सिविल कोर्ट सरायकेला जिला से कार्तिक गोप को बेस्ट पीएलवी के रूप से चुना गया साथ प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश  पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम कुईडीह गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया । 

किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस दूरभाष मोबाइल 9955802247 से संपर्क करके अपनी बाते रखे , इस अभियान में ग्रामीण लक्ष्मी गोप ,कोमला कान्त गोप ,सुमित्रा कैवत , रनक गोप ,लक्ष्मी मनी गोप ,रंगवती गोप ,मेनका गोप, सिधु गोप ,सिझरी कैवत के साथ सैकडो ग्रामीण महिलाए उपस्थित थे!

चाईबासा:सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दर्जनों राउंड हुई फॉयरिंग, कई नक्सली घायल


चाईबासा ब्रेकिंग:कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा स्थित शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ होने की खबर है, दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है, हालांकि इस मुठभेड़ की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

हाथीबुरू कुरिया के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ होने की बात कही जा रही है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और नेटवर्क नहीं मिलने के कारण किसी भी पुलिस अधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इसमें कई माओवादी घायल हुए हैं। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जब सुरक्षा बलों के जवान जब एंटी नक्सल अभियान में निकले हुए थे तो इस दौरान पुलिस जवानों को देखकर माओवादियों ने एकतरफा फॉयरिंग शुरू कर दी, जबाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फॉयरिंग की गई जिसमें कई माओवादी घायल हो गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और वरीय पुलिस अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर एब अधिकारी द्वारा घटना का अबतक कोई पुष्टि नहीं किया गया ।

दुर्गापूजा को लेकर कचरा हटाने के लिए पुल निर्माण समिति को प्रशासन ने दिया आदेश


रांची : दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए राजधानी रांची में बना रहे पुल निर्माण कार्य के रॉ मैटेरियल को हटाने का जिला प्रशासन ने  कंपनी को दिया है आदेश।

 पिछले एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा पुल निर्माण कार्य में उसे होने वाले रॉ मैटेरियल सड़क के इर्द-गिर्द अभी भी पड़ा हुआ है।

 त्योहार को लेकर राजधानी में लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है जिसे जाम एक समस्या बनते जा रही है राजधानी रांची के बहू बाजार ओवर ब्रिज कांटा टोली चौक के आसपास पुल के निर्माण में होने वाले सामग्री वहीं पड़े हुए हैं जिसे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और अक्सर लोग जाम में घंटे फंसे रहते हैं पिछले दिनों रांची के उपयुक्त ने कुल निर्माण कंपनी को आदेश दिया था कि त्योहार तक आप इस सभी रॉ मैटेरियल को हटा ले काम सुचारू ढंग से चलाएं ताकि राजधानी में आने वाले लोगों को किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो।

सरायकेला :जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा गम्हारिया स्थित रिलायंस रिटेल सहित कई जगह की गई छापामारी,खाद्य पदार्थों का लिया गया सैम्पल


 

सरायकेला : जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा गम्हारिया स्थित रिलायंस रीटेल pvt ltd, श्यामा स्वीट्स , बंगाल स्वीट्स एवं अशोक स्टोर का निरीक्षण कर लीगल सैंपल संग्रहित किया गया छापामारी ।

श्यामा स्वीट्स, बंगाल स्वीट्स एवं अशोक स्टोर में नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गई ।

श्यामा स्वीट्स के प्रतिष्ठान में मिली भारी अनियमितता और गंदगी को देखते हुए खाना बनाने में प्रयुक्त हल्दी, मिर्ची, खोवा पेड़ा, रसगुल्ला का नमूना ज़ब्त किया गया जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला, राँची भेजा गया. प्रतिष्ठान में बेची जा रही मिठाइयों को निपटान किया गया ।

बंगाल स्वीट्स से खोवा एवं बूँदी का नमूना संग्रहित किया गया.

अशोक स्टोर से बिना एफएसएसएआई  मानक वाले दिलीप कश्मीरी मिर्च, रंग काट नामक केमिकल जो कयी होटेलों में चीनी साफ़ करने एवं मिठाइयों में प्रयोग किया जाता है और एक्सपायरी तेल को ज़ब्त किया गया. इसके अतिरिक्त सावित्री घी एवं सूजी का नमूना संग्रहित किया गया। 

रिलायंस रिटेल pvt ltd से बेसन, सत्तू, हल्दी एवं लाल मिर्च पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया ।सभी संग्रहित नमूनों को राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला राँची भेजा जाएगा ।

निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराया, सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद


सरायकेला : जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराता दिख रहा मामला सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर आपस मे भिड़े पूर्व सेकेट्री और वर्तमान सेकेट्री ।

सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती इंक्लेव सोसायटी के पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी के खिलाफ वर्तमान सेकेट्री ने जिले के उपायुक्त से धोखाधड़ी समेत गंभीर शिकायत दर्ज कराया है वर्तमान सेकेट्री सतनाम सिंह का आरोप है कि पद से हटाने के बाद भी अंजलि रंजना देवी ने कूटचरित दस्तावेजों के आधार पर

सोसायटी की जमीन पर धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये अवैध रूप से कमाए हैं वर्तमान सेकेट्री ओर सोसायटी की अन्य महिलाओं ने मामले की शिकायत जिले के उपायुक्त से सरायकेला जिला मुख्यालय में की है।

आपको बता दे कि विगत 6 महीना पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी ने सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में रहनेवाले गृहस्वामी से मेंटनेंस का पैसे की डिमांड किया था और वर्तमान में रह रहे 40 गृहस्वामीयो ने मेंटनेंस का पैसा जमा भी पूर्व सेकेट्री को जमा किया था सोसायटी के मेंटनेंस को लेकर उसके बाद जब सोसायटी के लोगो ने मेंटनेंस का खर्च का ब्यौरा पूर्व सेकेट्री से मांगा तो पूर्व सेकेट्री ने सोसायटी के लोगो को सोसायटी में बागवानी का खर्च दिख ताल मटोल कर पैसे का बंदर बाट कर दिया ओर जिसके बाद लोगो ने अंजली रंजना देवी से पूछा तो अंजली रंजना ने साफ मना कर दिया ब्योरा देने से ओर कहा कि सोसायटी में मिट्टी गिराया से उसमे पैसा सारा खर्च हो गया जिसका कोई भी हिसाब नही है हमारे पास इसके बाद सोसायटी में फिर लोगो ने नए सेकेट्री को चुना ओर सोसायटी में नए सेकेट्री सतनाम सिंह को बनाया गया और इन्होंने जब पूर्व के सेकेट्री पैन ओर पेपर पर रजिस्टर के तर्ज पर हिसाब मांगा तो पूर्व सोसायटी की सेकेट्री ने सोसायटी के हर मेंबरों को धमकाना शुरू किया और सोसायटी के ऊपर आरोप लगया की यहाँ के जो भी गृहस्वामी और लोग हैं वे लोग सोसायटी में बाहर से लोगो को बुलाकर हमे प्रताड़ित कर रहे हैं ।

वही दूसरी तरफ वर्तमान में जहाँ सोसायटी भी गम्हरिया निर्मल पथ में है वह इलाका पंचायत क्षेत्र का है और पूर्व सेकेट्री ने पंचायत की मुखिया को भी सोसायटी में बुलाया था विवाद को सुलझाने के लिए पर मुखिया ने कहा कि मामला सोसायटी का है अगर हमें दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलती हैं तो जरूर मामले को जिले के उपायुक्त के पास लेकर जाएंगे जिसमे वर्तमान सेकेट्री और सोसायटी के लोगो ने लिखित में मुखिया को भी दिया है पर पूर्व के सेकेट्री ने मुखिया को लिखित भी नही दिया है और तो उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली बात सामने आ रही हैं कि जब सोसायटी के लोगो ने लिखित जवाब भी मांगा पूर्व सेकेट्री से तो सेकेट्री अब सोसायटी के लोगो को बदनाम करने का काम कर रही है ।

चाईबासा : कोल्हान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम


चाईबासा : कोल्हान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जिले के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी गांव के पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाये गये तीन आईईडी और स्पाइक होल बरामद किया है. 

आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. गौरतलब है कि कोल्हान के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं.  

सुरक्षाबलों द्वारा बीते 11 जनवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

सरायकेला : आर आई टी थाना में शांति समिति की बैठक , हुई छेड़खानी और नशेड़ी हुड़दंगियों पर हुई चर्चा

सरायकेला : आदित्यपुर आरआईटी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा समितियों के साथ हुई. जिसमें 7 लाइसेंसी एवं 9 गैर लाइसेंसी समिति है.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने की. बैठक में अतिथि के रूप में सीओ गम्हरिया गिरेन्द्र टूटी, और निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.

बैठक में पूजा समिति के लोगों ने पंडालों के साथ क्षेत्र की सफाई, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने और मेला के दौरान मनचलों द्वारा छेड़खानी और पूजा के दौरान होने वाली हुड़दंगियों पर नकेल कसने की मांग की. पूजा समिति के द्वारा 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की. मार्ग 4 में गायत्री स्कूल से लेकर गोपाला स्वीट्स तक ठेले व अतिक्रमण कारी दुकानदारों की वजह से जाम की स्थिति पर चर्चा हुई. विसर्जन जुलूस के द्वारा हुददंगियों पर नजर रखने की मांग की गई. पूजा पंडाल में सीसीटीव कैमरे की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

खासकर नशेड़ी युवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पूजा के दौरान उद्योगों में चोरी की घटना बढ़ने जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज करने की मांग रखी. बैठक में महिला नेत्री शारदा देवी, सतीश शर्मा, मनमोहन सिंह राजपूत, दिवाकर झा, दशरथ उपाध्याय, नरेश तनेजा, डॉ कुणाल, प्रमोद कुमार सिंह, शशांक कुमार गांगुली, देवानंद सिंह, पितोवास प्रधान, जगदीश नारायण चौबे, ज्ञानवी देवी, रिंकु राय, प्रभाषिनी कालूंडिया, शैलेश गुप्ता, झरना मन्ना, सविता साव, संगीता प्रधान, त्रिलोकी सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे.

सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की , की गई समीक्षा


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने का निदेश पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा आमजनों के सुविधा के मध्यजर पेयजल एवं विधुत सम्बन्धित सम्बन्धित शिकायतों के निवारण हेतू क्षेत्रीय पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में प्रसारित करने तथा प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें त्योहारों के मद्देनजर की जा रही तैयारीयों का समीक्षा कर पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के द्वारा आगामी त्योहारों की तैयारी, अवैध माइनिंग, अवैध शराब बिक्री, भण्डारण तथा परिचालन पर नियंत्रण सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया तथा अवैध कार्य में संलिप्त लोगो पर नियमानुसार कडी करवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर अचर्या सामद, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट विमला लकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ।

सरायकेला: उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डिस्टिक माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में (डीएमएफटी) जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष अवैध उत्खनन (कोयला/आयरन/ स्क्रैप/बालू/पत्थर) के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रो में करवाई की गई है, उन्होंने बताय कि कोयला उत्खनन हेतु कुल तीन छापेमारी की गई है जिनमें 50 टन, 25210 kgs कोयले की बरामदगी, तीन लोगो की गिरफ्तारी तथा एक पिकअप एवं तीन ट्रक जप्त किया गया है वही आयरन उतखन्न में एक छापेमारी में 4,476,753 सी एफ टी लोहे का अयस्क, 1200 सी एफ टी कोयला एवं 505 सी एफ टी अन्य खनिज बरामद किया गया है।

इसके अतिरिक्त बालू उतखन्न के विरुद्ध कुल 25 छपमारी में 10,02,821 सी एफ टी बालू बरामद, कुल 09 लोगो की गिरफ्तारी तथा 18 हाइवा, 18 ट्रैक्टर, 01 डंफर, 06 टाटा 407, 01 पिकअप, 01 टेलर तथा अन्य दो वाहनों पर करवाई किया गया है। तथा 6.54 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।

बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी , जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर नियमसंगत कारवाई करने के निदेश दिए।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य समाद, जिला खनन पदाधिकारी श्री सनी कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :जंगली हाथियों के झूंड ने नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लिए बना आतंक का पर्याय, वन विभाग मौन।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने तिल्ला पंचायत के अधीन कुशपुतल, तिल्ला, चीगड़ापाड़कीडीह पंचायत जुगीलोग, हुंडरू पाथरडीह आदि गांव में हाथी की झुंड ने धान के खड़ी फसल दूध भरी धान की खेत को नष्ट किया।

जिसमें गरीब किसान चिंतित हैं। दुर्भाग्य है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिड़का पाड़कीडीह पंचायत के विभिन्न गांव में अवैध रूप से संचालित दर्जनों देशी महुआ शराब की भट्टी चुलाई होने के कारण जंगली हाथियों की झुंड द्वारा इस क्षेत्र में देशी शराब बनाने की मादक पदार्थ खा कर मस्त रहते हैं और घर, खेत में लगे विभिन्न प्रकार की फसल को अपना निवाला बनाते हैं।

इसी क्रम में मस्त होकर उत्पात भी मचाते हैं। जिसे ग्रामीणों जंगली हाथियों की झुंड से भयाभीत रहने लगे हैं ।शाम ढलते ही जंगली हाथियों की झुंड देशी भट्टी में मादक पदार्थ खाने के बाद गांव में प्रवेश कर जाते ओर मनुष्य को देखते ही जान लेवा हमला कर देते हे।ग्रामीणों का कहना हे नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब भाटी का संचालक होता है, जिसके कारण हाथियों का झुंड इस क्षेत्र से दूसरी जंगल की तरफ नही जाते हैं हुंडरू पथारडीह के ग्राम प्रधान सुर्यनारायण सिह, जुगीलोंग के मधुगोप, कुशपुतल निवासी शक्ति पद महतो आदि किसानों कई एकड़ जमीन में लगे दूध भरी खड़ी धान की फसल को नष्ट किया। ग्रामीणों में प्रकाश महतो, सानंद गोप,सुसेन गोप ने संयुक्त रूप से बताया गया इस क्षेत्र में देशी शराब का संचालन होने से हाथियों की झुंड घूम घूम कर पहुंचते हे और मादक प्रदाथ खाने से मस्त रहता है। जिसे ग्रामीण वालों हाथी से परेशान हैं। रातों में लोगों का नींद हराम हो जाता है।

रात्रि पहरा देने पर मजबूर हे चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी को ग्रामीण सूचना देने के बावजूद वन विभाग द्वारा।हाथी भागने के लिए कोई ठोस।कदम नहीं उठाया गया । जिसे ग्रामीण जिला मद उत्पाद विभाग और वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।