Patna

Oct 13 2023, 14:56

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने जातीय गणना मे षड्यंत्र के तहत संख्या को कम दिखाने का नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, शक्ति प्रदर्शन का किया एलान

पटना : बिहार सरकार के द्वारा किए गए जातीय जनगणना के बाद कई समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराया है और अपनी संख्या कम होने को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। 

आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने भी अपनी संख्या को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एक षड्यंत्र के तहत नीतीश सरकार ने संख्या को कम बताया है। हम लोग शक्ति प्रदर्शन करेंगे और नीतीश सरकार को अपनी संख्या बताएंगे। 

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने कहा जिस तरह से नीतीश सरकार ने कुशवाहा समाज की अवहेलना की है तो हम लोग अब एक साथ भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और नीतीश सरकार को चुनाव में हराने का काम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 13 2023, 13:07

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के द्वारा गंगा दर्शन अभियान की हुई शुरुआत, बिहार एवं झारखंड के 60 कैडेट ले रहे भाग

पटना - राजधानी के गंगा घाट से एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के द्वारा गंगा दर्शन अभियान की शुरुआत की गई। 13 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस गंगा दर्शन अभियान में पटना से भागलपुर तक ncc की तीन टीम नौका अभियान पर रवाना हुई है।

नौका अभियान का शुभारंभ बिहार एवं झारखंड निदेशालय के अपर महानिदेशक निदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पटना के ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार एवं झारखंड के 60 कैडेट इसमे भाग ले रहे हैं 

वहीं मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद स्वच्छता ,नारी सशक्तता सहित शिक्षा इन तीनों विषयों पर पटना से लेकर भागलपुर तक कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 13 2023, 12:41

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 8 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 8 एजेंडा पर मुहर लगी है। दशहरा के पूर्व सरकारी सेवकों को तोहफा दिया गया है। कैबिनेट ने सरकारी सेवकों को प्रोन्नति के पद पर योग्य कर्मियों को कार्यकारी प्रभार देकर प्रोन्नति देगी। प्रोन्नति देने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

प्रमोशन में एससीएसटी कर्मियों को कोटे के अंदर कोटा दिया जाएगा। साल 2016 से सराकरी कर्मियों को प्रोन्नति बाधित है। एससीएसटी के 17 फ़ीसदी पद रिजवर्ड रखकर प्रमोशन दिया जाएगा। एससी वर्ग के कर्मियो को 16 प्रतिशत और ST वर्ग के कर्मियों के लिए एक फीसदी को फ्रिज रखा जाएगा। सरकार के इस फैसले से बिहार के तकरीबन 5 लाख सरकारी सेवक को फायदा होगा। 

पुलिस और शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में एससीएसटी आरक्षण का मामला चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामान्य प्रमोशन दिया जाएगा।

बिहार सरकार किसानों से धान खरीदेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी फसल के लिए कुल 8 हजार करोड़ अधिप्राप्ति से जुड़े संस्थाओं को ऋण उपलब्ध कराई है।

उग्रवाद प्रभावित जिलों को 37 करोड़ 83 लाख रुपए दिए गए हैं। विशेष आधारभूत संरचना योजना वर्ष 2022-26 के तहत यह जारी की गई है।

आईजीआईएमएस पटना के आई डिपार्टमेंट में कुल 149 पोस्ट क्रिएट किए गए हैं। पद सृजन पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

बिहार के सभी सरकारी डेंटल हॉस्पिटल में एक समान एडमिशन फी किए जाने पर कैबिनेट ने मंजूरी लगाई है। स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन और अन्य शुल्क एक समान किया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 13 2023, 10:20

सूचना कार्यकर्ता संघ ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन, राज्य सरकार की यह मांग

पटना - राजधानी पटना के गर्दनीबाग में में आज सूचना कार्यकर्ता संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। 

इस धरने के माध्यम से सूचना कार्यकर्ताओं ने सूचना कानून का राज्य में बुरा हाल है इस बाबत जानकारी दी। 

वहीं बताया कि सूचना आयोग दोनों पद खाली है और राज्य में सूचना कानून का राज्य सरकार ने बुरा हाल कर दिया है। 

सूचना कार्यकर्ता शिव प्रकाश ने तत्काल दोनों पदों को भरने और सूचना कानून को धारदार बनाने की मांग की।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 13 2023, 10:12

निफ्ट पटना में खादी महोत्सव 2023 का हुआ आयोजन, निफ़्ट पटना छात्रों ने खादी परिधान में वॉक कर खादी के पार्टी लोगों की जागरूकता बढ़ाई

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) पटना में "खादी महोत्सव 2023" का भव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव भारत की समृद्ध विरासत और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प और स्थानीय स्तर पर निर्मित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उत्पादों को बढ़ावा देना है, साथ ही "वोकल फॉर लोकल" अभियान की विचारधारा को बढ़ावा देना है एवं “खादी फैशन के लिए, खादी राष्ट्र के लिए” की भवन का प्रसार करना है। 

12 और 13 अक्टूबर, 2023 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और NIFT पटना संयुक्त रूप से इस दो दिवसीय उत्सव की मेजबानी कर रहें हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन संयोऊकत रूप रूप से निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा एवं डॉ. हनीफ मेवाती, निदेशक- ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। कर्नल राहुल शर्मा ने आयोजन की अध्यक्षत की।  

इस वर्ष के खादी महोत्सव के चार प्रमुख विषयों में से प्रत्येक में भारत की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विविधता गहराई से समाहित है। ये हैं: आत्मनिर्भर भारत जो घरेलू कंपनियों की क्षमता को प्रदर्शित करता है और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में खादी के उपयोग पर जोर देता है। वोकल फॉर लोकल, लोगों को स्थानीय कंपनियों और कारीगरों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है, यह अभियान स्थानीय रूप से प्राप्त और स्थायी रूप से निर्मित वस्तुओं के महत्व पर प्रकाश डालता है। अपने बुनकरों को जानें: विषय के तहत ये महोत्सव खादी के जादू को जीवंत करने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों को पहचानकर ग्राहकों और कलाकारों के बीच संबंधों को मजबूत करता है। 

महोत्सव में आए सारे अतिथियों ने खादी के प्रति अपना प्रेम और स्वदेशी उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए स्वदेशी सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फ़ी उतरी एवं आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया एवं ई-प्रतिज्ञा लेकर खादी के पार्टी अपनी निष्ठा को प्रदर्शित किया। 

खादी वॉक में निफ़्ट पटना छात्रों ने खादी परिधान में वॉक कर खादी के पार्टी लोगों की जागरूकता बढ़ाई। अतिथियों के लिए एक मजेदार प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। 

निफ़्ट पटना में आयोजित खादी महोत्सव में उपस्थित अतिथियों में प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह, निदेशक, सीआईएमपी, पटना, श्री कुमोद कुमार, सीएओ, सीआईएमपी, पटना, श्री के.पी.एस. केशरी, अध्यक्ष, बीआईए, पटना, श्री एन.के.मिश्रा, उप महाप्रबंधक एसएलबीसी, बिहार एवं श्री मुकेश कुमार, सहायक, निदेशक-डीसी, हस्तशिल्प प्रमुख रहें।

Patna

Oct 13 2023, 10:10

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर बीजेपी का पलटवार, पहले अपने गिरेबान में झांक के देख ले

पटना - जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा सम्राट चौधरी पर दिए बयान के बाद से भाजपा के तरफ से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया है। 

भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांक के देख ले। उनका यह बयान क्षमा योग नहीं है। शकुनी चौधरी और सम्राट चौधरी एक अच्छे परिवार से आते हैं। अगर शैक्षणिक योग्यता देखना है तो मुख्यमंत्री जी पहले अपने उपमुख्यमंत्री और अपने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता देख ले।

बताते चले बीते गुरुवार को जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए उनसे कई सवाल किये थे। उन्होंने कहा कि आज जिस फैसले को लेकर सम्राट चौधरी राज्य सरकार पर ऊंगली उठा रहे हैं, उस निर्णय में बतौर राज्य के पंचायती राज मंत्री वह भी शामिल थे।

फेसबुक लाइव के दौरान नीरज कुमार ने सवाल किया कि सम्राट चौधरी ये बताएं कि पहले तो वो कहते हैं कि देश को साल 1947 में आजादी ही नहीं मिली थी। अब उन्होंने देश के अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी, शहीद मोगल सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, स्वर्गीय डूमर सिंह और स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह के सम्मान में बख्तियारपुर में आयोजित किए जा रहे राजकीय समारोह कार्यक्रम पर सवाल उठाकर उनका अपमान नहीं किया है?

बताएं कि छह जनवरी, 2022 को इन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बख्तियारपुर में राजकीय समारोह करने का फैसला हुआ था तो क्या पंचायती राज मंत्री के रूप में इस निर्णय में शामिल नहीं थे?

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 12 2023, 18:45

अररिया लोकसभा से राजद प्रत्याशी हो सकते है "प्रसेनजीत कृष्ण"

अररिया - राजनीति का अनुसंधान केंद्र बिहार को कहा जाता है जब भी राजनीति में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी गई उसमें बिहार का बड़ा योगदान था। यह आजादी से पहले और आजादी के बाद भी समान रूप से चलता रहा । जेपी आंदोलन हो या आपातकाल बिहार की सहभागिता हमेशा देश के अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा ही रही। हालांकि बिहार की राजनीति को लेकर सटीक आकलन नहीं लगाया जा सकता। क्योंकि यहां की जनता पहले ही 2014 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े उलटफेर की गवाही दे चुकी है। सीटों की खींचतान में कौन 2024 होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना पता है कि राजनीति में हमेशा संभावनाओं का दौर खुला माना जाता है । ऐसे में देखना होगा कि बिहार सहित देश की राजनीति किस करवट बदलती है और कौन इसका बाजीगर बनता है?

अररिया जिले की बात करें तो 2006 में भारत सरकार ने इस जिले को देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल किया था . 18 साल बाद भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं .यहां के आवाम प्रमुख रूप से कृषि पर निर्भर है यहां पर बहुत कम कल कारखाने है जिसकी वजह से बेरोजगारी यहां की एक बड़ी समस्या है .उससे भी बड़ी समस्या हर साल आने वाली बाढ़ है . जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .2017 में बिहार के 19 जिलों में बाढ़ आई जिसमें अररिया भी शामिल था और बाढ़ में करीब 90 लोग की मौत हुई पिछले 20 सालों में अररिया में बाढ़ की चपेट में आने से पांच सौ से ज्यादे लोग मारे जा चुके हैं लेकिन इस बड़ी समस्या पर ना ही सरकार सचेत हो रही है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। भले ही कभी किसी के कार्य हेतु प्रखंड कार्यालय में गए हो या नहीं गए हो कभी जनहित मुद्दे के लिए धरना अथवा प्रदर्शन किया हो या ना किया हो यह मायने नहीं रखता है बस आप किसी भी तरीके से किसी सशक्त पार्टी का टिकट हासिल कर ले तो आपकी जीत सुनिश्चित है । सच तो यह है कि अररिया राजनीतिक नायक विहीन है । वर्तमान में जो भी नेता है अगर वह निर्दलीय चुनाव लड़े तो जमानत जप्त हो जाएगी। 

अररिया में नेता चुनाव नहीं लड़ता बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है। इसी बीच नरपतगंज के एक युवा है जो इन दिनों अररिया की राजनीति में लोकप्रिय हो रहा है उनका नाम प्रसेनजीत कृष्णा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जमीनी हकीकत से जुड़ा हुआ युवक है। प्रसेनजीत कृष्ण जिला में एक सामाजिक संगठन “बिहार विकास युवा मोर्चा” की स्थापना कर सक्रिय राजनीति में भूमिका निभा रहे हैं । बीते वर्ष 2017 मंी आये प्रलयकारी बाढ़ में जहां जीते हुए प्रतिनिधि गायब थे वही प्रसेनजीत कृष्ण कई चुनौतियों का सामना कर आम जनता के मदद में जुटे हुए थे। छात्र जीवन से राजनीति करने वाले प्रसेनजीत कृष्ण “यादव” जाति से हैं।अररिया जिले भर में माय समीकरण का वर्चस्व रहा है। 

गौरतलब है की अररिया जिला यादव बाहुल्य क्षेत्र है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के द्वारा प्रसेनजीत कृष्ण को लोकसभा में राजद प्रत्याशी के लिए बायोडेटा लेकर पटना कार्यालय बुलाये थे। बीते 16 सितम्बर को पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे प्रसेनजीत कृष्ण अपने पूर्ण बायोडेटा के साथ राजद प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो श्री कृष्ण से राजद कार्यलय में राजद प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री वृषण पटेल भी मिले थे। तीनो सदस्यों के द्वारा बायोडेटा को पढ़ने के बाद घण्टो बात चीत हुई। उसके बाद चुनाव की तैयारी करने का आदेश भी दिया गया है। यदि प्रसेनजीत कृष्ण को राजद लोकसभा में टिकट देती है तो जो अररिया सीट राजद की झोली से छीना जा चुका है वह सीट आसानी से जीता जा सकता है। 

गौर करने योग्य बात यह है कि इस बार युवा मतदाताओं की संख्या काफी बढ़ी है । आसान शब्दों में कहें तो युवा वर्ग (उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष) इस बार अपना एमपी का चुनाव करेंगे । प्रसेनजीत कृष्ण युवा है,शिक्षित है और जनता और जमीन से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि हैं । श्री कृष्ण जिला के एक ऐसे युवा नेता हैं जो बिना विधायक सांसद बने आम जनता और अररिया जिला के लिए बहुत कुछ किये है खासकर कृष्ण की पहचान क्रप्शन के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ने वाले योद्धा के तौर पर जाना जाता है। 

हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि तेजस्वी यादव के खास और राजद के रणनीतिकार संजय यादव के द्वारा प्रसेनजीत कृष्ण को चयन किया गया है। 

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इससे पूर्व एक आरटीआई एक्टिविस्ट को टिकट देकर चुनाव लड़वा चुके है। यदि कृष्ण को खोजा गया है तो मतलब साफ है कि साफ छवि के लोगों को पार्टी में जगह दिया जा रहा और कृष्ण को टिकट मिलना मतलब एक के बाद दूसरे किसी आरटीआई एक्टिविस्ट को पार्टी में जगह दिया जाएगा। तेजस्वी यादव स्वच्छ राजनीति की और एक बेहतर कदम उठाए है इससे बिहार की जनता जोर दार स्वागत कर रही है। 

प्रसेनजीत कृष्ण नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से आते है।वे 2020 में विस चुनाव भी लड़ चुके है। नरपतगंज विस के यादवो का रुझान जिस पार्टी के प्रत्याशी के तरफ रहती है उस पार्टी का सांसद का जितना ताय माना जाता है। इसका फिलहाल में उदाहरण 2018 लोकसभा उपचुनाव और 2019 आम लोकसभा चुनाव के तौर पर देखा जा सकता है। एकबात ताय है यदि राजद यादव जाती के उम्मीदवार प्रसेनजीत कृष्ण को अपना प्रत्याशी बनाते है तो बीजेपी को अररिया सीट जीतना टेडी खीर साबित होगी। प्रसेनजीत कृष्ण की उम्मीदवारी से नरपतगंज, फारबिसगंज, रानीगंज,भरगामा ब्लॉक के लोगों का रुझान इस ओर भी रहेगा कि सांसद उसके नजदीक क्षेत्र कक हो रहा जो कि वर्षों से पूर्वी क्षेत्र से बनता आ रहा है। वर्षो पूर्व पश्चिमी क्षेत्र से सांसद होते थे जिनका नाम सुकदेव पासवान है। ऐसे में प्रसेनजीत कृष्ण के जीत के लिए यह भी एक बड़ा फैक्टर बनेगा।

Patna

Oct 12 2023, 16:22

बीजेपी के नेता भीम सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कही यह बात

सम्राट चौधरी और शकुनि चौधरी पर नीतीश कुमार के दिए बयान पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री भीम सिंह कहा

नीतीश कुमार बौखला गए है पहले गम्भीर नेता माने जाते थे

लेकिन इन दिनों उनकी करवाइए और भाषा मे गिरावट है हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर निम्न भाषा का प्रयोग किया सम्राट चौधरी पर टिप्पणी करते हुए अब उनके पिता पर भी बोलने लगे है ।

शकुनि चौधरी जी का राजनीतिक जीवन कैसा रहा है हमलोग जानते है प्रारम्भ में नीतीश कुमार छात्र संघ का चुनाव तक नही जीते है। 1977 के जनता लहर में भी विधायक में हार गए थे। जबकि शकुनि चौधरी जब से राजनीति में आये है वो विजेता रहे है

वो भारतोय सेना के एक सैनिक भी रहे है 1962 और 1965 का युद्ध लड़ा,भारत माँ की सेवा की राजनीति में देश की सेवा की

पहली बार तारापुर से निर्दलीय जीते नीतीश जी कहते है हमने सम्रात को मंत्री बनाये नीतीश जी ये बताये की उनको किसने मदद की मुख्यमंत्री बनने में  नीतीश कुमार के व्यक्तित्व के निर्माण में सम्राट चौधरी का भी हाथ है।

नीतीश कुमार हमारे अध्यक्ष के खिलाफ़ बोलना बन्द करे। नीतीश कुमार ने कई नेताओं की मदद लेकर उनको छोड़ दिया

सतीश कुमार,मंगनी लाल मण्डल,नरेंद्र सिंह,अली अनवर,वृषण पटेल सहित कई नाम है जो नीतीश कुमार से अलग है।

नीतीश कुमार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए नीतीश कुमार अपने अलग बगल के लोगो को प्रताड़ित करते है जिससे कि मंत्री होते हुए भी साथ छोड़ देते है

सम्राट चौधरी के व्यक्तित्व से नीतीश कुमार घबरा गए है। इसलिए ऐसा बोल रहे है और इस तरह के बयान देना बंद करे ,नही तो ईट से ईंट बजा देगे

Patna

Oct 12 2023, 16:12

वर्ल्ड साइड डे पर लोगों को किया गया जागरूक

पटना : राजधानी पटना में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में आंखों के अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगातार पहुंच रही है। 

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है और खुद ब खुद अगर लोग सावधानी बरते तो यह बीमारी दो से तीन दिनों के बाद खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी।  

चिकित्सकों का यह भी कहना है कि यह बीमारी छूने से ज्यादा तेजी से फैलती है और जो मरीज है। उनको खुद इस बात का ख्याल रखना चाहिए। 

आज वर्ल्ड साइड डे है और आज आंखों के चिकित्सकों ने इस मामले में लोगों को जागरुक भी किया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 12 2023, 13:27

हादसे के 12 घंटे के बाद संवेदना व्यक्त करने वाले नीतीश दूसरों को दे रहे नसीहत : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे में चार लोगों की मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शोक संवेदना प्रकट की है। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद ही रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। 

उन्होंने कहा कि कोई भी हादसा दुखदाई होता है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे पर भी राजनीति सूझ रही है। 

उन्होंने कहा कि घटना के 12 घंटे के बाद नीतीश कुमार इस हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और अब वे नसीहत दे रहे। 

उन्होंने बताया कि रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10 -10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को दो -दो लाख रुपए और घायलों को 50 - 50 हजार रुपए दिए वहीं फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया। 

भाजपा नेता श्री चौधरी ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को भी धन्यवाद दिया और आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण सबसे पहले पहुंचे और राहत शुरू की। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन पहुंचा। 

एसडीआरएफ तो काफी विलंब से पहुंचा।

पटना से मनीष प्रसाद