अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़के मंत्री संजय झा, कह डाली यह बात

पटना : जदयू कोटे से मंत्री संजय झा ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर जमकर भड़ास निकाला है। उन्होंने सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू पर बीजेपी से गाइड होने की बात तक कह डाली है। 

दरअसल जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बिहार सरकार के जातीय गणना रिपोर्ट पर सवाल उठाया था। जिसे लेकर आज मीडिया ने मंत्री संजय झा से सवाल किया। जिसपर मंत्री संजय झा सांसद सुनील कुमार पिंटू पर जमकर बरसे। 

मंत्री संजय झा ने कहा कि वह कहां से गाइड हो रहे हैं यह पता है। जहां से आए है वही उनके जाने का विचार है। बिहार में ऐतिहासिक काम हुआ हैष जातीय गणना पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। कहां से गाइड हो रहे हैं यह मुझे पता है। दरअसल संजय झा का बिना नाम लिए सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना था। 

बता दें सुनील कुमार पिंटू पहले बीजेपी में थे। वे बीजेपी को छोड़कर जदयू का दामन थामा था और सीतामढ़ी से जदयू की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर अभी सांसद है। 

पटना से मनीष प्रसाद

मीडिया के सवाल पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, गाली-गलौज पर उतरे

पटना : हमेशा विवादों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने आज सारी हदे पार कर गए। उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के साथ गाली गलौज कर दी। 

दरअसल आज जदयू प्रदेश कार्यालय में गोपाल मंडल पहुंचे थे। उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने को लेकर सवाल किया। 

मीडिया के सवाल को सुनते ही गोपाल मंडल भड़क गए। वे जवाब की जगह अनाप शनाप बोलने लगे और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दिया।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पर बरसे जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, कही यह बात

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान सामनेआया है।

नीरज कुमार ने कहा कि जेपी नड्डा स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के सम्मान में तो आए लेकिन उनके इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया, और भविष्य में क्या करेगी इस संदर्भ में कोई जानकारी साझा नहीं किया। 

वही कहा कि अपने क्षेत्रीय पार्टी का वजूद खत्म करने की बात कही है। मान्यवर मैं आपको यह कहना चाहता हूं कि क्षेत्रीय पार्टी का वजूद खत्म कर रहे थे तो आपका सत्ता से हमने वजूद बिहार में खत्म कर दिया।

मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए किस चिड़िया का नाम है। एनडीए का औचित्य क्या है क्षेत्रीय सहयोगी दल का क्यों सहयोग लेते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना : राजधानी पटना के खगौल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खगौल लख के पास अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया है। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है।

घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने आगजनी कर खगौल लख को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।  

बताया जाता है कि मृतक बड़ी बदलपुर का रहने वाला है और उसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अक्रोषित लोग आगजनिक कर सड़क जाम किए हुए हैं और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। 

घटना की जानकारी के बाद खगौल पुलिस मौके पहुंची है और लोगों को समझने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक चाय लेने दुकान पर आया था इसी क्रम में घटना घट गई। 

पटना से मनीष प्रसाद

NEXT IAS के द्वारा देश भर के 55 शहरों में मेधावी छात्रों के लिए अगामी 15 अक्टूबर को नेशनल स्कॉलरशीप टेस्ट का किया जाएगा आयोजन

पटना :- अपने देश में आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को NEXT IAS के द्वारा सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है,जो छात्रों को सशक्त बना उनके सपनों को पूरा करने में भरपूर मदद करते हुए एक मंच प्रदान करता है।

 बता दें कि NEXT IAS एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जो देश भर के 55 शहरों में मेधावी छात्रों के लिए अगामी 15 अक्टूबर को नेशनल स्कॉलरशीप टेस्ट का आयोजन कराने जा रही है। टेस्ट में पासआउट छात्र इस छात्रवृति का लाभ अगामी 26 अक्टूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक ले सकते हैं,

 छात्रों को इस दिए गए अवधि में आईएएस यात्रा की तैयारी पूरी कर लेने में पर्याप्त समय भी मिलेगा।

नेक्स्ट आईएएस व मेड इजी ग्रुप के सीएमडी बी. सिंह ने बताया कि “शिक्षा में, समावेशिता बहुत महत्त्वपूर्ण है। भारत के लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी करते है। जिसमें अधिकतर छात्रों को सही परिणाम हासिल नहीं हो पता है।

 उन मेधावी छात्रों को आईएएस बनने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह Test सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए ट्यूशन फ़ीस का 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए 7 अक्टूबर तक पंजीकरण किया जा सकता है

, वही इसका टेस्ट परीक्षा 15 अक्टूबर को होगा। वही मेधावी छात्रों के लिए सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स, जो अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों मे उपलब्ध किया गया है।

पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन, मौके पर कही यह बात

पटना : एक दिवसीय पटना दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कदमकुआं स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे स्वर्गीय लोक नायक जयप्रकाश नारायण के निवास स्थान पर आने का सौभाग्य मिला। मेरे साथ हमारे वरिष्ठ साथी जो जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे सुशील कुमार मोदी यहां के सांसद रवि शंकर प्रसाद, हमारे अश्वनी चौबे जी, रामकृपाल यादव सभी वरिष्ठ साथी यहां के विधायक अरुण कुमार सिन्हा जी सभी लोग जो जय प्रकाश नारायण जी के आन्दोलन से जुड़े हुए थे उनके साथ निवास स्थान आने का मौका मिला। 

सभी के साथ यहां आकर पुराने दिन याद भी आए। उनदिनों मैं स्कूल से निकलकर कॉलेज मे ही आया था जब जय प्रकाश नारायण जी का आंदोलन शुरू हुआ था और युवा काल मे जयप्रकाश जी से प्रभावित होकर जो उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था उससे प्रेरणा लेते हुए हम सब शामिल हुए थे। आज लंबे अर्से के बाद जब मैं यहां आया हूं तो पुरानी यादें भी ताजा हो गई है। 

उन्होंने कहा कि आज हम सब लोगों ने पुरानी यादें और नई संकल्प के साथ समाज की कुरीतियों और जो राजनीति मे भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, भाई भतीजावाद जिसके खिलाफ जयप्रकाश जी ने 1974 मे लड़ाई लड़ी थी उसी लड़ाई को जारी रखते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के सिद्धांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व मे आगे बढ़ेंगे। 

मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, रवि शंकर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जेपी आवास मैं मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

ब्रेकिंग न्यूज : सीएम आवास पहुंचे आनंद मोहन, चर्चाओं का बाजार गर्म

पटना : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है।

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे है।

बता दें आरजेडी सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले बयान के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन आरजेडी से नाराज चल रहे है।

आनंद मोहन के सीएम आवास पहुंच सीएम से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर किसी की हो रही जांच

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे हैं। जहां वे देर शाम कई बैठकों में शामिल होंगे। 

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त रखा गया है। 

पुलिसकर्मी लगातार जो कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं उसकी जांच कर रहे हैं। 

वही कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और उनकी सुरक्षा के लिए यह जांच टीम लगाई गई है। जब अध्यक्ष सुरक्षित रहेंगे तो तमाम कार्यकर्ता भी सुरक्षित रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हुआ भव्य स्वागत

पटना : : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गये हैं। जेपी नड्डा राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे।

जेपी नड्डा के पटना पहुंचने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया हैं। वहीं उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार तक बीजेपी के कई मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। 

पटना वीमेंस कॉलेज के पास महिला मोर्चा की सैकड़ो महिलाएं जेपी नड्डा के स्वागत खड़ी फूल मालाओं से उनका जमकर स्वागत किया। पूरे रास्ते में ढोल-नगाड़े के साथ नड्डा के स्वागत में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खड़े दिखाई दिए।  

वहीं जेपी नड्डा के स्वागत के लिए तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पटना एयरपोर्ट पहले ही पहुंच गये थे। जिनमे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत कई सांसद और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। 

पटना से मनीष प्रसाद

*बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर में पहुंचेंगे पटना, स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर जुटने लगी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की

डेस्क : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। 

इधर जेपी नड्डा के स्वागत के लिए तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद भी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए। 

नेताओं ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हम लोग पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं और जेपी नड्डा जी का कई कार्यक्रम है जिस कार्यक्रम में हम लोग शामिल होंगे। वहीं बिहार में हुई जातीय जनगणना पर तमाम नेताओं ने निशाना साधा और नीतीश सरकार को जमकर सुनाया।

पटना से मनीष प्रसाद