जाति आधारित गणना रिपोर्ट को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक मे महागठबंधन के तरफ से 6 और एनडीए के तरफ से 2 दल हुए शामिल, रिपोर्ट पर हुई चर्चा
पटना : जातिगत गणना का रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद आज दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
इस बैठक मे महागठबंधन के तरफ से 6 और एनडीए के तरफ से 2 और एक AIMIM के नेता शामिल हुए।
बीजेपी के तरफ से विजय सिन्हा और हरि सहनी हुए शामिल। जबकि हम की ओर से पार्टी सुप्रीमो पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शामिल हुए।
बैठक में जाति आधारित गणना के आंकड़ो पर चर्चा हुई है। बैठक में सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े नही रखी गई है। जिसका बीजेपी ने विरोध किया।
जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सामाजिक और आर्थिक सव्रेक्षण के आंकड़ो को विधानसभा में सत्र के दौरान रखा जाएगा।
बीजेपी के नेता और जीतनराम मांझी ने मौजूदा जाति आधारित गणना में भी कई खामियों को सरकार के सामने रखा। जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को उस खामियों को दूर करने की बात कही है।
पटना से मनीष
Oct 03 2023, 20:11