लोजपा सांसद चिराग पासवान पहुंचे पटना, जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए बयान का दिया जवाब

पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान पहुंचे पटना, पटना पहुंचते ही जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए बयान की क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त कर दिया जाएगा। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी और नेता सिर्फ जनता बनती है भारतीय जनता पार्टी के आईडियोलॉजी का एक हिस्सा रहा है उसे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

 जनता किसी राजनीतिक दल को देखना चाहती है वही बात को पलटते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को समाप्त करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रयास किया गया जनता ही आपको बनाने वाली है जनता ही आपको समाप्त करने वाली है उनकी वह सच हो सकती है।

वही बिहार के मंत्री सरवन कुमार के द्वारा बच्चा बाजार जाने पर उन्होंने कहा कि वह मेरे से उम्र में बड़े हैं वह अगर बच्चा मानते हैं तो उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा वहीं गोपाल मंडल के द्वारा पत्रकारों को गाली गलौज किए जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है इस तरह के बयान की घोर निंदा करता हूं।

 वही जाति जनगणना पर उन्होंने कहा कि बहुत जातियों की संख्या कम बताई गई है जिस दिन जाती है जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे हमने उसे दिन भी एतराज दर्ज कराया था यह जनगणना कैसे हुई किसी को नहीं पता किसी को इस बात की जानकारी नहीं उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की की आम जनों से पूछे कि आपके घर कोई गया था क्या अधिकांश लोग बोलते हैं कि मेरे घर कोई आया ही नहीं।

 उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की की सर्वदलीय बैठक बुलाए नहीं तो इसका भी हाल शराब बंदी जैसा होगा ताकि सही आंकड़े सरकार के पास आ सके यह पूरी तरीके से किसी जाति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया जनगणना है।

 अनुसूचित जाति जनजाति में छोटी जातियां हैं उनका काम करके दिखाया गया पिछड़ा वर्ग में छोटी जातियां उसको काम करके दिखाया गया बंद कमरे में बैठकर आंकड़े को दिखाया गया मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ बैठक किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह चिंता अगर बिहारी के लिए करते मुख्यमंत्री जिस तरह से बिहार को जाति धर्म में बांटने का काम कर रहे हैं इस यही कारण है कि वह आज तीसरे नंबर की पार्टी बन गए हैं।

 अनुसूचित जाति को बताकर अलग-अलग कर दिया बिहार की 13 करोड़ जनता उन्हें जानकारी चुकी है उसी का परिणाम था कि वह तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गए आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाएगी।

राजद के एमएलसी रामबली सिंह ने जातीय जनगणना सर्वे पर किया सवाल खड़ा

पटना: सरकार के जातीय जनगणना सर्वे पर लगातार नेताओं के विरोध स्वर उभर कर सामने आ रहे हैं विपक्ष के साथ-साथ अब सत्ता पक्ष के नेता भी लगातार जातीय जनगणना पर सवाल खड़े कर रहे हैं जहां जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय सर्वे पर सवाल खड़े किए वहीं अब राजद के एमएलसी रामबली सिंह ने भी जातीय जनगणना सर्वे को पूरी तरह से धालमेल बताया है।

 रामबली सिंह आज अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के सम्मेलन में बताया कि जो सरकार ने जातीय सर्वे किया है जल्दी में इस रिपोर्ट को पेश किया गया है और इसमें काफी कमियां है।

 सरकार को इस पर तत्काल संशोधन करना चाहिए रामबली सिंह ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना पर 36 फ़ीसदी अति पिछड़ों की संख्या दिखाई गई है और अगर ये संख्या सही है तो फिर अति पिछड़ों के समाज से ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।जिसकी जितनी संख्या उतनी सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए।

राजधानी में जीविका दीदियों के द्वारा निकाला गया अधिकार मार्च

पटना: राजधानी में जीविका दीदियों के द्वारा आज अधिकार मार्च निकाला गया और जेपी गोलंबर पर सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने जमकर प्रदर्शन किया सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

जीविका दीदी की मांग थी कि सरकार उन्हें 2000 के बदले 20000 रुपये वेतन दे अन्य सुविधाओ में उन्हें आई कार्ड जारी किया जाए मातृत्व अवकाश दिया जाए सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने जमकर प्रदर्शन किया बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ लगभग 2 घंटे तक की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठक की है ऐसे में बैठक में यह चर्चाएं हुई है कि अल्पसंख्यक समाज जो है वह नीतीश कुमार के साथ ही रहेगा। वही जदयू नेताओं ने कहा हमे ओवैसी की बी टीम से बचने की सलाह दी है 

दूसरी ओर नेताओं ने कहा हम नीतीश कुमार को आने वाले समय में देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही हम लोग के समाज के लिए काम कर रहे थे लेकिन जातीय गणना होने के बाद अब दबे और निकले लोगों के लिए और भी विकास का काम होगा।

*पटना के बेऊर जेल में पटना पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी

राजधानी पटना के बेऊर जेल में छापेमारी पटना पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी किया गया है. वही इस छापेमारी में एसडीएम पटना सदर, एएसपी सदर, एसडीपीओ फुलवारी शरीफ समेत कई थानों की पुलिस और बीएमपी के जवान बल के साथ जेल के अंदर छापेमारी किया गया है । 

वही जेल के अंदर सभी वार्डो की सेल की ली तलाशी ली गई है। वही दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना डीएम के आदेश के आलोक में करवाई किया गया है।

 बेऊर जेल सुप्रीटेंडेंट जितेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंच करवाई मे जुट कर छापेमारी किया है वही फुलवारी डीएसपी अभिजीत सिंह ने कहा बेऊर जेल की तलाशी दलबल के साथ लिया गया है लेकिन किसी तरह का आपत्तिजनक समान या कुछ बरामद नही किया गया है ।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा – पूरे देश में होनी चाहिए जाति आधारित गणना

 

  

पटना: बिहार में जाति आधारित गणना के बाद देश के कई राज्यों में भी जाति आधारित गणना की मांग उठने लगी है। कांग्रेस ने भी यह कहा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जातीय जनगणना करवाएंगे इस मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि -इस तरह की गणना पूरे देश में होनी चाहिए कई राज्यों में अब इसकी मांग उठ रही है। चुनाव में भी बोला गया है कि हर जगह राज्य सरकार जाति आधारित गणना करवाएगी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो काम किया गया है वह मानवता के लिए किया गया है,सही आंकड़ा हमेशा सरकार के पास होने चाहिए। उस हिसाब से योजना तैयार किया जा सके। हम लोग कई बार इसकी मांग कर चुके हैं कि देश में भी इस तरह का काम करवाया जाए तेजस्वी यादव ने कहा जो लोग आपत्ति दर्ज करते हैं उन लोगों को कम से कम प्रधानमंत्री जी से बोलकर देश भर में जाति जनगणना करवानी जानी चाहिए।

वही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा पटना में दिए गए बयान कि- जितनी क्षेत्रीय पार्टियों है वह समाप्त हो जाएगी। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो यह लग रहा है कि जेपी नड्डा खुद ही समाप्त हो रहे हैं।

 जितने क्षेत्रीय दल थे वह सब तो इनसे अलग हो गए, कोई इनके साथ रहा कोई इनके साथ रहा कहां। भारत में जो सबसे बड़ा इनका गठबंधन था वह तो अलग गया इनसे। इनके साथ है ही कौन न जनता है ना क्षेत्रीय दल है। जब स्टेट रहेगा ही नहीं तो सेंट्रल किस आधार पर रहेगा।

पटना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकट ने सरकार से कर दी बड़ी मांग कहां मंडी कानून लागू करें सरकार


किसान नेता राकेश टिकट आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की सरकार चौथ कृषि रोड मैप लेकर आ रही है इससे किसानों को क्या फायदा मिलने वाला है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम पहले चौथ कृषि रोड मैप को पढ़ेंगे उसके बाद ही बता पाएंगे कि इसमें सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या किया है

।वहीं उन्होंने कहा कि हम लोगों की पहली मांग है की मंडी कानून लागू किया जाए वहीं उन्होंने कहा कि मेरा बिहार का 3 दिन का कार्यक्रम है सबसे पहले बिहार में बाजार समिति लागू होनी चाहिए हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है यहां के किसानों को एसपी नहीं मिलती है यह व्यवस्था बंद हो यहां के किसान फसल पैदा करते हैं इनको उचित मूल्य मिले बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार से फसल खरीदनी है और बाहर जाकर ऊंचे दाम में भेजती है यहां का सिस्टम को देखूंगा तीन दिन यहां रुकूंगा यहां मंडी सिस्टम लागू हो वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव मिलने के सवाल पर कहा कि यहां हूं सारे नेताओं से मिलेगा सरकार से भी मिलेंगे  

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकट तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं जहां वे सरकार के साथ-सा द किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।

वहीं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी कहा कि अखबार के माध्यम से चौथे कृषि रोड मैप की जानकारी मिली है आने के बाद ही बता पाऊंगा की चौथी कृषि रोड मैप में क्या-क्या इनकॉरपोरेट हुआ है

या नहीं कृषि रोड मैप दो में स्पष्ट कहा गया था कि बिहार में मंडी कानून आएगा लेकिन अभी तक नहीं आया मिनिमम सपोर्ट एसेंशियल कमोडिटीज है धान गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है बिहार में जमीन के उपयोग को लेकर के एक नीति आएगी लेकिन आज तक यह नीति नहीं आई भूमि अधिग्रहण हो रहे हैं सड़क बनाने के लिए उसका एक चौथाई दाम किसानों को मिल रहा है इससे भारी नुकसान बिहार के किसानों को हो रहा है लंबे समय से इस देश का किसान अपने हक की लड़ाई के लिए लड़के रहे हैं ।

नेता विरोधी दल का इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला,कहाँ खेलों इंडिया मे भारत एशियन गेम्स 2023 मे 100 पदको के साथ रचा है इतिहास,विजय कुमार सिन्हा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खेल और खिलाड़ियों को जिस प्रकार से प्रोत्साहित कर रहे हैं शायद इससे पहले देश में ऐसा किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया, हॉकी तीरंदाजी,बैडमिंटन कुश्ती यहां तक की कबड्डी में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया की प्रेरणा से आज भारत एशियन गेम्स 2023 में 100 पदकों के साथ इतिहास रचा है

।हमारे सभी खिलाड़ियों सहित देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देने का काम किया है

जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने मांगी माफी, पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी थी गाली


जदयू के विधायक गोपाल मंडल बैकफुट पर आ गए हैं ...बुधवार को भागलपुर के अस्पताल में उन्होंने पिस्तौल लहराया था और जब यह सवाल शुक्रवार को पटना में जदयू कार्यालय में पत्रकारों ने उनसे किया तो वह बौखला गए और उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया..

जब इस पूरे मसले पर विवाद बढ़ा तो गोपाल मंडल माफी मांग रहे हैं, वह हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी ...मैंने अपने लोगों का कहा था, पत्रकारों को नहीं कहा था और अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं...

जातीय जनगणना को लेकर प्रभाकर मिश्रा ने कहा अभी तो शुरुआत है और बहुत से जदयू के नेता भी इस पर आपत्ति जाता चुके हैं

जब से जातीय जनगणना का रिपोर्ट आया है लगातार इसका विरोध हो रहा है और राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर बयानबाजिया करते नजर आ रहे हैं जदयू के नेता सुनील कुमार पिंटू ने भी इस पर पर आपत्ति जताई थी इसी पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि अभी तो शुरुआत है और बहुत से जदयू के नेता भी इस पर आपत्ति जाता चुके हैं

 उन्होंने जदयू के नेता संजय झा को सलाह दिया कि जितना हो जल्द हो सके Jdu छोड़ छोड़ दीजिए नहीं तो फिर बाद में मौका नहीं मिलेगा