जिलाधिकारी ने तहसील सदर के ग्राम टेंगनहिया में कटान का लिया जायजा

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम टेंगनाहिया पहुंचकर नदी के कटान का जायजा लिया। उन्होंने काटन प्रभावितों से वार्ता किया तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने एसडीएम सदर को मकान एवं खेत आदि क्षति का सर्वे किए जाने, कटान प्रभावित परिवारों को अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थान पर निर्वासित किए जाने, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे परिवार जिनके घर काटन की जद में आ गए हैं उनको मुख्यमंत्री आवास के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने एवं खेत के कटान पर आने पर पट्टा आदि का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को युद्ध स्तर पर कटान निरोधक कार्य कराए जाने एवं काटन के स्थाई समाधान के लिए तटबंध का प्रस्ताव बनाते हुए शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम कल्याणपुर के 66 बाढ़ प्रभावितों परिवारों के लिए टेंगनहिया मानकोट में बने कॉलोनी का जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने बने आवास, शौचालय, पार्क आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलोनी में रह रहे ग्रामीणों से वार्ता की एवं उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में पूछा। सभी ने जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कॉलोनी में हर तरह की सुविधा मिली हुई है, जिससे कि उनके जीवन में सुधार आया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, अधिशासी अभियंता बाढ़खंड जेके लाल, नायब तहसीलदार तहसील बलरामपुर, आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*शारदीय नवरात्रि मेले के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ली जानकारी*

बलरामपुर। राजकीय मेले को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक निभाएं। मेले में साफ-सफाई, फागिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक तहसील तुलसीपुर सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा0 अभिनाश त्रिपाठी द्वारा की गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि शारदीय नवरात्रि मेले को सफल बनाना, श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सभी का सामूहिक जिम्मेदारी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त टिकट घर बनाया जाए व स्टेशन पर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिये गये। उन्होंने मन्दिर के सभी संपर्क मार्गों का निरीक्षण किए जाने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं पैचवर्क किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया।

मेले के दौरान मन्दिर परिसर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सफाईकर्मी प्रापर ड्रेस पहने यह भी सुनिश्चित कराया जाए। मन्दिर परिसर में प्रतिदिन फागिंग कराया जाए। मन्दिर परिसर में विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे करने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया गया । इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह करते हुये निर्देशित किया गया कि समय रहते समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे तथा अतिरिक्त पुलिस व महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाए जायेंगें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जायेगी।

इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, अपर सीएमओ, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, नलकूप जय प्रकाश ओझा, ईओ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने किया वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा- निर्देश*

भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम- वीवीपीएटी वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा के बीच में ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस का डबल लॉक खोला गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा मशीनों के रखरखाव एवं वेयरहाउस की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंन सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमारओझा,डीपीआरओ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता आरएडी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जनपद बलरामपुर में शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

जनपद बलरामपुर में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा जो कि संतों के द्वारा आयोजित की गई जो बलरामपुर की सीमा बहादुरापुर में यदुनंदन जी के अगुवाई में स्वागत किया गया जिसमें श्री राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर भगवतीगंज में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक के अगुवाई में साधु संतो आदि लोंगो को भगवतीगंज नगर के व्यापारी श्याम सुंदर केसरवानी अशोक महेश्वरी,मूलचंद अग्रवाल ज्ञान प्रकाश गुप्ता,मनोज अग्रवाल,जय नारायन शर्मा राधेश्याम कमलापुरी,रोहित गुप्ता,सुनील गुप्ता,किशोरी मोदनवाल,कृष्ण कुमार माथुर पिंटू मोदनवाल,राजू मौर्या,पिंटू मोदनवाल राधेश्याम चौहान अजय मोदनवाल,राज कुमार गुप्ता रिंकू कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोगों ने फूलों से वर्षा व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया ।

और चंद्रशेखर आजाद पार्क मे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पार्क में मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर शहीद वीर विनय कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्य मार्गों के द्वारा होते हुए रमनापार्क में एक सभा आयोजित की गई कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रचलन के द्वारा प्रारंभ हुआ संतों में मुख्य रूप से नैमिष से आए संत प्रीतम दास जी,भगवतीगंज उदासीन संगत के महंत बृजानंन्द महाराज, अनुज शास्त्री,धर्म प्रकाश शास्त्री, बृजेश दास,सहित कई संत उपस्थित रहे।

फिर अतिथियों के स्वागत के बाद श्री गजेंद्र जी क्षेत्र संगठन मंत्री,विश्व हिंदू परिषद प्रांन्त संगठन मंत्री राजेश जी, संयोजक महेश जी का सुंदर पाथेय प्राप्त हुआ व धर्म प्रकाश वाजपेई,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री,कमलेश मिश्रा विशेष सुरक्षा प्रमुख,महेंद्र जी प्रांन्त सहसंयोजक आदि लोगों का उद्बोधन हुआ।

विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार प्रकट किया कार्यक्रम का अत्यंत सफल संचालन विहिप के विभाग मंत्री श्री सुधीर जी ने किया।

कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी,शारदा कांन्त पांडे विभाग संयोजक व,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर सतीश सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,एमपी तिवारी व विहिप के जिला के पदाधिकारी लड्डू सिह,दुर्गेंद्र जी,चंदन कसेरा जिला सह मंत्री,संजय रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह,दीपक चौधरी जिला मंत्री,सुरेश,मेवालाल,जय प्रकाश विजय,हर्षित सोनी,मीरा सिह, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,सुधा त्रिपाठी,किरन सिंह,रीता,सविता सिंह,सरिता शुक्ला,व जनपद बलरामपुर से आए सैकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

*जिलाधिकारी ने बताये भूकम्प से बचाव के उपाय, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी*

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने भूकम्प से बचाव को लेकर जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। उन्हाेंने बताया कि जनपद बलरामपुर भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील है और जोन-4 में आता है। इसलिए जनसामान्य का भूकम्प से बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूकम्प के दौरान यदि आप घर के अन्दर हैं तो जमीन पर झुक जाएं। किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकम्प के झटके न रूक जाएं। यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुककर बैठ जाएं। किसी आंतरिक दरवाजे के कोने में किसी मेज अथवा यहां तक कि किसी पलंग के नीचे रूककर अपने आपको बचाएं। शीशे, खिड़कियों, दवाजों तथा दीवारों से दूर रहें अथवा ऐसी चीजें जो गिर सकती हों, से दूर रहें। भूकम्प के शुरू होने पर यदि आप एस समय पलंग पर हो तो पलंग पर ही रहें।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भूकम्प के दौरान अपने सिर पर किसी तकिए को ढककर बचाएं। किसी भारी लाइट फिक्सचर जो गिर सकती हो, के नीचे न आएं। यदि ऐसी स्थिति हो तो पास के किसी सुरक्षित स्थान की ओर खिसक जाएं। उन्होनंे बताया कि सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है। उन्होंने बताया की अनुसंधान से यह पता चला है कि ज्यादातर चोटें तब लगती है जब भवन के अंदर मौजूद लोग किसी दूसरी जगह अथवा बाहर जाने का प्रयास करते हैं। यदि आप घर के बाहर हों तो आप घर के बाहर हों तो, जहां हों वहां से आप न हिलें। बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं।

भूकंप से संबंधित अधिकांश दुर्घटनाएं दीवारों के गिरने, टूटकर गिरने वाले कांच तथा गिरने वाली वस्तुओं के कारण होती हैं। यदि किसी चलते वाहन में हों, जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें तथा गाड़ी में रुके रहें। यदि मलबे के नीचे फंसे हों। उन्होंने बताया कि आप माचिस की तीली को न जलाएं। धूल न उड़ाए अथवा हिले-डुले नहीं। अपने मुंह को किसी रुमाल अथवा कपड़े से ढकें। किसी पाइप अथवा दीवार को थपथपाएं ताकि बचाने वाले आपको ढूंढ सकें। यदि उपलब्ध हो तो सीटी का उपयोग करें। अगर और कोई उपाय न हो तो तेजी से चिल्लाएं।

*चलाई जा रही रसाई की सभी ने की सराहना*

बलरामपुर। अग्रवाल सभा, बलरामपुर द्वारा जनपद में एकमात्र संचालित श्री महाराजा अग्रसेन रसोई की जनपद सहित प्रदेश स्तर पर अनेकानेक लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इस रसोई के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को सायं 7 बजे से ₹5/- में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है। फिलहाल यह रसोई पितृपक्ष में 29 सितंबर से अनवरत 14 अक्टूबर तक चलाई जा रही है।

इस अभियान को "एक प्रयास - ताकि कोई भूखा न सोए" की सोच के साथ साप्ताहिक रुप में प्रारंभ किया गया था। फिलहाल पितृपक्ष चलने के कारण इसे प्रतिदिन चलाया जा रहा है।

इसके संचालन सहित सभी व्यवस्थाओं को अग्रकुल शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसेन के वंशजों द्वारा वित्तीय सहायता के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके विधिवत संचालन के लिए एक समिति का गठन करके सम्पूर्ण कार्य निष्पादित किए जा रहे हैं।

*आदर्श नगर पालिका परिषद का गोविन्दबाग से भी 10 वर्षो से अवैध कब्जा शौचालय खाली कराया गया*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद की नगर में जहां-जहां भी संपत्तियां हैं उन संपत्तियों को चिन्हित कर उन स्थानों पर पालिका की सप्पत्ति का बोर्ड लगाया जाए यदि किसी ने पालिका की सप्पत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है तो उनको पालिका के द्वारा नोटिस देकर हटने का निर्देश दिया जाए ।

आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर पालिका के ईओ राजमणि वर्मा से उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में ऐसी कई पालिका की जमीन है जिन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनको पालिका से नोटिस देकर उनके द्वारा पालिका की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया जाए।

यदि कोई पालिका की भूमि छोड़ने में कोताही करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए उन्होंने पालिका की संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए हुए लोगो से अपील किया है की अवैध कब्जे को स्वयं हटा लें जिससे पालिका को वैधानिक कार्रवाई न करनी पड़े।

नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी अनिल कुमार वाल्मीकि ने बताया कि पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर नगर पालिका की संपत्तियो पर अवैध कब्जा को हटाने के क्रम में नगर के मोहल्ला निबकौनी में सामुदायिक भवन पर बीते कई वर्षों से अवैध कब्जे को संवैधानिक तरीके से खाली कराया गया।

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर का गोबिन्दबाग में भी 10 वर्षो से अवैध रूप से कब्जा किया गया शौचालय खाली कराया गया। इसके अलावा जहां भी अवैध कब्जे,शौचालभ,भवन,जमीन से हटाने का नोटिस देकर 30 अक्टूबर तक हर हाल में खाली करने का निर्देश दे दिया गया है।

*मच्छर ,गंदगी और जानवरों से होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए अभियान शुरू*

बलरामपुर । सूअर-मच्छर-गंदा पानी, दिमागी बुखार की रचे कहानी’ , कचरा कचरे दानी में, सोयें मच्छरदानी में’ आदि स्लोगन के साथ संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी । संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी संचालन के लिए जिलाधिकारी द्वारा निरंतर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा की गई ,उन्होंने सभी विभागों को माइक्रो प्लान बनाए जाने एवं उसी के अनुसार गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी घरों का विजिट अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अभियान के शुभारंभ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना किया ।

जन समुदाय में संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार की रोकथाम व सही उपचार के प्रति जागरूकता लाने के लिए जनपद में 3 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने कहा कि आबादी के निकट सुअर बाड़ा, गंदा पानी व मच्छर संचारी रोगों के मुख्य वाहक होते हैं ।

इसके लिए जनपद के 12 विभागों को शामिल कर संचारी रोगों पर नियंत्रण के प्रभावी उपाय के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने लोगों से शुद्ध पेय जल का उपयोग , मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, हाथों की स्वच्छता के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सुझाव दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया, टीबी आदि संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा । साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर क्षय रोगियों व कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन भी करेंगे ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डिजीज डॉ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान नगर विकास विभाग द्वारा साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई तथा झाड़ियों की कटाई की जाएगी। साथ ही उथले हैंडपंपों की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा। पशुपालन विभाग सुकरपालकों को आबादी से दूर सुअर बाड़ा बनाने के लिए संवेदीकरण करेगा । ,उद्यान विभाग द्वारा मच्छर रोधी पौधे लगाए जाएंगे तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित करेगा।

ऐसे होता है दिमागी बुखार –

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जापानीज़ इन्सेफ़्लाइटिस यानि दिमागी बुखार मच्छरों के काटने से होती है । समय से इलाज न होने पर मृत्यु अथवा जीवन भर के लिए विकलांगता हो सकती है। इसकी शुरुआत धान के खेतों से होती है। धान के खेतों के भरे पानी में कीड़े मकौड़े उत्पन्न हो जाते हैं। जिसे सफ़ेद रंग का जल पक्षी खाने पहुंचता है। जिसे मच्छर काट लेते हैं। जल पक्षी में ही जापानीज़ इन्सेफ़्लाइटिस के वायरस पाये जाते हैं जो मच्छरों में प्रवेश कर जाते हैं । इसके बाद यदि कोई व्यक्ति धान के खेत में या आस पास खुले में शौच करने या किसी अन्य काम से पहुंचता है तो उसे यह मच्छर काट लेता है यहीं से जापानीज़ इन्सेफ़्लाइटिस मानव के शरीर में पहुँच जाता है । वहीं जब यह मच्छर सूअर को काट लेता है तो वायरस सूअर के शरीर में तेजी से फैलते हैं ।

इसीलिए सुअर को आबादी से दूर रखने बात की जाती है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के उद्घाटन के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों का कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु शपथ दिलाया गया इस अवसर पर जिला मलेरिया राजेश कुमार पांडे , मलेरिया इंस्पेक्टर , पाथ संस्था के जिला समन्वयक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव तथा यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*बलरामपुर में शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

बलरामपुर। में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा जो कि संतों के द्वारा आयोजित की गई जो बलरामपुर की सीमा बहादुरापुर में यदुनंदन के अगुवाई में स्वागत किया गया। जिसमें श्री राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर भगवतीगंज में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक के अगुवाई में साधु संतो आदि लोगों को भगवतीगंज नगर के व्यापारी श्याम सुंदर केसरवानी अशोक महेश्वरी,मूलचंद अग्रवाल ज्ञान प्रकाश गुप्ता,मनोज अग्रवाल,जय नारायन शर्मा राधेश्याम कमलापुरी,रोहित गुप्ता,सुनील गुप्ता,किशोरी मोदनवाल,कृष्ण कुमार माथुर पिंटू मोदनवाल,राजू मौर्या,पिंटू मोदनवाल राधेश्याम चौहान अजय मोदनवाल,राज कुमार गुप्ता रिंकू कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोगों ने फूलों से वर्षा व अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।

चंद्रशेखर आजाद पार्क मे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पार्क में मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर शहीद वीर विनय कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्य मार्गों के द्वारा होते हुए रमनापार्क में एक सभा आयोजित की गई कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रचलन के द्वारा प्रारंभ हुआ संतों में मुख्य रूप से नैमिष से आए संत प्रीतम दास जी,भगवतीगंज उदासीन संगत के महंत बृजानंन्द महाराज, अनुज शास्त्री,धर्म प्रकाश शास्त्री, बृजेश दास,सहित कई संत उपस्थित रहे।

फिर अतिथियों के स्वागत के बाद गजेंद्र क्षेत्र संगठन मंत्री,विश्व हिंदू परिषद प्रांन्त संगठन मंत्री राजेश, संयोजक महेश का सुंदर पाथेय प्राप्त हुआ व धर्म प्रकाश वाजपेई,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री,कमलेश मिश्रा विशेष सुरक्षा प्रमुख,महेंद्र जी प्रांन्त सहसंयोजक आदि लोगों का उद्बोधन हुआ विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार प्रकट किया कार्यक्रम का अत्यंत सफल संचालन विहिप के विभाग मंत्री सुधीर ने किया।

कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी,शारदा कांन्त पांडे विभाग संयोजक व,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर सतीश सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,एमपी तिवारी व विहिप के जिला के पदाधिकारी लड्डू सिह,दुर्गेंद्र जी,चंदन कसेरा जिला सह मंत्री,संजय रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह,दीपक चौधरी जिला मंत्री,सुरेश,मेवालाल,जय प्रकाश विजय,हर्षित सोनी,मीरा सिह, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,सुधा त्रिपाठी,किरन सिंह,रीता,सविता सिंह,सरिता शुक्ला,व जनपद बलरामपुर से आए सैकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

बलरामपुर ।जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कार्यक्रम वृद्ध आश्रम आबर बलरामपुर में मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर,श्री पलटूराम जी , समाज कल्याण अधिकारी श्री एम0पी0सिंह जी जनपद में संचालित अन्य स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं प्रधान आबर पैगापुर थाना प्रभारी गौरा उपस्थित रहे। विधायक के द्वारा संस्था में निवासरत समस्त संवासियों का माल्याअर्पण किया गया। सभी संवासियों को अंग वस्त्र फल मीठा का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

- जनपद बलरामपुर में संचालित वृद्धाश्रम में 101 वृद्धजनों को मिल रहा लाभ, 150 वृद्धजन की क्षमता

-निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, वृद्धावस्था पेंशन की दी जा रही सुविधा।

-बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' 14567 सेवा भी शुरू की गई।

देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देख राज्य सरकार उनसे जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में तेजी से लगी है। इस लिहाज से जो अहम कदम उठाया गया है, उसके तहत प्रदेश में वृद्धाश्रम खोले गए हैं।

स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से पीपीपी मॉडल पर संचालित वृद्धाश्रम में प्रति वृद्ध संवासी हेतु निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर की सामग्री की पूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है। इन वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों हेतु शुद्ध पेय जल (आरओ) की व्यवस्था है।

इन्हें मिल रहा लाभ

ऐसे वृद्धजन, जो रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों आदि से जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी, पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी के संपर्क में आते हैं, जिनके पास रहने, खाने की व्यवस्था नहीं है और संसद विधायकगण व अन्य किसी गणमान्य जनप्रतिनिधि द्वारा जरूरतमंद वृद्ध के प्रवेश के सम्बन्ध में संस्तुति की जाती है, तो ऐसे मामलों में जिलाधिकारी की सहमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम मे रखे जाने की अनुमति दी जाएगी।

'एल्डर लाइन' 14567 सेवा शुरू की

भारत सरकार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा 'एल्डर लाइन' 14567 सेवा शुरू की है। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य निराश्रित वृद्ध व्यक्तियों को जानकारी, सहायता, कानूनी मार्गदर्शन एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है। एल्डरलाईन के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है। यह सक्रिय रूप से वृद्ध व्यक्तियों से संबंधित संकट का जवाब दे रही है।

वृद्धाश्रमों की उपलब्धता

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 75 वृद्धाश्रम हैं। हर जिले में एक वृद्धाश्रम खोले गए हैं और इनमें 1,225 बुजुर्गों के रहने की सुविधा है। ये पुरुष और महिला वृद्धों को समायोजित करते हैं, उन्हें आवश्यक सुविधाएं और देखभाल प्रदान करते हैं।