पुलिस ने मोबाइल चोरी के कांड में शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया - बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के कांड में शामिल एक आरोपी अंकुश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 9 अक्टूबर को कोलकाता के रहने वाले सोमेन माईली के द्वारा विष्णुपद थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि जब पिंडदानी को लेकर बस से गया आए थे, तो बस को बाईपास बस स्टैंड में खड़ी कर बस में सो गए और जब जागे तो देखें कि मोबाइल गायब है। खोजबीन करने पर मोबाइल का कुछ पता नहीं चला और मोबाइल में लगे नंबर पर जब फोन किया गया तो एक युवक फोन उठाया और बातचीत करने लगा और मोबाइल को देने के नाम पर ₹5 हजार रुपए की मांग की गई और वैतरणी तलाव के पास बुलाया गया।

इस दौरान वैतरणी तलाव के पास ड्यूटी में तनाव पुलिसकर्मी को घटना की सूचना दिया गया और तुरंत तैनात पुलिसकर्मी ने युवक को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकुश कुमार यादव, ग्राम बैजू बिगहा, थाना बोधगया जिला गया बताया। जब उस व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिए गया तो तलाशी के क्रम में चोरी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 275/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर को तीसरे दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में होंगी शामिल

गया - दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है जिसमें भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएगी। इस दौरान 103 गोल्ड मेडल में से 66 गोल्ड मेडल बेटियों (छात्राओं) को दिए जाएंगे। जो "बेटी पढ़ाओ" एवं "महिला शशक्तिकरण" की दिशा में उत्साहवर्धक उपलब्धि है।

कुछ छात्र-छात्राओं को एक अगला ज्यादा गोल्ड मेडल मिलेंगे जिन्होंने एक से ज्यादा कैटेगेरी से टॉप किया है। ये बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

कुलपति ने कहा कि सीयूएसबी के दीक्षांत समारोह में पहली बार विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष के रूप में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं। आगामी 20 अक्टूबर 2023 को सीयूएसबी के तीसरे दीक्षांत समारोह को लेकर संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार जोश-व-खरोश से तैयारियों में लगा हुआ। उच्च शिक्षा से सम्बंधित मगध क्षेत्र में यह एक भव्य आयोजन होने जा रहा है और हमें यह उम्मीद है कि सब साथ में मिलकर इसे सफल और यादगार बनाएंगे।

कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि हाल ही में नैक से ए प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त सीयूएसबी उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री एवं मेडल प्रदान करने के लिए पहली बार गया स्थित अपने स्थाई 300 एकड़ के हरे-भरे परिसर में तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को डिग्री के साथ मेडल दिए जाएंगे जिनमें चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष - 2016 (बी.वोक.), 2017 (एलएलएम/एम. फिल./ पीएचडी), 2018, 2019 और 2020 के दौरान उत्तीर्ण 1142 छात्रों को 20 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं इस अवधि के दौरान अंडर ग्रेजुएट (यूजी) एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों पर टॉप करने वाले कुल 103 विद्यार्थी को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें छह छात्रों को चासलर गोल्ड मेडल, 26 छात्रों को स्कूल गोल्ड मेडल एवं 73 छात्रों को डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल दिया जायेगा।

गया से मनीष कुमार

हम पार्टी गरीबों का सच्चा हितैसी : डॉ संतोष कुमार मांझी

गया। वजीरगंज प्रखंड के जमूआमा में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के सौजन्य से गरीब संवाद सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य सागर कुमार मांझी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी उपस्थित हुए। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार मांझी को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर स्वागत और सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा हम पार्टी गरीबों के सच्चा हितेश है। पार्टी समाज के सभी गरीबों की बात करती है जो आज तक अपेक्षित है। पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी का पार्टी गठन का उद्देश्य ही गरीबों को सत्ता पर काबिज होना है।

देश आजाद हुए 70 वर्ष हो गए आज तक गरीबों का बहुमूल्य मत लेकर सभी ने उनको छलने का काम किया। जब उन गरीबों को हक और अधिकार देने की बारी आई तो वह मुकर गए। आज तक गरीब रोटी कपड़ा और मकान के लिए टक टकी लगाए बैठे हैं। इसलिए सभी गरीब जीतन राम मांझी की नेतृत्व में हम पार्टी के साथ मजबूती के साथ संगठित हो जाएं। बहुत हम गरीबों ने दूसरे को सत्ता पर बिठाने का काम किया है उनके पीछे-पीछे चलने का काम किया है। अब गरीब अपने हक अधिकार की लड़ाई खुद लड़ेगा।

गरीबों का सच्चा हितैसी हम पार्टी और उसके संस्थापक जीतन राम मांझी हैं जो लगातार गरीबों के हक की बात सत्ता में रहे या सत्ता से बाहर रहे बुलंदी के साथ उठाने का काम किए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता रोहित कुमार ने कहा आप सब गरीब एकजुट होक जीतन राम मांझी के हाथों को मजबूत कीजिए।

आपकी ताकत हम पार्टी का हौसला है। पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम सब गरीबों को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास करा देना है जो लोग हमें कमतर आंकते हैं। जिनको भ्रम है कि हम गरीबों का मत खरीद लेंगे, उनको वोट के माध्यम से चोट करना है। कार्यक्रम में अनिल यादव, रामसनेही मांझी, दिवाकर सिंह राकेश कुमार, रामबली मांझी, सावित्री देवी, कंचन कुमार, निरंजन कुमार, सिंटू सिंह, श्री कृष्णा राजवंशी सहदेव मांझी बलिराम मांझी रंजीत राजवंशी योगेंद्र राजवंशी आदि उपस्थित थे।

शेरघाटी पुलिस ने अग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने अग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर के नया बाजार इलाके से बाइक से 16 बोतल अग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

शराब तस्कर की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर निवासी सौरव कुमार के तौर पर हुए हैं। जिसके खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे जेल भेजा गया है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में मेयर, नगर आयुक्त, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य व पार्षदों ने हाईटेक मशीन व सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टिपर को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

गया। गया नगर निगम शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने और मच्छर जनित रोगों से बचाए रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस बार पहली बार गया में कोल्ड फोगर मशीन की शुरुआत की गई है। यह मशीन अत्यधिक और यूनिक है। इससे स्प्रे पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है। अभी वर्तमान में जिस तकनीक से फॉगिंग किया जाता है, उससे प्रदूषण पर भी प्रभाव पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

इसी क्रम में सोमवार की शाम जीआरडीए कार्यालय स्थित मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने संयुक्त रूप से इस हाईटेक मशीन व सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। 

उस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मेयर ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल यह पहला कदम है। पहली बार प्रदूषण रहित कोल्ड फोगर मशीन लाया गया है। इसमें तीन तरह आधुनिक रूप से संचालित होगा। नालियों में लार्वा का छिड़काव, चार से पांच मंजिला तक फॉगिंग और नॉजल और बड़ा पाइप के माध्यम फॉगिंग की व्यवस्था है। जो कि प्रदूषण से मुक्त है। 

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि शहर को प्रदूषण के रोकथाम के दिशा में पहल की जा रही है। इसी के तहत सीएनजी संचालित 70 टेम्पू टीपर और यूनिक और आधुनिक फोगर मशीन लाया गया है। यह लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभावित नहीं करेगा। पूरी तरह पल्यूशन मुक्त है। साथ ही लोगों को डेंगू के प्रकोप से भी बचाएगा।  

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया नगर निगम प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में यह एक यूनिक कदम उठाया गया है। हम सभी ने बैठकर पूर्व में इस संबंध में निर्णय लिया कि शहर को प्रदूषण से बचाना है। साथ ही डेंगू व मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए इससे शहर वासियों को निजात दिलाना है। इसे लेकर सीएनजी संचालित सफाई वाहन लाया गया है। इसी के तहत आज 70 टेम्पू टिपर उसे आज रवाना किया गया है। इस मशीन से से चार से पांच मंजिला मकान तक मच्छरों का सफाया किया जा सकेगा। वहीं नालियों में एक बार इसके स्प्रे और फॉगिंग करने से सारे मच्छर नष्ट हो जाएंगे। इस तरह मशीन डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में भी जाएगा।

उन्होंने बताया कि संभवत यह पहली बार है। जब प्रदूषण रहित इस तरह की मशीन की शुरुआत की गई है। 

जल्द ही गया नगर निगम डेंगू प्रकोप क्षेत्रों में विशेष अभियान की भी शुरुआत करेगा। 

इस मौके पर पार्षद गजेंद्र सिंह, इस्लाम अहमद, हसनैन अली, मनोज कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, रणधीर कुमार गौतम, राजेश कुमार उर्फ लाल बाबू, जय प्रकाश यादव, सुनील बम्बईया, जितेंद्र कुमार, डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, सफाई प्रभारी शैलेन्द्र सिन्हा, वार्ड निरीक्षक चंद्र मोहन उर्फ चिंटू, प्रशान्त सिन्हा आदि मौजूद थे।

शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह रीगं रोड़ का लिए जायजा

गया/शेरघाटी। सोमवार को शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारयाण सिंह रीगं रोड का जायजा लेने पहुंचे। उक्त दरम्यान उन्होंने रीगं रोड के दोनो छोरो पर परती पडी सरकारी भूमि की यथास्थिति जानकारी ली। उक्त दौरान कार्यपालक पदाधिकारी शेरघाटी, पुष्कर कुमार पुष्प, अंचल अधिकारी, सुधीर कुमार तिवारी, शेरघाटी थानाध्यक्ष, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन कशोर के अलावा कुछक वार्ड पाषर्द मौजूद थे।

अनुमंडल पदाधिकारी का रीगं रोड के दोनो छोरो पर खाली पड़ी सरकारी भूमि का जायजा सम्भवत अगामी दिनो में शहर के मुख्य सड़क पर प्रस्तावित अतिक्रमण हटाने की योजना का क्रियानव्यन के तदोपरान्त विस्थापित दूकादरो को जहां पुनर्वास को लेकर अटकले लगाई जा रही है। भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी शेरघाटी, सुधीर कुमार तिवारी ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अनुग्रह नारयाण सिंह को जगह-जगह सरकारी भूमि की जानकारी साझा करते देखे गये।

वहीं, उक्त दौरान कार्यपालक पदाधिकारी शेरघाटी, विस्थापितो की पुनर्वास को लेकर सम्भवत बात साझा की होगी। हालांकि शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारयाण सिंह का अन्य पदाधिकारियों के साथ पैदल भम्रण के वजह को लेकर प्रशासन की ओर से अधिकारिक तौर पर मीडिया कर्मियों के साथ जानकारी साझा नही की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: खाना बनाने को लेकर सास-बहू में हुई थी कहा-सुनी

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के भरौंधा गांव में रविवार की रात एक चौबीस वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार भरौंधा गांव के युगेश चौधरी की शादी एक वर्ष पूर्व झारखंड के चतरा मे रूपा कुमारी के साथ हुई थी। 

युगेश और उसके पिता बाहर में रहकर काम करते है। घर मे युगेश की पत्नी, मां और दो छोटे छोटे भाई थे। बताया जाता है कि बीती शाम को खाना बनाने को लेकर सास-बहू में कहा सुनी हुई थी। कहा सुनी के बाद बहु अपने घर के कमरे में सोने चली गई। सुबह में जब दोपहर तक दरबाजा नही खुली तो सास को शक हुआ। सास ने बहु को दरबाजा खोलने के लिए कई बार कहा। इसके बाद भी जब दरबाजा नही खुली तो सास ने आसपास के लोगो को बुलाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत गुरुआ थाने व महिला व स्वजनों को दी।

सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लोहे का दरबाजा को तोड़ा। थाना के एसआई कन्हैया कुमार ने बताया कि दरबाजा तोड़ने के बाद महिला का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया। इस मामले में मृतिका के स्वजनों ने थाने में कोई लिखित आवेदन दिया है।

पुलिस की गश्ती दल के साथ मारपीट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

गया – जिले की शेरघाटी पुलिस की गश्ती दल के साथ मारपीट करने के जुर्म में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

विदित हो बीते रात स्थानीय शहर के गोला बाजार मुख्य मार्ग पर थाने की गश्ती दल के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी।

जिसको लेकर थाने की पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के दो नामजद को थाना इलाके के गांव बंदोहरी निवासी संतोष कुमार एवं पड़ोस के गांव बनियाडीह निवासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार करते पुलिस के साथ मारपीट करने के जुर्म में जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी का गया में आगमन, कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत

गया। गया शहर के सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी का आगमन हुआ जहां भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष ठाकुर उपस्थित रहे। 

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

गया : जिले के बाराचट्टी थाना के समीप nh2 तेतरिया खुर्द पर आज सोमवार को तकरीबन 12:00 बजे दिन के आसपास एक बाइक सवार को एक बालू लदे ट्रक ने उसे अपने चपेट में पूरी बुरी तरह से ले लिया जिसे युक्त युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

शव का पूरा हिस्सा छत विछत हो गया। शरीर का आधा हिस्सा से ज्यादा पूरी तरह से खत्म हो गया। इधर घटना के सूचना मिलते ही घर वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। युक्त युवक की पहचान उनके परिजन के द्वारा बताया गया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पंचायत बारा के तेतरिया खुर्द नहर पर के रहने वाला है। 

मृतक का नाम अखिलेश मांझी पिता बिदंगल मांझी उम्र तकरीबन 20 साल बताया जा रहा है। 

परिजन ने बताया कि मृतक अखिलेश मांझी अपने घर से बाइक चला कर पिछे एक अपने रिश्तेदार के साथ पीछे बाइक पर बैठकर इलाज के लिए सोभ बाजार में डॉक्टर के पास जा रहा था। तभी यह सड़क हादसा तेतरिया nh2 पर हो गई।

बाइक पर पीछे बैठे युवक की पैर में चोट आई है और उसकी स्थिति सामान्य बताया जा रही है। इधर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को दोनों लाइन को पूरी तरह से जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि बालू लदा ट्रैक ने युक्त युवक को कुचला है जो बालू लदा युक्त ट्रैक रॉन्ग साइड से बालू वजन करवाने के लिए धर्म कांटा पर जा रहा था। 

लोगों का कहना है कि इधर से बालू लदे ट्रक जो जाता है यहां पर अक्सर दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती है लोगों ने यह मांग किया है कि इस तरह के ट्रक बालू लदे ट्रक को इधर से नहीं जाने दिया जाए नहीं तो और भी दुर्घटनाएं होने की पूरी संभावना है।

इधर, घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंच गई है। हालांकि स्थिति वहां पर पब्लिकली काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। 

आपको बता दे कि आज सुबह में भी एक कंटेनर गाड़ी से एक ऑटो को पीछे से धक्का मारा था जिसमें एक छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक छात्र को मगध मेडिकल अस्पताल के इलाज के दौरान मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

बाराचट्टी से गणेश गुप्ता