकें यहाँ बिछाये हैं" पंक्तियाँ पढ़ीं। महेश मधुकर की कविता "हे राम कृष्ण, एक बार तुम्हें भारत में आना ही होगा" पर खूब वाहवाहियां लगीं। मनोज मिश्र पद्मनाभ ने देश के कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सम्मान में "मेरे जागने की वजह तुम हो, मैं तो सो रहा था गहरी नींद में" पंक्तियाँ पढीं। 

श्रोताओं ने सावित्री सुमन की "दोनों हाथों को जोड़कर आलिंगन करो उसका जरा। और देखो तेरे साथ जमीं पर नीचे आकाश बैठा होगा" को भी खूब सराहा। सुप्रिया गुप्ता ने "हरी भरी धरती को देखकर चांद हो गया मोहित" पंक्तियाँ पढीं। काव्य गोष्ठी के उपरांत शब्दाक्षर पदाधिकारियों ने फल्गु तट पर नवनिर्मित रबर डैम का भी परिभ्रमण किया तथा प्राकृतिक सुषमा एवं पितृपक्ष मेला महासंगम का दर्शन किया। शब्दाक्षर परिवार ने गया के सम्मानित साहित्यकार स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद सदय को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन पावन शांति पाठ से हुआ। मौके पर शब्दाक्षर झारखंड प्रदेश प्रचार मंत्री अश्विनी कुमार, पंकज मिश्र आदि की भी उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने हर्ष जताया तथा शब्दाक्षर बिहार प्रदेश को शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

छात्रों को समस्याओं को लेकर छात्र जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने प्रतिकुलपति से की मुलाकात

गया - छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने B.ed. सत्र 21-2023 एवं स्नातक सत्र 2018-21 के छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रति कुलपति से मुलाकात की। इस संदर्भ में उत्तम कुशवाहा ने बताया कि B.ed. सत्र 21-2023, अन्तिम वर्ष के छात्रों का अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। 

जबकि परीक्षा कई महीने पहले लिया जा चुका है। अभी तक परिणाम ना आने से छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। जिससे B.ed. के छात्र तनाव में जी रहे हैं। 

साथ ही साथ उत्तम कुशवाहा ने बताया स्नातक सत्र, 2018-21 के छात्रों का 6 महीना पहले परिणाम आ चुका है। परन्तु अभी तक उनका अंक प्रमाण पत्र एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। जिससे छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे, बिहार दरोगा, बिहार एसएससी, एसएससी जीडी, जैसे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने लगातार वंचित हो रहे हैं। 

ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिख रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रतिकुलपति ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र आप लोगों का रिजल्ट जारी करने का प्रयास करेंगे। 

इस मौके पर दीपक यादव, विवेक कुशवाहा, रजत, कुंदन डांगी, अमित, राहुल,विक्की अन्य लोग उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

जीबीएम कॉलेज में महात्मा गाँधी और सतत विकास विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का किया गया आयोजन

गया - गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में "महात्मा गाँधी और सतत विकास" विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

व्याख्यान का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़, बतौर मुख्य वक्ता पधारे मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के प्रोफेसर व स्नातकोत्तर पुस्तकालय विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार, कॉलेज के बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ अनामिका कुमारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर कृति सिंह आनंद तथा कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। तत्पश्चात अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में छात्रा हर्षिता, प्रियांशा, प्रगति द्वारा हारमोनियम पर महाविद्यालय कुलगीत तथा स्वागत गान की सुमधुर प्रस्तुति दी गयी। 

छात्रा रिशू एवं सौम्या ने "गाँधी जी का नाम बड़ा है, गाँधी जी का काम बड़ा है" गीत पर गाँधीजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। अंजली, रिशू, शिवानी, प्रियांशु, श्रुति तथा मुस्कान द्वारा बनाये गये चरखे की सभी ने खूब तारीफ की। प्रधानाचार्य ने प्रो. मुकेश कुमार का स्वागत शॉल, महाविद्यालय की शोध पत्रिका 'गरिमा' तथा पौधा प्रदान करके किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं श्रीमती आनंद ने प्रो कुमार की शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए स्वागत वक्तव्य दिया। तदोपरांत, अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा शादाब ने व्याख्यान के मुख्य विषय पर परिचय वक्तव्य दिया। डॉ. शादाब ने विभिन्न उदाहरणों द्वारा छात्राओं को सस्टेनेबल डेवेलपमेंट का आशय समझाया। 

"महात्मा गाँधी एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट" विषय पर अपने व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. मुकेश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के कृत्यों एवं मानवता से ओतप्रोत विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश के सतत विकास हेतु गाँधीवाद का अनुकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. कुमार ने कहा कि गाँधी जी सतत विकास द्वारा सर्वोदय की बात करते थे। वे अनियंत्रित शहरीकरण, औद्योगिकीकरण, प्रकृति के दोहन तथा स्वार्थपरक विकास के विरोधी थे। वे सतत रूप से समग्र विकास के पक्षधर थे, जिसमें पर्यावरण, नैतिक मूल्यों, सामाजिक मूल्यों, आध्यात्मिक मूल्यों का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाता हो। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने कहा कि वास्तव में सतत विकास वही है, जिसमें भावी पीढ़ी की जरूरतों से समझौता किये बिना वर्तमान की आवश्यकताएँ पूरी की जायें। कहा कि गाँधीजी के सिद्धांतों पर चलकर ही सामाजिक न्याय और समानता प्राप्त की जा सकती है। 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी ने मुख्य वक्ता प्रो. कुमार के व्याख्यान की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने एक अति लाभप्रद व्याख्यान के आयोजन हेतु डॉ अनामिका एवं श्रीमती कृति को विशेष रूप से बधाई दी। नैक समन्वयक ने डॉ रश्मि के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय कुलगीत, स्वागत गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। व्याख्यान में डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ अमृता घोष, डॉ पूजा राय, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ पूजा, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी सहित विभिन्न विभागों के फैकल्टीज, अन्या, निकिता केसरी, तान्या, निधि आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट: मनीष कुमार