*वीर सपूतों की स्मृति में बनेगा उपवन-प्रदीप शुक्ला*

गोरखपुर। पाली विकास खंड कार्यालय पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लॉक पाली के सभागार में गांव गांव से आयी हुई मिट्टी कलश संग्रह किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने कलश संग्रह कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि एकत्र हुई मिट्टी से वीर सपूतों को स्मृति में एक विशाल उपवन का निर्माण दिल्ली में होगा जिस पर हम सभी भारतीयों को इस पर गर्व है। विधायक ने स्वतंत्रता सैनानी शहीद परिजनों वं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में वीडियो बृजेश यादव प्रधान संघ अध्यक्ष विश्वजीत सिंह,नरेंद्र शुक्ला,रमेश मद्धेशिया,राजेश त्रिपाठी,इ रमेंद्र मिश्रा अखिलेश त्रिपाठी, ऐडियो धर्मेंद्र कुमार, सचिव हेमन्त सिंह,अजित शुक्ला,रुचिता मिश्रा, सुनैना सिंह, तमाम भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

*मेडल और पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे*

गोरखपुर। ग्राम पंचायत मिनवा में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पिछले सप्ताह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें से विजेता और उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल द्वारा मेडल और पुरस्कार स्वरूप काफ़ी और पेन का वितरण किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान ने बच्चों ने के प्रतिभा को काफ़ी सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।पुरस्कार विजेता पियूष ,महेंद्र,बेबी ,सविता , दीपू के साथ कई लोग रहे ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र चौबे,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल,गंगाशरण,अरविंद, करुणेश,साजिया,कनक ,सुमन,प्रियंका,संगीता,संतोषी के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

*पेड़ से लटकता मिला युवती का शव*

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा के वार्ड जगदीशपुरम् के मोहल्ला जगदीशपुर (गाही) में बीते गुरुवार की देर रात लड़की का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। उसकी पहचान मोहल्ला निवासी शालिनी 18 वर्ष पुत्री राजेश के रूप में हुई है।  मौके पर  पहुंची घघसरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

  शालिनी का शव भूरे रंग की छींटदार साड़ी के फंदे से घर के पास नीम की पेड़ से लटका हुआ था।  लोगों ने जब देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस  मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत शालिनी  दो भाई तथा इसे लेकर दो बहन थी, जिसमें यह सभी से बड़ी थी।

उक्त संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घर वालों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

गोरखपुर में फिर दागदार हुई खाकी: गांजा तस्करी करते दरोगा साथी संग पकड़ा गया, नेपाल से गांजा मंगवाकर करता था सप्लाई

गोरखपुर में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। गोरखपुर पुलिस का दरोगा अपने साथी संग चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस बरामद किया है। दरोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था। पकड़ा गया आरोपी दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला लखनऊ का रहने वाला है और वे यहां समन सेल में तैनात था।

इससे पहले वे महाराजगंज जिले में भी तैनात रह चुका है। जबकि, उसका साथी कुलवीर सिंह तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला है।

दोनों एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहे थे। तभी असुरन पुल से नीचे उतरते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। फिलहाल शाहपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

नेपाल से मंगाई थी गांजा की खेप

पुलिस की FIR के मुताबिक, इंस्पेक्टर शशि भूषण राय अपने साथी हमराहियों संग गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग चरस की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वे भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।

अटैची और बैग में भरकर ले जा रहे थे गांजा आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी। जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था। पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी सिंह साहब का मकान के रहने वाले कुलवीर सिंह और पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग के रहने वाले रविंद्र कुमार शुक्ला के रुप में हुई।

बरामद गांजा का जब पुलिस ने वजन कराया था दरोगा रविंद्र सिंह के पास से पिट्ठू बैग में 10.490 किलोग्राम और कुलवीर सिंह के पास बरमद अटैची से 22.500 किलोग्राम यानी कि 33 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया।

तस्करों को करनी थी गांजा की सप्लाई पूछताछ के दौरान रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया, वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है। इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से गांजा मंगाकर यहां स्कूटी से तस्करों को सप्लाई करते हैं।

एक बाहर की पार्टी को गोरखपुर में गांजा की खेप सप्लाई करनी थी। लेकिन, इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पहले भी कई बार लगा है खाकी पर कलंक हालांकि, खाकी के दागदार होने का गोरखपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी मनीष गुप्ता हत्याकांड से लेकर कई मामलों में खाकी पर कलंक लगा है। जबकि, कई मामलों में क्राइम रोकने वाली पुलिस खुद क्राइम कर जेल भी गई है।

ऐसे में एक बार फिर दरोगा का चरस तस्करी में शामिल होने की बात सामने आते ही पुलिसवालों के पुराने कारनामों की भी चर्चा होने लगी है।

आइए, गोरखपुर पुलिस के कुछ चर्चित कारनामें जानते हैं, जिनमें पुलिस वाले ही जेल गए...

गोरखपुर में खाकी पर कलंक की लंबी है फेहरिस्त

केस:1

11 अक्टूबर 2022 को नीलामी की आड़ में बड़हलगंज थाने के दीवान ने कबाड़ी को 22 लावारिस बाइक बेच दी। संदेह होने पर थानेदार ने छानबीन शुरू की तो दीवान और व्यवसायी रंगेहाथ पकड़ लिए गए। पूछताछ में भेद खुलने पर SSP के निर्देश पर थाने के दीवान और आटो पार्ट्स विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बड़हलगंज थानेदार ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी के गोदाम से पुलिस को 38 बाइक मिली, जिसमें 22 थाने से चुराई गई थी।

केस:2

खजनी इलाके के मऊधरमंगल गांव में बीते 24 जुलाई, 2022 को लखनऊ में तैनात सिपाही प्रमोद यादव ने अपने भाई एसएसबी जवान भागवान दास यादव के साथ मिलकर बवाल किया। प्रमोद यादव ने पिस्टल से दो लोगों को गोली मार दी।

पुलिस हत्या की कोशिश व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज भगवान दास को जेल भेज चुकी है, जबकि प्रमोद यादव की तलाश में दबिश दे रही है।

केस:3

27 सितंबर 2021 को रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या हुई थी। इस मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, विजय यादव, सिपाही कमलेश यादव, प्रशांत सिंह हत्या के आरोपी बनाए गए थे। वर्तमान में सभी जेल में बंद हैं।

केस:4

21 जनवरी 2021 को स्वर्ण व्यापारी का अपहरण कर नौसड़ के पास 30 लाख रुपये की लूट हुई। पुलिस ने पर्दाफाश कर बस्ती में तैनात दरोगा धर्मेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र यादव व संतोष यादव को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवर व नकदी को बरामद किया था। जांच में यह भी पता चला कि पुलिसकर्मियों ने इससे पहले 80 लाख के जेवर भी लूटे थे। सभी जेल भेजे गए थे।

केस:5

4 मार्च 2021, को शाहपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के वीडियो वायरल होने के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

इसके बाद इस मामले में तत्कालीन एसएसपी जोगेंद्र कुमार के आदेश पर पीड़िता के बयान के आधार पर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सिपाहियों को जेल भी भेजा गया था।

केस:6

मार्च 2021 में गोरखपुर में VIP ड्यूटी में आए महराजगंज क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर विनोद यादव ने होटल में वेटर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश की है। लड़की की डिमांड न पूरी होने पर वेटर को कमरे में बंद कर उसके साथ गलत हरक कर दी। मैनेजर की सूचना पर देर रात होटल में पहुंची गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के साथ भी खूब हंगामा किया।

केस:7

22 मई 2019 को वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रामशरण श्रीवास्तव से दो लाख रुपये रंगदारी वसूलने के मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज रहे शिव प्रकाश सिंह और कथित पत्रकार प्रणव त्रिपाठी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मगर यह केस पुलिस ने नहीं दर्ज किया था। ना ही तब डॉक्टर को पुलिस पर भरोसा था।

डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत की थी और उनके ही आदेश पर रातोंरात पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की। पुलिस ने रुपये भी वापस कराए थे।

केस-8

18 दिसंबर 2017 को उरूवा थाने में तैनात रहे दरोगाओं पर अपहरण कर रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में ट्रेनी दरोगा अभिजीत कुमार और रघुनंदन त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि बिहार के गोपालगंज के छात्र एहसान आलम को धोखे से उसका दोस्त अफजल गोरखपुर लाया था फिर परिचित दोनों दरोगा की मदद से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

केस-9

2006 में कुशीनगर जिले के एक कारखाने में युवक की हत्या हुई थी। जिसका सिर काट दिया गया था। आरोप था कि सरकारी जीप का इस्तेमाल कर दरोगा निर्भय नारायण सिंह ने शव को गंडक नदी में बहा दिया था। इस मामले में आईजी के आदेश पर तब केस दर्ज हुआ था और बाद में दरोगा की गिरफ्तारी भी हुई थी। यह मामला भी काफी चर्चित रहा था। इसमें पूरी कार्रवाई आईजी की देखरेख में हुई थी।

केस:10

2000 में शाहपुर थाने में पूछताछ को लाए गए एक युवक की मौत हो गई थी। आरोप था कि एएसपी ने मारपीट की, इसमें थानेदार भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस तत्कालीन थानेदार रहे संजय सिंह पर दर्ज किया था।

बाद में उनकी गिरफ्तारी की गई थी और जेल भेजा गया था। तब एसएसपी विजय कुमार यहां पर थे और उनके आदेश पर ही कार्रवाई हुई थी।

अमर शहीदों के बलिदान और देश के गौरव का प्रतीक बनेगी अमृत वाटिका:प्रदीप शुक्ला

खजनी गोरखपुर।अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जाएगी। इसे मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ह्यअमृत वाटिकाह्ण बनाई जाएगी। यह ह्यअमृत वाटिकाह्ण ह्यएक भारत-श्रेष्ठ भारतह्ण का भव्य प्रतीक बनेगी।

देश के हर गांव शहर के प्रत्येक घर से आया यह माटी का कलश लखनऊं से दिल्ली पहुंचेगा और वहां अमर बलिदानी शहीदों की याद में बन रही "अमृत वाटिका"का हिस्सा बनेगा और हमें गर्व होगा कि हमारे गांव और घर की मिट्टी भी अमर शहीदों की याद में बनी "अमृत वाटिका" में लगी है।

उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। खजनी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में क्षेत्र के गांवों से आए मिट्टी से भरे कलश को ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्रीय विधायक को सौंप दिया गया।अपने संबोधन में विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता का पर्व 15 अगस्त हर साल मनाया जाता है। बीते 75 वर्षों से हम इसे मना रहे हैं, लेकिन 25 वां और 50 वां स्वतंत्रता दिवस कब और कैसे मनाया गया। यह बात शायद ही किसी को याद होगी किन्तु देश की राष्ट्रवादी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में भावी पीढ़ीयों के लिए एक यादगार बनाने जा रही है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के भय मुक्त शासन,आम जनता और गरीबों के हित में बिना किसी भेदभाव के किए गए सभी कार्यों का सिलसिलेवार जिक्र किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार शुक्ला संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर लोकगायक प्रमोद यादव ने अपने साथियों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव,अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी,सांसद प्रतिनिधि रमेश मिश्रा,मान सिंह,धर्मराज दुबे, अवध बिहारी मिश्रा,केशव राय, संजय सिंह,प्रेमशंकर मिश्रा,व्यास यादव,बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुवेर्दी समेत दर्जनों ग्रामप्रधान ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

गोरखपुर। गोला विकास खण्ड के नवली गाँव में स्थित देवकी रामचन्द्र पांडेय इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड जिला संस्था गोरखपुर द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।इस मौके पर कालेज के  प्रधानाचार्य हरिओम कुमार ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट गैजेट गेट का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में अंदर शारीरिक चारित्रिक आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है।

प्रबंधक डॉ एल एन मिश्र ने अच्छे कार्य करने वाले बच्चों कों पुरस्कार देते हुए बताया कि स्काउट से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा निखरती है। ट्रेनर काउंसलर स्काउट राजू मौर्य  ने बच्चों को नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत आत्म रक्षा के गुण रस्सी खोलने बाधने के तरीके गेट गैजेट बिना बर्तन के भोजन बनाने की जानकारी दी।विद्यालय के स्काउट मास्टर मनोज तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य हरिओम कुमार ने ट्रेनर दे रहे स्काउट व गाइड ट्रेनर का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सौरभ मिश्र शामरु प्रसाद रविन्द्र यादव शिखा साक्षी कंचन यादव सहित आदि गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

*जनरथ बस को अनियंत्रित ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, मुकदमा किया दर्ज*

गोरखपुर। बड़हलगंज के पटना चौराहे पर राप्ती नगर डिपो की जनरथ बस को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे मारी ठोकर, बस हुआ क्षतिग्रस्त, बड़हलगंज थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपको बता दें गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहे पर दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को भर में करीब चार बजकर 13 मिनट के आसपास वाराणसी से गोरखपुर आ रही जनरथ बस जाम में खड़ी थी तभी पीछे से अनियंत्रित रफ्तार में आ रही गाय लदी ट्रक ने पिछे से ठोकर मार दिया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।

जहां परिचालक संतोष विश्वकर्मा पुत्र मोतीचंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम छातीराम पोस्ट परतावल बाजार जिला महाराजगंज के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बड़हलगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा संख्या 734 बटा 2023 के धारा 279 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है आपको बता दें जहां वाराणसी से आ रही जरूर बस का नंबर वढ 53 ऊळ 4846 वह ठोकर मारने वाली गाय से लदी ट्रक का नंबर टऌ04 1116 है। जहां बस के परिचालक संतोष विश्वकर्मा जी ने बताया कि बस में कुल 17 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

*प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला काटकर साउंड बॉक्स सहित राशन सामग्री पर हाथ किया साफ*

गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी मे चोरो ने ताला काटकर किया साउंड बॉक्स व राशन सामग्री की चोरी, प्रधानाध्यापक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गगहा थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

बताते चलें गगहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला काटकर चोरो ने साउंड बॉक्स एवं राशन सामग्री की चोरी कर लिया। सुबह मे घटना की जानकारी होने पर हेडमास्टर द्वारा सम्बन्धित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मामले से अवगत कराया गया।फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।वही गगहाँ थाना क्षेत्र का पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय रोज की भांति पठन-पाठन के बाद समय से बंद होता था।बुधवार की अपरान्ह भी स्टाफ के लोग स्कूल बंद करके घर चले गये थे।

देर रात को अज्ञात चोरों ने हेक्सो ब्लेड द्वारा स्कूल के चार कमरो का ताला काटकर उसमे रखा साउंड बॉक्स एवं किचन सामग्री को उठा ले गये।सुबह घटनाक्रम की जानकारी तब हुई जब हेडमास्टर दिवाकर प्रसाद ने स्कूल का मेन गेट खोला तो देखा कि कमरों के सारे दरवाजे खुले हुये है।अंदर जाके देखा तो उसमें रखा साउंड बॉक्स एवं किचन सामग्री सारी गायब है।मामले को समझते हुये उन्होनो तत्काल सबंधित थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।

सीएम योगी ने दी धीरज सिंह हरीश को श्रद्धांजलि

गोरखपुर 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री धीरज सिंह हरीश के टाउनहाल स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। वह शोक संतप्त परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी।

धीरज सिंह हरीश का गत दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि दी और गहरा दुख जताया। इस दौरान स्व0 धीरज सिंह हरीश की माता मालती सिंह, चाची एवं पूर्व विधायक गौरी देवी, पत्नी बेबी सिंह, पुत्री अनुश्री सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह अक्षत प्रताप सिह, पिकी सिंह, सरवन सिंह, रंजन सिंह सतीश सिंह, छोटू सिंह, राजा सिंह, सावन सिंह, पूरन सिंह गुडिया सिंह, विधायक विपिन सिह, प्रदीप शुक्ला महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिध, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

देश प्रथम के संकल्प से दुनिया की महाताकत बनेगा भारत : सीएम योगी

गोरखपुर, 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में देश प्रथम का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की महाताकत बनकर रहेगा। हर व्यक्ति की प्राथमिकता पहले देश, फिर धर्म, समाज व अंत में परिवार होनी चाहिए। यही प्राथमिकता व संकल्प हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' का भी था। 

सीएम योगी बुधवार शाम गीता वाटिका में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की 131वीं जयंती पर संगोष्ठी के रूप में आयोजित श्रद्धा अर्चन कार्यक्रम में अपने भावों को शब्द रूप में व्यक्त कर रहे थे। 'भाई जी हनुमान प्रसाद जी पोद्दार- जीवन एवं अवदान' विषयक संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि भाई जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत एवं भारतीयता, भक्ति व वैराग्य और आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। 

गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयनका के सानिध्य में रहकर उन्होंने साहित्य साधना के द्वारा भारत की अभिनंदनीय आध्यात्मिक सेवा की।उनके द्वारा प्रकाशित कल्याण पत्रिका भारतीय संस्कृति को मानने वाले सभी लोगो के मन में बसा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई जी ने कल्याण पत्रिका के द्वारा भारत की आध्यात्मिक साहित्य और वैदिक साहित्य का समावेश कर, समाज और परिवार के अनुकूल बनाकर आम जन तक इसे सुलभ एवं सहज बनाया। गीता वाटिका के महान संत राधा बाबा के सानिध्य में रहकर भारतीय अध्यात्म एवं वैदिक साहित्य को घर घर तक पहुंचाया।

 सीएम ने कहा कि भाई जी आध्यात्मिक सेवक के साथ स्वतंत्रता सेनानी तथा आपदा में सहयोग के लिए अग्रणी रहने वाले भी थे। एक व्यक्ति में इतनी सारी योग्यता थी यह आश्चर्य की बात थी। देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय रहकर उन्होंने युवाओं में आध्यात्मिक शक्ति को जगाने का कार्य किया। सम्पूर्ण भारतीयों के कल्याण एवं भारतीयता के हित में जो भी हो सकता था उन्होंने किया। 

आजादी की लड़ाई में वह जेल भेजे गए, उन्हें नजरबंद किया गया, कल्याण पत्रिका को जब्त कर लिया गया लेकिन भाई जी बेपरवाह अपने ध्येय में लगे रहे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में भक्ति की शक्ति की आधारशिला तैयार की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई जी ने साहित्य साधना में अद्भुत कार्य किया। गोरखपुर से कल्याण का प्रकाशन करने के साथ गीता वाटिका को साधना स्थली बनाया। यहां राधा बाबा के साथ आध्यात्मिक शक्ति को लोक कल्याण से जोड़कर जीवन का ध्येय बनाया। वास्तव में राधा बाबा व भाई जी दो शरीर और एक आत्मा थे।

 उन्होंने कहा कि भाई जी की भावनाओं के अनुरूप देश का वर्तमान नेतृत्व भारत और भारतीयता, देश के मानबिन्दुओं की पुनर्स्थापना के लिए कार्य कर रहा है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का हो रहा निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, विंध्यवासिनी धाम का कायाकल्प और कुंभ का भव्य आयोजन इसके उदाहरण हैं। आज का नया भारत विरासत का सम्मान करते हुए आगे बढ़ रहा है। 

सबके कल्याण की बात करता है सनातन धर्म

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सबके व चराचर जगत के कल्याण की बात करता है। सनातन धर्म में हर जाति को संरक्षण प्राप्त है। इसने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया। 

सनातन पर हो रहे प्रहार को लेकर रहें चौकन्ना

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे प्रहार को लेकर चौकन्ना होना होगा। इस पर प्रहार करने वाले वे लोग हैं जिन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता, जिन्हें देश की आध्यात्मिक और भौतिक प्रगति स्वीकार नहीं होती। ऐसे लोगों को पहचानना होगा नहीं तो सनातन को कोसने वालों की तादाद बढ़ती जाएगी। 

भाई जी के प्रति श्रद्धार्चन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समाधि स्थली पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर दो बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. बुद्ध रश्मि मणि, हरियाणा साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के निदेशक (शोध एवं प्रशासन) ओम जी उपाध्याय, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के सचिव उमेश सिंहानिया, संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला, विष्णु प्रसाद अजितसरिया, प्रमोद मातनहेलिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।