पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन, मौके पर कही यह बात
पटना : एक दिवसीय पटना दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कदमकुआं स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे स्वर्गीय लोक नायक जयप्रकाश नारायण के निवास स्थान पर आने का सौभाग्य मिला। मेरे साथ हमारे वरिष्ठ साथी जो जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे सुशील कुमार मोदी यहां के सांसद रवि शंकर प्रसाद, हमारे अश्वनी चौबे जी, रामकृपाल यादव सभी वरिष्ठ साथी यहां के विधायक अरुण कुमार सिन्हा जी सभी लोग जो जय प्रकाश नारायण जी के आन्दोलन से जुड़े हुए थे उनके साथ निवास स्थान आने का मौका मिला।
सभी के साथ यहां आकर पुराने दिन याद भी आए। उनदिनों मैं स्कूल से निकलकर कॉलेज मे ही आया था जब जय प्रकाश नारायण जी का आंदोलन शुरू हुआ था और युवा काल मे जयप्रकाश जी से प्रभावित होकर जो उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था उससे प्रेरणा लेते हुए हम सब शामिल हुए थे। आज लंबे अर्से के बाद जब मैं यहां आया हूं तो पुरानी यादें भी ताजा हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज हम सब लोगों ने पुरानी यादें और नई संकल्प के साथ समाज की कुरीतियों और जो राजनीति मे भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, भाई भतीजावाद जिसके खिलाफ जयप्रकाश जी ने 1974 मे लड़ाई लड़ी थी उसी लड़ाई को जारी रखते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के सिद्धांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व मे आगे बढ़ेंगे।
मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, रवि शंकर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जेपी आवास मैं मौजूद रहे।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 05 2023, 21:12