किसान का सब पेड़ से लटकता मिला,मजदूर का सब खेत में मिला
फर्रुखाबाद l केला फसल की रखवाली कर रहे किसान का सब फांसी पर लटकते मिला और संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का सब मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है l
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के लालबाग और अताईपुर जदीद मैं हुई दो अलग-अलग घटनाएं l
मजदूर की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l शनिवार से रूपेंद्र के गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन करने के बाद जब उस का कंही पता नहीं चल सका था l सुबह परिजनों को शव पड़े होने की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुच गए l मृतक रूपेंद्र का शव गांव के बहार खेत मे जमीन पर पड़ा हुआ था उसके गले में फांसी का फंदा लगा था l घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए l
अमरूद के बाग में वृद्ध का सब फांसी के फंदे पर लटकता मिला
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है l
मऊ रसीदाबाद के रहने वाले सत्यप्रकाश केला फसल की रखबाली कर रहे थे l सुबह सत्यप्रकाश का शव अमरूद के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला है l परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई है l मृतक के भाई सुभाष ने रंजिशन हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है l मृतक के भाई का कहना है टिंकू से विवाद चल रहा था उसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है l
Oct 04 2023, 18:09