*अति तेज ध्वनि में डीजे आदि बजाने पर कड़ाई से लगाए प्रतिबंध : जिलाधिकारी*

बलरामपुर। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने, आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुख्ता इंतजाम, महिलाओं की सुरक्षा एवं भूमाफियाओं पर कार्यवाही को लेकर बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षो के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैठक में आए दुर्गा पूजा कमेटी एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम,सीओ एवं थानाध्यक्ष दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला आयोजन स्थल, मूर्ति विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग आदि का भ्रमण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक इंतजाम पूर्ण करा लें। दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस एवं चौकीदार की ड्यूटी के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए।

रात्रि के समय पुलिस बल चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तैदी के ड्यूटी करेंगे। पूजा पंडाल में फायर एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्युत एवं अग्निशमन के अधिकारी यह निरीक्षण कर ले की आयोजको द्वारा फायर एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी की परमिशन लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जुलूस मार्ग का रास्ते पर जलभराव आदि को नगर निकाय एवं पीडब्ल्यूडी से सही कर लिया जाए।

मूर्ति विसर्जन के लिए घाट पर साफ सफाई, विद्युत आदि की व्यवस्था नगर निकाय एवं पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों से वार्ता करते हुए समय निर्धारित कर किया जाए जिससे कि मार्ग एवम घाट पर अधिक भीड़ एकत्रित न हो।

जुलूस के दौरान अस्त्र-शास्त्र के प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । आयोजन व जुलूस के दौरान अति तेज ध्वनि में डीजे आदि पर कड़ाई से रोक लगाई जाएगी। त्योहारों को दौरान ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पुख्ता प्लानिंग की जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कड़े निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्ध बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कारवाही के की जाएगी। त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। इसमें इंटेलिजेंस संस्था की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। इंटेलिजेंस संस्था सक्रिय रहते हुए इनपुट आदि प्राप्त करते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को फॉरवर्ड ना करें तथा तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दे।

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कदापि ना करें,दर्शन को छोटी गाड़ियों का प्रयोग करें। उन्होंने एसडीएम, क्षेत्राधिकार एवं आरटीओ को ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग सवारीयात्रा के लिए किए जाने पर प्रवर्तन की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारी गाड़ी की तरह न की जाने के लिए जागरूकता अभियान ग्राम स्तर पर चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान अवैध मदिरा बिक्री को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की जाए एवं अवैध मदिरा की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी एवं सांप्रदायिक सौहार्द्ध बनाए रखते हुए खुशियों के साथ त्यौहार मनाया जाने की अपील की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकार, समस्त थानाध्यक्ष, विभिन्न स्थानों से आए गणमान्य व्यक्ति व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में चतुर्थ दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित*

बलरामपुर। अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के आठ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज चतुर्थ दिवस को 28 बार के रक्तदानी, जनपद बलरामपुर में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात, अग्रवाल सभा के सहसचिव आलोक अग्रवाल के संयोजकत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें नारीशक्ति ने भी बराबरी से बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते हुए 10 यूनिट रक्तदान किया।

मनीष तुलस्यान एवं विनोद बंसल ने सम्पूर्ण शिविर के लिए लोगों को जागरूक करते हुए अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल सभा को ब्लड बैंक के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अग्रवाल सभा शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए अनेकानेक धन्यवाद करती है। आज के शिविर में रक्तदान करने वालों में निष्काम गुप्ता, राजीव अग्रवाल, श्वेता तुलस्यान, गौरी अग्रवाल, उजाला अग्रवाल, आँचल अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, यश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, हर्ष सिंघल, पूजा वर्मा, कुमार पीयूष, वैभव त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, सनी ठाकुर एवं विनीत सिंह रहे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री महाराजा अग्रसेन जी को अध्यक्ष निष्काम गुप्ता के द्वारा माल्यार्पण के पश्चात किया गया। शिविर में स्थानीय ब्लड बैंक की डॉक्टर एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।

अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के पश्चात अपराह्न से APL क्रिकेट प्रतियोगिता के पंचम मैच में अग्रसेन वारियर्स ने अग्रसेन टाइगर्स को 5 विकेट से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। छठे मैच में अग्रसेन बाहुबली ने भी अग्रसेन चैलेंजर्स को 5 विकेट से हराते हुए फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मैच 13 अक्टूबर को सायं 4 बजे से खेला जाएगा। आज सम्पन्न हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट में हंस अग्रवाल, अनूप सिंघल, तुषार अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अंकित गोयल, राज अग्रवाल एवं शरद अग्रवाल ने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल के मैच में हंस अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अमन अग्रवाल एवं शरद अग्रवाल विजयी होकर सेमी फाइनल में पहुँच गए। एक मैच सक्षम अग्रवाल व राज अग्रवाल का कल सेमी फाइनल मैच के पूर्व होगा।

इसके साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन रसोई का दैनिक आयोजन भी मंदिर भवन के मुख्य द्वार पर किया गया। आज के कार्यक्रमों में सुशील हमीरवासिया, अजय अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, प्रवीण अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अभिषेक सिंघल का विशेष योगदान रहा।

*मतदाताओं की संख्या किसी भी मतदेय स्थल पर 1500 से अधिक न हो, यह देखना किया जाए सुनिश्चित-उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

बलरामपुर।11अक्टूबर 2023 भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के दिशा-निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश के 69 जनपदों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद बलरामपुर के समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि मतदाताओं की संख्या किसी भी मतदेय स्थल पर 1500 से अधिक न हो, यह पुनः देखना सुनिश्चित किया जाए।

अनुमोदित मतदेय स्थलों की समस्त सूचियों को प्रकाशित करने से पूर्व एक बार पुनः उनकी जांच कराना भी सुनिश्चित किया जाए। मतदेय स्थलों की नई सूची के अनुसार ही निर्वाचक नामावली की कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन किया गया है, यह सुनिश्चित किया जाए।

नए मतदेय स्थलों की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाय और निर्वाचन क्षेत्रों में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए।

सूचना विभाग, बलरामपुर द्वारा जारी।

*आपदा आने से पहले मोबाइल पर अलर्ट देने का होे रहा ट्रॉयल, न घबराएं जनपदवासी-डीएम अरविन्द सिंह*

बलरामपुर । आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार और दूरसंचार विभाग त्वरित सूचना देने के लिए एक नया प्रयोग कर रहा है। ताकि आपदा प्रबंधन विभाग के संदेशों को लोगों तक समय से पहुंचा जा सके। इसके लिए दूरसंचार विभाग परीक्षण कर रहा है।

केंद्र और प्रदेश सरकार आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए एक तरफ जहां मौसम की जानकारी से संबंधित संसाधनों में इजाफा करने जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग अब तहसील स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम और ब्लॉक मुख्यालय पर रेन गेज लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। अगले मानसून सत्र से लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। आपदा आने से पहले जानकारी के अभाव में लोगों को कभी-कभी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यहां तक की जागरूकता के अभाव में आपदा के कारण तमाम लोगों की जान भी चली जाती है।

इन आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय शुरु किए गए हैं। दूरसंचार विभाग में आपदा से संबंधित संदेशों को पहुंचने के लिए परीक्षण प्रशिक्षण शुरु किया है। यदि आपके मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा से संबंधित संदेश आ रहे हैं। तो घबराएं नहीं यह आपदा आने का वास्तविक संदेश नहीं है, बल्कि अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग के साझा प्रयास से मिलेगा मैसेज

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनपदवासियों के नाम जारी अपील में कहा है कि दूरसंचार विभाग सभी जिलों में आपदा के दौरान आपातकालीन संचार सुविधाएं बढ़ाने और नागरिक सुरक्षा के लिए यह प्रयोग कर रहा है। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं के जरिये लोगों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है। ऐसे में लोग इससे कदापि घबराएं नहीं बल्कि ओके का बटन दबाएं। उन्होंने बताया कि यह मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से ट्रायल के तौर पर भेजा रहा है, यह वास्तविक मैसेज नहीं है, इसलिए बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।

*राज्य सूचना आयुक्त नें अधिकारियों को बताई आरटीआई की बारीकियां*

बलरामपुर।राज्य सूचना आयुक्त श्री सुभाष चंद्र सिंह द्वारा जनपद के एकदिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आरटीआई के नियमों की विस्तृत जानकारी/ जनपद स्तरीय अधिकारी जन सूचना अधिकारियों को दी गई।

उन्होंने बताया कि जन सूचना अधिकारी के द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना 30 दिन के भीतर देना अनिवार्य है। यदि सूचना देने के लिए सूचना का सृजन करना पड़ रहा है तो 45 दिन के भीतर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जन सूचना अधिकारी द्वारा 45 दिन से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने पर आरटीआई का जवाब नहीं दिया जाता है तो आयोग द्वारा अर्थदंड का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों आरटीआई के तहत मांगे गई सूचना को छिपाए नहीं बल्कि बारीकियां जानते हुए उसका जवाब दें। माननीय राज्य सूचना आयुक्त ने मांगी गई सूचना का ट्रांसफर किए जाने की बारीकियां के बारे में बताया।

इस दौरान उन्होंने जन सूचना अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, समस्त एसडीएम,सीओ वह जनपद स्तरीय अधिकारी/जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

*श्री महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आठ दिवसीय समारोह का आगाज़*

बलरामपुर, अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मन्दिर परिसर में रविवार को आठ दिवसीय समारोह का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी को माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात कैरम, जनरल क्विज़, कुर्सी दौड़, रस्सी कूद, चम्मच दौड़, पासिंग द पार्सल, मेंढ़क दौड़, टॉफ़ी दौड़, रंगोली, स्लो साईकिल रेस, मेहंदी रचाओ इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गईं एवं सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन रसोई का आयोजन प्रतिदिन की तरह मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभा के सदस्यों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए समस्त कार्यक्रमों का आनंद लिया व खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन भी किया।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया कि सभा अध्यक्ष निष्काम गुप्ता व सचिव मनीष तुलस्यान के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अक्टूबर तक लगातार प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा, साथ ही अलग अलग दिन गौ सेवा, रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सहित क्रिकेट, बैडमिंटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में अशोक गुप्ता, सुशील हमीरवासिया, अजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, पंकज अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, शुभम बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अरुण केडिया, विवेक भावसिंहका, अंकित अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

*मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस*

बलरामपुर । मंगलवार को बलरामपुर नगर के डी ए वी इंटर कालेज प्रांगण में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया।

उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है।

स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसीलिए सभी लोगों के लिए अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है।

दोनों स्वास्थ्य एक दूसरे पर निर्भर होते हैं, यानी अगर आप स्ट्रेस-एग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हैं, तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाले हो सकते हैं। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अक्षत लेले, डॉ अशोक पटेल , अजय कुमार सिंह " पिंकू" डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, मंडलीय डी पी एम राहुल पटेल , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

*82 करोड़ की लागत से 455 ग्रामों में जगेेगी स्वच्छता की अलख*

बलरामपुर।स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत जिले के 455 राजस्व ग्रामों में स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी। डीएम श्री अरविन्द सिंह के प्रयासों से जिले की 404 ग्राम पंचायतों के 455 राजस्व ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किये जाएगें।

इसके लिए शासन से स्वच्छ भारत मिशन के तहत 38 करोड़ 76 लाख 53 हजार 174 रूपए का बजट प्राप्त हो गया है, जिसे धरातल पर उतारने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है और जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत सरकार द्वारा चिन्हित जिले के 455 राजस्व ग्रामों में 82 करोड़ 27 लाख 13 हजार 152 रूपए की लागत से कार्य कराये जाएगें जिसमें एसबीएम के तहत 38 करोड़ 76 लाख 53 हजार 174 रूपए, 15वें वित्त से 17 करोड़ 4 लाख 57 हजार 876 रूपए व अन्य मदों की धनराशि शामिल है।

उन्होंने बताया कि चयनित 455 ग्रामों में विकासखण्ड बलरामपुर के 74, गैंड़ास बुजुर्ग के 18, गैसड़ी के 60, हर्रैया के 68, पचपेड़वा के 55, रेहरा के 46, श्रीदत्तगंज के 33, तुलसीपुर के 70 तथा उतरौला ब्लाक के 31 ग्राम शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत गाम पंचायतों में कार्य कराने की कार्ययोजना के क्रम में बहुप्रतीक्षित बजट प्राप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि फेेज-2 में ग्राम पंचायतों में तीन तरह के कार्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा मलीय कचरा प्रबंधन के कार्य कराए जाएगें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ठोस प्रबंधन में व्यक्तिगत खाद गड्ढा, कम्पोस्ट पिट, व्यक्तिगत वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक को दे दिये गये हैं।

नगर कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की मीटिंग

बलरामपुर। रविवार शाम नगर कोतवाली परिसर में आगामी नवरात्रि,दशहरा पर्व से संबंधित पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी आयोजन की तैयारियों,व्यवस्थाओं समेत विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर,क्षेत्राधिकारी बृजनन्दन राय,केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष कुसुम चौहान,चेयरमैन का प्रतिनिधित्व करते हुए डीपी सिंह बैस,प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह,महामत्री अविनाश मिश्र,झारखंडी मंदिर से प्रधान पुजारी सोनू गिरि डॉ.तुलसीश दूबे,नगर अध्यक्ष भाजपा कृष्ण गोपाल गुप्ता,सभासद राघवेन्द्र सिंह मंटू,विनोद गिरी,नंन्दलाल तिवारी,अक्षय शुक्ल,मनीष तिवारी,शिवम मौर्या,सहित चौकी प्रभारीगण कर्मचारीगण एंव समितियों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने दिया शिकायतों का पारदर्शितापूर्वक, जांचकर समयबद्ध निस्तारण का निर्देश

बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी।

जिलाधिकारी ने गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा गया। उन्होंने भूमि विवाद के सम्बन्ध में राजस्व विभाग के कई प्रार्थना पत्रों पर लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को तलब कर जानकारी ली गयी। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर स्वयं निरीक्षण कर भूमि विवाद का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि आवेदक के समस्याओं काt निस्तारण करते हुये सम्बन्धित आवेदक को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ का शासन स्तर एवं जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है, इसलिये सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त हुये सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

इस दौरान कुल 58 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचपरक कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर डीएफओ एम0 सेम्मारन, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला विद्यालय निरीक्षक गोवन्दिराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा व जनपद स्तरीय एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।

इस दौरान सीओ सिटी बृजनन्दन, सीओ देहात राधारमण सिंह, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, श्रीमती शालू जायसवाल व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।