झारखंड में एनसीपी के एक मात्र विधायक कमलेश सिंह ने दिया झमुमो सरकार से समर्थन वापसी का धमकी,झमुमो की प्रतिक्रिया, नही पड़ेगा कोई फर्क

राँची: झारखंड से एनसीपी (अजीत पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद को जिला बनाने ,और बालू घाट के नीलामी में के लिए सरकार द्वारा उदासीन नीति के विरुद्ध झमुमो सरकार से इस्तीफा लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि हुसैनाबाद जिला घोषित नहीं हुआ तो वह 31 अक्टूबर के बाद वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। 

 एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। अब वह अजीत पवार गुट के साथ हैं, जो एनडीए का हिस्सा है। ऐसे में 31 अक्तूबर के बाद वह समर्थन वापसी की घोषणा करेंगे।

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग हो या बालू को लेकर आवाज उठाने की, सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में अब सरकार में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। मौके पर कमलेश सिंह ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया था। लेकिन सरकार ने कोई वादे पूरे नहीं किए। ऐसे में यूपीए या इंडिया गठबंधन में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। 

 कमलेश सिंह ने कहा कि अजीत पवार को महाराष्ट्र, नार्थ ईस्ट व झारखंड के कुल 50 विधायकों का समर्थन है, ऐसे में असली एनसीपी वही है।

गरीबों को नही मिल पा रहा है बालू,पर हो रही है कालाबाजारी 

हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि बालू को लेकर लगातार दो वर्षो से राज्य में भवन निर्माण व विकास कार्य प्रभावित है। सात बार विधानसभा में ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद सरकार मूक दर्शक बनी है। सरकार अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से बालू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। यह जनता के साथ बड़ा धोखा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि झारखंड के बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं करने के पीछे बड़ा खेल चल रहा है। बालू घाटों की बंदोबस्ती होने से सरकार को राजस्व भी मिलता और आम लोगों को बालू आसानी से सस्ती दर पर उपलब्ध होता। सरकार के मुखिया बालू की कालाबाजारी करा कर अपनी जेब भरने में लगे हैं। वहीं राज्य में भवन निर्माण, सड़क, पीएम आवास समेत सभी विकास के कार्य ठप्प हैं, या कालाबाजारी में ऊंचे दाम पर किया जा रहा है। पीएम आवास के लाभुकों को बालू नहीं मिल रहा है। वह लाचार हैं। 

निर्माण नहीं करने की स्थिति में अधिकारी एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। सुनवाई नहीं होने की स्थिति में हुसैनाबाद में विशाल आंदोलन किसानों, ट्रैक्टर मालिकों व आम लोगों ने किया था। उन्होंने कहा कि याचना नहीं अब रन होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा।

 नया सर्वे लागू करने का भी उन्होंने किया विरोध

कमलेश सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल में बिना सोचे समझे नए सर्वे को लागू कर दिया गया। नए सर्वे में बड़े पैमाने पर त्रुटि चलते आए दिन खून खराबा होता है। इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में ॉ19 मार्च 2021, 8 अक्तूबर 2021 के अलावा अनेक बार मजबूती से उठाया। 

सरकार मानती है की सर्वे में त्रुटि की वजह परेशानी हो रही है। मगर हमेशा कर्मचारियों की कमी का रोना रोती है।

 झामुमो महा सचिव की प्रतिक्रिया,सरकार को उनके समर्थन वापस लेने से नही पड़ेगा फर्क*

हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर सरकार से समर्थन वापसी की कमलेश सिंह की चेतावनी पर झामुमो ने झामुमो के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनसे समर्थन मांग कौन रहा है। सरकार को उनके समर्थन की जरूरत भी नहीं है। कमलेश सिंह तीन दिन पहले ही एनडीए में शामिल हो चुके हैं। इसके बावजूद जिस ढंग से वह बयान दे रहे हैं. इससे उनके मानसिक संतुलन पर प्रश्न खड़ा होता है।

एनसीपी के समर्थन वापसी के बाद भी हेमंत सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार के पास बहुमत के लिए पर्याप्त संख्या बल है। झामुमो के पास 30, कांग्रेस 17 (प्रदीप यादव समेत) और राजद के एक विधायक के अलावामाले के एक विधायक का भी समर्थन है। बहुमत के लिए 42 विधायकों का समर्थन चाहिए और सरकार के पास 49 विधायकों का समर्थन है।

आदिवासी अधिकार मंच जिला कमेटी और ग्राम सभाओं द्वारा आज नगर निगम के समक्ष किया प्रदर्शन


रांची. आदिवासी अधिकार मंच जिला कमेटी और ग्राम सभाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को रांची नगर निगम में शामिल करने की एकतरफा घोषणा और रांची मास्टर प्लान 2037 परियोजना थोपे जाने के खिलाफ 10 अक्तूबर को नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया . यह प्रदर्शन दिन क 12 बजे शुरू हुआ है ।जो अभी जारी है, इससे पूर्व जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से दिन के 11.30 बजे जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त, नगर विकास सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को विरोध पत्र सौंपा जायेगा.

*एशियन गेम में 400 मीटर रेस में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली झारखंड की फ्लोरेंस बारला आज दिल्ली में मिलेगी पीएम मोदी से*


गुमला. बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट फ्लोरेंस बारला एशियन गेम्स में 4x400 मीटर रेस की भारतीय टीम में शामिल रही. टीम ने भारत के लिए रजत पदक जीत कर इतिहास रचा है. टीम में शामिल फ्लोरेंस बरला ने भारत के साथ-साथ झारखंड, गुमला व बोकारो जिले का नाम रोशन किया है. 

बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार चौधरी ने फ्लोरेंस को इस गौरव के लिए फोन कर बधाई दी है. फ्लोरेंस बरला सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हुई है, जहां वह 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करने का मौका मिलेगा. 

ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रधानमंत्री एशियन गेम्स 2023 के सभी पदक विजेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे. इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया.

एशियन गेम में 400 मीटर रेस में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली झारखंड की फ्लोरेंस बारला आज दिल्ली में मिलेगी पीएम मोदी से


गुमला. बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट फ्लोरेंस बारला एशियन गेम्स में 4x400 मीटर रेस की भारतीय टीम में शामिल रही. टीम ने भारत के लिए रजत पदक जीत कर इतिहास रचा है. टीम में शामिल फ्लोरेंस बरला ने भारत के साथ-साथ झारखंड, गुमला व बोकारो जिले का नाम रोशन किया है. 

बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार चौधरी ने फ्लोरेंस को इस गौरव के लिए फोन कर बधाई दी है. फ्लोरेंस बरला सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हुई है, जहां वह 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करने का मौका मिलेगा. 

ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रधानमंत्री एशियन गेम्स 2023 के सभी पदक विजेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात करेंगे. इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया.

पलामू में अवैध शराब निर्माण व खरीद बिक्री से जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई जारी,35 किलो अवैध जावा महुआ और 10 लीटर शराब पुलिस ने किया नष्ट

पलामू में अवैध शराब निर्माण व खरीद बिक्री से जुड़े अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में नावा जयपुर थाना अंतर्गत हुरदागा में 35 किलो अवैध जावा महुआ एवं 10 लीटर शराब पुलिस द्वारा नष्ट किया गया. 

धंधे में शामिल लोग पुलिस की भनक लगते ही जंगल में भाग खड़े हुए. यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय रजक और उनकी टीम के द्वारा किया गया.

आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले को चुनौती देने वाले मुख्यमंत्री के याचिका पर हाईकोर्ट में हुई आज आंशिक सुनवाई


रांची : आज सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर आंशिक सुनवाई हुई। अदालत आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े इसे मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 अक्तूबर को करेगी।

हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बहस की।

इन धाराओं में CM को बनाया गया है आरोपी

CM की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल क्रिमिनल रिट में अदालत से यह गुहार लगाई है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के आदित्यपुर थाने में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाए।

इस प्राथमिकी का कांड संख्या 418/2014 है। प्राथमिकी में हेमंत सोरेन को IPC की धारा 188,506 और RP एक्ट (रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट) की धाराओं में आरोपी बनाया गया है।

वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे। उस दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल कोर्ट में चल रही है।

सरायकेला :एस बी कॉलेज चांडिल में शैक्षणिक विकास के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की हुई बैठक, लिए गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय


सरायकेला : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सोमवार को कॉलेज के स्टाफ कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक सम्पन्न हुई। विधायक सविता महतो सिंहभूम कॉलेज चांडिल के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की चेयरमेन हैं।

 कॉलेज में रूसा फंड से बन रहे बिल्डिंग में एक अतिरिक्त क्लास रूम बनाने पर बीओजी की मीटिंग में सर्वसम्मति बनी। विधायक सविता महतो ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कॉलेज में नया भवन बनने से ईचागढ़ विधानसभा के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा होगी।

 उन्होंने कहा कि सिंहभूम कॉलेज, ईचागढ विधानसभा का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज होने के कारण इसके प्रति मेरी जबाबदेही अधिक है। इस कॉलेज के विकास में जो भी संभव होगा मैं मदद करंगी। इससे पहले प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त्त ने विधायक सविता महतो एवं प्रो अशोक कुमार महतो को पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदानकर उनका अभिनंदन किया।

 स्वागत उद्बोधन के क्रम में प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में आप सभी अतिथियों के विचार -मन्तव्य दान से कॉलेज नई उंचाई को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है। बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सीनेट सदस्य डॉ सुनील मुर्मू ने किया । 

विचार गोष्ठी में डॉ संजय कुमार, प्रो ए के गोराई, डॉ जे के सिंह, डॉ आर आर राकेश, प्रो आर जे बारला, प्रो अम्बिका रजक, प्रो रिया शालिनी, प्रो गीतिका, प्रो नेपाल महतो, डॉ प्रभास गोराई, डॉ नीलम, डॉ मंजूला सिन्हा समेत सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सरायकेला :पिलीद में श्रीमद् भागवत पाठ सुनने में उमड़े श्रद्धालुओ की भीड़

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव में रविवार को बड़ी धूमधाम से श्रीमद् भागवत पाठ का आयोजन हुआ।

 पंडित संजय पांडे ने भागवत प्रवचन सुनाया। भागवत कथा सुनने के लिए आसपास के कोई गांव के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस अवसर पर आयोजन कर्ता निरंजन दास, धीरेन्द्र दास, पुजारी सदानंद दास, रवि दास, दिलीप कुमार दास, नित्यानंद दास, दामोदर सिंह मुंडा, भगत सिंह मुंडा, भुतनाथ सिंह मुंडा, हरि गोप, भुवन गोप, महेश्वर गोप, उमाकांत दास, रंजीत पुरान , पंचानन पातर, श्यामल पुरान, पद्वो पुरान, अनिल गोप, श्यामब पातर, अनंत महतो, बुद्धेश्वर महतो, आशाराम, द्वारा सिंह मुंडा, विक्रम सिंह मुंडा एवं श्रद्धालु काफी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,


सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एम डी एम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चो का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चो के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल खुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चो के सर्वगिन विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।  

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी बच्चे ने ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जँहा बच्चो की उपस्थिति 50% से कम है के प्रधानाचाय को सपस्टिकरण (शोकोज) करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षको की प्रतिन्युक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्ष की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निदेश दिए।

उपस्थिति:- उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चर्ल्स हेमबरम, एल डी एम श्री वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकास कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर की गई चर्चा 

सरायकेला : समहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

 बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यलय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल समेत अन्य पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सर्वप्रथम समिति सदस्यों के (सिविल सोसाइटी के सदस्यगण) से क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान को लेकर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी आपसी तालमेल स्थापित कर आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो यह सुनिश्चित करे। 

उपायुक्त नें कहा सभी पंडालो के आस-पास चलन्त शौचालय, पेयजल, डस्टविन की समुचित व्यवस्था हो, सुरक्षा में मध्येजर पुलिस बल एवं वालंटियर्स की प्रतिनियुक्ति हो तथा पंडाल के आस-पास एवं शहर के मुख्य चौक-चौराहे की ससमय सफाई हो यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी–बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पंडाल निर्माण में गुणवत्ता , सड़क से दुरी, अग्निशमन की व्यवस्था, अलग–अलग प्रवेश और निकासी द्वार, पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा, वाहन पार्किंग जोन में CCTV कैमरा समेत विभिन्न आवश्यक बिन्दुओ का जायजा ले तथा अपने अधीन पदाधिकारियों को क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करे।

उपायुक्त ने कहा जागरूकता उदेश्य से सभी पूजा पंडाल के आस-पास क्या करें, क्या ना करें एवं पंडाल के आस पास की व्यवस्था, सड़क मार्ग से सम्बन्धित बैनर स्थापित करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन एवं समिति सदस्यों की टीम को विशेष निगरानी रखने को कहा।उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने तथा यह सुनिश्चित कराने को कहा कि किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजाएं जाएं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी एसडीपीओ – एसडीओ, थाना प्रभारी बीडीओ/सीओ को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। अगर कहीं भी उन्माद पैदा करने वाले पोस्ट तस्वीर कंटेंट आदि दिखे तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एडमिन पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील – संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, थानों को उपलब्ध कराएं गए बल द्वारा नियमित फ्लैग मार्च निकालने को कहा।