जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने मांगी माफी, पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी थी गाली


जदयू के विधायक गोपाल मंडल बैकफुट पर आ गए हैं ...बुधवार को भागलपुर के अस्पताल में उन्होंने पिस्तौल लहराया था और जब यह सवाल शुक्रवार को पटना में जदयू कार्यालय में पत्रकारों ने उनसे किया तो वह बौखला गए और उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया..

जब इस पूरे मसले पर विवाद बढ़ा तो गोपाल मंडल माफी मांग रहे हैं, वह हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी ...मैंने अपने लोगों का कहा था, पत्रकारों को नहीं कहा था और अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं...

जातीय जनगणना को लेकर प्रभाकर मिश्रा ने कहा अभी तो शुरुआत है और बहुत से जदयू के नेता भी इस पर आपत्ति जाता चुके हैं

जब से जातीय जनगणना का रिपोर्ट आया है लगातार इसका विरोध हो रहा है और राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे पर बयानबाजिया करते नजर आ रहे हैं जदयू के नेता सुनील कुमार पिंटू ने भी इस पर पर आपत्ति जताई थी इसी पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि अभी तो शुरुआत है और बहुत से जदयू के नेता भी इस पर आपत्ति जाता चुके हैं

 उन्होंने जदयू के नेता संजय झा को सलाह दिया कि जितना हो जल्द हो सके Jdu छोड़ छोड़ दीजिए नहीं तो फिर बाद में मौका नहीं मिलेगा

ब्रिलिएंट प्रकाशन ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गाइड और गेस पेपर का किया प्रकाशित

ब्रिलिएंट प्रकाशन ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गाइड और गेस पेपर प्रकाशित किए हैं।

ये गेस पेपर और गाइड नवीनतम बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं, जिससे परीक्षार्थियों को अधिक लाभ होगा। इनमें अनुभवी शिक्षकों और अध्यापकों द्वारा चुने गए प्रश्न शामिल हैं जो परीक्षा के लिए उपयोगी हैं। ये गाइड और गेस पेपर का अध्ययन करने से विद्यार्थियों की तैयारी और भी अच्छी होगी।

12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए गेस पेपर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध हैं, जिसे बाजार में भी खरीदा जा सकता है। पिछले 30 वर्षों से यह प्रकाशन विद्यार्थियों के विश्वास का केंद्र बना हुआ है। इस पुस्तक की निर्माण में विशेष ध्यान गुणवत्ता और स्पष्ट भाषा पर दिया गया है, ताकि पढ़ाई सरल और समझने योग्य हो।

दसवीं का गाइड हिंदी, उर्दू और मैथिली के विद्यार्थियों के लिए प्रकाशित किया गया है जो बाजार में उपलब्ध है।इनके जरिए परीक्षार्थी ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे|

पटना:- तेज प्रताप यादव का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा हमला, कहा जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय पार्टी और परिवारवाद को खत्म करने की बात कर रहे है।

ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने जेपी नड्डा पर निशाना चाहते हुए कहा कि इनको बयानों से बचिए और जो यह बयान दिए है कि क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के लिए तो उनका पार्टी तो अपने ही खत्म हो गया ,हनुमान जी का ग़द्दा लागा, हवा में तीर मारने से कुछ नहीं होता।

मीडिया के तेज प्रताप यादव से सवाल किया कि सम्राट चौधरी जो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है उन्होंने कहा है कि लालू यादव ,यादव है ही नहीं।

इसपर तेज प्रताप यादव ने कहाँ की महाभारत मे शकुनि का रोल किसने किया था किसने लरवाया था।

वही जदयू नेता गोपाल मंडल द्वारा पत्रकारों पर गाली- गलौज मामले को लेकर मंत्री तेज प्रताप से पूछा गया तो 

तेज प्रताप यादव ने कहाँ की यदि इस तरह का काम हुआ है तो कारवाई होना चाहिए और पत्रकारो भाइयों लोग से भी अनुरोध है कि ज्यादा लवर- लवर ना करे 

वही भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल के व्यान पर भी प्रतिक्रिया दिया है भाजपा विधायक ने कहाँ की हिन्दू राष्ट्र बनना चाहिए इस पर तेज प्रताप ने कहाँ की जनता इनके करतूत को देख रही है इनके मे इंसानियत मर चुका है

पॉश मशीन में गड़बड़ी और डीलरों की समस्याओं को लेकर आज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा राजधानी में हुई बैठक

पटना : पॉश मशीन में गड़बड़ी और डीलरों की समस्याओं को लेकर आज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा राजधानी में बैठक की गई। 

बैठक में राज्य सरकार पर और केंद्र सरकार पर जहां डीलरों के हित में काम नहीं करने का आरोप लगाया गया वहीं पॉश मशीन में कम वजन होने का डीलरों ने आरोप भी लगाया। 

वहीं संगठन के अध्यक्ष रमजान अंसारी ने कहा कि तमाम डीलर एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं और हम लोग इस अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 

इस मौके पर ने कहा कि जब तक हम लोग सब मिलकर एक नहीं होंगे। तब तक सब सरकार हमारी बात सुनने वाली नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

दिल्ली में नक्सल पर हुए बैठक में नीतीश कुमार के नही शामिल होने पर विजय सिन्हा ने कही यह बात

दिल्ली में नक्सल पर हुए बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नही होने पर विजय सिन्हा ने कहा जातीय नरसंहार कराने वाले लोगों से जब से गलबहियां किए हैं।

तो यह जातीय नरसंहार कराने वाले कौन लोग थे और उनसे गलबहियां करने के बाद उनकी हिम्मत नहीं बची है उग्रवाद अपराध आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का इनका तुष्टिकरण की मानसिकता वोट और सत्ता के लिए भूल गए है।

यह जो यह आतंकवादी उग्रवादी, अपराधी ,किन के दामाद है और इनको कौन बिहार में पोषित कर रहा है और कौन सम्मान देता है आज यह झलक साफ दिखाई पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा विजय सिन्हा ने कहा आउटसोर्सिंग से जो बहाली हो रहा है उसमें दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे है।

पैसे लेकर दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे है।बहाली के नाम पर उगाही कर रही है

हाई कोर्ट के सीटिंग जज से बहाली करवाई जाय।

अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़के मंत्री संजय झा, कह डाली यह बात

पटना : जदयू कोटे से मंत्री संजय झा ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर जमकर भड़ास निकाला है। उन्होंने सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू पर बीजेपी से गाइड होने की बात तक कह डाली है। 

दरअसल जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बिहार सरकार के जातीय गणना रिपोर्ट पर सवाल उठाया था। जिसे लेकर आज मीडिया ने मंत्री संजय झा से सवाल किया। जिसपर मंत्री संजय झा सांसद सुनील कुमार पिंटू पर जमकर बरसे। 

मंत्री संजय झा ने कहा कि वह कहां से गाइड हो रहे हैं यह पता है। जहां से आए है वही उनके जाने का विचार है। बिहार में ऐतिहासिक काम हुआ हैष जातीय गणना पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। कहां से गाइड हो रहे हैं यह मुझे पता है। दरअसल संजय झा का बिना नाम लिए सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना था। 

बता दें सुनील कुमार पिंटू पहले बीजेपी में थे। वे बीजेपी को छोड़कर जदयू का दामन थामा था और सीतामढ़ी से जदयू की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर अभी सांसद है। 

पटना से मनीष प्रसाद

मीडिया के सवाल पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, गाली-गलौज पर उतरे

पटना : हमेशा विवादों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने आज सारी हदे पार कर गए। उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के साथ गाली गलौज कर दी। 

दरअसल आज जदयू प्रदेश कार्यालय में गोपाल मंडल पहुंचे थे। उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने को लेकर सवाल किया। 

मीडिया के सवाल को सुनते ही गोपाल मंडल भड़क गए। वे जवाब की जगह अनाप शनाप बोलने लगे और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दिया।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पर बरसे जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, कही यह बात

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान सामनेआया है।

नीरज कुमार ने कहा कि जेपी नड्डा स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के सम्मान में तो आए लेकिन उनके इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया, और भविष्य में क्या करेगी इस संदर्भ में कोई जानकारी साझा नहीं किया। 

वही कहा कि अपने क्षेत्रीय पार्टी का वजूद खत्म करने की बात कही है। मान्यवर मैं आपको यह कहना चाहता हूं कि क्षेत्रीय पार्टी का वजूद खत्म कर रहे थे तो आपका सत्ता से हमने वजूद बिहार में खत्म कर दिया।

मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए किस चिड़िया का नाम है। एनडीए का औचित्य क्या है क्षेत्रीय सहयोगी दल का क्यों सहयोग लेते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना : राजधानी पटना के खगौल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खगौल लख के पास अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया है। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है।

घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने आगजनी कर खगौल लख को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।  

बताया जाता है कि मृतक बड़ी बदलपुर का रहने वाला है और उसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अक्रोषित लोग आगजनिक कर सड़क जाम किए हुए हैं और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। 

घटना की जानकारी के बाद खगौल पुलिस मौके पहुंची है और लोगों को समझने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक चाय लेने दुकान पर आया था इसी क्रम में घटना घट गई। 

पटना से मनीष प्रसाद